उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इटावा के प्रभागीय वनाधिकारी श्री सुदर्शन सिंह को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्य वन संरक्षक श्री मनोज कुमार सिन्हा से भी इस संदर्भ में शीघ्र स्पष्टीकरण मांगने तथा उनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि प्रभागीय वनाधिकारी इटावा श्री सुदर्शन सिंह के विरुद्ध गम्भीर शिकायतें शासन को प्राप्त हुई थीं। शिकायतों की जांच मुख्य वन संरक्षक कानपुर मण्डल से करायी गयी। जांच से स्पष्ट हुआ कि श्री सिंह द्वारा गम्भीर वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमिततायें की गयी। उन्होंने सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त किए बिना सामानों की खरीददारी करायी। इसके अलावा प्रभागीय आवास तथा अन्य विभागीय आवासों के अनुरक्षण पर हुए व्यय की वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त नहीं की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com