Archive | July 7th, 2012

डा0 मुखर्जी अद्भुद प्रतिभा के धनी थे

Posted on 07 July 2012 by admin

pic2डा0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने भारतवर्ष मे राष्ट्रवाद का जो दीपक जलाया उसका प्रकाश सदैव भारत तथा समूचे विश्व को प्रकाशित करता रहेगा। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद श्री लाल जी टण्डन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इतिहास हमेशा इस बात का गवाह रहेगा तथा कश्मीर मे एक विधान, एक निशान एक प्रधान व कश्मीर प्रवेश के लिए परमिट समाप्त किए जाने के लिए डा0 मुखर्जी की सहादत इतिहास मे हमेश दर्ज रहेंगी। उन्होंने कहा कि आज यदि कश्मीर भारत के साथ है तो उसके मूल मे डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत है। श्री टण्डन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि डा0 मुखर्जी अद्भुद प्रतिभा के धनी थे। वे बहुत कम आयु मे विश्वविद्यालय के कुलपति बने व राजनीति मे प्रवेश करने के बाद कांग्रेस के खिलाफ दलों का संसद मे गठबंधन उन्होंने बनाया तथा नेहरू से असहमति के बावजूद गांधी जी के कहने पर केन्द्रीयमंत्री मण्डल मे शामिल हुए। राष्ट्र की आवश्यकता समझते हुए उन्हांेने तत्कालीन सरसंघचालक परम पूज्य गुरू जी से भारतीय जनसंघ की स्थापना के लिए आर्शीवाद मांगा तथा भारतीय जनसंघ की स्थापना कि जो आज वट वृक्ष बन कर पूरी दुनिया के राष्ट्रवाद की अलख जगा रहा है।
श्री टण्डन ने 1951 मे झंडे वाले पार्क मे पानी बरसते हुए उनकी जनसभा उनकी सहजता और सरलता की चर्चा की। मा0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व विधान मण्डल दल के नेता ओम प्रकाश सिंह , डा0 रमापति त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह , कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित,पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव , सुरेश तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी , प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, अनुसूचित जाति राष्ट्रीय महामंत्री दिवाकर सेठ, प्रदेश मंत्री मेजर सुनील द्विवेदी, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, चै0 लक्ष्मण सिंह , डा0 अनुपम आलोक , डा0 राजेश्वर सिंह, महानगर संयोजक मनोहर सिंह, हीरो बाजपेयी, रमेश तुफानी, विपिन मिश्रा, पी0के0 मिश्र, संजय तिवारी , गोपाल कृष्ण पाठक  महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव व मधु मिश्र, सियाराम वर्मा, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय सहसंयोजक राजेश कटियार, अभिजात मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रतापगढ़ मे डा0 मुखर्जी के जन्मदिन पर प्रदेश महामंत्री विन्ध्य्वासिनी कुमार उपस्थित थे। प्रदेश के अनेक हिस्सों मे आज डा0 मुखर्जी के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। कानपुर के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जितेन्द्र सिंह, जगतवीर सिंह द्धोण, सतीश महाना, डा0 मनोज मिश्र, बी0डी0 राय, सुरेन्द्र मैथानी, सुनील बजाज, मोहित पाण्डेय, प्रभा शर्मा तथा अनिता गुप्ता आदि नेतागण उपस्थित थे। प्रदेश के अन्य जिलो गाजियाबाद, पंचशीलनगर, मुरादाबाद, भीमनगर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफफ्रनगर, प्रबुद्धनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, जे0पी0 नगर, नोयडा, रामपुर और बिजनौर मे भी कार्यक्रम आयोजित किये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बी.एस.पी. द्वारा उत्तर प्रदेश में मथुरा की माँठ विधानसभा सीट पर हो रहे उप-चुनाव को भी नही लड़ने का फैसला

