Archive | February 12th, 2012

The poor are rich at heart: Rahul Gandhi

Posted on 12 February 2012 by admin

Shri Rahul Gandhi said on Saturday that the poor of this country had maximum knowledge.   While addressing a meeting in the historic city of Varanasi, he said, “The poor have a great deal of knowledge. The poor are rich at heart and many of the rich are actually poor at heart.”   He said that he had traveled across the globe and when he asked some officials in the Planning Commission to define poor, they came up with an explanation that did not seem satisfactory.   “Then I asked a poor woman to define poverty and she said that whenever someone came knocking at her door and inquired if there was anyone inside, she would say no. She said but today when anyone makes such inquiries, she proudly gives her own name– she said I was poor earlier but not now. This definition opened my eyes,” he said.   In an interactive session with the audience, he said that states like Haryana, Andhra Pradesh, Maharashtra and Kerala had outdone Uttar Pradesh in recent years and UP was not even visible in the rear view mirror of Kerala.   “Why can’t UP change if these states can change themselves. Do you want UP to change?” he asked.
Shri Gandhi said that Mulayam Singh had been chief minister of the state thrice and Mayawati
had been CM four times but no visible change could be seen in UP.   “For 22 years you have suffered. Are you happy? Do you want to change?” he asked and the people responded with applause.   Addressing weavers, Shri Gandhi said that when they apprised him of their problems, he conveyed their requirements to the centre and a weavers’ package has been given to them. He said that weavers were the pride of the country.

Talking about the ghats of Varanasi, he said that the ghats had a cultural, religious and historic significance but when he visited the area a few days ago, he was saddened to se the lack of upkeep.   Urging people to vote for change, Shri Gandhi said that the Congress always worked for the common man and it was on farmers’ request that the centre had introduced MNREGA that has changed the lives of farmers across the country, particularly in Congress ruled states where the schemes has been implemented honestly.    He said that if voted to power, the Congress would help the people in bringing about a change in UP — a change that would change their lives for the better.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाज के हर वर्ग के मान सम्मान और सुरक्षा पर ध्यान होगा

Posted on 12 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की इच्छा जताई। उन्होने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आदर्श सरकार होगी जहां गुण्डे, माफिया जेल में होगें या राज्य के बाहर होगें। बसपाराज की तरह जमीनों पर अवैध कब्जे नहीं होगें। भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। समाज के हर वर्ग के मान सम्मान और सुरक्षा पर ध्यान होगा।
श्री यादव यहां बख्शी का तालाब इन्टर कालेज का मैदान, लखनऊ में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने आज तहसील ग्राउण्ड, मलिहाबाद, लखनऊ के अतिरिक्त हरदोई जनपद में हरपालपुर थानांतर्गत ग्राम ककरा का मैदान की जनसभाओं में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगर सभी समाजवादी पार्टी समर्थकों के वोट पड़ गए तो सभी विपक्षियों की जमानतें जब्त हो जाएगी। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मुसलमानों को आरक्षण मिलेगा और इसके लिए केन्द्र पर भी दबाव बनाया जाएगा। किसानों को मुफ्त पानी सिंचाई के लिए नहर और टयूववेल से दिया जाएगा। किसानों और बुनकरों को समान लाभ मिलेगें। किसानों को सहकारी समितियों से 4 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलेगा। उनके 50 हजार के कर्ज माफ होगें।
श्री यादव ने कहा कि बसपा सरकार ने सिर्फ तीन काम किए हैं एक रूपए गिनना, दूसरा जमीनों पर कब्जा करना और तीसरा झूठे मुकदमे लगाना। एक लाख समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें लगाकर जेल भेजा गया। उन्होने घोषणा की कि सरकार में आते ही झूठे मुकदमे रद्द किए जाएगें। नौजवानों को सरकारी सेवाओं में भर्ती उम्र 35 वर्ष होगी और उसके बाद भी बेकारो को बेकारी भत्ता में एक हजार रूपया दिया जाएगा।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने याद दिलाया कि वे अपने वायदे निभाने में कभी पीछे नहीं रहे हैं। समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में जो योजनाएं चलाईं गई और काम किए उनका अनुसरण दूसरे प्रदेशों की सरकारें कर रही हैं। पंजाब, मध्य प्रदेश में हमारी योजनाएं लागू की गई हैं और महाराष्ट्र में भी कोशिश हो रही है। समाजवादी पार्टी की इस बार सरकार बनेगी तो नौजवानों, व्यापारियों, किसानों, अल्पसंख्यकों का भला होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस सबको साथ लेकर देश के विकास और खुशहाली के एजेण्डे पर काम कर रही है

