Posted on 13 March 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि बसपा की अध्यक्ष सुश्री मायावती कोई सबक न सीखनेवालों में हैं। प्रदेश के करोड़ों मतदाताओं ने उनकी सरकार को फिर सत्ता में आने के लायक नहीं समझा, उनकी जगह समाजवादी पार्टी और युवाओं के आशा केन्द्र श्री अखिलेश यादव को सत्ता सिंहासन पर बिठा दिया। जनता के इस निर्णय को किन्तु बसपा सुप्रीमो अब भी स्वीकार करने को तैयार नहीं है।
बसपा नेत्री बारंबार यह आशंका जताती है कि समाजवादी पार्टी के राज में गुण्डागर्दी बढ़ेगी। यह उल्टा चोर कोतवाल को डंाटे वाली कहावत को चरितार्थ करती है। यह तो इतिहास में दर्ज रिकार्ड है कि बसपा राज में दलितों को ही सबसे ज्यादा उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा है। महिलाओं की इज्जत लुटती रही। बच्चियों तक से बलात्कार हुआ। दर्जनभर से ज्यादा विधायक मंत्री अपहरण, हत्या, बलात्कार के अभियोगो में जेल में बंद है। लोकायुक्त की जांच के बाद भ्रष्टाचार में दो दर्जन मंत्री सरकार के बाहर हुए। बसपा सरकार के समय पार्टी में 500 अपराधियों के होने की सूचना खुद सुश्री मायावती ने दी थी। इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
मुख्यमंत्री के रूप में सुश्री मायावती ने लोकतंत्र की हर तरह से अवज्ञा की है और समाज के हर वर्ग को अपमानित किया है। वे यह भूल गई कि लोकतंत्र लोकराज से चलता है। उन्हें अपने शासनकाल की तमाम कलंक कथाओं पर शर्मिंदगी जतानी चाहिए थी। उन्होने किसी पीडि़त दलित महिला से भी मिलना पसंद नहीं किया। विधायक और मंत्री भी उनसे नहीं मिल पाए। अफसरशाही ने मनमानी की। रिष्वत और लूट का बाजार सरगर्म रहा।
बसपा राज में गुण्डागर्दी की जो छूट थी बसपा अध्यक्ष आगे भी उसे जारी रहने देना चाहती हैं लेकिन सत्ता सम्हालने जा रहे श्री अखिलेश यादव ने यह बात साफ कर दी है कि समाजवादी पार्टी के राज में अपराधियों की जगह सिर्फ जेल में होगी या वे राज्य की सीमा से बाहर हो जाएगें। किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम होगा। उन्होने पार्टी के अंदर भी ऐसे तत्वों के आने पर बंदिश लगाकर अपना इरादा पहले ही जाहिर कर दिया था। इसलिए प्रदेश की जनता को विश्वास है कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में शांति व्यवस्था बनी रहेगी। सुश्री मायावती को अनर्गल प्रलाप बन्द करना चाहिए और लोकतंत्र का सम्मान करना सीखना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 March 2012 by admin
उत्तराखण्ड प्रदेश में आज कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री विजय बहुगुणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, लखनऊ में कंाग्रेसजनों द्वारा पटाखे दागे गये, ढोल नगाड़े के साथ सोनिया गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाये गये व मिष्ठान्न वितरण कर खुशियां मनायी गयीं। इस मौके पर कंाग्रेसजनों द्वारा श्री विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त किया गया।
उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री प्रदीप श्रीवास्तव, सचिव श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री शशिकान्त तिवारी, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्री विजय सक्सेना, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री इरशाद अली, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री प्रभुजोत बत्रा लकी, श्री प्रदीप सिंह, श्री राज्यपाल सिंह, श्री राजशेखर सिंह, श्री सुशील तिवारी पम्मी, श्री विजय त्रिपाठी, मो0 शोएब, श्री मेंहदी हसन, श्री रामचन्द्र पाण्डेय, श्री प्रेमशंकर द्विवेदी आदि कांग्रेस नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नवमनोनीत मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा जी को बधाई दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 March 2012 by admin
उ0प्र0राज्य विद्युत उपभोक्ता परिशद आज एक आपात बैठक उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष अवधेष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें किसानों को ’’फ्री बिजली’’ उपलब्ध कराये जाने के मुद्दे पर चल रही चर्चा पर गम्भीरता से विचार विमर्ष किया गया।
अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष एवं विष्व ऊर्जा कौंसिल के सदस्य अवधेष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रदेष के किसानो को यदि सरकार चाहे तो आसानी से फ्री बिजली उपलब्ध करा सकती है। आन्ध्र प्रदेष, पंजाब, तमिलनाडु सहित अनेको राज्यों में यह प्रयोग सफलतापूर्वक चल रहा हैं। वर्तमान में यदि प्रदेष के वर्श-2012-2013 विद्युत दर प्रस्ताव पर नजर डाले तो पूरे प्रदेष में लगभग 8,86,864 लाख किसान उपभोक्ता है जिनका कुल भार 5081224 कि0वा0 है। सरकार द्वारा अभी तक वर्श-2012-2013 के लिए जो घोशित किसानो एंव ग्रामीणों के लिए सब्सिडी की राषि है वह लगभग रू0 4500 करोड है। यदि सरकार चाहें तो मात्र 585 करोड़ की और अतिरिक्त सब्सिडी की घोशणा कर वर्श-2012-2013 में किसानों को बिल्कुल फ्री बिजली उपलब्ध करा सकती है। क्योंकि अभी तक घोशित सब्सिडी के आधार पर जो किसानों से राजस्व प्राप्त होना प्रस्तावित है वह केवल 585 करोड़ ही है।
परिशद अध्यक्ष का यह भी दावा है कि वर्श-2012-2013 के लिए प्रदेष के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जो कुल बिजली खरीद प्रस्तावित है वह लगभग 83788 मिलियन यूनिट है और उसपर लाइन हानियाँ 27.65 प्रस्तावित है। यदि सरकार दृढ़ इच्छा षक्ति दिखाये और लाइन हानियों पर 10 प्रतिषत कमी कर ले तो 10174 मिलियन यूनिट अतिरिक्त बिजली बच जायेगी और जिससे 3630 करोड रूपया फायदा हो सकता है अर्थात प्रदेष के सभी किसानों को इस आधार पर भी बिल्कुल फ्री बिजली उपलब्ध करायी जा सकती है एवं साथ ही ग्रामीण घरेलू व षहरी घरेलू उपभोक्ताओं को वर्तमान लागू दर से और सस्ती बिजली उपलब्ध हो सकती है। जहाँ तक सवाल है कि विद्युत अधिनियम-2003 की परिधि में किसी भी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता को राहत देने का तो सरकार सब्सिडी देकर किसी भी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को कोई भी लाभ अर्थात फ्री बिजली उपलब्ध करा सकती है। नई सरकार द्वारा किसानों को फ्री बिजली उपलब्ध करायी जाती है तो निष्चित ही यह सराहनीय एवं स्वागत योग्य कदम होगा। उपभोक्ता परिशद किसानों को फ्री बिजली उपलब्ध कराने के समस्त मानको पर पूरी तरह कर चुका है अध्ययन हर तरह से किसानों को दी जा सकती है राहत नहीं आयेगा कोई विधिक व आर्थिक संकट।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री सुनील कुमार, मायाराम वर्मा, पीयूश चन्द्र, महेन्द्र कुमार, आषाराम प्रजापति, नवीन चन्द्र, महेष अग्रवाल, सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 March 2012 by admin
हरदोई जनपद में बेरोजगारी का भत्ता लैपटाप की ख्वाईश सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने हेतु हो रही मारामारी एक महीने की जद्दोजहद से कर्मचारी भी परेशान, सोमवार को सबसे विकट स्थिति नियन्त्रण हेतु अन्य विभागों के कर्मचारियों की सेवायें भी कम पड़ गयी युवतियां बच्चे को गोद में लिये बेहोशी की स्थिति मंे आ गयी, चेहरे पर पानी छिड़क कर किसी प्रकार उन्हें फिर सचेतावस्था में लाया गया। प्रशासन ने छः मार्च से अतिरिक्त काउन्टर व्यवस्था करवायी परन्तु वह भी नाकाम साबित हुई अब मंगलवार से 4 और अतिरिक्त काउन्टर प्रशासन की ओर से खोले जा रहे हैं इस समय हजारों की भीड़ को सम्भालने आये पुलिस कर्मी भी बेबस नजर आ रहे हैं क्योंकि उनकी संख्या भी कम है। उपद्रव बढ़ता देखकर काउन्टर कल बन्द कर दिये गये तो भीड़ का गुस्सा बेकाबू हो गया बड़ी मुश्किल से स्थिति को फिर सम्भाला गया इसीलिये मंगलवार से और ज्यादा काउन्टर खोलकर यह सुविधा प्रशासन की तरफ से प्रदान की जा रही है जबकि सरकार को पदारूढ़ होने में अभी दो दिन का समय शेष है मात्र घोषणा मात्र से यह आलम बन गया है आगे क्या होगा यह भविष्य ही बता सकता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 March 2012 by admin