Posted on 07 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में एक प्रकार से अराजकता का माहौल है एवं अपराधियों को जेलों से रिहा कराकर उन पर से मुकदमें भी वापस लिये जा रहे हैं तथा जन-कल्याण की अनेकों योजनाओं को भी बन्द किया जा रहा है और साथ ही साम्प्रदायिक दंगा आदि के कारण सपा शासनकाल के करीब तीन महीने के भीतर ही जनता में त्राहि-त्राहि मची है, परन्तु सपा प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव अपने पुत्र की सरकार को छह महीने का समय देने की गुहार जनता व प्रतिपक्ष से कर रहे हैं।
और अब समाजवादी पार्टी ने अपनी पार्टी की ’’परिवारवादी’’ परम्परा को जारी रखते हुये कन्नौज की लोकसभा सीट पर उत्तर प्रदेश चुनाव में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की पत्नी श्रीमती डिम्पल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। और नामंकन दाखिल करने के समय और उससे पहले से ही यह डंका पीटा जा रहा है कि कन्नौज क्षेत्र के ’’विकास’’ के लिये ही मुख्यमंत्री की पत्नी को मैदान में उतारा गया है। वैसे उत्तर प्रदेश की जनता को सपा के ’’विकास’’ का काफी कटू अनुभव रहा है, क्योंकि श्री मुलायम सिंह यादव ने राजनैतिक इमानदारी नही बरत कर मात्र अपने गृह जिले इटावा का ही थोड़ा-बहुत ख्याल रखा है और अपने संसदीय क्षेत्र, वह चाहे मैनपुरी हो या सम्भल, की खासकर ’’विकास’’ के मामले में हमेशा ही अनदेखी व उपेक्षा की है अर्थात उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में भी वह अपने पुराने संसदीय क्षेत्रों का समुचित ’’विकास’’ नही कर पाये हैं। और अब उनके मुख्यमंत्री पुत्र के बारे मे जनता को देखना होगा कि कन्नौज से तीन बार सांसद रहे श्री अखिलेश यादव अब अपनी पत्नी के हवाले से अपने पुराने व पिछड़े हुये संसदीय क्षेत्र का कितना विकास करते हैं?
और वैसे सभी जानते ही हैं कि ’’विकास’’ की बात तो सभी विरोधी पार्टियाँ करती हैं, परन्तु कांग्रेस व बी.जे.पी. ’’पँूजीपतियों’’ का विकास चाहती हैं जबकि सपा ’’अपने परिवार’’ की सम्पन्नता को ही विकास मान कर चलती है और यही उसकी नीति भी है, जबकि बी.एस.पी. का ’’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक उत्थान’’ का मूवमेन्ट हमेशा ही खासतौर से समाज के सबसे ज्यादा शोषित-पीडि़त व सर्वसमाज के गरीबों के लिये समर्पित रहा है।

अर्थात सपा की इस प्रकार की नीति का खासकर ’’पर्दाफाश’’ करने के उद्देश्य से तथा श्री मुलायम सिंह यादव की गुहार को मद्देनजर रखते हुये ही बी.एस.पी. ने उत्तर प्रदेश में कन्नौज लोकसभा उप-चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा नही करने का फैसला लिया है। और फिर लोकसभा का आम चुनाव होने वक्त तक जनता के सामने इस हकीकत का सही मायनें में भी पर्दाफाश हो जायेगा कि सपा सरकार एवं उस पार्टी के मुख्यमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के ’’विकास’’ की कैसी तस्वीर देश व प्रदेश की जनता के समक्ष पेश करते हैं।
वैसे कांग्रेंस पार्टी के ’’विकास’’ की पोल नेहरू-गाँधी परिवार के परमपरागत क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के ’’अमेठी, रायबरेली और सुलतानपुर’’ में पहले ही खुल चुकी है और सपा के ’’विकास’’ को भी पहले मैनपुरी व सम्भल की जनता अच्छी तरह से देख चुकी है और अब कुछ यह तमाशा कन्नौज के लोग भी देंख लें ताकि अगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही इसका पर्दाफाश हो जाये।
इन्ही सब कारणों की वजह से ही बी.एस.पी. द्वारा उत्तर प्रदेश में मथुरा की माँठ विधानसभा सीट पर हो रहे उप-चुनाव को भी नही लड़ने का फैसला लिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ताज प्रकरण मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आज दिनांक 6 जुलाई, 2012 के फैसले के सम्बन्ध में माननीया सुश्री मायावती जी एवं बी.एस.पी. के शुभ-चिन्तकों की प्रतिक्रिया