Posted on 12 February 2012 by admin

डालीगंज रेलवे क्रांिसंग पर ऊपरगामी सेतु निर्माण को मुद्दा बनाते हुये आज कांग्रेस पार्टी ने आश्वस्त किया है कि वे इसकी राह में आने वाली रूकावटों को दूर कराकर जनता को परेशानियों से निजात दिलायंेगे। लखनऊ उत्तर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. नीरज बोरा के समर्थन में डालीगंज क्रासिंग के निकट आयोजित विजय संकल्प सभा में उमड़ी भीड़ को यह आश्वासन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दिया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि बसपा-भाजपा और सपा की उधेड़बुन केवल सत्ता के लिए है और उनके पास न कोई नीति है न एजेण्डा। कांग्रेस सबको साथ लेकर देश के विकास और खुशहाली के एजेण्डे पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में गैर कांग्रेसी सरकारों को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब जान चुकी है कि कौन भ्रष्ट है और कौन अपराधी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी विकास का पैमाना होती है परन्तु लखनऊ के लोग सफाई, सड़क, सीवर, बिजली-पानी आदि की बुनियादी समस्या झेल रहे हैं। उन्होंने लखनऊ-सीतापुर को जोड़ने वाली चार लेन सड़क के निर्माण हेतु केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये चार सौ नब्बे करोड़ की धनराशि के लिए यूपीए अध्यक्षा को धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि हर हाल में डालीगंज का ओवरब्रिज बनवाया जायेगा तथा कांग्रेस एक-एक वोट की कीमत विकास के माध्यम से अदा करेगी।
सिनेतारिका एवं कांग्रेस की स्टार प्रचारिका सुश्री नगमा ने यूपी के दो चरण में हुए भारी मतदान को उत्साहजनक बताते हुए कहा कि अब जनता पूरी तरह बदलाव को तैयार है। उन्होंने भाजपा को साम्प्रदायिक तथा सपा-बसपा को एक ही थैली का चट्टा-बट्टा बताया और कहा कि अन्य दलों से अलग सोनिया व राहुल सत्ता नहीं बल्कि आम-आवाम का दुःख दर्द मिटाने की लड़ाई में निकले हंै। यूपी के पिछड़ेपन के लिए गैर कांग्रेसी सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के समय विकास के मामले में उप्र का स्थान छठवां था जबकि आज सोलहवें स्थान पर पहुंच गया है। नीरज बोरा को सुयोग्य प्रत्याशी बताते हुए उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए सुश्री नगमा ने कहा कि डा. बोरा के नेतृत्व में नया इंकलाब आयेगा।
छोटे पर्दे के मशहूर हास्य कलाकार अनिरूद्ध मद्धेशिया द्वारा प्रस्तुत चुनावी चुटकुलों से सराबोर मतदान की अपील ने उपस्थित भीड़ को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर दिया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुये डा. नीरज बोरा ने कहा कि डालीगंज रेलवे क्रासिंग ऊपरगामी सेतु निर्माण की राह में भाजपा व बसपा ने रोड़े अटकाए हैं। उन्हांेने कहा कि प्रतिदिन अड़तालिस टेªनों के आवागमन के कारण इस क्रासिंग का फाटक अक्सर बन्द रहता है और वैकल्पिक मार्ग की दूरी अधिक होने के कारण जनता घण्टों जाम की समस्या झेलती है। रेलमंत्री को हमने ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि वे प्राथमिकता प्रदान करते हुये सेतु निर्माण की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी करायें।
जनसभा में पूर्व विधायक डी.पी. बोरा, शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला, महामंत्री राजेन्द्र पाण्डेय, आर.बी. सिंह, श्रीमती शैल सिंह, कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के चेयरमैन अरशी रज़ा, उ.प्र. कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के वाइस चेयरमैन बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, प्रदेश संयोजक अमरनाथ अग्रवाल, शहर अध्यक्ष नवीन जायसवाल, सेवा दल के चेयरमैन शाहकार अब्बास जैदी, डालीगंज वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम बाजपेयी, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन डा. सनाउलहक, उ.प्र. कांगेस व्यापार प्रकोष्ठ के जावेद खान ‘फिरोज’ रविप्रकाश गुप्ता, सैफ उस्मानी सैफी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्याम नारायण तिवारी, आर.बी. हल्दिया, गंगा सिंह, अरविन्द यादव सहित उपस्थित लोगो ने ‘जय हो’ के नारे के साथ पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
इसके पूर्व डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान के क्रम में आज कांग्रेस प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने नेहरू वाटिका, रिमोट सेसिंग कालोनी जानकीपुरम, सेक्टर एच., सीएसआईआर कालोनी, एल.पी.एस. व डालीगंज के अधिकतर इलाकों में घर घर जाकर वोट मांगे। जनसम्पर्क अभियान में सर्वश्री अरविन्द अग्रवाल, शिवशंकर अवस्थी, सुरेश तिवारी, प्रदीप मिश्रा, बजरंग प्रसाद शुक्ल, तेज कुमार यादव, रमेश्ंा लोधी, जितेन्द्र गुप्ता, डा. आर.एस. राय, कान्ति सिंह, राजेश अवस्थी, डा. कृष्ण गोपाल, सतीश वर्मा, रिक्की सिंह आदि ने डा. बोरा के नेतृत्व में जनता से मुलाकात कर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा।
उ.प्र. कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ, शहर कांगे्रस कमेटी, कांग्रेस फ्रन्टल संगठनों, नीरज बोरा फैन्स क्लब के लोगों ने आज अलग-अलग इलाकों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इसी श्रृंखला में वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती बिन्दू बोरा ने सुश्री अंजुम खान, मोहिनी राजपूत, डा. ममता, डा. पुष्पा शर्मा, प्रिया चैधरी, प्रतिभा, रजनी, पूजा चैधरी, शोभा देवी, मीना तिवारी, बबली बाजपेई, सरिता शुक्ला, हेमलता, मनीषा डेविड, सारिका वर्मा, आराधना तिवारी, मिथलेश सिंह, नीलम श्रीवास्तव, फरीदा खान, ज्योति सिंह, रेखा, रानी सिंह के साथ विभिन्न्ा क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर डा. बोरा को कामयाब बनाने की अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनावी माहौल का साम्प्रदायिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है

