Archive | February 18th, 2012

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 8418 मामलों में 92 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 18 February 2012 by admin

  • आबकारी विभाग ने आज 3867 लीटर अवैध शराब  बरामद की
  • 10 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116   के तहत 11557 व्यक्ति पाबन्द
  • 236 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 49 अवैध असलहे, 61 कारतूस तथा 123 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 3867 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 3353 लीटर देशी एवं 514 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 8418 मामलों में 92 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 228 मामलों में कार्यवाई करते हुए 57 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 24 मामलों में 21 तथा अन्य 19 मामलों में 14 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 49 अवैध असलहे एवं 61 कारतूस जब्त करते हुये 11557 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 123 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 10 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 236 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 16.74 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4871 अवैध असलहे एवं 7555 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 23 हजार से अधिक लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11820 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 7 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3273 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7389 मामलों में 2102 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 4289 प्रकरणों में 1171 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 5.76 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग  2.92 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग  34.79 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

The Rise Of Congress In UP Will Bring About SP And BSP’s Demise

Posted on 18 February 2012 by admin

Shri Rahul Gandhi said that the day the Congress stands up on its feet, parties like SP and BSP will close down. He said that SP and BSP attack the Congress because they know that if this party gains strength, they will have to close their account.

Addressing a rally in Bhognipur on Saturday, he said that normally elections bring about a change but in UP for the past 22 years elections have come and gone but the state is stuck where it was.   “For the past 22 years, leaders have been promising to bring about a change but no change has taken place. “What has changed? Have you got water, electricity? Have your children started going to school? These leaders come, make promises and go back in their luxury cars,” he said.

Shri Gandhi said that when we spoke to the people in village they said that there was no employment in village. We brought MNREGA that gives you 100 days of employment. We did not differentiate on caste basis — everyone was given work provided he had an Indian heart,” he said.   He said that when he spoke to farmers, he complained about the banks shutting its doors on them. They are the ones who give us food to eat. We gave them the loan waiver scheme worth Rs 60,000 crores.

Shri Gandhi said that wherever he traveled, he found people from UP working there. “They said there were no jobs in UP. I dream of job opportunities in UP  and Dr. Manmohan Singh and Sonia ji share this dream. We respect you and the knowledge you have,” he said.

Attacking Mulayam Singh Yadav, Shri Gandhi said that he is now promising free electricity. The people of Amethi told me that there is no electricity but only the bill that comes regularly. Besides, where will he give electricity from? From the skies? There has been no new power plant in the past 22 years and he was chief minister thrice.

Shri Gandhi further criticized Mulayam Singh for not visiting Bundelkhand during drought. “Now he is promising to turn it into Israel. The people there want Bundelkhand and water — not Israel. For five years Mayawati was chief minister but she did not visit   a single village or mingle with the common man,” he said.   Shri Gandhi said that he was in active politics since the past 7 years and he had learnt the maximum from the people. He said that he had studied abroad but the knowledge he had gained from the common people was much more than what the teachers abroad had taught him.

“People says that Rahul Gandhi has gone mad. He does not watch TV, does not give interviews and keeps visiting villages. He is doing natak. If this is natak, I will continue doing it. Mulayam Singh claims to be a leader of Muslims but what has he done for them? We set up Sachchar Committee, sent scholarships but all this did not reach you. When we announced reservation Mulayam Singh criticized it saying it was insufficient,” he said.

Shri Rahul Gandhi further said that the Congress would not compromise with any party– it would compromise only with the people.   He said that UP was being run by and for 10 pr cent people. “We want that the government should work for 100 per cent of the people. I want to take your voice to Delhi and Lucknow — voice that is stuck in villages. A day will come when your voice will echo across the world. You should have faith in yourself that you can change the state because you have the strength,” he said.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की बदहाली के लिए बसपा, सपा और कांग्रेस की तिकड़ी जिम्मेदार है

