Archive | March 18th, 2012

डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत करवाये जाने की मंजूरी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा दिलायी

Posted on 18 March 2012 by admin

प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष एवं कैण्ट विधानसभा क्षेत्र, लखनऊ से विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कैण्ट क्षेत्र के अन्तर्गत लोगों को आवागमन की कठिनाइयों से निजात दिलाने हेतु डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत करवाये जाने की मंजूरी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा दिलायी है। इसके लिए डाॅ0 जोशी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय के ‘आर्डिनरी रिपेयर हेड’ से होने वाली इस सड़क की मरम्मत का कार्य लगभग 15 दिन में पूर्ण हो जायेगा।
श्री मदान ने बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व डाॅ0 जोशी ने कैण्ट क्षेत्र के श्री वीरेन्द्र मदान, श्री रामस्वरूप वर्मा, श्री गिरीश मिश्रा, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री आले उमर सहित एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत सरकार के सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर नेशनल हाईवे की सड़क जो एयरपोर्ट, आलमबाग, मवइया, हुसैनगंज होते हुए निशातगंज की ओर जाती है, का अविलम्ब मरम्मत कराये जाने का अनुरोध किया था। उक्त सड़क पिछली बरसात के बाद से ही जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी, लेकिन प्रदेश सरकार के किसी भी विभाग ने उस पर ध्यान नहीं दिया था, जिस पर अक्सर दुर्घटनाएं बढ़ गयी थीं।
केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद द्वारा मंत्रालय के स्पेशल फण्ड के तहत उक्त कार्य को अपने मंत्रालय से मंजूरी दिलायी थी, जिसके तहत आज दिनांक 17मार्च की रात्रि से अवध हास्पिटल से चारबाग तक उक्त सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है।
मंत्रालय द्वारा एयरपोर्ट से अवध हास्पिटल तक दिसम्बर माह में व चारबाग से हजरतगंज तक जनवरी माह में उक्त सड़क की मरम्मत करा दी गयी थी।
कैण्ट विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मवइया पुल के नीचे बरसात में पानी भर जाने से आवागमन अवरूद्ध हो जाता है। उसके समाधान हेतु अगले सप्ताह नेशनल हाईवे, पीडब्लूडी, नगर निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों को साथ लेकर डाॅ0 जोशी मौका मुआयना कर उसका समाधान करायेंगी, जिससे आने वाली बरसात में जल भराव न हो और आवागमन बाधित न हो सके।
श्री मदान ने बताया कि कैण्ट क्षेत्र से विधायक डाॅ0 जोशी ने 6 मार्च को रिजल्ट आते ही अपनी विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर दो बातों के लिए कहा था जिसमें एक पूरी विधानसभा को जलभराव की समस्या से निजात दिलाना तथा पीने के साफ पानी की व्यवस्था करना रहा। जिस पर बहुत तेजी से सम्बन्धित विभागों से बात कर जल्द से जल्द कार्यों को शुरू कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अराजकतत्वों द्वारा होर्डिग लगाने पर प्रतिबन्ध लगाया

Posted on 18 March 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने अनधिकृत रूप से पार्टी के झण्डे के प्रयोग और अराजकतत्वों द्वारा होर्डिग लगाने पर प्रतिबन्ध लगाया है। उन्होने निर्देशों की अवहेलना पर कड़ी कार्यवाही करना तय किया है। विगत में समाजवादी पार्टी के सत्ता में रहने पर समाजवादी पार्टी के झण्डे का प्रयोग अनेक ऐसे लोगों द्वारा किया गया जिनका पार्टी  से कभी लेना देना नहीं रहा। अनेक अराजकतत्वों द्वारा झण्डा का प्रयोग कर पार्टी और सरकार को बदनाम करने का कार्य किया गया। इसलिए पार्टी द्वारा निर्णय लिया गया है कि समाजवादी पार्टी के झण्डे का प्रयोग करने, गाडि़यों में लालबत्ती तथा हूटर लगाने के सम्बन्ध में निम्न निर्देशों का पालन किया जाय। समाजवादी पार्टी का कोई नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी गाड़ी में हूटर का प्रयोग नहीं करेगा। समाजवादी पार्टी का कोई नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी गाड़ी में लालबत्ती नहीं लगायेगा। केवल साॅसदों को सरकार द्वारा लालबत्ती लगाने की अनुमति प्रदान की गई है।
पार्टी के झण्डे का प्रयोग गाड़ी में निम्न वर्ग के पदाधिकारी कर सकेगें। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी/सदस्य/विशेष आमंत्रित सदस्य/पदेन सदस्य,राज्यकार्यकारिणी के पदाधिकारी/सदस्य/विशेष आमंत्रित सदस्य साॅसद/पूर्व साॅसद, विधायक, सदस्य विधान परिषद तथा पूर्व विधायक/पूर्व सदस्य विधान परिषद, जिला/महानगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष, पूर्व जिला/महानगर अध्यक्ष, सम्बद्ध प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष तथा जिला/महानगर अध्यक्ष।
समाजवादी पार्टी के सत्ता में आते ही जगह-जगह कई ऐसे लोगों की होर्डिग भी लगी देखी गई जिनका कभी पार्टी से सम्बन्ध नहीं रहा। आषंका है कि अराजकतत्व अपने नाम की होर्डिग लगायेगें जिससे पार्टी की छवि प्रभावित होगी। इसलिए निर्णय लिया गया है कि सभी जनपदों में होर्डिग तथा फ्लैक्स आदि लगाने पर प्रतिबन्ध रहेगा।
जिला/महानगर अध्यक्ष से अनुरोध किया गया है कि उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। यदि कोई व्यक्ति निर्देशों की अवहेलना करें तो उसके सम्बन्ध में सूचना कार्यवाही हेतु प्रदेश कार्यालय को तत्काल देने का कष्ट करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधायकों का स्वागत समारोह आज प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित हुआ