Posted on 12 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इलाहाबाद जनपद के फूलपुर वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बाटला हाऊस कांड का मामला उठाकर उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल का साम्प्रदायिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस द्वारा यह दावा किया जाना कि बाटला हाऊस कांड की तस्वीरें देखकर उनकी अध्यक्षा को आंसू आ गए थे साबित करता है कि वोटों के लिए कांग्रेस संवेदनाओं की भी राजनीति करती है। कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट करे कि सोनिया जी के आंसू किसके लिए बहे? उनकी संवेदना बाटला हाऊस में मारे गए आतंकियों के प्रति थी या घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के प्रति। जिस कांग्रेस पार्टी के नेता आतंकियों के मारे जाने पर आंसू बहाते हैं और मारे गए आतंकियों के घरों में जाते हैं उनके हाथों मंे देश और प्रदेश की बागडोर सुरक्षित नहीं रहेगी।
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुनावी माहौल का साम्प्रदायिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए चुनाव आयोग को तत्काल इसका संज्ञान लेना चाहिए ताकि उत्तर प्रदेश का चुनावी माहौल विषाक्त न हो और साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े। बसपा सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में सरकारी धन का जमकर दुरूपयोग हुआ है। धन के दुरूपयोग के साथ-साथ नियुक्तियों एवं भर्तियों में भी कई बड़े घोटाले हुए हैं। अभी शिक्षा विभाग में हुई नियुक्तियों में घोटाले के मामले को लेकर अदालत ने शिक्षा निदेशक को सजा सुनाई है। मेरा मानना है कि बसपा सरकार में हुए हर घोटाले के पीछे सत्ता में उच्चतम पदों पर बैठे लोगों का हाथ है। इसलिए जब भाजपा की सरकार बनेगी तो पिछले पांच वर्षों में हुए सभी घोटालों की एक जांच आयोग गठित कर सघन जांच की जाएगी और किसी भी दोषी भ्रष्टाचारी को बख्शा नही जाएगा।
श्री राजनाथ ंिसंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। जिस उत्साह से चुनावों में जनता मतदान कर रही है वह इस बात का संकेत है कि वह बसपा के कुशासन से मुक्ति चाहती है। केवल भाजपा ही जनता को इस कुशासन से मुक्ति दिला सकती है इसलिए मुझे आशा है कि इस चुनावों में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