Posted on 18 February 2012 by admin

01-optimizedभारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने टूण्डला विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की बदहाली के लिए बसपा, सपा और कांग्रेस की तिकड़ी जिम्मेदार है। जहां उत्तर प्रदेश में ‘जंगलराज’ चल रहा है वहीं केन्द्र में ‘लूट’ चल रही है। जनता कराह रही है पर केन्द्र और प्रदेश के मंत्री गरीबों के हक को मार कर भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस बार प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। यदि जनता ने भाजपा का कमल खिलाया तो न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा बल्कि राज्य में सुशासन का नया दौर प्रारंभ होगा। बसपा सरकार के शासनकाल में कई हजार करोड़ रूपए का राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM)घोटाला हुआ। तीन-तीन सी.एम.ओ.(CMO) की हत्या इस घोटाले के कारण हुई। प्रदेश की मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना इतना बड़ा घोटाला संभव नहीं है।
श्री सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोकथाम तभी लगेगी जब कथनी और करनी का अन्तर मिटेगा। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता सपा और बसपा की आलोचना करते है मगर इन्हीं दलों के साथ कांग्रेस ने केन्द्र में सांठ-गांठ कर रखी है। जनता की आंखों में कांग्रेस पार्टी धूल झोंक रही है। यदि श्री राहुल गांधी वाकई अपनी बात के लिए गंभीर है तो पहले केन्द्र में सपा और बसपा का समर्थन वापिस कराएं। कांग्रेस पार्टी को महंगाई का भी जवाब देना होगा। इस देश में बढ़ती महंगाई यू.पी.ए. सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का दुष्परिणाम है। कांग्रेस ने सौ दिन में महंगाई पर काबू करने का दावा किया था। हजार दिन बीतने को है पर महंगाई का बोझ कम नही हुआ है।  कांग्रेस पार्टी को जनता से झूठे वायदे नही करने चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलितों के हितों के लिए क्या किया, इसके बारे में बताना चाहिए

Posted on 18 February 2012 by admin

अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं दिल्ली प्रदेश के विधायक जय किशन ने आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती से सवाल किया है कि बसपा सुप्रीमो स्वयं को दलितों की हितैषी और मसीहा कहलाने का दंभ भरती हैं, बड़ी-डींगें मारती हैं, उन्होने दलितों के हितों के लिए क्या किया, इसके बारे में बताना चाहिए। मायावती जी ने बड़े-बड़े लुभावने नारे देकर देश के दलितों को विशेषकर उ0प्र0 के दलितों को गुमराह किया है उनके साथ छल किया है। यही कारण है कि मायावती जी से दलितों का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है और इस चुनाव में मायावती जी से बदला लेने का मन बना लिया है, पूरे प्रदेश का दलित पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में लामबंद हो चुका है।
प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि यह वही मायावती जी हैं जिन्होने उ0प्र0 के मेहनतकशों, किसानों, अल्पसंख्यकों और भोलेभाले दलितों और उन लोगों को बरगलाने का काम किया है जो दूसरे प्रान्तों में बसते हैं। उन्होने कहा कि मैं भी बागपत जिले का हूं और इसी प्रदेश का रहने वाला हूं, दिल्ली से विधायक हूं लेकिन मायावती जी के कुशासन के चलते उ0प्र0 के दलितों की आवाज उठाने आया हूं। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में विधानसभा का चुनाव हो रहा है पूरे देश की नजरें उ0प्र0 की तरफ लगी हुई हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के जो करोड़ों लेाग अन्य प्रान्तों में रहते हैं उनका भी भविष्य इस चुनाव से जुड़ा हुआ है, ऐसी पार्टी को वोट दें जिससे देश का हित हो, समाज का हित हो, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो और उ0प्र0 का विकास हो। उन्होने कहा कि राहुल जी विगत कई वर्षों से उ0प्र0 के विकास और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, नौजवानों, महिलाओं के हितों के लिए प्रयास कर रहे हैं, जिसके चलते आज पूरा प्रदेश राहुल जी से प्रेरित है।
उन्होने कहा कि बहन मायावती जी भूल रही हैं कि इन्होने नारा दिया था कि तिलक तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार। एनडीए के शासनकाल में इन्होने मिलकर सरकार चलायी और अब उसी को थूक कर चाट रही हैं और नारा दिया कि तिलक तराजू और तलवार, इनकी बोलो जयजयकार, यही हैं बीएसपी के यार। जब दलितों ने इस पर ऐतराज किया तो इन्होने कहा कि तुम चुप रहो, पत्थर रखे रहो छाती पे, मुहर मारते रहो हाथी पे। दुतारा तिलक, तराजू और तलवार ने कहा कि तुम तो पहले कुछ और बोलती रही हो, तो कहा कि हाथी नहीं गणेश है तुम भी मत्था टेकते रहे, ब्रहमा विष्णु महेश है।
जयकिशन ने सवाल कि बहन जी, आपने तो सपा को गुण्डा कहकर ललकारा था कि -चढ़ गुण्डन की छाती पर मुहर लगाओ हाथी पर और खुद गुण्डों को आपने संरक्षण दिया और टिकट देकर मंत्री बनाया।
जयकिशन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मैंने नारा दिया कि गुण्डे चढ़ गये हाथी पर, अफसरों, ठेकेदारों, लोगों से चंदा मांगे, गोली मारें छाती पर। ब्राहमण संख बजायेगा, हाथी दिल्ली जायेगा, के नारे पर श्री जयकिशन ने कहा कि हाथी दिल्ली जायेगा किन्तु पार्लियामेंट नहीं जा पायेंगा क्योकि वह गेट पर फंस जायेगा, गेट छोटा है और हाथी बड़ा है फंस जायेगा। उन्होने आरोप लगाया कि- मायावती जी का पुराना धंधा- टिकट को ले जाओ, दे जाओ चंदा। मायावती जी उसकी, जो सेाने चांदी का हाथी दे उसकी। उन्होने कहा कि नया नारा दिया है जिंदा हाथी लाख का, मरा हुआ सवा लाख का। इस उन्होने कहा कि पहले हाथी घास फूस खाता था अब हजार-हजार का नोट खा रहा है इसलिए सवा लाख का हो गया है। उन्होने कहा कि मायावती जी ने विकास के

