Archive | July, 2012

बसपा के वरिष्ठ नेताओ ने भेट की

Posted on 30 July 2012 by admin

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पूर्वान्ह मुख्यमंत्री आवास 5-कालिदास मार्ग पर बसपा के वरिष्ठ नेता श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, श्री स्वामीप्रसाद मौर्य के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री रामअचल राजभर ने भ्ेांट की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव, गृह तथा पुलिस महानिदेशक भी मौजूद थे।
बसपा नेताओं ने खासतौर पर मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया। अभी उनकी सुरक्षा में 110 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। बसपा नेता चाहते थे कि इसमें और वृद्धि कर दी जाए।पूर्व मुख्यमंत्री को अब अपनी मूर्तियों के साथ अपनी सुरक्षा की भी चिन्ता है। मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा की समीक्षा कर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
इस पर बसपा नेताओं ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा की और कहा कि वे सब उनसे प्रभावित हैं। पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा के संबंध में मुख्यमंत्री के तत्काल निर्णय और कार्यवाही से भी वे संतुष्ट हैं। बसपा नेताओं ने तो यह भी माना कि प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड के पीछे सरकार को बदनाम करने की साजिष है।
मुख्यमंत्री जी ने पार्को, स्मारकों में प्रकाश व्यवस्था तथा प्रतिमाओं की सुरक्षा व्यवस्था चाक चैकस रखने का आश्वासन दिया। रायबरेली के डलमऊ में निराला पार्क में डा0 अम्बेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ का प्रसंग उठाने पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रतिमाओं की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है। चैकीदारों को भी इसमें शामिल किया जायेगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी सभी महापुरूषों का सम्मान करती है। वे प्रख्यात समाज सुधारक रहे हैं। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के आंदोलन की पक्षधर है। महापुरूषों की अवमानना न हो इसके प्रति सरकार भी गम्भीर है। सभी समाजवादी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का सम्मान करते हैं। श्री मुलायम सिंह यादव ने उनके नाम पर विधान सभा के मुख्य मार्ग का नाम डा0 अम्बेडकर मार्ग रखा था और 10 हजार अम्बेडकर ग्रामो के विकास की योजना लागू की थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता ने उनपर जो विश्वास किया है, उसे किसी भी तरह टूटने न दें

Posted on 30 July 2012 by admin

30-07-aसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि जनता ने उनपर जो विश्वास किया है, उसे किसी भी तरह टूटने न दें। लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च होती है। उसके बीच रहकर ऐसा आचरण दिखाएं कि कोई उंगली न उठा सके। उन्होने याद दिलाया कि पिछले पांच वर्ष कार्यकर्ताओं ने जो संघर्ष किया है उसी का परिणाम है कि विशाल बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है। इसलिए हमेशा ध्यान रहे कि सरकार और पार्टी की छवि खराब न होने पाए।
श्री यादव यहां पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उनके साथ विधानसभाध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे। श्री यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता बराबर सक्रिय बने रहें। पांच साल बाद फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी लेकिन उसके पहले सन् 2014 की लड़ाई सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। केन्द्र में कोई सरकार बिना समाजवादी पार्टी की मदद के नहीं बन सकेगी। किन्तु इसके लिए लोकसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करनी है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जनता ने ऐतिहासिक निर्णय कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई। इससे पूरे देश में समाजवादी पार्टी का सम्मान बढ़ा है। लोग आष्चर्य चकित हैं कि कैसे समाजवादी पार्टी की अकेली सरकार बन गई। उन्होने कहा संगठन कमजोर न हो, कार्यकर्ताओं का मनोबल न टूटे। सरकार चलानेवाले हमारे बीच के ही है। हमें अपने आचरण से उदाहरण पेश है।
श्री यादव ने संघर्ष के दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि पिछली सरकार भ्रष्टाचार और तानाशाही के बल पर चलती थी। वर्तमान मुख्यमंत्री को कन्नौज जाते हुए हवाई अड्डे पर जबरन पुलिस ने जीप में ढकेल दिया था अपमानित किया और जेल भेज दिया था। बसपा सरकार का यह कृत्य अवैधानिक और अलोकतांत्रिक था। जिन्होने यह सब किया मुख्यमंत्री ने उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की। समाजवादी पार्टी की सरकार कभी भी रागद्वेश से काम नहीं करती।उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे किसी लालच में न पड़े। उन्हें खरीदने की कोशिश होगी। सरकार आपकी हैं, मंत्रियों से मिलें। मैं हमेशा आपके बीच रहूॅगा। कार्यकर्ताओं का सम्मान कम नहीं होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अध्यक्षों का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