Posted on 07 July 2012 by admin

24मायावती जी की प्रतिक्रिया: ताज प्रकरण में आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सी.बी.आई. जाँच को लेकर आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, अर्थात् मुझे जो राहत दी है, उसका मैं, और मेरी पार्टी हार्दिक दिल से स्वागत करती है।
इसके साथ ही मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील श्री हरीश साल्वे और इनके सहयोगी व हमारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्रा जी का भी दिल से आभार प्रकट करती हूँ, जिन्होंने मेरे इस केस को माननीय सुप्रीम कोर्ट में काफी सही पैरवी की है।
इसके साथ ही मैं पूरे देश भर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं व शुभ चिन्तकों का भी दिल से आभार प्रकट करती हूँ, जो लगभग 10 वर्षों की लम्बी अवधि के दौरान, इस केस के सम्बन्ध में काफी उतार-चढ़ाव आने के बावजूद भी, मेरी तरह कभी भी विचलित नहीं हुये, और खुशी की बात यह है कि वे सभी लोग पूरे समय मेरे संघर्ष में पूरे धैर्य से मजबूत चट्टान की तरह मेरे साथ डटे रहे।
क्योंकि मेरी तरह वे लोग भी जानते हैं कि आत्म-सम्मान के मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने के लिए परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व   बी.एस.पी. मूमवमेन्ट के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी ने आजीवन कड़ा संघर्ष किया और उनके समक्ष आने वाली हर कठिनाईयों से विचलित ना होकर, उनका डटकर मुकाबला किया है और ‘‘बहन जी‘‘ (माननीया कुमारी मायावती जी) के खिलाफ भी विरोधी ताकतों द्वारा साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों का इस्तेमाल कर उन्हें भी अपनी मंजिल तक पहुँचने में लगातार भारी बाधा उत्पन्न की जाती रही है, जिसका भी माननीया बहन जी के साथ उन्हें भी डटकर मुकाबला करते हुये कारवाँ को मंजिल तक पहुँचाना है।
मीडिया के समक्ष आज यहाँ लखनऊ में अपनी संक्षिप्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये माननीया सुश्री मायावती जी ने माननीय सुप्रीम कोर्ट का भी दिल से आभार प्रकट किया कि उन्होंने उनकी पूरी बात गम्भीरतापूर्वक सुनी और अन्ततः ‘‘न्याय‘‘ किया।

ताज प्रकरण से सम्बन्धित माननीय सुप्रीम कोर्ट के आज दिनांक    6 जुलाई,2012 के फैसले के सम्बन्ध में बी.एस.पी. के शुभ चिन्तकों
की प्रतिक्रिया निम्न प्रकार से है:

मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आज के आदेश का हम स्वागत करते हैं, जिसके तहत उन्होंने ब्ठप् द्वारा दायर की गयी थ्प्त् को खारिज ;ुनंेीद्ध कर दिया है। लगभग पिछले दस वर्षों से इस देश की लगभग सभी विरोधी ताकतों ने ताज काॅरीडोर मामले तथा आय से अधिक सम्पत्ति होने का खुलेआम मिथ्या और मनगढंत आरोप विद्वेष और दलित विरोधी भावना से ग्रसित होकर सिर्फ सुश्री मायावती जी को बदनाम करने के लिए लगाते रहे हैं, जबकि मा0 बहन जी ने अपना पूरा जीवन गरीब असहाय और उपेक्षित लोगों को समाज में सम्मान दिलाने में समर्पित किया है। ऐसे सभी लोगों, पार्टियों और व्यक्तियों को मा0 सर्वोच्च न्यालय के आज के निर्णय से ‘‘सही तस्वीर‘‘ अपने देशवासियों के सामने आ गयी है।
हलांकि पिछले 10 वर्षों से इस केस की आड़ में जो बहन सुश्री मायावती जी के सम्मान को ठेस पहुॅचाने व बी.एस.पी. मूवमेन्ट को आघात पहुँचाने का लगातार प्रयास किया गया तथा लगातार मिथ्या आरोप लगाकर जिस तरह से उनको बदनाम करने का प्रयास किया गया, उस मानहानि की कोई भरपाई ;बवउचमदेंजपवदद्ध नहीं हो सकती है लेकिन 10 वर्षों बाद ही सही आज सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से जो राहत मिली है, उसका बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता व शुभ-चिन्तक अर्थात् हम सभी लोग इस निर्णय का हार्दिक स्वागत करते हैं।
इसके साथ-साथ आज के फैसले से यह भी साबित हो गया है कि दिनांक 19 सितम्बर 2003 के सर्वोच्च न्यायलय के निर्णय की आड़ में उसका जान-बूझकर गलत मतलब निकालते हुये व दुरुपयोग करते हुए तत्कालीन बीजेपी सरकार के दबाव में सी.बी.आई. ने गलत थ्प्त् दर्ज करके दस जगह छापा मारते हुए कार्यवाही शुरू की थी, और जब इन छापों में सी.बी.आई. को एक नये पैसे की प्राप्ति नहीं हुई तो इन्होंने सुश्री मायावती जी और उनके रिश्तेदारों के प्दबवउम ज्ंग के पिछले 10 वर्षों के मामलों को दोबारा खोलकर छानबीन करना शुरू किया परन्तु इनकी हर कोशिश के बाद भी सभी 10 वर्षों के प्दबवउम ज्ंग के मामलों में अंतिम अदालत तक ने यही निर्णय लिया कि सुश्री मायावती जी के खाते में जमा एक-एक पैसा सही है यानी कि हमदनपदम है। परन्तु इसके बाद भी ब्ठप् ने केन्द्र सरकार के दबाव में आय से अधिक के गलत मामले को ना तो वापस लिया और ना ही समाप्त किया।
आज मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने अपने निर्णय में ब्ठप् के इस पूरे कार्य को गैर कानूनी करार करते हुए थ्प्त्  को ुनंेी खारिज, करते हुए सुश्री मायावती जी को ‘‘न्याय‘‘ दिलाने का कार्य किया, जिसके लिए हम मा. सर्वोच्च न्यायालय के अति आभारी हैं ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगरीय व्यवस्थाओं के प्रति पूर्ण उदासीन रवैय्ये की कड़ी आलोचना की

Posted on 07 July 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सपा सरकार के नागरिक सुविधाओं तथा नगरीय व्यवस्थाओं के प्रति पूर्ण उदासीन रवैय्ये की कड़ी आलोचना की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि कल मात्र 2-3 घण्टे की साधारण वारिस से पूरे प्रदेश की नागरीय व्यवस्था अस्त-व्यत तथा चैपट नजर आई। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश की राजधानी मे चारों तरफ जलभराव के चलते आवगमन अस्त-व्यस्त हो गया तथा राजधानी के शक्ति नगर के 5-6 सौ घरों तथा तहसीनगंज मे 200 घरों में 2-3 फुट पानी भर गया। मवैय्या मे पुल के नीचे पानी भर गया तो जानकीपुरम सहारस्टेट, आलमबाग के सुजानपुरा, गीतापल्ली, आनन्द नगर, सुन्दरनगर, पुरननगर, छोटा बरहा, पवनपुरी, चन्दरनगर, अलीगंज मे रामराम बैंक चैराहा, इन्दिरा नगर से0-8, महानगर सचिवालय कालोनी, विज्ञानपुरी कालोनी मे जल भराव के चलते लोगों को घर से निकलना मुश्किल रहा। श्री तिवारी ने कहा प्रदेश सरकार के नगरीय व्यवस्थाओं व जनसुविधाओं का यह हाल तब है जब नगर विकास विभाग सरकार मे सबसे  कद्दावर सख्स आजम साहब के पास है।
प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि वर्तमान सपा सरकार का जनसरोकरांे से कुछ लेना देना नहीं बल्कि लोक लुभावन कार्यो की चर्चाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा पिछले कई महीनो से बिजली /पानी की समस्या से पूरा प्रदेश त्रस्त है किसानो को क्रय केन्द्र्रों पर गेहॅू खरीद न हो पाने के कारण कुण्ठाग्रस्त होकर गेहूॅ जलाना तक पड़ा। श्री तिवारी ने कहा कि बरसात इतनी देर से प्रारम्भ होने के बावजूद शहर की ड्रेनेज व्यवस्था तथा नालों की सफाई न हो पाने के कारण समूचे शहर की जनता त्रस्त रही घरों तथा दुकानों मे पानी घुस जाने के कारण लाखों की हानि उठानी पड़ी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा प्रदेश सरकार जनादेश का मखौल उड़ा रही है। नगरीय व्यवस्थाएं चैपट है। किसानों के कड़ी मेहनत से पैदा किया गया गेहूॅ बरसात मे पानी से भीग रहा है। लोग बिजली-पानी को तरस रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है और सरकार अभी हनीमून मनाने मे व्यस्त है।
भाजपा प्रवक्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा नगर विकास मंत्री से मांग कि की वे जनसरोकारों के प्रति संवेदनशील बने। श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री तथा नगर विकास मंत्री दोनों से यह भी आग्रह किया कि वे राजधानी से प्रकाशित समाचार पत्रांे का अवलोकन अपनी व्यस्तता के बावजूद कर ले ताकि उन्हे शहरवासियों की दुश्वारियों का पता लगा सके।
भाजपा प्रवक्ता ने मायावती को आय से अधिक सम्पत्ति के मामले मे उच्चतम न्यायालय से मिली राहत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस र्निणय से प्रमाणित हो गया है कि सी.बी.आई. केन्द्र सरकार की कठपुतली के तौर पर कार्य कर रही है। श्री तिवारी ने कहा कि बिना किसी व्यवसाय के वर्ष 2001 मे 1 करोड़ , वर्ष 2007 मे 50 करोड़ तथा 2012 मे 117 करोड़ की सम्पत्ति का गणित क्या है ? श्री तिवारी ने कहा आम आदमी की समझ से यह गणित परे है तथा सी.बी.आई. को इस मामले पर पुर्नविचार याचिका दाखिल करनी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संभावित सूखे से निपटने के लिये निर्देश जारी करें