2.
नाम पर सिर्फ कुछ अपने इर्द गिर्द के लोगों का ही विकास किया है परिवार का विकास किया है। इनको देखकर देश के दलितों का सिर शर्म से झुक जाता है।
अंत में उन्होने कहा कि आजादी के बाद संविधान बनाने से लेकर पहला कानून मंत्री कांग्रेस ने दलित को बनाया। दो बार चुनाव हारने के बाद भी बाबा साहब को कानून मंत्री बनाया। देश का राष्ट्रपति बनाया। लोकसभा अध्यक्ष बनाया। संसद में सर्वोच्च पद लोकसभा अध्यक्ष बनाया। यूजीसी का चेयरमैन बनाया। मा0 सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया। कांग्रेस ने ही सबसे अधिक दलितों के हितों के लिए कार्य किया है। संविधान में दलितों को जो अधिकार मिले वह सभी कांग्रेस की ही देन है।
श्री जयकिशन ने कहा कि मायावती जी बतायें कि एनडीए के शासनकाल में उनसे मिलकर और श्री लालजी टंडन को राखी बांधकर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद वर्ष 2002 में एनडीए शासनकाल में संविधान को बदलने की बात पर यह चुप क्यों रहीं। दलित एक्ट को खत्म किया गया तो चुप क्यों रहीं। 20 सूत्रीय कार्यक्रम को बैन किया गया तो चुप क्यों रहीं। दलितों के अधिकार छीने गये तो चुप क्यों रहीं। सफाईकर्मियों, चैकीदारों को निजीकरण एवं पेंशन बंद किया गया तो चुप क्यों रहीं, जब दलितों की हत्याएं हुईं तो चुप क्यों रहीं, सबसे ज्यादा दलित महिलाओं के साथ उ0प्र0 में उत्पीड़न किया गया तो चुप क्यों रहीं, उच्च शिक्षा में जब दलितों का एनडीए काल में हक छीना गया तो चुप क्यों रहीं। बैकलाग और रोस्टर सील किया गया तब चुप क्यों रहीं। वर्ष 2004-2003 में बीबीए, बीसीए, एमसीए, एलएलबी, आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के परिणाम को रोका गया तो चुप क्यों रहीं, जिसमें 9लाख दलित बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ और वह ओवरएज हो गये। सच्चाई तो यह है कि इन सवालों का जवाब मायावती जी के पास नहीं हैं क्योंकि यह तो दलित की बेटी ही नहीं हैं यह तो हीरे, सोने का हार पहनने वाली हैं, दौलत की बेटी हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कंाग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 18 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 19फरवरी को जनपद ललितपुर, कानपुर देहात एवं इटावा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12 बजे से 12.40बजे जनपद ललितपुर के तक मेहरौनी में, अपरान्ह 1.50बजे से 2.30 बजे तक जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर में, अपरान्ह 3बजे से 3.40बजे तक जनपद औरैया के बकेश्वर में, अपरान्ह 4बजे से 4.40बजे तक इटावा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता डाॅ0 नरेश मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह जी कल दिनांक 19फरवरी को अलीगढ़ एवं झांसी में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा सम्बोधित की जाने वाली जनसभाओं में भाग लेंगे।
पंजाब प्रदेश कंाग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिन्दर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद कल दिनांक 19फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद लखीमपुरखीरी के वि.स. क्षेत्र पलिया में,     अपरान्ह 12.45 वि.स. क्षेत्र मोहम्मदी में, अपरान्ह 2बजे वि.स. क्षेत्र कस्ता में, अपरान्ह 3.15बजे जनपद शाहजहांपुर के वि.स. क्षेत्र पुवायां में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी एवं श्री राजबब्बर जी, सांसद कल दिनांक 19फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद औरैया के वि.स. क्षेत्र विधुना, मध्यान्ह 12.15बजे वि.स. क्षेत्र विधुना के रामलीलाल मैदान, कूदरकोट में, अपरान्ह 1.30बजे जनपद फिरोजाबाद के वि.स. क्षेत्र शिकोहाबाद में, अपरान्ह 2.30बजे वि.स. क्षेत्र फिरोजाबाद में तथा सायं 4बजे जनपद आगरा के वि.स. क्षेत्र आगरा कैंट में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव श्री जयकिशन, विधायक दिनांक 19फरवरी को विधानसभा क्षेत्र अलीगढ़ में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं एवं जनसम्पर्क कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त उत्तर प्रदेश के विकास में बाधक बनी केन्द्र सरकार

