लखनऊ 13 अगस्त। (सुमन सुप्रभात) । समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि डा0 राममनोहर लोहिया और श्री मुलायम सिंह यादव भी देश विभाजन को आधार बनाकर नफरत की दीवार खड़ी करनेवालों के विरोध में रहे हैं। कुछ लोगों ने अपनी सियासत के लिए इसे गहरा किया है। भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश का महासंघ बन जाए तो एशिया की एक बड़ी ताकत उभरकर सामने आएगी। सांप्रदायिकता और इन देशों की जनता के बीच दूरियां बढ़ानेवालों का तब नफरत का कारोबार बंद हो जाएगा।
श्री चैधरी आज बाराबंकी में गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट द्वारा आयोजित भारत-पाक-बांग्लादेश महासंघ सम्मेलन में अध्यक्षीय भाषण दे रहे थे। उन्होने कहा कि अंग्रेजी दासता के खिलाफ आजादी के आंदोलन में हिन्दू-मुसलमान सभी मिलकर लड़े थे। उन्होने साथ-साथ कुर्बानियां दी थी। बंटवारे ने इन रिश्तों में दीवार खड़ी की। कुछ मुल्क भी नहीं चाहते है कि इस उपमहाद्वीप में अमन चैन रहे और विकास हो। वे जानते हैं कि दूरियां कम होगी तो उनके हथियारों के भण्डार का क्या होगा?
श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि भारत, पाक, बांग्लादेश के नागरिकों के बीच सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास के लिए इनका महासंघ बने, यह समय की मांग है। आज कुछ ताकतों की तिजारत भारत-पाक के बढ़ते रक्षा बजट के सहारे चल रही है। उन्होने कहा कि आजादी के आंदोलन के दिनों का माहौल फिर से बनना चाहिए। हम भले ही दो-तीन राष्ट्रों में बंट गए है पर हम एक ही समाज और परिवार के हैं। इस भाईचारे को किसी भी कीमत पर बनाए रखने का संकल्प होना चाहिए।
सम्मेलन में उद्घाटन भाषण करते हुए पूर्व न्यायाधीश श्री सैयद हैदर अब्बास ने बंटवारे की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा महासंघ का ख्वाब एक दिन हकीकत में बदलेगा। इसके लिए जनांदोलन होना चाहिए। महात्मा गांधी की मूर्ति और डा0 लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात सर्वश्री अमीर हैदर, गिरीश पाण्डेय, मौलाना मेराज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संयोजक श्री राजनाथ शर्मा ने बताया कि डा0 लोहिया की प्रेरणा से सन् 1965 से वे लगातार ऐसे सम्मेलन करते आ रहे हैं।
श्री राजेन्द्र चैधरी ने बाद में पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कुछ लोगों को तकलीफें हैं, वे बेचैन है। इतना बड़ा जनादेश समाजवादी सरकारों को इससे पूर्व कभी नहीं मिला है। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में स्थिर और मजबूत सरकार है। कुछ मुठ्ठी भर लोग जो इस परिवर्तन को नहीं पचा पा रहे हैं और वे कुंठित मानसिकता के हैं। भाजपा और बसपा के रूप में सांप्रदायिक एवं जातिवादी तत्व सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना चाहते हैं। इनको सफलता मिलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री जी इनसे निबटने में सक्षम और कुशल है। वे नए नहीं है 13 वर्षो की संसदीय राजनीति का उन्हें अनुभव है। सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्ती होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com