Archive | February 17th, 2012

आज चौथे चरण का प्रचार सायं 5.00 बजे से बन्द

Posted on 17 February 2012 by admin

  • 11 जिलों के 56 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 फरवरी को होगा मतदान
  • 1.74 करोड़ मतदाता करेंगे 967 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
  • इस चरण में 29391 ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट का होगा प्रयोग
  • 18609 पोलिंग पार्टियां कल से अपने पोलिंग स्टेशनों पर करेंगी प्रस्थान
  • 95.83 लाख पुरूष तथा 78.30 लाख महिलाएं करेंगी मतदान
  • 22 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में होगा 2 बैलेटिंग यूनिट  का प्रयोग
  • मतदाताओं की सहूलियत के मद्देनजर बनाये गये हैं 18609 पोलिंग स्टेशन
  • पर्याप्त पुलिस एवं सुरक्षा बल होगें तैनात

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के चौथे चरण में 11 जिलों- हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, बाॅंदा, चित्रकूट, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ के 56 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 फरवरी को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व चुनावी प्रचार रोक दिये जाने के अनुपालन में आज सायं 5.00 बजे तक प्रचार बन्द हो गया है। आयोग ने यह निर्देश दिये हैं कि प्रचार अवधि समाप्त होने के पश्चात् जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि राजनैतिक महानुभाव, पार्टी कार्यकर्ता तथा प्रचारक जो विधान सभा क्षेत्र के बाहर के हैं और जो निर्वाचन क्षेत्र के वोटर नहीं हैं वह निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाएं। इसके लिए कम्युनिटी हाल/अतिथि गृहों/लाॅंज आदि में रहने वालों की जाॅंच की जाय। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर बाहर से आने वाले वाहनों की भी जांॅच की जाय।
उत्तर प्रदेश की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने आज यहाॅं यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के अनुसार किसी भी निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गये समय से 48 घण्टे पूर्व सिनेमा, टेलीविजन या इसी प्रकार के अन्य उपकरणों द्वारा जनता के समक्ष कोई निर्वाचन संबंधी सामग्री का प्रसारण नहीं किया जायेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे दो वर्ष तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि टी0वी0 चैनल ऐसा कोई प्रसारण करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उनके प्रसारण से धारा-126 का उल्लंघन न हो। अतः मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व की अवधि में ऐसी कोई सामग्री, विचार, पैनलिस्ट/प्रतिभागियों द्वारा अपील प्रसारित न की जाय जो किसी भी दल या उम्मीदवार विशेष के अवसरों को प्रभावित करे।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि चैथे चरण में कुल 967 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 875 पुरूष, 91 महिला तथा अन्य 1 उम्मीदवार शामिल है। इस चरण में 1.74 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 95.83 लाख पुरूष मतदाता तथा 78.30 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। मतदाता की सहूलियत के मद्देनजर कुल 18609 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में 29391 से अधिक ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा। 22 ऐसे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं जहांॅ पर उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि चैथे चरण के मतदान कराने हेतु लगभग सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस चरण के लिए 18609 पोलिंग पार्टियां कल से पोलिंग स्टेशनों हेतु प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बल संबंधित जिलों में पहुंच चुकी हैं। इस चरण में भी पर्याप्त पुुलिस बल तैनात की गई हैं जिनमें सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तथा पी.ए.सी. बल शामिल हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट बमवनजजंतचतंकमेीण्दपबण्पद पर अपना नाम टाइप करके अपने मतदेय स्थल की सूचना प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार कोई मतदाता अपने मोबाइल से 9212357123 पर अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र की संख्या एसएमएस करके अपने पोलिंग बूथ एवं मतदाता क्रमांक की जानकारी सुगमता से प्राप्त कर सकता है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त वोटर पर्ची उनके निवास पर उपलब्ध करायी जा रही है जिसका प्रयोग वह अपनी पहचान के लिए कर सकते हैं। वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्प डेस्क पर भी उपलब्ध रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार हिन्दी में मतदाता सूची नाम ढूढने के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मतदाता आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों में से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आयकर विभाग द्वारा आज 15 लाख रूपये बरामद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 15309 मामलों में 10 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 17 February 2012 by admin