Posted on 18 February 2012 by admin

  • वित्तीय वर्ष समाप्ति पर लेकिन विभिन्न योजनाओं का केन्द्रांश अभी तक लम्बित
  • केन्द्र ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम जैसी महत्वाकांक्षी योजना का 2516.82 करोड़ रू0 का केन्द्रांश अवमुक्त नहीं किया
  • केन्द्र प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार के साथ कर रही भेदभावपूर्ण और सौतेला व्यवहार

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार के साथ भेदभावपूर्ण और सौतेला रवैया अपनाये हुए है। केन्द्र विभिन्न योजनाओं की धनराशि अभी तक प्रदेश सरकार को अवमुक्त नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए देश के विभिन्न राज्यों को केन्द्रीय सरकार द्वारा केन्द्रांश अवमुक्त किया जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश को यह धनराशि अभी तक नहीं उपलब्ध करायी गयी है,। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत अत्यंत ही दयनीय और खस्ता हैं  इसी प्रकार केन्द्र द्वारा प्रदेश में संचालित की जा रही अन्य अनेकों महत्वाकांक्षी योजनाओं की धनराशि भी रिलीज नहीं की गयी है।
पार्टी प्रवक्ता ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कल कानपुर में दिए गए इस कथन पर कि प्रदेश सरकार राज्य के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है, कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी केवल घडि़याली आंसू बहा रहे हैं, जबकि सच्चाई तो यह है कि वे प्रदेश के विकास के लिए न तो कोई धनराशि ही अवमुक्त कर रहे हंैं और न ही प्रदेश सरकार द्वारा मांगे गये विशेष आर्थिक पैकेज को मन्जूरी ही प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण राज्य सरकार को किसी भी प्रकार का सहयोग भी नहीं प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता तो यह है कि केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार के हर काम-काज में रूकावट डालने का काम कर रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी तथा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज शिक्षा का अधिकार अधिनियम के केन्द्रांश को जारी करने के बारे में माानीय प्रधान मंत्री जी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सर्वशिक्षा अभियान की वर्ष 2011-12 की वार्षिक कार्ययोजना 9408.05 करोड़ रूपये की मंजूर की गयी, जिसमें केन्द्रांश की धनराशि 4969.05 करोड़ रूपये बनती है, इसमें से अब तक मात्र 2452.68 करोड़ रूपये की धनराशि केन्द्रांश के रूप में उत्तर प्रदेश को अवमुक्त की गयी है। इस प्रकार 2516.82 करोड़ रूपये की केन्द्रांश उत्तर प्रदेश सरकार को उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जबकि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्त में केवल डेढ़ माह का ही समय शेष बचा है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जब प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 लागू नहीं हुआ था, तब अनुमोदित वार्षिक कार्ययोजना के सापेक्ष भारत सरकार द्वारा अधिक केन्द्रांश उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हो जाने के बाद से अनुमोदित वार्षिक कार्ययोजना के सापेक्ष वास्तविक रूप में केन्द्रीय सहायता कम दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अपर्याप्त केन्द्रांश जारी होने से अधिनियम के प्राविधानों को लागू करने में राज्य सरकार को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्रांश न मिलने के अभाव में शिक्षकों के वेतन का भुगतान, यूनीफार्म तथा गरीब वर्ग की बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के संचालन जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां बाधित और प्रभावित हो रही हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी को पत्र भेजकर यह अनुरोध भी किया कि सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय सहायता की अवशेष 2516.82 करोड़ रूपये की धनराशि को शीघ्र जारी किया जाये और इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को समुचित आदेश भी दिये जायंें, जिससे प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन सुचारू और प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य के विकास के लिए केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का केन्द्रांश भी तत्काल अवमुक्त किया जाए, ताकि इन योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा सके और इसका लाभ आम जनता को सुगमता से उपलब्ध हो सके।
