हरदोई जिले के राजनीति के राजनीतिज्ञ नरेश अग्रवाल का राजनैतिक कद ज्यों ज्यों बढ़ता गया उनका रूतबा उनकी सियासत के धन वैभव सम्पदा में कोई कमी नहीं आई। वह भी बढ़ गयी है हालांकि बैंक वैलेन्स पहले की अपेक्षा जरूर कुछ कम हो गया है चाहें बाजार मूल्य की बढ़ोत्तरी समझे या उसका कमाल जो भी रहा हो इन सालों उनकी संख्या में तो कमी नहीं आई सम्पदा में बढ़ोत्तरी ही हुई है। असलहे जरूर कम हो गये पिछली वार पत्नी के पास 4 असलहे थे अब 3 ही बचे हैं पिछली बार कार्बाइन थी अबकी बार नहीं है रिवाल्वर और राइफल अभी मौजूद है नामांकन के समय दाखिल शपथ-पत्र में इन सबका उल्लेख किया गया है। पिछली बार पति-पत्नी के पास 60लाख रूपया जमा था अब वह धन मात्र 47लाख रूपये रह गया है पति एवं पत्नी के पास 1.57लाख नगद है। इनके बाग की कीमत 19लाख रूपये दी गयी है परन्तु अब 34लाख का हो गया है।42लाख रूपये का बीमा है पत्नी के पी0पी0एफ0 खाते में 1.73लाख जमा है पति और पत्नी के पास 50लाख रूपये के जेवर हैं 40लाख रूपये की पैत्रक खेती है और स्वयं खरीदी हुई खेती 23लाख रूपये की बताई है। हरदोई और लखनऊ में पति-पत्नी के नाम 1करोड़ की लागत का मकान एवं गैर कृषि योग्य जमीन है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com