हमें बहुत खुशी है कि हम बहुत प्रतिस्पद्र्धी कीमत पर, सही मात्रा में सबसे अच्छी क्वालिटी के कंज्यूमर प्रोडक्ट आपके सामने पेश कर रहे हैं जो हमारे प्रतिष्ठित ग्राहकों को उनके घर पर पहुंचाए जाएंगे।
हमारे सर्वेक्षण और रिसर्च तथा अनेक एजेंसियों द्वारा हमें मिलावट की खतरनाक स्थिति के बारे में जानकारी मिली है।
लगभग सभी चीज़ों में मिलावट
मिलावट करने वाले लोग खतरनाक मिलावटी चीज़ें इस्तेमाल करते हैं जैसे आर्जिमोन, लेड क्रोमेट, ट्राइक्रेसिल फाॅस्फेट, लैथिरस, गैर अनुमत रंग, यूरिया और अन्य मिलावटी चीज़ें जैसे बारीक कंकड़, मिट्टी, सूखी घास, अखाद्य टेलकम पाउडर पाॅलिशिंग के लिए, मोबिल आॅयल और रेंसिड आॅयल जैसे अखाद्य तेल, डिटर्जेंट, आॅक्सीटोसिन, हाॅर्मोन इंजेक्शन, मेलामाइन, लैड, गोबर, लकड़ी का बुरादा, चाकर्, इंट का पाउडर और अन्य खराब पाउडर, रेत, अतिरिक्त सल्फर और अन्य डिटर्जेंट पदार्थ मोटे अनाज, प्रोसेस किए गए फूड, पेय पदार्थों, व्यक्तिगत देखभाल के उत्पादों में मिलाए जाते हैं।
मिलावट के प्रभाव
मिलावटी पदार्थों की मौजूदगी के कारण आपको कई रोग और विकार हो सकते हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं: पेट में खराबी, पाचन में खराबी, खाने की नली में बहुत अधिक जलन, खून की कमी, लिवर और अन्य अंगों में खराबी तथा कैंसर, एरगोटिज्म (बाहरी अंगों में सेंट एंथोनी फायर बर्निंग सेंसेशन, त्वचा में खुजली, ऊपरी अंगों में गैंगरीन), एलिमेंटरी टाॅक्सिक एल्युकिया (एटीए), दुबलापन, ग्लूकोमा, कार्डियक एरेस्ट, आर्जिमोन तेल से विटामिन ए और ई की कमी, सीरम कोलेस्टेराॅल बढ़ना आदि, भोजन का विषैला हो जाना, लोहे की कतरनें खाने की नली को नुकसान पहुंचा सकती हैं, लैड से होने वाला जहरीलापन, मानसिक अवमंदन, मस्तिष्क को नुकसान आदि।
सहारा पेश करते हैं ब्रांड नेम ‘सहारा क्यू शाॅप’ के तहत मेगा क्वालिटी कंज्यूमर व्यापारिक रिटेल बिजनेस
इस शुरूआत के पीछे हमारा लक्ष्य शुद्ध और सर्वोत्तम प्रोडक्ट ला कर भारत में मिलावट को क्रमवार समाप्त करना है।
‘सहारा क्यू शाॅप’ में मोटे अनाजों, प्रोसेस किए गए फूड, व्यक्तिगत देखभाल के उत्पाद, घर की देखभाल के उत्पाद, सामान्य व्यापारिक मद और जीवन शैली से जुड़े प्रोडक्ट में 800 एसकेयू के साथ 73 विभिन्न श्रेणियों के तहत व्यापक रेंज के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं और इनके मूल्य किफायती हैं।
18 माह के अंदर 1,43,000 लोगों को नए वेतन पर स्थायी नौकरियां
‘सहारा क्यू शाॅप’ में क्वालिटी की पेशकश मूलभूत विचार है। यहां ‘सहारा क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम’ (एसक्यूएमएस) की स्थापना द्वारा एक समेकित मार्ग अपनाया जाता है जिसमें ‘क्वालिटी कंट्रोल‘ और ‘क्वालिटी आश्वासन’ विभाग हैं।
एक सिरे से दूसरे सिरे तक क्वालिटी कंट्रोल - कच्ची सामग्री की प्राप्ति से लेकर निर्माण, पैकेजिंग और हमारे सम्मानित ग्राहकों के घर पर पहुंचाना।
संपूर्ण क्वालिटी वेल्यू चेन
ऽ 50 क्वालिटी विशेषज्ञ और उनसे जुड़े लोग
ऽ 150 क्वालिटी कंट्रोल एक्जीक्यूटिव
ऽ 30 क्वालिटी आश्वासन प्रबंधक
ऽ 500 क्वालिटी एडवाइजर