Posted on 18 March 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे के नव निर्वाचित विधायकों का स्वागत समारोह आज प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित हुआ। प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने जीते विधायकों का परिचय कराया तथा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
स्वागत समारोह का संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अत्यन्त विपरीत परिस्थितियों में आप जीत कर आए हैं इसलिए आप सब धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अपेक्षा के अनुरूप हमें सफलता नहीं मिल पाई किन्तु हमें निराश नहीं होना है। उ0प्र0 की इस चुनौती को हमें स्वीकार करने की जरूरत है। आप सभी जिम्मेदार व जवाबदेह लोग चुनाव जीतकर आए हैं। आप सब टीम स्प्रिट की तरह काम करें, विधान सभा में जन समस्याओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना तथा समस्याओं का निदान कराना हमारा अहंम दायित्व है।
भाजपा अध्यक्ष ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि सदन में रचनात्मक विपक्ष की सशक्त भूमिका निर्वहन करने की बात कही। श्री शाही ने सभी निर्वाचित विधायकों से कहा कि आप सभी लोग पूरी लगन व निष्ठा के साथ स्थानीय निकाय चुनाव में लगें जिससे हम निकाय चुनाव जीतने में सफल होवें और हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा। पिछले निकाय चुनाव में प्रदेश की 9 महापालिकाएं हमारे पास थी। हमें इस जीत को और आगे बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चलना है। श्री शाही ने सरकार से मांग की कि वह बिना किसी जाति धर्म का भेदभाव किए सभी धर्म, वर्ग तथा जाति की छात्राओं को 30,000/- की राशि प्रदान करे।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय कटियार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी, पूर्व नेता विधान मंडल दल ओम प्रकाश सिंह, पूर्व उपनेता हुकुम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह सिरोही, महामंत्री नरेन्द्र सिंह, सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश प्रवक्ता हृदय नारायण दीक्षित, सतीश महाना, गंगा सिंह कुशवाहा, सुरेश खन्ना, श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव, डा0 राधा मोहन अग्रवाल, सत्यदेव पचैरी, राजेश अग्रवाल, डा0 महेश शर्मा, सीमा द्विवेदी, राघव लखन पाल, साध्वी निरंजन ज्योति, श्रीमती सावित्री बाई फूले आदि लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सभा हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

Posted on 18 March 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने आज राज्य सभा हेतु अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अपरान्ह 01.30 बजे के बाद प्रमुख सचिव विधान सभा के समक्ष उपस्थित होकर दााखिल करते समय भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र समेत वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
श्री कटियार के प्रस्तावकों में श्री कलराज मिश्र के साथ श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव, सीमा द्विवेदी, बावन सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा, राघव लखन पाल, अजय मिश्र ’टेनी’, संत प्रसाद, श्रीमती सावित्री देबी फूले, श्रीमती विमला सोलंकी तथा हुकुम सिंह द्वारा श्री विनय कटियार के नामांकन के समर्थन में दाखिल किए गए प्रस्ताव के साथ सुरेश खन्ना, सतीश महाना, जन्मेजय सिंह, डा0 महेश शर्मा, गंगा सिंह कुशवाहा, उपेन्द्र तिवारी, लोकेन्द्र सिंह, श्रीमती कृष्णा पासवान तथा सत्यदेव पचैरी ने प्रस्ताव दाखिल किए।
नामांकन के समय प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, डा0 महेन्द्र पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह सिरोही, हृदय नारायण दीक्षित, विजय बहादुर पाठक, हरिश्चन्द्र श्रीवास्वत, मनीष दीक्षित, मधुरेश श्रीवास्तव व हीरो बाजपेई, सुरेन्द्र मैथानी आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डा0 लोहिया की याद में उनकी जन्म स्थली के जनपद का नाम लोहिया नगर रखा जाये