Posted on 07 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने समस्त प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिये कि संभावित सूखे से निपटने के लिये अपने विभागीय अधिकारियों को आगामी 02 दिन के अन्दर कार्य योजना बनाकर दिशा-निर्देश जारी करें। उन्होंने प्रमुख सचिव राजस्व को भी निर्देश दिये हैं कि आगामी 03 दिन के अन्दर मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को संभावित सूखे से जनमानस को राहत प्रदान करने के लिये विभागवार कार्य योजना बनाकर अनुश्रवण करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत करें। उन्होंने कहा कि पशुओं के पेयजल हेतु सिंचाई विभाग की नहरों, नलकूपों, निजी नलकूपों के माध्यम से समस्त तालाब एवं पोखरों को भरवाने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करा दी जाये। उन्होंने कहा कि खेतिहर मजदूरों एवं अन्य जरूरतमन्द लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने कहा कि सूखे से फसलों में संभावित रोगों के बचाव हेतु कीटनाशक दवाओं की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक फसलों के साथ-साथ पर्याप्त खाद्य एवं बीज के प्रबन्ध की व्यवस्था भी सुनिश्चित करा ली जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में संभावित सूखे की तैयारी के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सम्भावित महामारी के नियंत्रण हेतु दवाओं का चिन्हांकन कर समुचित स्टाक की व्यवस्था के साथ-साथ 59 लाख वैकसीन गला घोटू की दवा उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई के सभी संसाधनों एवं सरकारी नलकूपों को चालू स्थिति मंे रखा जाये। उन्होंने कहा कि लगभग 29,595 नलकूपों में से लगभग 500 खराब नलकूपों को तत्काल ठीक करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि नहरों को रोस्टर के अनुसार चलाये जाने की व्यवस्था के साथ-साथ नहरों के अवैध कटान पर कड़ी निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय में पशुओं के उपचार के संसाधन एवं दवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ पशुओं के चारे के अभाव की स्थिति से निपटने हेतु कार्ययोजना तत्काल तैयार कर ली जाये।
श्री उस्मानी ने खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुपोषण की स्थिति से निपटने हेतु कार्य योजना बनायी जाये तथा आकस्मिकता हेतु आवश्यक खाद्यान्न एवं उपभोक्ता वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु अभी से तैयारी कर ली जाये। उन्होंने कहा कि मनुष्यों को लू, संक्रामक रोगों एवं महामारियों से बचाने के लिये आवश्यक निषेधात्मक व्यवस्था एवं सघन चिकित्सीय व्यवस्था तथा महामारियों से नियंत्रण हेतु वांछित दवाओं का चिन्हांकन कर समुचित स्टाक की व्यवस्था हेतु अभी से ही तैयारी कर ली जाये। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित अवधि में बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय में निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अभी से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने कहा कि पेयजल के सभी स्रोतों एवं संसाधनों की उचित मरम्मत तत्काल करा ली जाये ताकि आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके। उन्होंने खराब नलकूपों को समय से मरम्मत सुनिश्चित कराने के साथ-साथ पेयजल के कुओं एवं हैण्डपम्पों को आवश्यकतानुसार गहरा कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने पानी की समस्या के निराकरण हेतु कठिनाई वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने पर बल देते हुए कहा कि पेयजल की सम्भावित समस्या के समाधान हेतु कार्य योजना तत्काल बना ली जाये।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार, प्रमुख सचिव राजस्व श्री योगेश कुमार, सचिव सिंचाई श्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन पर विशेष जोर दिया

