Archive | August, 2012

प्रदेषवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को मुबारकवाद दी

Posted on 20 August 2012 by admin

हर्ष और उल्लास एवं भाई चारे का त्योहार ईद-उल-जुहा (ईद) के पाक अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेष अध्यक्ष सुरेष निरंजन भइया जी ने प्रदेषवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी दिली मुबारकवाद दी है और अपेक्षा की है कि हमे समाज में भाई-चारे के साथ रहना है और हम लोग सौहार्दपूर्ण ढंग से सांमजस्य बनाकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करें । उन्होंने कहा है कि कुछ अराजकतत्व व विघटनकारी शक्तियाॅ समाज में वैमनस्य फैलाने का कुचक्र समय-समय पर रचती हैं परन्तु हमें ऐसी ताकतों के प्रति सावधान रहना चाहिए और समाज में अमन चैन बना रहे ऐसा प्रयास करना चाहिए । उन्होंने सरकार से अपील की है कि समाज में शान्ति बनी रहे इसका प्रयास होना चाहिए और बीते दिनों की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस पर भी ध्यान देना चाहिए ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक

Posted on 20 August 2012 by admin

जनता दल (यूनाइटेड) के महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की एक बैठक आज पार्टी के प्रदेष कार्यालय पर सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष मा0 सुरेष निरंजन  भइया जी व अध्यक्षता पार्टी की महिला प्रकोष्ट की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा देवी जी ने किया । बैठक में प्रदेष में ब्याप्त समस्याओं पर गहन विचार विमर्ष हुआ । बैठक को सम्बोधित करते हुए श्रीमती इन्दिरा देवी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है और उनके उत्पीड़न में वृद्वि हुई है । उन्होंने केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय जननी सुरक्षा प्रोत्साहन राषि पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार प्रसूताओं के प्रसव के दौरान की राषि देती है चाहे उस महिला का 7वाॅ या 8वाॅं बच्चा हो इस राषि के लालच में ग्रामीण क्षेत्र की अनपढ़ महिलाएं बच्चा पैदा करने में हिचकी नही हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ  के पदाधिकारी इस सम्बन्ध में भारत के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय महिला आयोग एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव के नाम ज्ञापन भेजेगी जिसमें पार्टी द्वारा माॅग रखी जाएगी कि राष्ट्रीय जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन राषि महिला के तीन बच्चे के प्रसव तक दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाने से इसका प्रभाव महिलाओं के स्वास्थ्य और जनसंख्या नियन्त्रण पर भी होगा । उन्होंने कहा कि सरकार को तीन बच्चो तक इस राषि का बढावा देना चाहिए । यदि इस पर रोक नहीं लगाई तो जनता दल (यूनाइटेड) की महिलाएं इसका विरोध करेंगी । बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष भैया जी ने कहा कि लखनऊ शहर में ब्याप्त समस्याओं का निरीक्षण करने के लिए पार्टी की महिलाएं जाएगी व इसकी सूची बनाकर उसके निवारण हेतु सम्बन्धित विभाग को अवगत कराएंगी । बैठक में श्रीमती ममता सिंह, डा0 मन्जू वर्मा, श्रीमती चन्दा सिंह, ममता मेहरोत्रा, कृष्णा सेंगर सहित सैकड़ो महिलाए उपस्थित थी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सेन्ट्र ल बैंक आफ इंडिया ने लगाई सिक्का देने वाली मशीन

Posted on 20 August 2012 by admin

सेन्ट्र ल बैंक आफ इंडिया आंचलिक कार्यालय लखनऊ से प्राप्ती जानकारी के अनुसार बैंक ने अपनी हजरत गंज शाखा में नोट के बदले सिक्केल देने वाली मशीन लगाई है। जिसमें 10,20,50 व100 रूपये का नोट डालने पर रू; 2 तथा 10 के सिक्के  प्राप्त  किए जा सकते हैं।
हजरत गंज में मशीन का उद्घाटन करते समय बैंक के आंचलिक प्रबंधक श्री आर.एन. स्यं दोलिया ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि शीघ्र ही शहर में कुछ और मशीने बस स्टै ण्डि व रेलवे स्टेुशन पर लगाए जाने की योजना है। इस अवसर पर केन्द्रीाय कार्यालय के महाप्रबंधक श्री आर.बी.गुप्तास, हजरतगंज शाखा के सहायक महाप्रबंधक एच् एस बरार तथा क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सहायक महाप्रबंधक श्री पी.के.जैन सहित बड़ी संख्याक में अधिकारी, कर्मचारी व ग्राहक उपस्थिहत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में भी प्रेस आयोग का गठन किया जाया ताकि प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीडन रुक सके

Posted on 20 August 2012 by admin

लखनऊ में जिस तरह उपद्रव के दौरान पत्रकार साथियो के साथ घटना घटी उस दौरान पत्रकार साथियो की उपदर्वी जान भी ले सकते थे किओ की उपद्रव के दौर्रान उनकी मानवता मर चुकी थी और वे सिर्फ दंगा करने पर उतारू थे !