प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार पर अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगा रही है कि राज्य की बी0एस0पी0 सरकार केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी गयी धनराशि का सुचारू रूप से उपयोग नहीं कर रही है और विकास कार्यों को संचालित कराने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। जबकि सच्चाई यह है कि केन्द्र सरकार प्रदेश में संचालित विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं की धनराशि का अंश समय से अवमुक्त नहीं कर रही है और प्रदेश के विकास कार्यक्रमों में अड़गेबाजी डाल रही है। उन्होंने कहा कि जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त होने के कारण केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश का न तो भला चाहती है और न ही प्रदेश को विकसित होते ही देखना चाहती है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत केन्द्रांश के रूप में दी जाने वाली पूरी धनराशि अवमुक्त नहीं हुई है, जिससे विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में केन्द्रांश अवमुक्त नहीं किया गया है, उनमें बुनियादी सुविधाओं के अलावा कृषि, राज्य औद्यानिक मिशन, वन, ग्रामीण विकास, स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना, नरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, इंदिरा आवास, ग्रामीण पेयजल, भूमि विकास एवं जलसंसाधन, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, पर्यावरण, सर्वशिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना, तकनीकी शिक्षा, परिवार कल्याण तथा शहरी नियोजन व गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम आदि शामिल हंै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी - चुनावी सभाये

Posted on 18 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव          19 फरवरी,2012 को जनपद इटावा (विधान सभा जसवंतनगर, भरथना और इटावा) में 4 तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव कानपुर नगर और कानपुर देहात तथा जालौन में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में 7 चुनावी सभाएं करेगें।
श्री मुलायम सिंह यादव नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव के जसवंतनगर क्षेत्र में 11Û30 बजे भरतिया कोठी मैदान  2Û40 बजे हिन्दू विद्यालय इन्टर कालेज का मैदान में सभाएं करेगें। इस बीच वे 2Û30 बजे विधान सभा क्षेत्र भरथना से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती सुखदेवी वर्मा के लिए राजबहादुर डिग्री कालेज मैदान लखना और इटावा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री रघुराज सिंह शाक्य के पक्ष में 1Û30 बजे राजकीय इन्टर कालेज के मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करेगें।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव          19 फरवरी,2012 को कानपुर नगर में 2, कानपुर देहात रमाबाईनगर में 3 तथा जालौन में दो जनसभाएं करेगें और जनता से समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेगें। श्री यादव 10Û30 बजे ग्राम उधव नेवादा, कानपुर नगर में बिल्हौर विधान सभा क्षेत्र (सु0) से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती अरूणा कुमारी कोरी, 11Û20 बजे बजंरग राइस मिल, रसूलाबाद में श्री शिव कुमार बेरिया, 12Û20 बजे मेला मैदान डेरापुर में  श्री कमलेश पाठक, 1Û15 बजे बैलाही बाजार का मैदान, पुखरांया में  श्री योगेन्द्र पाल सिंह 2Û20 बजे जनता महाविद्यालय का मैदान, घाटमपुर में री इन्द्रजीत कोरी, 3Û20 बजे एमएसवीकालेज मैदान कालपी में चैधरी निष्णपाल सिंह नन्हू राजा तथा कस्बा रामपुरा, जालौन मे श्री केशवेन्द्र सिंह के पक्ष में जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुस्लिम समुदाय के पिछड़े वर्गो का सम्मेलन