Posted on 30 July 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 के नवनिर्वाचित महापौर एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्षों का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कल 31 जुलाई को प्रातः 11 बजे नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर होगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई सहित इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भी रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

युवा, महिला व अनुसूचित वर्ग में पार्टी की व्यापक सदस्यता हो इसके लिए कुछ विशेष तिथियाॅं सुनिश्चित की

Posted on 30 July 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने विशेष सदस्यता अभियान की सफलता पर इस अभियान में लगे नेताओं, कार्यकर्ताओं व विशेष रूप से जनता को बधाई दी। मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने विशेष सदस्यता अभियान के अन्र्तगत युवा, महिला व अनुसूचित वर्ग में पार्टी की व्यापक सदस्यता हो इसके लिए कुछ विशेष तिथियाॅं सुनिश्चित की है।
विशेष सदस्यता अभियान दिनांक 7 व 8 अगस्त को युवाओं को केन्द्रित कर, 11 व 12 अगस्त को अनुसूचित वर्ग को केन्द्रित कर तथा 13 व 14 अगस्त को महिलाओं को केन्द्रित कर चलाया जायेगा। युवाओं तथा महिलाओं की सदस्यता के लिए कालेज, इंस्टीट्यूट आदि सम्बन्धित संस्थानों के निकट उपयुक्त स्थानों पर कैम्प लगाकर अभियान को चलाया जाएगा तथा अनुसूचित वर्ग में विशेष अभियान के लिए बस्तियों में जाकर आभियान चलाया जाएंगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जी2सी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य में स्टेट सर्विस डिलीवरी गेटवे (एस0एस0डी0जी0) योजना लागू की जा रही है