युवाओं के जोष से भी कांग्रेस के प्रति भारी समर्थन का संकेत मिल रहा है

Posted on 12 February 2012 by admin

उ0प्र0 में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दौर के मतदान में मतदाताओं द्वारा रिकार्डतोड़ मतदान करने से यह साबित हो गया है कि उ0प्र0 में बदलाव की बयार पूरे जोर-शोर से बह रही है और मतदाताआंे ने श्री राहुल गांधी द्वारा पिछले 22 वर्षों की बदहाली दूर करके, उ0प्र0 केा विकास के रास्ते पर अग्रसर करने के लिए कांग्रेस के पक्ष में राजनीतिक बदलाव करने की अपील का पूर्वांचल के मतदाताओं ने भी भारी समर्थन किया है। खासतौर पर मतदान के लिए युवाओं के जोष से भी कांग्रेस के प्रति भारी समर्थन का संकेत मिल रहा है।
उ0प्र0 कंाग्रेस मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में प्रदेष कंाग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कंाग्रेस नेता सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे दौर के मतदान वाले जिलों में मऊ, आजमगढ़ और इसके आसपास की विधानसभाएं शामिल हैं, जहां कंाग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि बुनकर समाज का भारी समर्थन मिलेगा, क्योंकि श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में यह कांग्रेस पार्टी ही है जिसने बुनकरों को 6234 करोड़ का सहायता पैकेज दिया और उन्हें उनके कर्जों से मुक्ति दिलायी है। जिलों से प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय केा प्राप्त हुए आंकलन के अनुसार मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में भारी मतदान किया है।
केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजनाएं मूलतः किसानों और खेती के विकास के लिए बनायी गयी हैं। पिछले 5 वर्षोंं में इन योजनाओं के अंतर्गत लगभग 6 हजार करोड़ रूपये केन्द्र सरकार ने दिये हैं। परन्तु यह धन घोटाले और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। एनआरएचएम के बाद यह एक दूसरा बड़ा घोटाला है जिसकी जांच सीबीआई द्वारा कराये जाने की आवश्यकता है। इन योजनाओं के अंतर्गत इनपुट सप्लाई में बड़ा घोटाला हुआ। जहां एक हजार पाली हाउस बनाने के लिए धन दिया गया वहीं दो-चार पाली हाउस बने और बाकी धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। यहां तक कि जो दो चार पाली हाउस बने वह भी मानक के अनुरूप नहीं बने। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत दिये गये धन का निर्माण कार्यों में उपयोग वर्जित है। इसके बावजूद बिल्ंिडंग के नवीकरण और निर्माण में करोड़ों रूपये खर्च किये गये, यहां तक कि लाखों रूपये की टाइलें लगीं, तोड़ी गयीं और फिर दुबारा लगीं। ‘‘अपनी मिट्टी पहचानों कार्यक्रम’’ केवल कागजों पर चला है और जमकर पैसे की लूट हुई है। अक्टूबर माह में खेतों में पानी लगा होता है और मिट्टी गीली होती है और उसकी जांच नहीं हो सकती, लेकिन अक्टूबर माह में मिट्टी की जांच दिखाई गयी है। कांग्रेस पार्टी को यह पता चला है कि कृषि विभाग के सहारनपुर, झांसी आदि कई मंडलों के संयुक्त निदेशकों ने इन अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार का विरोध भी किया किन्तु उनकी आवाज दरकिनार कर दी गयी। इसी प्रकार 250 से 300 करोड़ की जिंक सल्फेट की खरीद कृषि विभाग द्वारा की गयी जिसे इस खरीद का अधिकार ही नहीं है। खरीद का अधिकार यू.पी. एग्रो के पास है और यू.पी. एग्रो ने इस खरीद का विरोध भी किया है परन्तु कायदे कानून को धता बताते हुए यह खरीद की गयी और जिंक सल्फेट कहां चला गया किसी को पता नहीं है। इसी तरह ट्रैक्टरांे को बांटने की योजनाएं बनीं, कितने ट्रैक्टर बंटे और किसको मिला, इसका कोई रिकार्ड नहीं है। इतना जरूर है कि श्री नसीमुद्दीन के क्षेत्र बांदा में उनके कुछ लोगों को इसका लाभ जरूर मिला। इसी तरह से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत बीज और बायो फर्टिलाइजर के मद में फर्जी खरीद दिखाई गयी, योजना का फर्जी क्रियान्वयन दिखाया गया और उसका लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा। कांग्रेस के अपने कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये शोसल आडिट में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आयी है कि पूरे प्रदेश में वर्मी