उक्त बाते एक प्रेस विज्ञप्ति में जारी करते हुए युवा जनता दल (यू ) के प्रदेश महासचिव अभिषेक पटेल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग किया है की ऐसी किसी घटना से पूर्व वो पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी करे की पत्रकार साथी जब कभी उक्त तरह की घटना के कोवरेज करने जाय तो पीऐसी की एक बटालियन प्रेस की सुरक्षा में तैनात रहे ताकि असामाजिक तत्वों के हाथ लोकतंत्र के प्रहरियो से दूर रहे ! पत्रकार हितो की रक्षा के लिया प्रेस परीषद की तरह उत्तर प्रदेश में भी प्रेस आयोग का गठन किया जाया ताकि प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीडन रुक सके !

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्त्री चिकित्सक ने एक गर्भवती महिला के साथ की बद्सलूकी और लापरवाही

Posted on 20 August 2012 by admin

मुम्बई के प्रमुख फैशन डिज़ाइनर उमैर ज़फर और उनकी पत्नी तीबा, लखनऊ के निवासी है। उमैर ज़फर की पत्नी 8 महीने की गर्भवती है। क्योंकि उन दोनों के माता-पिता लखनऊ में है इसलिए उमैर ने तीबा को लखनऊ भेज दिया।
17 अगस्त की रात 9ः45 पर अचानक तीबा के पेट में गर्भाश्य की पानी वाली झिल्ली फट गई। उनके परिवार ने तुरंत डांॅ. उज़मा मुब्बशिर को फोन किया और उन्हेें पुराने लखनऊ में अब्दुल अज़ीज़ रोड पर स्थित हयात नर्सिंग होम ले गए। वहां से डांॅ. उज़मा का घर मात्र कुछ मिनट की दूरी पर था तब भी वह 11 बजे से पहले नहीं आईं। उनके सहायक कर्मी ने तीबा की हालात के बारे में परिवार वालों के बार-बार पूछने पर भी कुछ नहीं बताया। तीबा को बहुत पसीना आ रहा था और कमरे का ए0सी0 भी नहीं चल रहा था। परिवार वालों के विनती करने के बावजूद भी सहायककर्मियों नें ए0सी0 नहीं चलाया और कहा कि इसके लिए उन्हें डांॅ. उज़मा की अनुमति की आवश्यकता है। इस पर उमैर ज़फर के परिवार को बहुत गुस्सा आया।
11 बजे के बाद जब डांॅ. उज़मा नर्सिंग होम आई तो मरीज़ का इलाज करने की बजाय वह यह जानने में व्यथ हो गई कि उनके स्टाफ पर कौन चिल्ला रहा था। उन्होंनंे तीबा की रिर्पोट फंेक दी और कई बार विनती करने के बावजूद इलाज नहीं किया। परिवार वालों के पास कोई और रास्ता बचा और वह मरीज़ को लाजपत नगर स्थित एक नर्सिंग होम ले गए।
मरीज़ की हालत अभी भी काफी नाज़ुक है जो डांॅ. उज़मा के लापरवाह रवैये और देरी से आने के कारण हुई थी। उमैर ज़फर अभी मुम्बई में किसी ज़रूरी शूट में व्यस्थ है जिस कारण वह यहां नही आ पाए। उमैर ज़फर के परिवार ने डांॅ. उज़मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। यह शिकायत फोन से दर्ज हुई है जिसका नम्बरः 70721241 है और सहादतगंज पुलिस थाने में इसकी कारवाही भी शुरू कर दी गई है। उमैर ज़फर मीडिया से अनुरोध करतें है कि मीडिया ऐसे डाॅक्टरों का खुलासा करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेरोजगारी भत्ता और कन्याधन शीघ्र ही बंटना शुरू हो जाएगा-मुलायम