Posted on 30 July 2012 by admin

ई-गवर्नेन्स के अंतर्गत जन सामान्य को स्थानीय स्तर पर विभिन्न शासकीय (जी2सी) सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य में स्टेट सर्विस डिलीवरी गेटवे (एस0एस0डी0जी0) योजना लागू की जा रही है जिसके अंतर्गत स्टेट पोर्टल एवं ई-फाम्र्स के माध्यम से सेवायें उपलब्ध करायी जायेंगी। प्रथम चरण में पंचायती राज, राजस्व, श्रम, नगर विकास, विकलांग कल्याण, समाज कल्याण, महिला कल्याण एवं बाल विकास तथा खाद्य एवं रसद विभागों की कुल 26 शासकीय सेवाओं को इलेक्ट्राॅनिक डिलीवरी सिस्टम द्वारा राज्य में स्थापित जन सेवा केन्द्रों/लोकवाणी केन्द्रों के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में उपलब्ध कराया जाना है।
यह जानकारी राज्य समन्वय सेंटर फार गवर्मेन्ट के मुख्य प्रबंधक श्री एन0के0 सिंह ने आज यहाॅ दी। उन्होंने बताया कि आम जनमानस को विभिन्न प्रकार की विभागीय सेवाओं एवं सूचनाओं को उपलब्ध कराने हेतु एक स्टेट पोर्टल उपलब्ध होगा, जोकि इस प्रयोजनार्थ राज्य के लिये सिंगल एक्सेस प्वाईन्ट होगा। सेवाओं के विभिन्न डिलीवरी प्वाईंट्स यथा- जन सेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र आदि से इसी स्टेट पोर्टल को एक्सेस करते हुये विभिन्न विभागीय सेवाओं/सूचनाओं तक पहुॅचा जा सकेगा। विभिन्न विभागीय सेवाओं के लिये एक काॅमन एक्सेस गेटवे ( स्टेट पोर्टल एवं स्टेट डाटा सेंटर के मध्य एक मिडिलवेयर) स्टेट सर्विस डिलीवरी गेटवे (एस0एस0डी0जी0) रहेगा। विभिन्न विभागों की सेवायें/सूचनायें जो कि अलग-अलग वातावरण में विकसित हो सकती हैं, उनकी इंटरआपरेबिलिटी एस0एस0डी0जी0 से सुनिश्चित होगी तथा इसके स्टेट पोर्टल से इन्टीग्रेट होने के कारण विभिन्न विभागीय सेवायें इंटरनेट के माध्यम से जनसेवा केन्द्रों से उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि जनमानस द्वारा विभिन्न विभागों में विभिन्न प्रकार के आवेदनों को इलेक्ट्रानिक माध्यम से दाखिल करने के लिये इलेक्ट्रानिक फाम्र्स (ई-फाम्र्स) का विकास किया जा रहा है, जिससे जनता द्वारा किसी सेवा के लिये जन सेवा केन्द्रों में आकर आवेदन (आवेदन की इन्ट्री इलेक्ट्रानिक फाम्र्स पर केन्द्र आपरेटर द्वारा की जायेगी) जो कि अग्रिम कार्यवाही हेतु इलेक्ट्रानिक विधि से संबंधित अधिकारी को प्रेषित होगी, जो अपने कार्यालय में स्थापित वर्कस्टेशन के माध्यम से आवेदनों का निस्तारण करेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि एन0आई0सी0 द्वारा इम्प्लीमेंटिंग एजेंसी के रूप में स्टेट पोर्टल, एस0एस0डी0जी0 एवं ई-फाम्र्स का विकास किया गया है। यू0पी0एल0सी0 द्वारा गैप इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में चयनित विभागों के जनपदीय कार्यालयों में कम्प्यूटर संयंत्रों एवं फर्नीचर की स्थापना की गयी है तथा प्रत्येक जनपद में स्वान पी0ओ0पी0 से विकास भवन एवं सदर तहसील को आर0एफ0 कनेक्टिविटी से जोड़ने की कार्यवाही की गयी है। उक्त के अतिरिक्त 13 नगर निगमों एवं 8 नगर पालिका परिषदों को भी आर0एफ0 कनेक्टिविटी से जोड़ने की कार्यवाही की गयी है। 8 संबंधित विभागों द्वारा अपने विभागों में योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये जा चुके हैं। जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के मध्य सिंगल प्वाइंट आफ कान्टेक्ट के रूप में नोडल अधिकारी बनाये जा रहे हैं। स्टेट ई-मिशन टीम के कन्सलटेन्ट एवं यूपी0डेस्को की टीम द्वारा एन0आई0सी0 के समन्वय से माह जुलाई, 2012 में जनपद स्तर पर स्टेट पोर्टल, ई-फाम्र्स एवं डिजिटल सिग्नेचर के उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। योजनान्तर्गत उक्त 26 शासकीय सेवायें राज्य के ग्रामीण, शहरी एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में स्थापित लगभग 9500 जन सेवा केन्द्रों एवं लोकवाणी केन्द्रों के माध्यम से आम जनमानस को प्रदान की जायेंगी। ई-गवर्नेन्स प्लान के अंतर्गत राज्य में और अधिक जन सेवा केन्द्रों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों पर कम्प्यूटर्स एवं इंटरनेट कनेक्टीविटी की सुविधा उपलब्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की पेंशन संबंधी समस्याओं के तत्काल निवारण हेतु रक्षा अदालत’ का आयोजन

Posted on 30 July 2012 by admin

भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की पेंशन संबंधी समस्याओं के तत्काल निवारण हेतु उत्तर प्रदेश में कन्ट्रोलर आॅफ डिफेन्स एकाउन्टस द्वारा ’रक्षा अदालत’ का आयोजन लखनऊ मेें अगस्त माह में किया जा रहा है। जिन भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों को पेंशन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वे इस ’रक्षा अदालत’ में भाग लेकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। इस अदालत की तिथि व स्थल शीघ्र ही घोषित किया जायेगा।
यह जानकारी सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय द्वारा एक विज्ञप्ति में दी गयी है। इस अदालत के संबंध में और अधिक जानकारी के लिये निदेशालय, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, करियप्पा भवन, कैसरबाग, लखनऊ से सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 4752 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है

Posted on 30 July 2012 by admin

आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 532 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 191 मेगावाट, अनपरा से 252 मेगावाट, पनकी से 56 मेगावाट तथा हरदुआगंज से 33 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 570 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3067 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 50 मेगावाट, रोजा से 270 मेगावाट तथा बजाज इनर्जी से 263 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (1)