2.
कम्पोस्ट एवं नैडप के गड्ढे बनाने पर करोड़ों रूपये का खर्च दिखाया गया परन्तु नब्बे फीसदी फण्ड का दुरूपयोग हुआ है और लाभार्थियों के यहां सत्यापित करने पर पता चला कि उन्हें ऐसा कोई लाभ नहीं मिला। इसी प्रकार बीज विकास निगम द्वारा गल्ले का गेहूं बीज दिखाकर एवं अपनी उत्पादन क्षमता से अधिक उत्पादन दिखाकर फर्जी भुगतान कराया गया था। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत एक ही नर्सरी को एक ही सीजन में तीन-तीन बार फर्जी भुगतान किया गया। कुल मिलाकर कंाग्रेस पार्टी का यह आरोप है कि यदि इस मामले की सीबीआई द्वारा जांच करा ली जाय तो यह एनआरएचएम के स्तर का बड़ा घोटाला साबित होगा। हमारा यह भी आरोप है कि अभी तक तो किसानों की जमीनों के अधिग्रहण और उनको उर्वरक मुहैया कराने में ही राज्य सरकार ने किसानों को खुलकर लूटा था लेकिन अब किसानी, खेती और बागवानी और उससे जुड़े विकासपरक अनुसंधानों का धन भी बसपा सरकार के नेता और मंत्री अपनी तिजोरियांे में भरने में लगे रहे। यहां यह भी स्पष्ट कर देना जरूरी है कि कुछ समय पहले तक इस मंत्रालय का प्रभार श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पास था जिसे बाद में चै0 लक्ष्मीनारायण को दे दिया गया है। इस घोटाले में मुख्यमंत्री सहित इन दोनों मंत्रियों की भूमिका की भी जांच सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए।
श्री श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में दलित ही अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण जनपद अम्बेडकरनगर में बसपा के कार्यालय में एक दलित छात्रा के साथ दुवर््यवहार किये जाने की घटना है। जिसे बंधक बनाकर अकारण ही मारापीटा गया और अब शासन के दबाव में उसे अपना बयान बदलने को मजबूर किया जा रहा है। गौरतलब तथ्य यह भी है कि सुश्री मायावती के शासनकाल में वह और उनका परिवार तो अरबों-खरबों के वारे न्यारे कर रहे हैं, उनके मंत्री और विधायक करोड़पतियों में शुमार हो गये, लेकिन आम दलितों की हालत जस की तस बनी हुई है और वह आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा की सरकार बनी तो सुरक्षा, सम्मान व सहयोग की गारन्टी व्यापारियों को देगी

