अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षर भारत महोत्सव का 3 दिवसीय आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनाया जाएगा। महोत्सव के आयोजन के प्रथम दिन ‘बहू पढ़ेगी, पढ़ायेगी’ रैली के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम से उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के लगभग 3000 प्रतिभागियों की भागीदारी में निकाली जाएगी। भारत के उप राष्ट्रपति, केन्द्रीय मंत्रियों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री साक्षर भारत महोत्सव के आयोजन में 08 सितम्बर, 2012 को भाग लेंगे। उक्त आयोजन राजधानी के डाॅ0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अम्बेडकर आॅडिटोरियम में आगामी 07 से 09 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।
साक्षर भारत महोत्सव आयोजन की तैयारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागवार समन्वय स्थापित कर हर तरह की सुविधा प्रतिभागियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि साक्षर भारत महोत्सव के दौरान विद्युत आपूर्ति विशेषकर मुख्य समारोह स्थल एवं आयोजित प्रदर्शनी स्थल पर निरन्तर सुनिश्चित कराई जाएं। पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु टैंकर की प्रतिदिन व्यवस्था कराने के साथ आकस्मिकता हेतु आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराने हेतु जीवन रक्षक दवाएं प्राथमिक चिकित्सा उपचार, मोबाइल वैन एवं पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करा दी जाए। उन्होंने कार्यों के अनुश्रवण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन में किसी प्रकार की भी असुविधा या अव्यवस्था न होने पाए।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिए कि समारोह में प्रदर्शित प्रदर्शनी को देखने हेतु लखनऊ के विभिन्न मुख्य स्थलों से नगर बस सेवा उपलब्ध कराते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। समारोह स्थल के सम्पर्क मार्गों पर यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रशासनिक अधिकारी शीघ्र बैठक कर आवश्यक निर्देश निर्गत कर दें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल का अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लिया जाए।
मुख्य सचिव ने साक्षर भारत महोत्सव कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश देते हुए कहा कि दूरदर्शन एवं आकाशवाणी द्वारा अपने लोकल प्रसारण एवं एफ0एम0 रेडियो, चैपाल कार्यक्रम सहित अपने अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी प्रसारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के ठहरने के स्थान पर व्यापक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एन0 श्रीवास्तव, पुलिस महानिदेशक श्री एस0सी0 शर्मा, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com