इटावा के प्रभागीय वनाधिकारी को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया

Posted on 30 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इटावा के प्रभागीय वनाधिकारी श्री सुदर्शन सिंह को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्य वन संरक्षक श्री मनोज कुमार सिन्हा से भी इस संदर्भ में शीघ्र स्पष्टीकरण मांगने तथा उनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि प्रभागीय वनाधिकारी इटावा श्री सुदर्शन सिंह के विरुद्ध गम्भीर शिकायतें शासन को प्राप्त हुई थीं। शिकायतों की जांच मुख्य वन संरक्षक कानपुर मण्डल से करायी गयी। जांच से स्पष्ट हुआ कि श्री सिंह द्वारा गम्भीर वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमिततायें की गयी। उन्होंने सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त किए बिना सामानों की खरीददारी करायी। इसके अलावा प्रभागीय आवास तथा अन्य विभागीय आवासों के अनुरक्षण पर हुए व्यय की वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त नहीं की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अग्रिम आदेशों तक प्रो0 कृपा शंकर कुलपति रहेंगे

Posted on 30 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, श्री बी0एल0 जोशी ने गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति, प्रो0 कृपा शंकर को अग्रिम आदेशों तक कुलपति पद का दायित्व निर्वहन करने के आदेश दिये हैं।
ज्ञातव्य है कि गौतम बद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति, प्रो0 कृपा शंकर का कार्यकाल 30 जुलाई, 2012 को समाप्त हो रहा है, अतः प्रो0 कृपा शंकर को 6 माह की अवधि या नियमित कुलपति नियुक्त होने तक (जो भी पहले हो) कुलपति पद के दायित्व निर्वहन हेतु नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी राज्यपाल के प्रमुख सचिव, श्री जी0 पटनायक ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों के लिए न्यायपूर्ण विद्युत दर तय करने की मांग की

Posted on 30 July 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री जयन्त चैधरी ने बुन्देलखण्ड जोन के जिलों, ताज ट्रिपेजियम जोन के महानगरों के निजी नलकूप कनेक्शन धारक किसानों के लिए न्यायपूर्ण विद्युत दर तय करने की मांग की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को लिखें पत्र में श्री जयन्त चैधरी ने कहा है कि वर्ष 2004 से पहले उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेशन तथा अन्य विद्युत कंपनियों द्वारा सामान्य तथा निजी नलकूप कनेक्शन धारकों से समान विद्युत  प्रभार लिया जाता था, किन्तु वर्ष 2004 में उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेशरन तथा उ0प्र0 सरकार ने बुन्देलखण्ड, ताज ट्रिपेजियम मंे आने वालें जिलों व महानगरों के जिलों में निजी नलकूप कनेक्शन धारक किसानों पर विद्युत प्रभार बढ़ाकर 130रू/हार्सपाॅवर कर दिया गया तथा  अन्य स्थानों पर यह प्रभार 75रू/हार्सपाॅवर/माह था। इस बढोत्तरी के लिए तर्क दिया गया कि कनेक्शनों को अबाध विद्युत आपूर्ति की जायेगी, जबकि यह कोरा वायदा ही रहा।
श्री जयन्त चैधरी द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की प्रति आज रालोद महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रेस को जारी करते हुये बताया कि वर्ष 2008 में उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा उपरोक्त जिलों के व्यक्तिगत नलकूप कनेक्शन धारक किसानों पर विद्युत प्रभार बढाकर 175 रू/हार्सपाॅवर/माह कर दिया गया और इस अनुचित वृद्वि के खिलाफ आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, तथा हाथरस सहित अन्य जिलों के किसानों द्वारा जोरदार आन्दोलन शुरू करने के बाद उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेशन सहित उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा इस वृद्वि को वापस तो ले लिया गया परन्तु 75रू/हार्सपाॅवर/माह प्रभार की मांग नहीं मानी गयी।
श्री जयन्त चैधरी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुये कहा है कि समाजवादी पार्टी ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रदेश के कई इलाकों में किसानों को विद्युत आपूर्ति बिना किसी वास्तविक अन्तर के ऊँचे दाम चुकाने पड़ रहे हैं। उन्होंने इस त्रुटि को सुधारने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in