वित्तीयवर्ष 2012 सरकारी विभाग के अधिकारी शायद सो रहे थे क्यों सरकारी शेष धन का उपयोग न करके उसे धरोहर समझकर खर्च करने में कोताही बरत रहे थे जो सही पात्रों को खाली हांथ वापस भेजा जा रहा था अब शेष 18दिनों में कोष को सरकारी योजना में खर्च की सम्भावनाओं का पता लगाकर धन को ठिकाने लगाने में सरकारी विभाग के आला अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। अभी तक यह बंदिश चुनाव आयोग के निर्देश के कारण रूकी थी अब वह विकास का पहिया दूनी रफ्तार से उदारतापूर्वक फिर चलने लगा है क्यों न हो वित्तीय वर्ष 2011-12 जबकि समाप्ति की ओर है। मौजूदा बजट खर्च करना भी जरूरी है समय की मांग है फाइलों का उलट फेर फिर जरूरी हो गया बीते वर्ष दिसम्बर 2011 के आखिरी हफ्ते से चुनाव आयेाग के कारण बेडि़या पड़ गयी थी सभी नये कार्य जहाँ के तहाँ रोंक दिये गये लोक निर्माण विभाग के कई रूके हुए काम पूरे करने हैं। बजट भी मौजूद था पर उसे रिलीज नहीं किया जा सकता था अब धनराशि अवमुक्त होकर काम शुरू कर दिया गया है। इसी प्रकार वृद्धों को सहारा देने वाली वृद्धावस्था पेंशन मनरेगा के रूके काम बाल विकास पुष्टाहार योजना, बच्चियों केा देने वाली एफ0डी0 सभी का कार्य द्रुत गति से फिर चलने लगा है क्योंकि मार्च 2012 तक जो धन खर्च करना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 March 2012 by admin
कारसेवकपुरम् में चल रहे विष्व हिन्दू परिशद धर्म प्रसार विभाग की तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैठक का विधिवत समापन वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हुआ। धर्म प्रसार विभाग ने अवध प्रान्त में पदाधिकारियों के दायित्वों में फेर-बदल किया।
विगत रविवार से प्रारम्भ हुई धर्म प्रसार विभाग की बैठक में देष भर से जिला स्तरीय 400 पदाधिकारी सम्मिलित हुए। तीन दिन तक चले इस बैठक के विभिन्न सत्रों में हिन्दू समाज की घर वापसी तथा जन जागरण के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी। समापन सत्र. को सम्बोधित करते हुए युग पुरूश स्वामी परमानन्द महाराज के षिश्य व साध्वी ऋतम्भरा के गुरूभाई स्वामी परमात्मानन्द गिरि ने कहा हम गौरवषाली हिन्दू हैं। जो विष्व का कल्याण चाहते हैं। लेकिन अधर्म और पाप को समाप्त करने के लिए हम राम और कृश्ण के पदचिन्हों पर चलने को भी पीछे नहीं हटने वाले। जिस प्रकार रािम ने रावण, कृश्ण ने कंस रूपी पाप का अन्त किया ठीक उसी प्रकार वर्तमान युग में चल रहे अनाचार, दुराचार और धर्मान्तरण जैसे पापाचारों का समन करने के लिए आगे बढना होगा। उन्होनंे कहा धर्मान्तरण जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला है। राश्ट्रीय स्वाभिमान जगाने के लिए गांव-गांव निकलना होगा।
दिल्ली से पधारे महंत हरी दास ने कहा लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमको आगे बढना होगा। बाधाएॅं मार्ग में आ सकती है लेकिन हमारे दृढ निष्चय को कोई ढिगा नहीं सकती। स्वामी किरण गिरि महाराज ने कहा जिस प्रकार हम ईष्वर में आस्था रखते हैं ठीक उसी प्रकार अपने कार्यो के प्रति भी हमें आस्थावान रहना चाहिए। ईष्वर ने सदैव हमारा मार्गदर्षन किया है। धर्म प्रसार का कार्य राश्ट्र के स्वाभिमान व सम्मान से जुडा है। हमारे तीर्थ त्यौहार, हमारी राश्ट्रीयता के प्रतीक है। इनकेो जीवन रखने के लिए हिन्दू समाज को संगठित होना होगा।
केन्द्रीय मंत्री और धर्म प्रसार विभाग के सह प्रमुख धर्म नारायण षर्मा ने कहा धर्मान्तरित हुए हिन्दुओं की पुनर्वापसी के लिए घर वापसी कार्यक्रम चलता रहेगा। हिन्दू धर्म प्रेम, षान्ति का सन्देष देता है जबकि अनेक पंथ समाज में विभेद उत्पन्न कर अपनी विचारधारा को थोपने में लगे हुए है। इस प्रकार की संकीर्णता को समाप्त कर इस देष को सनातन बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसनी होगी। देष के पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्येां में चल रहे धर्मान्तरण के खेल को अब हम सफल नहीं होने देंगें। इन राज्यों में धर्म प्रसार विभाग अपने कार्यो के माध्यम से समाज को जोडने का काम करेगा। उन्होंने समाज से भी अपील की कि वह किन्ही कारणों से अपने से दूर हुए बन्घुओं को पुनः गले लगायें और हिन्दूत्व के जीवन मूल्यों के रक्षा में अपना योगदान दें।
समापन से पूर्व विष्व हिन्दू परिशद धर्म प्रसार विभाग अवध प्रान्त में पदाधिकारियों के दायित्वों में परिवर्तन किया गया। जिसमें प्रमुख सर्व श्री डा.वी.के.श्रीवास्तव को कार्याध्यक्ष, फूल चन्द्र षास्त्री को प्रान्त प्रमुख, ष्यामता प्रसाद को प्रान्त उपाध्यक्ष, देवेन्द्र मिश्र को प्रान्त कोशाध्यक्ष बनाया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com