उ0प्र0राज्य विद्युत उपभोक्ता परिशद आज एक आपात बैठक उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष अवधेष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें किसानों को ’’फ्री बिजली’’ उपलब्ध कराये जाने के मुद्दे पर चल रही चर्चा पर गम्भीरता से विचार विमर्ष किया गया।
अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष एवं विष्व ऊर्जा कौंसिल के सदस्य अवधेष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रदेष के किसानो को यदि सरकार चाहे तो आसानी से फ्री बिजली उपलब्ध करा सकती है। आन्ध्र प्रदेष, पंजाब, तमिलनाडु सहित अनेको राज्यों में यह प्रयोग सफलतापूर्वक चल रहा हैं। वर्तमान में यदि प्रदेष के वर्श-2012-2013 विद्युत दर प्रस्ताव पर नजर डाले तो पूरे प्रदेष में लगभग 8,86,864 लाख किसान उपभोक्ता है जिनका कुल भार 5081224 कि0वा0 है। सरकार द्वारा अभी तक वर्श-2012-2013 के लिए जो घोशित किसानो एंव ग्रामीणों के लिए सब्सिडी की राषि है वह लगभग रू0 4500 करोड है। यदि सरकार चाहें तो मात्र 585 करोड़ की और अतिरिक्त सब्सिडी की घोशणा कर वर्श-2012-2013 में किसानों को बिल्कुल फ्री बिजली उपलब्ध करा सकती है। क्योंकि अभी तक घोशित सब्सिडी के आधार पर जो किसानों से राजस्व प्राप्त होना प्रस्तावित है वह केवल 585 करोड़ ही है।
परिशद अध्यक्ष का यह भी दावा है कि वर्श-2012-2013 के लिए प्रदेष के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जो कुल बिजली खरीद प्रस्तावित है वह लगभग 83788 मिलियन यूनिट है और उसपर लाइन हानियाँ 27.65 प्रस्तावित है। यदि सरकार दृढ़ इच्छा षक्ति दिखाये और लाइन हानियों पर 10 प्रतिषत कमी कर ले तो 10174 मिलियन यूनिट अतिरिक्त बिजली बच जायेगी और जिससे 3630 करोड रूपया फायदा हो सकता है अर्थात प्रदेष के सभी किसानों को इस आधार पर भी बिल्कुल फ्री बिजली उपलब्ध करायी जा सकती है एवं साथ ही ग्रामीण घरेलू व षहरी घरेलू उपभोक्ताओं को वर्तमान लागू दर से और सस्ती बिजली उपलब्ध हो सकती है। जहाँ तक सवाल है कि विद्युत अधिनियम-2003 की परिधि में किसी भी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता को राहत देने का तो सरकार सब्सिडी देकर किसी भी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को कोई भी लाभ अर्थात फ्री बिजली उपलब्ध करा सकती है। नई सरकार द्वारा किसानों को फ्री बिजली उपलब्ध करायी जाती है तो निष्चित ही यह सराहनीय एवं स्वागत योग्य कदम होगा। उपभोक्ता परिशद किसानों को फ्री बिजली उपलब्ध कराने के समस्त मानको पर पूरी तरह कर चुका है अध्ययन हर तरह से किसानों को दी जा सकती है राहत नहीं आयेगा कोई विधिक व आर्थिक संकट।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री सुनील कुमार, मायाराम वर्मा, पीयूश चन्द्र, महेन्द्र कुमार, आषाराम प्रजापति, नवीन चन्द्र, महेष अग्रवाल, सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com