Posted on 12 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय महासचिव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल ने कहा कि 2 करोड़ व्यापारी उ0प्र0 में है। भाजपा सत्ता में आयी तो इनको हर स्तर पर सुरक्षा, सम्मान और सहयोग करेगी। सपा व बसपा दोनो ने बारी बारी से इनका षोशण किया है। श्री गोयल षनिवार को गुलाबबाग (सिगरा) स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय मंे पत्रकार वार्ता में उक्त बाते कहीं।
श्री गोयल ने कहा कि भाजपा के अलावा किसी भी पार्टी को व्यापारियो की सुधि नही है। मुलायम सरकार के समय व्यापारियो के साथ हफ्ता वसूली, अपहरण, छिनैती व हत्या आम बात थी । वहीं, मायावती ने और भी बढ कर षोशण किया। इस सरकार ने व्यापारियो के साथ बदसलूकी की सारी सीमाये तोड़ दी है। पूरे प्रदेष में अनैतिक तरीके से व्यापारियों से धन उगाही का काम इस सरकार ने किया। प्रदेष में छोटे व्यापार के साथ ही बड़़े उद्योग धन्धे सब चैपट हो गये है। सभी दूसरे राज्यो की ओर पलायन कर गये। उन्होने कहा कि कांग्रेस पीछे से इन दोनों सरकारो  की मदद व्यापारियो के अहित करने में की है। उन्होने प्रदेष की जनता को अगाह करते हुए कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस के झांसे में न आये। अगर इनकी सरकार आयी तो यह प्रदेष में एफ0डी0 आई0 आयेगी। जिससे व्यापारियांे के साथ ही जनता का भी षोशण होगा । भाजपा ने व्यापारियों की भलाई व जनता के हित के लिए संसद में एफ0डी0आई0 का पुरजोर विरोध किया था, जिससे सरकार को पीछे हटना पडा। उन्होने कहाकि प्रदेष में 80 प्रतिषत छोटे व्यापारी है। जिनमें रेहड़ी, खोमचा तथा पटरी वाले व्यापारी है।
श्री गोयल ने कहा कि प्रदेष में भाजपा की सरकार बनी तो सुरक्षा, सम्मान व सहयोग की गारन्टी व्यापारियों को देगी। कहाकि व्यापारी कल्याण आयोग की स्थापना भी की जायेगी। 60 वर्श से ऊपर के गरीब व्यापारियों को पेंषन की सुविधा भी दी जायेगी। उन्होने कहाकि क्रेडिट गारन्टी योजना  के तहत एक करोड़ लोन की सुविधा व्यापारियों के लिए हैं। लेकिन इसकी सुविधा उनको नही मिलती। उ0प्र0 में मायावती ने अराजकता की सारी सीमायंेे तोड़ दी है। एन0आर0एच0एम0 ंघोटाले में अब तक पांच लोगो की बली चढ चुकी है। जिसमें दो सी0एम0ओ0, दो डिप्टी सी0एम0ओ0 तथा एक प्रोजेक्ट मैनेजर षामिल है। कैग ने एन0आर0एच0एम0 55 सौ करोड़ की घोटाले की बात कही है। श्री गोयल ने आरोप लगाया कि इसमें बसपा के साथ ही  कांग्रेस भी बराबर की भागीदार हैं। उन्होन प्रष्न भी किया कि 2005 से 2011 के बीच एन0आर0एच0एम0 के तहत उ0प्र0 में केन्द्र से मुक्त हुए पैसे की निगरानी केन्द्र सरकार ने क्यो नही की ? जबकि निगरानी की जिम्मेदारी भी केन्द्र सरकार की होती है। लेकिन उसने अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नही निभाया है। इसी तरह कामन वेल्थ गेम में हुए घोटाले में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जिम्मेदार है। एक उत्तर में श्री गोयल ने कहाकि भाजपा ने सबसे अधिक व्यापारियों को टिकट दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है

Posted on 12 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी, पश्चिम क्षेत्र की क्षेत्रीय चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आगामी छठवें एवं सातवें चरण के चुनाव का केन्द्र गाजियाबाद होगा। वर्तमान में जो वोटिंग प्रतिशत में जबरदस्त वृद्धि हुई है। इससे यह आभास होता है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। बेहतर प्रबन्धन से हम 6 एव 7वंे चरण में पहले से बेहतर परिणाम की अपेक्षा करते हैं।
श्री नकवी ने सबको चुनाव प्रबन्धन की बारीकियों को समझाते हुए अपेक्षा की कि जिन कार्यकर्ताओं को चुनाव सम्बन्धित जिम्मेदारी दी गयी है। वह उसका निर्वहन अच्छी तरह से करेंगे। बैठक को पश्चिम क्षेत्र के चुनाव प्रबन्धन प्रभारी मंगल पाण्डे व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लज्जारानी गर्ग व क्षेत्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। उन्होने सामाजिक न्याय को पूरा करने तथा महिलाओं के मत प्रतिशत को बढ़ाने पर जोर दिया।
इसके पश्चात क्षेत्रीय कार्यालय पर ही पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्री नकवी ने कहा कि सपा, बसपा एवं कांग्रेस बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार व ध्वस्त कानून व्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाकर जातिगत आरक्षण की बात पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर संविधान का उल्लंघन करके व दलित, पिछड़ों के हको पर डाका डाल कर दिये जाने वाले आरक्षण का विरोध करती है। भाजपा विकास व समाज के लिए राजनीति करती है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री नकवी ने कहा कि सलमान खुर्शीद कहते हैं कि बटला हाउस प्रकरण की तस्वीरें देखने के बाद सोनिया रो पड़ी। दिग्विजय सिंह कहते हैं कि सोनिया नही रोईं। सोनियां जी रोई या नही रोईं यह तो पता नही लेकिन उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस जरूर रोयेगी। श्री नकवी ने दावा किया कि भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