  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 134 मामलों में 1 एवं अन्य 11 मामलों में 9 एफ0आई0आर0
  • 16860 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116  के तहत 13883 व्यक्ति पाबन्द
  • 240 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 37 अवैध असलहे, 50 कारतूस तथा 53 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 3166 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 3022 लीटर देशी एवं 144 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। आयकर विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में लगभग 15 लाख रूपये जब्त किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 15309 मामलों में 10 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 134 मामलों में कार्यवाई करते हुए 1 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 11 मामलों में 9 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 37 अवैध असलहे एवं 50 कारतूस जब्त करते हुये 13883 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 53 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 16860 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 240 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 16.62 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4824 अवैध असलहे एवं 7496 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 22650 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11688 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.92 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3181 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7161 मामलों में 2045 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 4246 प्रकरणों में 1136 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 5.58 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग  2.87 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग  34.79 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तीसरे चरण में मिर्जापुर जिले के मडि़हान विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 67.04 प्रतिशत मतदान

Posted on 17 February 2012 by admin

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तीसरे चरण में 57.22 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का विवरण इस प्रकार हैः-
1- मिर्जापुर जिले के मडि़हान विधानसभा क्षेत्र में 67.04 प्रतिशत
2- सोनभद्र जिले के घोरावल विधानसभा क्षेत्र में 64.92 प्रतिशत
3- मिर्जापुर जिले के मझावन विधानसभा क्षेत्र में 63.15 प्रतिशत
सबसे कम मतदान इलाहाबाद जिले के इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 41.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
सर्वाधिक दो जिलों का मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैः-
1- जिला मिर्जापुर - 61.42 प्रतिशत
2- जिला चन्दौली - 61.34 प्रतिशत

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनावी जनसभा में सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये

Posted on 17 February 2012 by admin

g-2भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने औरेया वि0स0 में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये। सपा की गुंडागर्दी और सिमी जैसे आतंकवादी संगठनों का रहनुमा बताया तो वहीं मुख्यमंत्री मायावती को उगाही का पोषक करार दिया। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को सबसे बड़ा सांप्रदायिक बताया।  यहां जनता का उत्साह देख वे खासे खुश नजर आए।
श्री गडकरी ने सबसे पहले कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर में जब मोहन शर्मा ने बलिदान दिया तो उस पर कांग्रेस के आंसू नहीं बहे। आतंकवादी की मौत पर सोनिया गांधी के आंखों से आंसू निकले जो कांग्रेस के तुष्टीकरण नजरिये को बयान करता है। संसद के हमलावर अफजल गुरु के लिए कहा कि जाति, धर्म और महजब के कारण 6 साल से उसकी फांसी लटकी पड़ी है। उन्होने कहा कि टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले में केवल राजा ही दूल्हा नहीं है बल्कि कांग्रेस के बड़े नेता भी बाराती हैं। सलमान खुर्शीद पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण की बात कहकर सलमान ने अपने सांप्रदायिक चेहरे का खुलासा कर दिया है। राहुल गांधी के लिए कहा कि युवराज अभी कागज फाड़ रहे हैं कुछ समय बाद कपड़े फाड़ेंगे।

श्री गडकरी ने बसपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह दिल्ली को सोनिया लूट रही हैं उसी तरह प्रदेश को मायावती लूट रही हैं। सपा की गुंडई से आजिज होकर मतदाताओं ने बसपा सरकार को मौका दिया तो वह उगाही का केंद्र बन गयी। उन्होंने कहा की मुलायम सिंह मुसलमानों को 18 फीसदी आरक्षण देने की बात कह रहे हैं कोई पूछे कि वह आरक्षण किस जाति के आरक्षण को काटकर देंगे। अयोध्या पर कहा कि वहां भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा। यूपी को उत्तम प्रदेश बनाना ही भाजपा का लक्ष्य है।