Posted on 18 March 2012 by admin

समाजवादी विचारक डा0 के0के0 त्रिपाठी एवं अवधेश प्रताप सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि डा0 लोहिया की याद में उनकी जन्म स्थली के जनपद का नाम लोहिया नगर रखा जाये। गौरतलब है कि भारत के स्वत्रन्ता आन्दोलन की बात आयेगी तो उन आन्दोलन कारियों में डाॅ0 राममनोहर लोहिया का नाम राष्ट्रीय इतिहास के पन्ने में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। गोवा मुक्ति अभियान में उनके योगदान को देखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें भारतमाता का सर्वश्रेष्ठ पुत्र कहा था उन्होंने पूरी जिन्दगी गरीबों, पिछड़ों, दलितों मजलूमों, महिलाआंे के लिये संघर्ष किया तथा सड़क से लेकर संसद तक इन वर्गो के हितों की रक्षा हेतु आवाज उठाते रहे। परन्तु बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि आज के तथा कथित राजनीतिज्ञ लोहिया के समता मूलक समाज के निर्माण से दूर होते जा रहे है जिसके कारण जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद, हिंसा व अलगाववाद की भावना बढ़ती जा रही है जो कि राष्ट्र की आने वाले पीढ़ी के लिये घातक है। डाॅ0 लोहिया का जन्म हमारे जिले के कस्बा शहजादपुर (अकबरपुर), अम्बेडकर नगर में हुआ था। देश की राजधानी दिल्ली व लखनऊ में उच्चस्तरीय चिकित्सालय उनके नाम पर स्थापित है और न जाने कितनी सड़कों, विद्यालयों का नामकरण उनकी यादगार में किया गया है। लेकिन हमारे जनपद की ओछी राजनीति के चलते लोहिया नगर न रखकर अम्बेडकर नगर रख दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सी0एम0 की घोषणा का असर 35 की उम्र का पड़ाव बेरोजगारी की लाइन में लगे

Posted on 18 March 2012 by admin

हरदोई जनपद के सेवायोजन कार्यालय की तस्वीर कुछ बदली बदली सी नजर आ रही है नाम संतराम उम्र 42वर्ष काम प्राइवेट नौकरी निवासी सवायजपुर साण्डी कस्बे के परशुपुरवा के 60वर्षीय स्नातक रामफेर, लक्ष्मणपुरवा के देवेन्द्र शुक्ला, हरपालपुर बम्हरौली के परास्नातक निर्दोष पाण्डे, 46 वर्ष, मनोरमा देवी 42वर्ष निवासी मल्लावाँ, बिलग्राम के कमलेश 40वर्ष स्नातक जैसे सैकड़ों की संख्या में पुरूष महिलायें लाइन में लगी हैं सभी अपने को बेरोजगार बताकर भत्ता पाने की कोशिश में लाईन में लगकर लाइन की शोभा बढ़ारहे हैं युवकों की संख्या तो कुछ कम हो गयी है उनकी जगह पर अब प्रौढ़ावस्था की लाइन बढ़ रही है। वाह री राजनीति तेरे खेल निराले युवा असमंजस में है भले भत्ते की आस तो कम हो गयी परन्तु आशा की किरण तो अभी बांकी है। शायद गुंजाईश बन जाय शहर के महराज पार्क निवासी रीता सिंह 22वर्षीय बी0एस0सी0 कर चुकी है ज्योति सिंह 23वर्षीय बी0एस0सी0 पास हैं। रद्धेपुरवा की पूजा सत्यदेव, हरिओम, तमीनुननिशा इसी उम्मीद से अपना फार्म भरने आयी हैं शायद उन्हें भी बेरोजगारी का भत्ता मिल जाय क्योंकि सी0एम0 ने मुख्यमन्त्री के पहले चुनावी सभाओं में घोषणा की थी बेरोजगारों को भत्ता मिलेगा और अपने वायदे को पूरा करेंगे। युवा इसी आस के सहारे पंजीकरण करवाने में लगा हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बोर्ड परीक्षा प्रशासनिक व्यवस्था धड़ाम अंग्रेजी माध्यम बच्चों को हिन्दी माध्यम का पर्चा