देश व प्रदेश की स्थिति बहुत खराब है

Posted on 12 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने आज जनपद मिर्जापुर के घोरावल वि0स0 में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ है। देश व प्रदेश की स्थिति बहुत खराब है। चारों तरफ भ्रष्टाचार एवं अराजकता का माहौल है। किसानों को खाद, बीज, बिजली, पानी एवं कीटनाशक नहीं मिल पाता है। किसान कर्ज से डूबा हुआ है। कर्ज अदा न कर पाने की हालत में आत्महत्या कर रहा है। सरकारी नितियां उद्योगपतियों को संरक्षण दे रही है। उद्योगपतियों को एक सु नियोजित तरीके से सब्सिडी देकर लाभ पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। भाजपा की पूर्व की सरकार ने किसानों को न्याय व सुविधा दिलाने हेतु किसान दिवस एवं तहसील दिवस संचालित कराय था। वर्तमान सरकार लाठी दिवस चला रही है। प्रदेश में बुचड़खाने तेजी से बढ़ रहे हैं।
श्री कटियार ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान खुशहाल था तथा पुनः भाजपा के सत्तासीन होने पर किसान खुशहाल बनेगा। सरकार बनने पर किसानों को 1 लाख रू0 तक का कर्ज माफ होगा। एक प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार न मिलने तक 2000 रू0 मासिक बेरोजगारी भत्ता छात्रों को लैपटाप देंगे तथा गरीब परिवार को दूध पीने के लिए गाय देंगे। कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी बटाला कांड में आतंकियों के मरने पर उनकी फोटो देखकर रोनक का कार्य करती हैं तथा बहादुर जवानों की मौत पर अफसोस भी व्यक्त नहीं करती हैं।
श्री कटियार ने कहा कि संसद पर हमले का आरोपी अफजल गुरू का ेबचाने का कार्य किया जा रहा है। हमले के आरोपी अफजल गुरू का बचाने का कार्य किया जा रहा है। आतंकी कांगे्रस के रिस्तेदार के समान सम्मान पा रहे हैं। बसपा अजगर के समान है जो दिन में श्वास लेकर 1 कु0 सोने के बराबर एवं पुनः रात्रि में 50 किग्रा सोने के बराबर अर्थात  24 घंटे में लगभग 45 करोड़़ रू0 की उगाही करते हैं। भाजपा सरकार बनने पर बोली लगाकर इन हाथियों की नीलामी होगी तथा उससे प्राप्त धन प्रदेश के विकास में खर्च होगा। सपा-कांगे्रस-बसपा ने मजहबी आरक्षण के खिलाफ नहीं है। मजहबी आरक्षण से अराजकता की स्थिति बनेगी। सरदाल पटेल ने भी कहा था कि धार्मिक आधार पर आरक्षण चाहने वाले पाक चले जाएं। देश में व्यापत महंगाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद के लिए कांगे्रस-सपा-बसपा ही जिम्मेदार है। इससे निजात पाने के लिए आप भाजपा को अपना मत दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र से कभी भी अलग हो सकती है तृणमूल - जेटली

