हरदोई जनपद के सेवायोजन कार्यालय की तस्वीर कुछ बदली बदली सी नजर आ रही है नाम संतराम उम्र 42वर्ष काम प्राइवेट नौकरी निवासी सवायजपुर साण्डी कस्बे के परशुपुरवा के 60वर्षीय स्नातक रामफेर, लक्ष्मणपुरवा के देवेन्द्र शुक्ला, हरपालपुर बम्हरौली के परास्नातक निर्दोष पाण्डे, 46 वर्ष, मनोरमा देवी 42वर्ष निवासी मल्लावाँ, बिलग्राम के कमलेश 40वर्ष स्नातक जैसे सैकड़ों की संख्या में पुरूष महिलायें लाइन में लगी हैं सभी अपने को बेरोजगार बताकर भत्ता पाने की कोशिश में लाईन में लगकर लाइन की शोभा बढ़ारहे हैं युवकों की संख्या तो कुछ कम हो गयी है उनकी जगह पर अब प्रौढ़ावस्था की लाइन बढ़ रही है। वाह री राजनीति तेरे खेल निराले युवा असमंजस में है भले भत्ते की आस तो कम हो गयी परन्तु आशा की किरण तो अभी बांकी है। शायद गुंजाईश बन जाय शहर के महराज पार्क निवासी रीता सिंह 22वर्षीय बी0एस0सी0 कर चुकी है ज्योति सिंह 23वर्षीय बी0एस0सी0 पास हैं। रद्धेपुरवा की पूजा सत्यदेव, हरिओम, तमीनुननिशा इसी उम्मीद से अपना फार्म भरने आयी हैं शायद उन्हें भी बेरोजगारी का भत्ता मिल जाय क्योंकि सी0एम0 ने मुख्यमन्त्री के पहले चुनावी सभाओं में घोषणा की थी बेरोजगारों को भत्ता मिलेगा और अपने वायदे को पूरा करेंगे। युवा इसी आस के सहारे पंजीकरण करवाने में लगा हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com