Posted on 20 August 2012 by admin

kanya-danसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने यहां कहा कि बेरोजगारी भत्ता और कन्याधन शीघ्र ही बंटना शुरू हो जाएगा। सरकारी टयूबवेल और नहर का पानी किसानों को सिंचाई के लिए मु्फ्त देने का वायदा भी पूरा किया जाएगा। इससे गरीबों, किसानों और नौजवानों को लाभ मिलेगा। समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता जन समस्याओं के निराकरण में रूचि लें और अपना आचरण विनम्रतापूर्ण रखें।
श्री यादव यहां पार्टी मुख्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने सन् 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आवाहन किया और कहा कि प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी की सरकार को बहुमत देकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है, जिस पर पूरा देश आश्चर्य कर रहा है। अब इस बहुमत को हमें केन्द्र के चुनावों में भी दुहराना है। लोकसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर केन्द्र में समाजवादी पार्टी का दबदबा कायम होगा और उसकी सरकार भी बन सकती है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जो राजनीतिक परिदृश्य और समीकरण दिखाई दे रहे हैं उससे यही निष्कर्ष निकलता है कि अब लोकसभा चुनाव में दो बड़े राष्ट्रीय दलों-कांग्रेस तथा भाजपा को  बहुमत मिलनेवाला नहीं है। कई राज्यों में तीसरा मोर्चा ही जीतता दिखाई दे रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं की बड़ी जिम्मेदारी है कि वे सन् 2014 में कम से कम 60 सीटें तो अवश्य जिता दें।
श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपना आचरण ठीक रखें, जनता के कष्टों में सहभागी बनें और जहाॅ तक हो उनकी समस्याओं के समाधान में हाथ बटांए, दुखियारों की मदद करें और घमंड से दूर रहें। उन्होने कहा पार्टी और सरकार की छवि ठीक रहेगी तो जनता का भी विश्वास मिलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पर हुये हमले की निन्दा

Posted on 20 August 2012 by admin

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती पुष्पा सिंह चैहान ने जमीयत उलेमा के आवाह्न पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुये प्रदर्शन के दौरान उपद्रवी भीड़ के द्वारा तोड़फोड़ एवं मीडिया पर किये गये हमले की घोर निन्दा करते हुये  प्रदेश सरकार से कठोर कार्यवाही करने की भी मांग की है।
राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती पुष्पा सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में हुई इस घटना ने उत्तर प्रदेश सरकार की पोल खोल कर रख दी, लगता है कि प्रदेश मंे जंगलराज स्थापित है क्योंकि लखनऊ सहित कानपुर व इलाहाबाद में भी हिंसक घटनाओं ने प्रदेश की जनता को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के बुद्धा पार्क, हाथी पार्क, शहीद स्मारक तथा कारगिल वाटिका में घुसकर उपद्रवी भीड़ ने तोड़फोड़ कर आम जनता को नुकसान पहुंचाया तथा जिस तरीके से लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ (मीडिया) को निशाना बनाया है इसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है।
राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती पुष्पा सिंह चैहान ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुं. हरिवंश ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कल की घटना में शामिल सभी उपद्रवी के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर प्रदेश में अमन चैन का माहौल बनाने में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक मिशाल कायम करें। क्योंकि कहा जाता है मुस्कुराइये की आप लखनऊ में है  पर कल की घटना में इस कहावत को धूमिल करने की कोशिस की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निम्न बिन्दु प्रेस के समक्ष उठाए

