उत्तर प्रदेष की तस्वीर और तकदीर बदलने के लक्ष्य को लेकर निकले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का रथ आज शाम उत्तर विधानसभा क्षेत्र मंे पहुंचा जहां से कांग्रेस ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा. नीरज बोरा को अपना सेनापति बनाया है। कैण्ट, पष्चिम और मध्य विधानसभा होते हुये राहुल गांधी का काफिला उत्तर क्षेत्र के चैक स्थित एतिहासिक गोल दरवाजा पहुंचा जहां पार्टी प्रत्याषी डा. नीरज बोरा ने हजारों समर्थकों के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया। महिलाओं ने छतों से पुष्प वर्षा कर राहुल गंाधी का अभिवादन किया।
लखनऊ उत्तर के सियासी माहौल को गरमातें हुये राहुल गांधी का काफिला जब आगे बढ़ा तो उनके पीछे लोगो का हुजूम दौड़ पड़ा। उन्हें देखने के लिये सड़कों के किनारे भारी भीड़ उमड़ पड़ी। व्यापारियों ने अपनी दुकानें छोड़कर उनका स्वागत किया। राहुल गांधी ने सभी का अभिवादन स्वीकारते हुये लोगों से पार्टी प्रत्याषी डा. नीरज बोरा को जिताने की अपील की।
राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ते हुये खुनखुनजी कोठी, मुन्नूलाल धर्मषाला, मारूति निवास, ऐतिहासिक कोनेष्वर मन्दिर होते हुये घण्टाघर चैराहा पहुंचा जहाँ अलीआगा के नेतृत्व में नवाब सादिक जाफर, अनिल जैन ‘गिरीष’ आदि ने माला पहना कर स्वागत किया। उस दौरान राधेगोविन्द अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, कन्हैया लाल महेन्द्रू, प्रतिभा धवन, स्वामीराम, तिनोज अवस्थी, कौषल गुप्ता, प्रवीन निगम ‘कक्का’, उमा अवस्थी, चरनजीत सिंह, आइस वेग, जावेद मलिक, खालिद अंसार, कमलकिषोर आनन्द सहित सैकड़ों लोगों का जनसमूह उपस्थित था। वहां सभी का अभिवादन स्वीकारते हुये राहुल गांधी का रथ गुलाब वाटिका, रूमीगेट, विष्वप्रसिद्ध भूलभुलैया होते हुये टीले वाली मस्जिद पहुंचता है। इस दरम्यान तस्वार अब्बास, आलोक मिश्र, संजय कष्यप, डा.एम.एस. सिद्दीकी, नावेद नकवी, बाबादीन कन्नौजिया, रामनरेष लोधी, विजय बाल्मीकी, अमर सिंह कष्यप ने जगह जगह पर भारी तादाद में समर्थकों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा राहुल गांधी व नीरज बोरा के पक्ष में नारे लगाये। सभी से डा. बोरा को जिताने की अपील करते हुये उनका काफिला पुल का कोना, मषालची टोला मोड़, खदरा चुंगी, रामलीला मैदान की ढाल, मदेय गंज, बारी कोठी, साहू कालोनी, षिया कालेज, सेवा चिकन के सामने, नायाब मैरिज हाॅल, डालीगंज रेलवे क्रासिंग होते हुये श्री नाथ विहार के सामने पेट्रोल पम्प पहुंचा जहाँ कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेष सचिव श्यामनारायण तिवारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
मो. हारून, मो. फैसल, मो. इंद्रीष चांद, धीरेन्द्र मौर्या, कुन्जू निषाद, राजकुमार तिवारी, मनोज कष्यप, नारदानन्द बहेलिया, आषीष बाल्मीकी, अजय बागड़ी, शेरमोहम्मद, षिया कालेज के पास छात्र संगठन, धनराज सोनकर, मोहजबीं, अरविन्द यादव, नायाब सिद्दीकी, डा. एम.ए. सिद्दीकी, नरेष बाल्मीकी, अमरनाथ अग्रवाल, आर.बी. हल्दिया, राधेष्याम बाजपेयी, राम दुलारे चैधरी ने अलग अलग स्थानों पर राहुल गांधी का सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया। वहां से सबका अभिवादन स्वीकारते हुये उनका काफिला तरूण मार्केट के सामने, पीली कोठी, जय हिन्द गेस्ट हाउस, अहिबरनपुर, देवकी हास्पिटल, गल्ला मण्डी, एल्डिको पार्क व्यू अपार्टमेण्ट, किरन गैस गोदाम मोड़, हजारीलाल विद्यालय, पुरनियां गांव, स्वाद चैराहा, पुरनियां चैराहा, सेक्टर डी मोड़, ललित कला अकादमी, पोस्टल बिल्डिंग होते हुये पार्टी प्रत्याषी के सेन्ट्रल कार्यालय पहुंचा जहां गिरिजाषंकर अवस्थी के नेतृत्व में हजारों समर्थकों ने पुष्पवर्षा कर, फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। वहां उत्साह से लबालब राहुल गांधी ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुये पार्टी प्रत्याषी को विजयी बनाने की अपील की। सेन्ट्रल कार्यालय से उनका काफिला साहू एजेन्सी मोड़, मिर्जाबाग, कोहली पैथालाॅजी, एलडीए मार्केट, बर्मा बेकरी, राष्ट्रीय सहारा के सामने, एल्डिको मार्केट, आर्चीज के सामने, कपूरथला चैराहा तक जगह जगह सभी का अभिवादन स्वीकारते हुये पूर्वी क्षेत्र में प्रवेष कर जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com