समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने “विकास के एजेंडा“ को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासशील हैं। प्रदेश को प्रगति की दिशा में आगे ले जाने के लिए अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने पर उनका जोर हैं क्योंकि तभी उद्योग पनप सकते हैं। उनकी देखरेख में प्रदेश की नई औद्योगिक नीति बनकर तैयार हो गई है और इससे आशा बंधती है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेष बनाने का संकल्प जल्द ही पूरा हो सकेगा। उद्योगों को बढ़ाने और उद्यमियों को सहूलियतें देने का एलान मुख्यमंत्री जी ने अप्रैल महीने में ही कर दिया था।
उत्तर प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण का सृजन शासन की पहली प्राथमिकता बन गई है। सरकारी नियमों के मकड़जाल में फंसकर उद्यमी इतना हताश हो जाते हैं कि वे उद्योग लगाने से ही तोबा कर लेते है। बसपा शासन चूॅकि सिर्फ लूट और वसूली पर चल रहा था इसलिए कोई उद्योगपति इधर झांकने ही नहीं आया। जो आए भी वे लुटपिटकर चले गए। प्रदेश में पूंजीनिवेश के सभी प्रयास व्यर्थ हुए।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने अवस्थापना और औद्योगिक निवेश नीति 2012 का मसौदा तैयार करने में औद्योगिक संगठनों एवं प्रमुख उद्यमियों के सुझावों को भी शामिल किया है। एक उद्योग लगाने में श्रम, पर्यावरण, कर व निबंधन, औषधि एवं खाद्य प्रशासन आदि कई विभागों की जांचो से गुजरना पड़ता है। राज्य सरकार चाहती है कि सभी औपचारिकताओं की पूर्ति के लिए “सिंगल विण्डो सिस्टम“ को प्रभावी बनाया जाए। इससे उद्यमियों को राहत मिलेगी और उद्यम लगाने में अवरोध भी कम होगें। इसके साथ ही तमाम फार्म भरे जाने का झंझट खत्म होगा। उद्यमियों को पहले ही बता दिया जाएगा कि प्रदेश के किस प्रदूषण जोन में उद्योग नहीं लग सकता हैं।
उत्तर प्रदेश में अब उद्योगों का माहौल बन गया है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगता है कि चालू वर्ष में विदेशी पूंजी निवेश को आकर्शित करने में यह राज्य बिहार और उत्तराखण्ड से भी आगे रहा है। उत्तर प्रदेश में 1,700 करोड़ रूपए के कुल 37 विदेशी पूंजीनिवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं।
सरकार नए माहौल में अब पुराने श्रम कानूनों में भी परिवर्तन करने जा रही है। यह आवश्यक भी है क्योंकि कई कानून 1947-48 ई0 के हैं और दूसरे भी आज की स्थितियों में लाभप्रद कम प्रगति में अवरोधक ज्यादा प्रतीत हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की प्रगति के प्रति पूर्णतया संकल्पित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com