Posted on 18 August 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने आज प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता का सम्बोधित करते हुए निम्न बिन्दु प्रेस के समक्ष उठाए।lk-vajpai-in-park-2
    देश व प्रदेश में हो रही हिंसक घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके लिए दोषी देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्ला देशी घुसपैठिए है।
    मुम्बई में प्रदर्शन के दौरान आसामाजिक तत्वों द्वारा पाकिस्तान का झंडा दिखाना, भड़काऊ भाषण देना, शहीदों के स्मारक को तोड़ना राष्ट्र विरोधी है।
    असम और म्यांमार में हुई कथित हिंसक घटनाओं की प्रतिक्रिया स्वरूप महाराष्ट्र, आन्ध्र, उत्तर प्रदेश, में उग्र प्रदर्शन की आवश्यकता है क्या-घ्
    कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र सहित पूरे देश में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों के मन में जिस एस0एम0एसम0 का भय व्याप्त हुआ, उस एस0एम0एस0 के परिणाम स्वरूप ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर एवं इलाहाबाद में हिंसक घटनाक्रम हुए हैं। इस पर कड़ाई से रोक लगानी चाहिए।
    पूर्वोत्तर के नागरिक एवं छात्र का शेष देश से पलायन देश के लिए शर्मनाक है। असम की घटना के विरोध में समुदाय विशेष के द्वारा पूरे देश में आतंक फैलाना किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता है।
    पूरे देश में घट रही घटनाओं में कांग्रेस और प्रदेश में घट रही घटनाओं पर समाजवादी पार्टी की सरकार का रवैया बेहद गैर-जिम्मेदाराना रहा है।
    एक ओर प्रधानमंत्री संसद में विश्वास दिला रहे होते हैं कि अफवाहें और अराजकता फैलाने वाले बक्शे नहीं जायेंगे। पूर्वोत्तर के लोगों को भरोसा दिलाते हैं। उसी समय दूसरी ओर लखनऊ, इलाहाबाद और कानपुर में अराजक उपद्रव होते हैं। प्रशासन बेचारा बन कर खड़ा रहता है।
    उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद में अलविदा की नमाज के बाद जिस घटना का अंजाम दिया गया जिसमें लोगों को मारना पीटना, महिलाओं का वस्त्र फाड़ना, सार्वजनिक सम्पत्ति की क्षति पहुँचाना, कारों-गाडि़यों को जलाना, मीडिया कर्मी को मारना-पीटना, वह भी पुलिस के संरक्षण में यह दर्शाता है कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है। प्रदेश सरकार वोट बैंक की राजनीति के तहत मूकदर्शक बनकर अराजकता फैलने दे रही है।
    अराजकता फैला रही भीड़ पार्क में घुसकर भगवान गौतमबुद्ध एवं भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को छतिग्रस्त करने का प्रयास करती है। चार दिन पहले ही बुद्धा पार्क में प्रतिमा को कालिख पोत कर एक बैनर जिसपर प्रतिमा को छतिग्रस्त करने की बात लिखा हुआ बैनर लगाने का प्रयास किया गया था। स्थानीय प्रशासन ने चुपचाप प्रतिमा की सफाई कराकर बैनर हटा दिया था। इस परिप्रेक्ष्य में कोई सावधानी नहीं बरती गई।
    प्रदेश के कानपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, बरेली आदि स्थानों पर भी दहशत व्याप्त है।
    इसकी भी अन्देखी नहीं की जा सकती कि पिछले चार-पांच माह में प्रदेश के लगभग आधा दर्जन शहरों में साम्प्रदायिक तनाव की घटनायें हो चुकी हैं और बरेली में तो साम्प्रदायिक तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा।
    राज्य सरकार प्रदेश में सामाजिक तानेबाने को बनाये रखने तथा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूर्णतः विफल साबित हो रही है।
    प्रदेश की सपा सरकार बाढ़ पीडि़तों पर बहराइच में, वकीलों पर प्रतापगढ़ में, डाॅक्टरों और टी0ई0टी0 अभ्यर्थियों पर लखनऊ में, तथा जनसमस्याओं पर प्रदर्शन कर रही भाजपा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान पर फतेहपुर में तो लाठीचार्ज कराती हैं परन्तु पक्के पुल से लेकर विधानसभा तक पांच किलोमीटर तक पैदल अति विशिष्ट क्षेत्र में तोड़फोड़/उत्पात मचाने वालों के सामने मीडिया कर्मियों पर हमले के दौरान हथियार डाल देती है।
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस के माध्यम से प्रदेश सरकार से सवाल किया
ऽ    क्या पक्के पुल से लेकर विधानसभा तक जुलूस निकालने की अनुमति शासन ने दी थीघ्
ऽ    यदि अनुमति थी तो क्या लोहे की राड, सरिया, भाला, चापड़, आदि धारदार हथियार लेकर चलने की भी इजाजत थीघ्
ऽ    यदि नहीं तो अराजकता फैला रहे लोगों के जुलूस को आगे बढ़ने क्यों दिया गयाघ्
ऽ    मुम्बई की घटना तथा चार दिन पहले मूर्ति पर कालिख पोतने की घटना को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल का इन्तजाम क्यों नहीं किया गयाघ्
ऽ    पुलिस प्रशासन उपद्रवियों को रोकने के बजाय दुकाने बन्द कराती दिख रही थी।
ऽ    पूरे घटनाक्रम में ए0डी0एम0 स्वयं साथ-साथ थे। कोई कार्यवाही क्यों नहीं कीघ् अब घटना की जांच के लिए उसी ए0डी0एम0 को नियुक्त किया जाना कहां तक न्याय संगत हैघ्
ऽ    विधानभवन की ओर बढ़ रहे उपद्रवियों को रोकने के लिए लगे बैरिकेटिंग का एक किसी विशेष फोन आने के बाद हटाया जाना संदेह प्रकट करता है। जिसकी जांच सार्वजनिक होनी चाहिए।
ऽ    किन लोगों ने भड़काऊ भाषण दिया उनको चिन्हित किया जाना चाहिएघ्
    हमारी मांग है कि प्रशासन सभी पीडि़त (दुकानदार, खोखा पट्टी वाले, मीडिया आदि) लोगों को तत्काल मुआवजा दे तथा मूर्तियों को बनवाकर दे। उत्तर प्रदेश सरकार मीडियाकर्मियों के साथ किये गये दुव्र्यवहार के लिये क्षमा मांगे तथा इनकी क्षतिपूर्ति करे।
    इन उप्रदवी लोगों की मंशा है कि देश व प्रदेश में अराजकता फैलाना, भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश तथा देश की जनता से इन राष्ट्र विरोधी तत्वों की भावना को समझकर तथा सावधान रहकर शांति बनाये रखने की अपील करती है। साथ ही उपद्रव की घटना की निन्दा करने वाले धर्म गुरूओं को साधुवाद देती है।