Posted on 07 July 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को जितनी गांव-गरीब से सहानुभूति है उतना ही ख्याल उन्हें षहर में रहनेवाले गरीबों और अल्पसंख्यकों का है। उन्होने वित्तमंत्री के रूप मे वर्ष 2012-13 के लिए जो बजट प्रस्तुत किया है उसमें नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन  पर विशेष जोर दिया गया है। शहरों में जिन्दगी काफी मंहगी होती जा रही है और बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति में काफी कठिनाइयां भी पेश आती है लेकिन समाजवादी पार्टी की राज्य सरकार ने इस सबके बावजूद अब शहरी समस्याओं से निबटने का इरादा कर लिया है।
शहरी निर्धन व्यक्तियों,शहरों के अल्पसंख्यक बहुल तंग बस्तियों में रहनेवाले निर्धन तथा अन्य पिछड़े/अनुसूचित जाति के मेहनतकश परिवारों को निःशुल्क आवास उपलब्ध कराये जाएगें। इसके लिए आसरा आवास योजना लागू की जा रही है। गरीबों को आवास देने की इस योजना के लिए बजट में 100 करोड़ रूपयों की व्यवस्था की गई है।
नगरीय क्षेत्रों में अल्पसंख्यक बहुल एवं मलिन बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु सी0सी0 रोड तथा इन्टर लांकिग, नाली, जल निकासी, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि सुविधाओं के साथ ही विशेष रूप से पिछड़े मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में प्राथमिकता पर विकास कार्य आरम्भ कराये जा रहे हंै। इसके लिए भी बजट में 100 करोड़ रूपए रखे गए है।
नगरीय क्षेत्रों में सेवायोजित कर्मियों की क्षमता के विकास हेतु रामपुर नगर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना कराई जा रही है। इसके लिए बजट में 5Û25 करोड़ रूपए की व्यवस्था कराई गई है। अल्पसंख्यक एवं शहरी गरीबों को रोजगार दिलाने के लिए स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत लघु व्यापार केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। प्रथम चरण में प्रदेश में 10 केन्द्र स्थापित होगें जिन पर 8 करोड़ रूपए का व्यय होगा।
मेहनतकश रिक्शा चालक समुदाय के कठिनाइयों को देखते हुए मोटर/बैटरी चालित/सौर ऊर्जा चालित अत्याधुनिक सिस्टम युक्त रिक्शे मुफ्त दिए जाने की योजना बनाई जा रही हैं। इस योजना के लिए इस वर्ष 100 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री श्री यादव की सदिच्छा वस्तुतः प्रदेश के समग्र विकास की है। इसलिए वे गांव के साथ शहर की समस्याओं पर भी ध्यान दे रहे हैं और उसमें भी पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों को विशेष सुविधाएं देने के लिए प्रयासशील है। समाजवादी पार्टी की सरकार अपने सभी वायदे पूरे करने को संकल्पित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

