जुलाई बरसात के महीने में बढ के चलते रेलवे ट्रक को होने नुकसान से निपटने के लिए पूर्वाेतर रेलवे ने पहले से ही कमर कस ली है प्राप्त जानकारी के मुताबित संवेदन शील इलाको में रेलवे कर्मचारी २४ घंटे पेट्रोलिंग करेगे किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिये नाईट इंस्पेक्शन के लिये विशेष अधिकारियो एवं कर्मचारियों की टीम गठित की गयी है घाघरा सहजनवा एवं डुमिन गड़ माक्सर बढ के चलते रेलवे ट्रक प्रभावित हो जाता है इसके लिये विभाग ने पूर्व से ही सतर्कता बरतनी शुरू कर डी है गोन्डामैलानी लूप लाइन तथा भीरा खेडा एवं पलिया कला में जन भराव की अत्यधिक समस्या रहती है किसी भी स्तर पर दुर्घटनाओ को रोकने के लिये विभागी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गये है देखने वाली बात तो यह होगी की रेलवे द्वारा की जा रही पूर्व तैयारी कितनी कारगर सिद्ध होती है यह तो आने वाला वक़त ही बतायेगा
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com