प्रेस से पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज अपराहन लखनऊ के महापौर डा0 दिनेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल, स्वतंत्रदेव सिंह, पुरूषोत्तम मौर्या, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, महानगर संयोजक मनोहर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, डा0 मनोज मिश्र, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, मैथिलीशरण शुक्ल, राजीव मिश्र, अभिजात मिश्र, चुनाव आयोग प्रकोष्ठ के सहसंयोजक गोपाल कृष्ण पाठक, गिरजा गुप्ता, पी0के0 मिश्र आदि अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बुद्धा पार्क, हाथी पार्क आदि का दौरा किया। जहां भगवान बुद्ध व भगवान महावीर की मूर्तियों को कल उपद्रव में खंडि़त किया व अनेक गाडि़यों को तोड़ा, लोगो से साथ इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार तथा छायाकारांे ने भी घटनास्थलों का दौरा किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

थकानेवाले शूट्स के दौरान अपना जोश और ताकत बनाए रखनी है

Posted on 18 August 2012 by admin

ऐक्शन और काॅमेडी चित्रों के बादशाह अक्षय कुमार इस साल कई मनोरंजक मूवीज लेकर आ रहे हैं। 44 वर्षीय यह अभिनेता, जो लोगों को बेहतर मनोरंजन देने के लिए अपनी आधी उमर दे सकते हैं, अपनी आनेवाली फिल्मों के लिए एक्शन से भरपूर कई सारे दृश्य चित्रित कर रहे हैं; फिर चाहे वो जोकर थ्री डी हो, या वन्स अपाॅन ए टाईम इन मुंबई-2, खिलाडी 786 और ओह माय गाॅड हो। इन फिल्मों को पूरा करने के लिए लगातार अलग अलग शिफ्ट्स में काम करते करते, अक्षय अपनी तंदुरुस्ती के लिए कसरत भी कर रहे हैं; क्योंकि उन्हें इन थकानेवाले शूट्स के दौरान अपना जोश और ताकत बनाए रखनी है।
अक्षय, जो अपने स्वास्थ्य के लिए आहार नियमों का सख्त पालन करते हैं, मानते हैं कि सही आहार, सही तरीके से कसरत और मनोबल बनाए रखना यह तीन चीजें संपूर्ण स्वास्थ्य योजना के तीन प्रमुख अंग हैं। अक्षय का यह भी मानना है कि अपने आहार और तंदुरुस्ती से जुडी दिनचर्या में नए घटकों का समावेश करने से ना सिर्फ उनके आहार नियमों में ताजगी आएगी, बल्कि तंदुरुस्ती से संबन्धित कुछ नए और उत्कृष्ट चलन भी वो अपना सकते हैं। जैसे कि, कुछ दिन पहले उन्होंने गहरे पानी में चेस्ट रन करने जैसी अपारंपरिक और अनूठी कसरत का प्रयोग किया था।
फिर भी, अक्षय की सेहत का सबसे बडा राज है चाय, जो उनके दैनंदिन आहार का एक हिस्सा है। इस नये राज के बारे में पूछने पर अक्षय ने कहा, ’’चाय में दैनंदिन आहार का जरुरी हिस्सा है। यह एक अनोखा पेय है, जो ना सिर्फ कोलेस्ट्राॅल की मात्रा कम कर देता है, बल्कि मेरे शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखता है और साथ ही मुझे शूटिंग की थकावटभरी भागदौड में भी चुस्त रखता है।