ऽ 7 क्वालिटी प्रयोगशाला - लखनऊ, दिल्ली (एनसीआर), मुम्बई, पटना, कोलकाता, हैदराबाद, नागपुर
ऽ क्वालिटी कंट्रोल टीम - उत्पादन के दौरान आॅनलाइन प्रोडक्ट देखना
ऽ क्वालिटी आश्वासन टीम - क्वालिटी प्रोटोकाॅल सिस्टम के पालन की जांच के लिए द्वितीय स्तर
ऽ क्वालिटी सलाहकार बोर्ड - जिसमें जाने माने वैज्ञानिक और फूड टेक्नोलाॅजिस्ट हैं
अंतरराष्ट्रीय जांच और प्रमाणन एजेंसियों द्वारा अचानक जांच
. 285 शहरों और कस्बों में 1 करोड़ वर्ग फीट के आधुनिकतम 305 भंडार गृहों के माध्यम से वितरण।
. लगभग 3000 काॅल सेंटर एक्जीक्यूटिव द्वारा 600,000 प्रशिक्षित सेल्स कर्मियों का सेल्स नेटवर्क
. 400 भारतीय शहरों और कस्बों में 4.5 लाख उपभोक्ताओं के साथ 88,000 परिवारों ें पर व्यापक प्राथमिक शोध के बाद तैयार किए गए प्रोडक्ट
. ग्राहकों की दिलचस्पियों को जानने के लिए 1000 कस्बों में 45,000 ग्राॅसरी स्टोरों पर प्राथमिक सर्वेक्षण
. 15 शहरों में चुने गए 10,000 ग्राहकों पर सैकंडरी सैम्पलिंग और लाइव सिमुलेशन टेस्ट
. ‘सहारा क्यू शाॅप’ के शुभारंभ के अवसर पर सहारा इंडिया परिवार के मैनेजिंग वर्कर एण्ड चेयरमैन, ‘सहारा श्री’ सुब्रत राॅय सहारा ने कहा ‘मेरा हमेशा से मानना है कि इस महान राष्ट्र के तौर पर हमें सर्वोत्तम क्वालिटी का जीवन स्तर मिलना चाहिए, चाहे हम कहीं भी रहते हों, या हम कुछ भी उपयोग करते हों। बेतहाशा मिलावट, कम वज़न तौलने, क्वालिटी में समझौता करने की बेईमान प्रथाओं का आतंक एक गतिशील और स्वस्थ समाज के लिए खतरा हैं और हम सभी एक गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने के अधिकारों से वंचित भी करती है। सहारा इंडिया परिवार ने हमेशा जीवन के गुणात्मक पक्ष को प्राथमिकता दी है। हमारी नई क्वालिटी कंज्यूमर मर्चेंडाइज़ रिटेल के इस वेंचर से एक ऐसा बड़ा कदम उठाया गया है जिससे हम बाजार में मौजूद मिलावट की प्रथा के इस आतंक पर नियंत्रण कर सकते हैं और हमारे समाज को सर्वाधिक किफायती बाजार मूल्य पर 100 प्रतिशत मिलावट रहित और सबसे अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मिल सकते हैं।’’
. चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर - सहारा क्यू शाॅप, श्री रोमी दत्त के अनुसार, ‘‘सहारा क्यू शाॅप अपने आप में आज एक रिकाॅर्ड है। एक ही दिन पर इतनी बड़ी चेन की शुरूआत करना असाधारण बात है। यह क्वालिटी की मूल बात में कोई समझौता किए बिना पूरा किया गया है। सहारा क्यू शाॅप की शुरूआत से सबसे किफायती कीमत पर हर भारतीय नागरिक के घर पर सामान उपलब्ध होगा।’’ श्री दत्त ने कहा ‘‘सहारा क्यू शाॅप का हर प्रोडक्ट कठोर क्वालिटी टेस्ट और मानकों से गुजरता है, चाहे यह विक्रेता का चयन हो, सोर्सिंग या निर्माण या पैकेजिंग हो, इस प्रकार क्यू वेल्यू चेन पूरी होती है।’’
. पहले चरण का शुभारंभ - 5 राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, बिहार और झारखण्ड के 60 शहरों और कस्बों में 15 अगस्त को
. अखिल भारतीय स्तर पर मार्च 2013 तक 998 कस्बों और शहरों में.
www.saharalive.in/qshop
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com