Posted on 07 July 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने मेघालय के पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री मधुकर दिघे की पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। श्री यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना भी जताई है।
श्री मधुकर दिघे डा0 लोहिया से प्रेरित होकर समाजवादी आंदोलन में सक्रिय हुए और श्री मुलायम सिंह यादव के साथ भी उनका गहरा जुड़ाव रहा है। श्री दिघे जनता सरकार में वित्तमंत्री तथा समाजवादी पार्टी में प्रवक्ता भी रहे थे। श्रीमती कौशल्या देवी ने श्री दिघे का संघर्ष के दिनों में साथ दिया था और वे स्वयं भी समाज सेवा में रूचि रखती थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण निष्कासित

Posted on 07 July 2012 by admin

जनपद बाॅदा के समाजवादी पार्टी के श्री इस्लाम खाॅ एवं श्री अभिमन्यु सिंह को अनुशासनहीन आचरण तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण मा0 प्रदेश अध्यक्ष जी की अनुमति से समाजवादी पार्टी से 6 वर्श के लिये निष्कासित किया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ट्रक को नुकसान से बचाने के लीये रेलवे ने तैयारिया

Posted on 07 July 2012 by admin

जुलाई बरसात के महीने में बढ के चलते रेलवे ट्रक को होने नुकसान से निपटने के लिए पूर्वाेतर रेलवे ने पहले से ही कमर कस ली है  प्राप्त जानकारी के मुताबित संवेदन शील इलाको में रेलवे कर्मचारी २४ घंटे पेट्रोलिंग करेगे किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिये नाईट इंस्पेक्शन  के लिये विशेष अधिकारियो एवं कर्मचारियों की टीम गठित की गयी  है घाघरा सहजनवा एवं डुमिन गड़ माक्सर बढ के चलते रेलवे ट्रक प्रभावित हो जाता है इसके लिये विभाग ने पूर्व से ही सतर्कता बरतनी शुरू कर डी है गोन्डामैलानी लूप लाइन तथा भीरा खेडा एवं पलिया कला में जन भराव की अत्यधिक समस्या रहती है किसी भी स्तर पर दुर्घटनाओ को रोकने के लिये विभागी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गये है देखने वाली बात तो यह होगी की रेलवे द्वारा की जा रही पूर्व तैयारी कितनी कारगर सिद्ध होती है यह तो आने वाला वक़त ही बतायेगा

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शियाओ ने मनाया बारहवे इमाम का जन्मदिन

Posted on 07 July 2012 by admin

आज प्रातश् काल छार बजे से शिया समुदाय के हजारो पुरषों महिलाओ तथा बच्चो  ने गोमती नदी के किनारे हांथी परक के निकट बारहवे इमाम हजरत इमाम मोहमद मेहँदी अलाहेहिस्सालम का जन्मदिन हर्षाेउल्हास पूर्ण वातावरण में मनाया जन्मोत्सव के आयोजन हुवे कवी सम्मलेन  में इमाम मेहँदी  के पवित्र पर प्रकाश डाला गया हलुवे पर भोग लगा कर उनको सरधा एवं सम्मान से चखा गया बच्चो ने पटाखे छुड़ा कर आनंद लिया शबेरात गुजरने के पश्चात प्रातकाल चार बजे से अवध की शिया मुस्लिम शासक नवाब अपने बारहवे इमाम हजरत मोहमद मेहँदी अलाहेहिस्सालम का जन्मदिन हर्षाेउल्हास पूर्ण वातावरण में मानते थे उसी परंपरा के अनुसार प्रात चार बजे से दिन के बारह बजे तक दरिया वाली मस्जिद गर वली कर्बला खदरा तथा पक्के पुल पर हलुवे पर नजर निजाद का कार्यक्रम चलता रहा दरिया वाली मस्जिद दूल्हान की भाति सजी  है मशुरो  मारुफ़ आलिमे दीं जनाब मुलामा मिर्जा अयाशुब अब्बाश साहब मुजत्तहिंद ने बताया की बढ़ावे इमाम मोहमद मेहँदी अलाहेहिस्सालम अज भी जीवित है  तथा हमारा मार्ग दर्शन करते है हम उनकी सलामती की नजर दिलाते है उनकी सलामती के लिये दुवा मांगते है आज पनद्रहवी शबान हर्षउल्लास के साथ मनाया गया

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in