हाला कि भारत के लगभग हर घर में हर रोज नियमित रूप से चाय बनाई जाती है, यह अचंभित करने वाली बात है कि इस प्राचीन पेय से सेहत को मिलने वाले फायदे के बारे में हम बहुत ही कम जानकारी रखते हैं। लेकिन अक्षय, जो बु्रक बाँड रेड लेबल चाय का विज्ञापन भी कर रहे है, उन्हें अपने स्वास्थ्य से जुडी सारी जानकारियां हैं। अक्षय चाय पीते हैं, क्यांेकि इस पेय में उपलब्ध फ्लेवोनॅल्स नामक घटक दिल की सुरक्षा करने के साथ ही दिल के दौरे की संभावना कम करता है, हड्डियों की मजबूती बनाए रखता है और शरीर का वनज नियंत्रित करने में भी मदद करता है।
इसके साथ, अक्षय इस बात की भी पुष्टि करते हैं कि चाय उन्हें अपने प्रियजनों और दोस्तों से जुडे रहने में भी मदद करती है। यह अभिनेता, जिसे अपनी नम्रता, अपने स्थिर पारिवारिक जीवन और देशी बुनियादों से जुडे रहने के लिए जाना जाता है उन्होने इस विषय पर टिप्पणी करते हुए कहा, हमेशा हम अपने जीवन में काल्पनिक और बडी चीजों की अभिलाषा करते हैं; लेकिन यह भूल जाते हैं कि कई सारी ऐसी छोटी और सादी चीजें हैं जो हमें अपने काल्पनिक जगत जैसी या उससे भी बडी खुशियां दे सकती हैं। मैं तो यह कहूंगा कि, घर पर अपने परिवार के साथ या शूटिंग के समय मेरे क्रु के साथ गरमा गरम चाय का दौर चलाने से मुझसे जुडे उन सभी लोगों के साथ मेरी मिलनसारिता और प्यार और भी बढता है।
अक्षय अपने चाहनेवालों और पाठकों को अपने व्यक्तित्व की तरह एक सरल सलाह देते हैं, अपने स्वाभाविक व्यक्तित्व को बनाए रखिए, अनुशासन का पालन कीजिए और अपने आप से खुश रहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जांच कराई जाए और दोषी पाए गए पुलिस अफसरों पर सख्त प्रशासनिक कार्यवाही की जाए

Posted on 18 August 2012 by admin

डॉ नूतन ठाकुर ने  कल 17 अगस्त 2012 को लखनऊ में हुए उपद्रव के बारे में प्रमुख सचिव गृह, उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिख कर तीन बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिये जाने की बात कही है. इनमे एक समाचार पुलिस द्वारा उपद्रवियों को कैपिटल सिनेमा के पास रोक लेने के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को किसी का फोन आने और उसके बाद बैरिकेडिंग हटा कर रोके हुए उपद्रवियों को खुली छूट देने से सम्बंधित है, जिसके बाद ही उपद्रवी धरना स्थल पर घुसे और जम कर उपद्रव किया.  दूसरी बात मीडिया के लोगों को मुकदमा दर्ज कराने के घंटों लगने और इसके बाद भी वादी द्वारा घटना के लिए जिम्मेदार दो लोगों के नाम लिख कर तहरीर देने पर पुलिस द्वारा  अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बारे में है. तीसरी बात लखनऊ के एसएसपी द्वारा पूर्णतया निष्क्रिय रहने और मौके से अपने मातहतों के साथ गायब हो जाने से सम्बंधित है. मैंने पत्र में यह अनुरोध किया है कि आयुक्त, लखनऊ मंडल द्वारा की जा रही जांच में इन तीनों बिंदुओं पर भी  विशेषकर जांच कराई जाए और दोषी पाए गए पुलिस अफसरों पर सख्त प्रशासनिक कार्यवाही की जाए.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in