Posted on 12 February 2012 by admin

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरूण जेटली ने आज यहाँ एक सभा में कहा कि केन्द्र की संप्रग सरकार कमजोर हो गई है। तृणमूल कांग्रेस के कांग्रेस से सैद्धांतिक मतभेद हैं।  तृणमूल कभी भी सरकार से अलग हो सकती है।  श्री जेटली हलवासिया कोर्ट में मध्य विधानसभा क्षेत्र एवं लखनऊ उ0 क्षेत्र प्रत्याशी अशुतोष टंडन के प्रत्याशी श्री विद्या सागर गुप्त के समर्थन में व्यापारी व वैश्य समाज की एक सभा तथा जानकीपुरम की एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री विद्यासागर गुप्त ने श्री जेटली का स्वागत किया तथा सभा का संचालन भाजपा नेता श्री सुधीर एस. हलवासिया ने किया।
नेता प्रतिपक्ष श्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण तृणमूल कांग्रेस केन्द्र की संप्रग सरकार से अलग होने का कभी भी फैसला कर सकती है। कांग्रेस और त्रृणमूल के बीच सैद्धान्तिक मतभेद हैं।  खुदरा व्यापार क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश के सवाल पर तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के साथ है।
भाजपा नेता ने कहा कि सपा-बसपा जातीय राजनीति करती हैं।  इनका कोई सि(ांत नहीं है।  कांग्रेस इनकी कमजोरी का फायदा उठाती है। सपा-बसपा के समर्थन से ही केन्द्र सरकार चल रही है।  परमाणु समझौते के सवाल पर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस का समर्थन कर देश को खतरे में डाल दिया है।
आतंकवाद के सवाल पर जेटली ने कहा कि बटाला हाउस काण्ड की जिम्मेदार इण्डियन मुजाहिदीन, सिमी का दूसरा रूप है।  सुरक्षा ऐजेन्सियों और पुलिस ने बटाला एनकाउंटर में आतंकी संगठन की कमर तोड़ दी।  परिणामस्वरूप दो वर्षों तक देश में कोई आतंकी घटना नहीं हुई।  लेकिन कहा जा रहा है कि बटाला काण्ड की विडियो फुटेज देखकर सोनिया गांधी की आखों में आंसू आ गये।  जेटली ने सवाल किया कि सन् 1984 के सिख दंगों, संसद पर हमले और मुम्बई बम कांड पर सोनिया क्यों नहीं रोई?
श्री जेटली ने कहा कि भाजपा साफ-सुथरी सरकार देने में सक्षम है।  अटल जी की 6 साल की सरकार में किसी मंत्री पर कोई आरोप नहीं रहा।  बिहार उदाहरण है कि भाजपा विकास की केवल बात ही नही करती बल्कि काम भी करती है।  बिहार में विकास की बयार चल रही है, गुण्डे-माफिया भाग गये हैं।
इसके पूर्व कम्प्यूटर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय शुक्ला व प्रवीन खन्ना के साथ दर्जनों लोगों ने भाजपा नेता के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एग्जिट पोल प्रतिबंधित: कडी सजा का प्राविधान

Posted on 12 February 2012 by admin

लोक प्रतिनिधित्व  अधिनियम 1951 की धारा-126 (1)(ख) के अधीन किसी भी इलैक्ट्रानिक मीडिया टी0वी0, रेडियों, केबिल नेटवर्क में किसी भी मत सर्वेक्षण के परिणाम (एक्जिट पोल) सहित निर्वाचन से संबंधित सामग्री का प्रदर्शन मतदान के समाप्त होने के लिए निर्धारित समय से 48 घंटों की अवधि के लिए रोक के संबंध में निर्वाचन आयोग व्दारा जारी अधिसूचना का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चैहान ने सभी आर0ओ0 तथा प्रभारी आचार संहिता को निर्देश दिये है। अधिसूचना में स्पष्ट है, कि किसी भी इलैक्ट्रानिक मीडिया में मत सर्वेक्षण या किसी अन्य मत सर्वेक्षण के परिणाम सहित निर्वाचन संबंधित सामग्री का प्रदर्शन करने पर मतदान समाप्त होने के निर्धारित समय से 48 घंटों की अवधि के लिए रोक है। जो भी व्यक्ति इन प्राविधानों का उल्लंधन करते पाया जायेगा, वह दो वर्ष की कारागार, जुर्माना या दोनों सजाओं से दण्डित किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि टेलीकास्ट/ब्राॅडकास्ट किये जा रहे कार्यक्रम-डिवेट, पैनल डिस्कसन, करन्ट अफेयर्स आदि कार्यक्रमों के समय यह भी सुनिश्चित किया जायें कि धारा 126 के प्राविधानों का उल्लंधन न होने पाये। आयोग ने आगाह किया हैं कि रेडियों, टी0वी0 चैनल तथा केबिल नेटवर्क यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके व्दारा टेलीकास्ट, ब्राडकास्ट, डिस्पले कार्यक्रमों की सामग्री में धारा 126 का अनुपालन सुनिश्चित हो।
निर्वाचन के दौरान किसी चैनल व्दारा अपने प्रसारण में पैनल डिस्कसन, डिवेट और न्यूज व करेन्ट अफेयर्स प्रोग्राम में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 का उल्लंधन पाये जाने पर दो वर्ष का करावास, अर्थदण्ड या दोनों सजाओं से दण्डित किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in