जनसभा में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह चैहान, श्रीकांत पाठक, प्रत्याशी छक्कीलाल, भुवन प्रकाश गुप्ता, अनीता दीक्षित, रजनीश पांडे, रमेश दिवाकर, महावीर शर्मा, अरविंद चैबे, शीलव्रत पांडे, संतोष शर्मा, रामजी दिवाकर, रविंद्र चतुर्वेदी, आदित्य चतुर्वेदी, दिनेश मिश्रा, मनोज चतुर्वेदी, रवि भूषण शर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डा. राजेंद्र शुक्ला ने की तथा संचालन विनोद दुबे ने किया

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ और अपराध में वृद्धि हुई

Posted on 17 February 2012 by admin

02-optimizedभारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सरेनी वि0स0 में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। इन तीनों के शासनकाल में प्रदेश में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ और अपराध में वृद्धि हुई। प्रदेश की जनता अब समझ गई है कि भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार है। चारों ओर लूट-खसोट मची हुई है। गुण्डे-बदमाशों के हौसले बढ़े हुए है। बसपा से जुड़े पदाधिकारियों, विधायकों एवं मंत्रियों के नाम हत्या, अपहरण और बलात्कार जैसे जघन्य आपराधिक मामलों में आरोपी के रूप में सामने आ रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने यह मान लिया है कि भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी और इसी वजह से मुलायम सिंह यादव कांग्रेस पार्टी के साथ जाने की बात कर रहे हंै। भाजपा को सत्ता में न आने देने के लिए मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस पार्टी से हाथ मिला लिया है। उनके बयान से सपा की हताशा साफ झलकती है और यही कारण है कि वे भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस के साथ भी जा सकते हंै।
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी के कागज फाड़ देने भर से जनता कांग्रेस पर यकीन नहीं करने वाली। यदि कांग्रेस पार्टी वाकई सपा और बसपा के खिलाफ है तो उसने केन्द्र में इन दोनों दलों का समर्थन क्यों ले रखा है। भाजपा ने जब शुरूआती दौर में विदेशी बैंकों में जमा हजारों करोड़ रूपए वापस मांगने की बात कही थी तो कांग्रेस ने देश की जनता को गुमराह किया था लेकिन अब कांग्रेस काले धन को लेकर खामोश क्यों है? भाजपा की सरकार सत्ता में आने पर विदेशों में जमा काला धन वापस लाया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 का चुनाव परिणाम सभी सर्वेक्षणों के विपरीत होगा