Posted on 18 March 2012 by admin

जनपद हरदोई के आला अधिकारी या बोर्ड परीक्षा संचालनकर्ता चाहें जितने दावे परीक्षा प्रारम्भ करने के पहले करें ऐन वक्त पर उनके द्वारा की गयी शुरूआती लापरवाही ऐन वक्त पर धोखा दे जाती है। बच्चों के भविष्य के प्रति घोर लापरवाही करने वालों को अगर प्रशासन सबक सिखा दे तो शायद यह गल्ती दोबारा न दोहरायी जाय। जनपद हरदोई के नरपति सिंह इण्टर कालेज माधौगंज में लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज के 48 बच्चों का अंग्रेजी माध्यम से जो परीक्षा देने आये थे उन्हें हिन्दी माध्यम से प्रश्नपत्र दिया गया। मालुम चला कि अंग्रेजी माध्यम का प्रश्नपत्र आया ही नहीं कुछ स्कूलों में विषय विषेशज्ञ की डियूटी लगाई गयी जिन विषयों की परीक्षा हो रही थी उन्हीं की डियूटी लगाई गयी जो जानकारी होने पर कक्ष निरीक्षक के पद से स्थानान्तरित किये गये। मल्लावाँ कस्बे के स्कूलों में जमकर नकल करवायी गयी। लखनऊ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या से जब बच्चों ने शिकायत की तो उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई एवं इलाहाबाद कार्यालय को सूचित किया। लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज के 257 परीक्षार्थियों का केन्द्र विद्यालय नरपति सिंह इण्टर कालेज माधौगंज को बनाया गया जिसमें 48बच्चे इंग्लिश मीडियम के हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज की प्रधानाचार्य कह रही हैं हमने जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई एवं सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को अवगत कराकर परीक्षा निरस्त करने हेतु कहा है क्योंकि प्रश्नपत्र की भाषा परिवर्तित है। इस सम्बन्ध में डी0आई0ओ0एस0 ने बताया कि छात्रों को हिन्दी का प्रश्नपत्र इसलिये दिया गया क्योंकि फार्म में गलत कोड भरवाया गया था जब फार्म भरे गये तो अंग्रेजी के बजाय उसमें हिन्दी का कोड अंकित था। परीक्षा दुबारा शुरू करवाना अब सम्भव नहीं होगा।परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्ट परीक्षा दे सकते हैं। बच्चों को हिन्दी आती नहीं है। दुभाषिये की भी व्यवस्था नहीं थी जो हिन्दी से अंग्रेजी रूपानतरण करता बच्चों का भविष्य घोर लापरवाही की भेंट चढ़ गया। प्रशासनिक व्यवस्था में सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा ने शहर के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया सवायजपुर, बिलग्राम, शाहाबाद,सण्डीला सभी जगहों पर सम्बन्धित क्षेत्र के एस0डी0एम0 ने विद्यालयों का निरीक्षण करके समुचित व्यवस्था करवायी कुछ स्थानों पर कक्ष निरीक्षकों में फेरबदल हुए कहीं-कहीं पर पट्टी बिछाकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी इस प्रकार घोर लापरवाही में पहले दिन की परीक्षा सम्पन्न हुई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई सियासत के माहिर खिलाड़ी अमीर या…………हुये

Posted on 18 March 2012 by admin

हरदोई जिले के राजनीति के राजनीतिज्ञ नरेश अग्रवाल का राजनैतिक कद ज्यों ज्यों बढ़ता गया उनका रूतबा उनकी सियासत के धन वैभव सम्पदा में कोई कमी नहीं आई। वह भी बढ़ गयी है हालांकि बैंक वैलेन्स पहले की अपेक्षा जरूर कुछ कम हो गया है चाहें बाजार मूल्य की बढ़ोत्तरी समझे या उसका कमाल जो भी रहा हो इन सालों उनकी संख्या में तो कमी नहीं आई सम्पदा में बढ़ोत्तरी ही हुई है। असलहे जरूर कम हो गये पिछली वार पत्नी के पास 4 असलहे थे अब 3 ही बचे हैं पिछली बार कार्बाइन थी अबकी बार नहीं है रिवाल्वर और राइफल अभी मौजूद है नामांकन के समय दाखिल शपथ-पत्र में इन सबका उल्लेख किया गया है। पिछली बार पति-पत्नी के पास 60लाख रूपया जमा था अब वह धन मात्र 47लाख रूपये रह गया है पति एवं पत्नी के पास 1.57लाख नगद है। इनके बाग की कीमत 19लाख रूपये दी गयी है परन्तु अब 34लाख का हो गया है।42लाख रूपये का बीमा है पत्नी के पी0पी0एफ0 खाते में 1.73लाख जमा है पति और पत्नी के पास 50लाख रूपये के जेवर हैं 40लाख रूपये की पैत्रक खेती है और स्वयं खरीदी हुई खेती 23लाख रूपये की बताई है। हरदोई और लखनऊ में पति-पत्नी के नाम 1करोड़ की लागत का मकान एवं गैर कृषि योग्य जमीन है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2012
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in