हरदोई जनपद में बेरोजगारी का भत्ता लैपटाप की ख्वाईश सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने हेतु हो रही मारामारी एक महीने की जद्दोजहद से कर्मचारी भी परेशान, सोमवार को सबसे विकट स्थिति नियन्त्रण हेतु अन्य विभागों के कर्मचारियों की सेवायें भी कम पड़ गयी युवतियां बच्चे को गोद में लिये बेहोशी की स्थिति मंे आ गयी, चेहरे पर पानी छिड़क कर किसी प्रकार उन्हें फिर सचेतावस्था में लाया गया। प्रशासन ने छः मार्च से अतिरिक्त काउन्टर व्यवस्था करवायी परन्तु वह भी नाकाम साबित हुई अब मंगलवार से 4 और अतिरिक्त काउन्टर प्रशासन की ओर से खोले जा रहे हैं इस समय हजारों की भीड़ को सम्भालने आये पुलिस कर्मी भी बेबस नजर आ रहे हैं क्योंकि उनकी संख्या भी कम है। उपद्रव बढ़ता देखकर काउन्टर कल बन्द कर दिये गये तो भीड़ का गुस्सा बेकाबू हो गया बड़ी मुश्किल से स्थिति को फिर सम्भाला गया इसीलिये मंगलवार से और ज्यादा काउन्टर खोलकर यह सुविधा प्रशासन की तरफ से प्रदान की जा रही है जबकि सरकार को पदारूढ़ होने में अभी दो दिन का समय शेष है मात्र घोषणा मात्र से यह आलम बन गया है आगे क्या होगा यह भविष्य ही बता सकता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com