Posted on 17 February 2012 by admin

dsc_0019भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा है कि यू0पी0 में चुनाव प्रचार करने व तीन चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद यह साफ हो गया है कि उ0प्र0 का चुनाव परिणाम सभी सर्वेक्षणों के विपरीत होगा। प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि उ0प्र0 में भाजपा एक सशक्त विकल्प के रूप में उभरी हेै। उन्होंने कहा कि सपा का विकल्प मजबूरी का है जबकि भाजपा का विकल्प आम आदमी के पसन्द का है। पिछले चुनाव में प्रदेश की जनता ने सपा से छुटकारा पाने के लिए मजबूरी में बसपा को चुना था। उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी से जुडे़ मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है। मंहगाई, भ्रष्टाचार, काला धन वापसी, धर्म आधारित आरक्षण तथा खुदरा व्यवसाय में विदेशी निवेश आदि ऐसे मुद्दे हैं जो हर आम आदमी को छूते हैं। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत तीनों पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि कांगे्रस का चुनाव प्रचार मुद्दा विहीन होने के कारण अब नौटंकी पर उतर आया है। अखबार के पहले पन्ने पर कैसे फोटो छपे इसके लिए तरह-तरह की नौटंकी कांगे्रस के लोग कर रहे हैं। मंच पर प्रियंका द्वारा सोनिया के गाल पर चिकोटी काटना और राहुल द्वारा विपक्षियों का घोषणा-पत्र फाड़ना इसके उदाहरण हंै। उन्होंने कहा कि जिस काले धन की वापसी के मुद्दे को श्री लालकृष्ण आडवाणी ने 2009 में उठाया था उस पर सीबीआई के निदेशक ने भी आंकड़ा दिया है कि देश का 25 लाख करोड़ रू0 विदेशों में जमा है। दूर संचार में 122 कंपनियों के लाइसेन्स को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निरस्त करने का जवाब कांगे्रस को देना होगा। उन्होंने कहा कि कांगे्रस नौटंकी के बल पर वोट पाना चाहती है। भाजपा के पक्ष में चल रहा अंडर करेन्ट हमारी सरकार बनाएगा।
dsc_0033पत्रकारांे द्वारा पूछे गए एक सवाल के  जवाब में श्रीमती स्वराज ने कहा कि कांगे्रस के मंत्रियों द्वारा मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए बयान मुसलमानों के वोट पाने की छटपटाहट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यदि सलमान खुर्शीद का इस्तीफा मांग लेते तो दुबारा कोई चुनाव आयोग के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद का केवल मांफी मांग लेना मेरी समझ से पर्याप्त नहीं है। राममंदिर से जुड़े प्रश्न पर श्रीमती स्वराज ने कहा कि यह हमारे लिए निष्ठा का विषय है जो जीवन पर्यन्त रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 17 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक       18 फरवरी को ललितपुर, कानपुर देहात, औरैया एवं इटावा जनपद में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक जनपद ललितपुर के मेहरौनी में, अपरान्ह 1.50 से 2.30बजे तक जनपद औरैया के भोगनीपुर में, अपरान्ह 4बजे से 4.40बजे तक जनपद इटावा के इटावा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह जी एवं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य श्रीमती मोहसिना किदवई जी कल दिनांक 18फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद काशीरामनगर के वि.स. क्षेत्र अमनपुर, अपरान्ह 12.45बजे जनपद फिरोजाबाद के वि.स. क्षेत्र फिरोजाबाद में, अपरान्ह 2बजे वि.स. क्षेत्र सिरसागंज में एवं अपरान्ह 3.15बजे जनपद मैनपुरी के     वि.स. क्षेत्र किसनी में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय कानून मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी एवं सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 18फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद एटा के वि.स. क्षेत्र जलेसर में, अपरान्ह      12.45बजे वि.स. क्षेत्र एटा में, अपरान्ह 2बजे वि.स. क्षेत्र अलीगंज में, अपरान्ह 3.15बजे जनपद औरैया के वि.स. क्षेत्र दिबियापुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी एवं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की सदस्य सुश्री नगमा जी कल दिनांक 18फरवरी को मध्यान्ह 12बजे जनपद झांसी के वि.स. क्षेत्र झांसी में एवं अपरान्ह 1.15बजे वि.स. क्षेत्र बबीना में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलों से सुधरने की अपेक्षा नहीं की जा सकती

Posted on 17 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती ने कानपुर की महराजपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी/विधायक सतीश महाना के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम लोग अपना घर बनवाते हैं तो वास्तुशास्त्र का ध्यान रखते हुए बनाते हैं, कसाई के घर में कोई वास्तुशास्त्र नहीं होता। सपा का घर जिस मेटेरियल से बना है उसमें सभी जाति के अपराधी व गुन्डे शामिल हैंे। इसी तरह बसपा का घर बनाने में सभी जाति व धर्म के भ्रष्टाचारी, घोटालेबाज व अराजकतत्व शामिल हैं।
सुश्री भारती ने कहा कि इन दोनों दलों की प्रश्रयदाता कांग्रेस है। इन दलों से सुधरने की अपेक्षा नहीं की जा सकती। सपा के अखिलेश सिंह ने डी.पी.यादव से छुटकारा पाया, जबकि उनसे बड़े-बड़े सपा में हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कांग्रेस को देश की आजादी दिलाने तक सीमित रखने तक सोचा था। वह राजनीति में दूसरी कांग्रेस लाना चाहते थे पर जो कांग्रेस बनी उसका भी विसर्जन देश के युवराज राहुल गांधी कर रहे हैं क्योंकि वह अपने भाषण के दौरान कांग्रेसी वक्ताओं की सूची फाड़ देते हैं। राहुल गरीब के घर जाकर रोटी तो खा सकते हैं, परन्तु अपने घर बुलाकर गरीबों को रोटी नहीं खिला सकते हैंै। उन्होंने कहा कि आप लोग उनके भटकावे में न आना। उमा भारती जी ने सभा में सतीश महाना को हाथ उठवाकर जिताने की अपील की। इस दौरान स्थानीय ग्रामवासी जोरदार नारेबाजी करते रहे।
महाराजपुर विधानसभा के प्रत्याशी श्री महाना ने कहा कि मंैने जनता के बीच में रहकर 22 वर्षो तक जनता की सेवा की है। यदि उसमें मैं जनता की नजर में खरा उतरा हूॅ तो आप मुझे महाराजपुर विधानसभा से अपना आशीर्वाद दें। महाराजपुर हमारी कर्मस्थली है। मैं यहाॅ सतीश महाना के नाम से नहीं काम से जाना जाता हॅू। उन्होंने कहा कि गांव में किसानों की बहुत समस्यायें हैं। बसपा का ’’नारा सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’’ गलत है, वह अब ’’सर्वजन दुखाय, सर्वजन सताए’’ हो गया है, मायावती दलित की बेटी नहीं दौलत की बेटी हैं तथा उनका हाथी रोज करोड़ो रूपया जमा कर रहा है। जनसभा की अध्यक्षता विनय मिश्रा संचालन सुरेन्द्र अवस्थी ने किया।
जनसभा में प्रमुखरूप से रामलखन द्विवेदी, सूर्यपाल सिंह यादव, कमलेश द्विवेदी, मानसिंह, विकास शुक्ला, दीपू गुप्ता, अनुपम पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, जबर सिंह, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा सदैव सभी को साथ लेकर चली है और चलेगी

