आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उ0प्र0 द्वारा आरक्षण के समर्थन में चलाये जा रहे आन्दोलन के तहत आज पूरे प्रदेश भर में आरक्षण समर्थकों ने एक निश्चित स्थान पर एकत्रित होकर इस बात की शपथ ली कि जब तक आरक्षण/परिणामी ज्येष्ठता को संविधान संशोधन के उपरान्त संवैधानिक संरक्षण प्रदान नहीं किया जाता अर्थात आरक्षण को नवी अनुसूची में नहीं डाला जाता संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
संघर्ष समिति के समस्त प्रान्तीय पदाधिकारी आज सांय 5.00 बजे फील्ड हास्टल में एकत्रित हुए और आरक्षण की लड़ाई को और तेज करने का आह्वाहन किया। संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने सभी पदाधिकारियों व सैकड़ो आरक्षण समर्थकों को यह प्रतिज्ञा दिलाई कि आरक्षण को संविधान की नवी अनुसूची में डाले जाने तक संघर्ष जारी रहेगा।
संघर्ष समिति के संयोजको सर्वश्री के0बी0राम, अवधेश कुमार वर्मा, डा0 रामशब्द जैसवारा, आर0पी0 जाटव, सुरेन्द्र कुमार रमेश चन्द्र, एस0पी0कुरील, अनिल कुमार, आर0पी0केन, श्यामलाल, अखिलेश चन्द्र गौतम आर0के0सोनकर ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि आरक्षण की यह लड़ाई आरक्षण समर्थको के लिए करो या मरो के बराबर है, जरूरत पड़ने पर हमारा समाज किसी भी लड़ाई में पीेछे नहीं रहेगा। आज की बैठक में प्रमुख रूप सर्वश्रीः राम चंद्र, सुरेन्द्र कुमार, महेन्द्र सिंह, एस0के0 भारती, सी0बी0सिंह,जितेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, आर0पी0 केन, आर0एन0 सरोज, संजय कुमार सिंह, के0सी0आजाद, श्यामलाल, मुकेश बाबू, रामबरन, अरविन्द सिंह, आदर्श कुमार कौशल, अजय कुमार, राकेश सिंह, घनश्याम, रामअवतार सहित सैकड़ांे की संख्या में समर्थक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com