भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सपा सरकार के नागरिक सुविधाओं तथा नगरीय व्यवस्थाओं के प्रति पूर्ण उदासीन रवैय्ये की कड़ी आलोचना की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि कल मात्र 2-3 घण्टे की साधारण वारिस से पूरे प्रदेश की नागरीय व्यवस्था अस्त-व्यत तथा चैपट नजर आई। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश की राजधानी मे चारों तरफ जलभराव के चलते आवगमन अस्त-व्यस्त हो गया तथा राजधानी के शक्ति नगर के 5-6 सौ घरों तथा तहसीनगंज मे 200 घरों में 2-3 फुट पानी भर गया। मवैय्या मे पुल के नीचे पानी भर गया तो जानकीपुरम सहारस्टेट, आलमबाग के सुजानपुरा, गीतापल्ली, आनन्द नगर, सुन्दरनगर, पुरननगर, छोटा बरहा, पवनपुरी, चन्दरनगर, अलीगंज मे रामराम बैंक चैराहा, इन्दिरा नगर से0-8, महानगर सचिवालय कालोनी, विज्ञानपुरी कालोनी मे जल भराव के चलते लोगों को घर से निकलना मुश्किल रहा। श्री तिवारी ने कहा प्रदेश सरकार के नगरीय व्यवस्थाओं व जनसुविधाओं का यह हाल तब है जब नगर विकास विभाग सरकार मे सबसे कद्दावर सख्स आजम साहब के पास है।
प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि वर्तमान सपा सरकार का जनसरोकरांे से कुछ लेना देना नहीं बल्कि लोक लुभावन कार्यो की चर्चाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा पिछले कई महीनो से बिजली /पानी की समस्या से पूरा प्रदेश त्रस्त है किसानो को क्रय केन्द्र्रों पर गेहॅू खरीद न हो पाने के कारण कुण्ठाग्रस्त होकर गेहूॅ जलाना तक पड़ा। श्री तिवारी ने कहा कि बरसात इतनी देर से प्रारम्भ होने के बावजूद शहर की ड्रेनेज व्यवस्था तथा नालों की सफाई न हो पाने के कारण समूचे शहर की जनता त्रस्त रही घरों तथा दुकानों मे पानी घुस जाने के कारण लाखों की हानि उठानी पड़ी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा प्रदेश सरकार जनादेश का मखौल उड़ा रही है। नगरीय व्यवस्थाएं चैपट है। किसानों के कड़ी मेहनत से पैदा किया गया गेहूॅ बरसात मे पानी से भीग रहा है। लोग बिजली-पानी को तरस रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है और सरकार अभी हनीमून मनाने मे व्यस्त है।
भाजपा प्रवक्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा नगर विकास मंत्री से मांग कि की वे जनसरोकारों के प्रति संवेदनशील बने। श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री तथा नगर विकास मंत्री दोनों से यह भी आग्रह किया कि वे राजधानी से प्रकाशित समाचार पत्रांे का अवलोकन अपनी व्यस्तता के बावजूद कर ले ताकि उन्हे शहरवासियों की दुश्वारियों का पता लगा सके।
भाजपा प्रवक्ता ने मायावती को आय से अधिक सम्पत्ति के मामले मे उच्चतम न्यायालय से मिली राहत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस र्निणय से प्रमाणित हो गया है कि सी.बी.आई. केन्द्र सरकार की कठपुतली के तौर पर कार्य कर रही है। श्री तिवारी ने कहा कि बिना किसी व्यवसाय के वर्ष 2001 मे 1 करोड़ , वर्ष 2007 मे 50 करोड़ तथा 2012 मे 117 करोड़ की सम्पत्ति का गणित क्या है ? श्री तिवारी ने कहा आम आदमी की समझ से यह गणित परे है तथा सी.बी.आई. को इस मामले पर पुर्नविचार याचिका दाखिल करनी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com