Posted on 17 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने प्रतापगढ़ जनपद के विधानसभा रामपुर, रानीगंज एवं विश्वनाथगंज में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 की वर्तमान सरकार ने पिछले पांच सालों में प्रदेश को जमकर लूटा। श्री कटियार ने कहा कि दलितों के विकास का धन हाथी के निर्माण में खर्च किया ओर पांच साल तक दलित उपेक्षित ही रहा। कांगे्रस और सपा धर्म के नाम पर आरक्षण देने की हक में है। धर्म आधारित आरक्षण पिछड़े वर्ग के कोटे से दिया जा रहा है। जिसका तात्पर्य है पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ सपा को कांगे्रस धोखा दे रही है। केन्द्र की कांगे्रस सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है।
श्री कटियार ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री भी एक ऐसे व्यक्ति है। जिसके पास स्वतः फैसला लेने की शक्ति नहीं प्रधानमंत्री कार्यालय मैडम सोनिया के ईशारे पर चलता है। भाजपा जात-पांत की बात नहीं करती। भाजपा सदैव सभी को साथ लेकर चली है और चलेगी। श्री कटियार ने कहा कि कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशियों को जिताएं।
श्री कटियार ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में आई तो धर्म आधारित आरक्षण वापस होगा। सभी गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को एक-एक दुधारू गाय दी जाएगी। किसानों को एक लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा और किसानों को कृषि दर से कृषि ऋण दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सिंह, जिलाध्यक्ष जवाहरलाल श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा-शिवसेना गठबंधन को मिली भारी सफलता पर प्रसन्नता

Posted on 17 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने मुम्बई मेट्रोपालिटन काउंन्सिल में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को मिली भारी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुम्बई वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मन मनमोहन सरकार भ्रष्टाचार, घोटाले और महंगाई से त्रस्त आम आदमी की अभिव्यक्ति की परिणति मुम्बई मेट्रोपालिटन माकाउन्सिल चुनाव परिणामों से परिलक्षित हुआ।
श्री शाही ने कहा कि देश से कांगे्रस का सफाया प्रारम्भ हो गया है। श्री शाही ने कहा कि मुम्बई के चुनाव परिणामों ने कांग्रे्रस एनसीपी गठबंधन को उनके कुकृत्यों का नतीजा दिया है। श्री शाही ने कहा कि उ0प्र0 के गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवक व छात्ऱ, व्यापारी सभी उ0प्र0 सरकार व केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार के कारण व्याप्त महंगाई तथा बेरोजगारी से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चुनाव परिणाम भी इस बात की अभिव्यक्ति देंगे तथा प्रदेश में भाजपा स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in