जनपद हरदोई के आला अधिकारी या बोर्ड परीक्षा संचालनकर्ता चाहें जितने दावे परीक्षा प्रारम्भ करने के पहले करें ऐन वक्त पर उनके द्वारा की गयी शुरूआती लापरवाही ऐन वक्त पर धोखा दे जाती है। बच्चों के भविष्य के प्रति घोर लापरवाही करने वालों को अगर प्रशासन सबक सिखा दे तो शायद यह गल्ती दोबारा न दोहरायी जाय। जनपद हरदोई के नरपति सिंह इण्टर कालेज माधौगंज में लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज के 48 बच्चों का अंग्रेजी माध्यम से जो परीक्षा देने आये थे उन्हें हिन्दी माध्यम से प्रश्नपत्र दिया गया। मालुम चला कि अंग्रेजी माध्यम का प्रश्नपत्र आया ही नहीं कुछ स्कूलों में विषय विषेशज्ञ की डियूटी लगाई गयी जिन विषयों की परीक्षा हो रही थी उन्हीं की डियूटी लगाई गयी जो जानकारी होने पर कक्ष निरीक्षक के पद से स्थानान्तरित किये गये। मल्लावाँ कस्बे के स्कूलों में जमकर नकल करवायी गयी। लखनऊ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या से जब बच्चों ने शिकायत की तो उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई एवं इलाहाबाद कार्यालय को सूचित किया। लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज के 257 परीक्षार्थियों का केन्द्र विद्यालय नरपति सिंह इण्टर कालेज माधौगंज को बनाया गया जिसमें 48बच्चे इंग्लिश मीडियम के हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज की प्रधानाचार्य कह रही हैं हमने जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई एवं सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को अवगत कराकर परीक्षा निरस्त करने हेतु कहा है क्योंकि प्रश्नपत्र की भाषा परिवर्तित है। इस सम्बन्ध में डी0आई0ओ0एस0 ने बताया कि छात्रों को हिन्दी का प्रश्नपत्र इसलिये दिया गया क्योंकि फार्म में गलत कोड भरवाया गया था जब फार्म भरे गये तो अंग्रेजी के बजाय उसमें हिन्दी का कोड अंकित था। परीक्षा दुबारा शुरू करवाना अब सम्भव नहीं होगा।परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्ट परीक्षा दे सकते हैं। बच्चों को हिन्दी आती नहीं है। दुभाषिये की भी व्यवस्था नहीं थी जो हिन्दी से अंग्रेजी रूपानतरण करता बच्चों का भविष्य घोर लापरवाही की भेंट चढ़ गया। प्रशासनिक व्यवस्था में सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा ने शहर के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया सवायजपुर, बिलग्राम, शाहाबाद,सण्डीला सभी जगहों पर सम्बन्धित क्षेत्र के एस0डी0एम0 ने विद्यालयों का निरीक्षण करके समुचित व्यवस्था करवायी कुछ स्थानों पर कक्ष निरीक्षकों में फेरबदल हुए कहीं-कहीं पर पट्टी बिछाकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी इस प्रकार घोर लापरवाही में पहले दिन की परीक्षा सम्पन्न हुई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com