Posted on 18 February 2012 by admin

मुस्लिम समुदाय के पिछड़े वर्गो का एक सम्मेलन कल 19 फरवरी को मुरादाबाद जनपद में मढ़ापांडे़ में आयोजित किया गया है आयोजन को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चुनाव प्रबन्धन के प्रभारी श्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे। अल्पसंख्यक समुदाय के पिछड़े वर्ग के लगभग 50 हजार लोगों के इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी गरीबों के सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े सभी देशवासियों के उत्थान की बात करती है। भाजपा देश के नागरिकों को हिन्दू, मुसलमान, ईसाई, दलित, पिछड़े अगड़े में वर्गीकृत नहीं देखती बल्कि भाजपा सभी देशवासियों का सम्यक विकास व समृद्धि चाहती है। भाजपा कांगे्रस सपा, बसपा द्वारा साम्प्रदायिक व जातीय आधार पर देश को बांटने की साजिश को नाकामयाब करने तथा स्वर्णिम भारत का निर्माण का संदेश मुस्लिम समुदाय के पिछड़े लोगों को इस सम्मेलन के माध्यम से देगी व जातिवादी फिरकापरस्त राजनैतिक दलों का पर्दाफाश करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पार्टी नेताओं ने लड़ी आर या पार की लड़ाई झोंकी अपनी-अपनी ताकत

Posted on 18 February 2012 by admin

जनपद में आखिरी लड़ाई अन्तिम दिन आर या पार की तर्ज पर नेताओं ने अपनी-अपनी पूरी ताकत लगाकर शब्द बाण खूब चलाये। सण्डीला, गोपामऊ में राष्ट्रीय लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिह ने सपा की बखिया उधेड़ी तो भाजपा के नेता पूर्व मुख्यमन्त्री राजनाथ ने शाहाबाद प्रत्याशी अखिलेश पाठक को जिताने की मुहिम की जोरदार अपील की। सुरसा में राजनाथ ने कहा कि भ्रष्ट मन्त्रियों को भाजपा शासन में जेल भेजा जायेगा। मल्लावाँ में सपा महासचिव आजम खाँ ने कहा कि गोल टोपी लगाने और दाढ़ी बढ़ाने से कोई नेता नहीं बनता उनका कटाक्ष राहुल गाँधी पर रहा यहाँ पर भाजपा कांग्रेस और बसपा पर उन्होने अपनी भड़ास निकाली। बालामऊ कछौना में अभिनेत्री पदमिनी कोल्हापुरी, पूनम ढिल्लो ने तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपना रोड शो किया। साण्डी में राजबब्बर, पी0एल0पुनिया ने भी दलितों के हित की घोषणा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इस प्रकार सभी नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी का दम खम दिखाने दूसरों की गल्तियों को उजागर करने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोंड़ी इस प्रकार शुक्रवार की शाम 5बजे यह हो हल्ला शोरगुल समाप्त हो गया।
-
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तोगडि़या ने हिन्दुओं की धर्मसभा में कहा जागो हिन्दू तभी जागेगा हिन्दुस्तान

Posted on 18 February 2012 by admin

हरदोई के शाहाबाद, पिहानी में विश्वहिन्दू परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने हिन्दू रोटी संघर्ष समिति द्वारा अयोजित धर्मसभा में कहा कि हिन्दूओं को आतताईयों ने पहले तलवार के बल पर लूटा अब वोट की ताकत से यह हमंे लूट रहे हैं परन्तु हमारा हिन्दू समाज अब भी शो रहा है। हमारी गलतियों का यह लोग फायदा उठाते हैं इसलिये समय की माँग है जागने को जाग जाओ नहीं तो पहले की तरह फिर गुलाम बनोगे शाहाबाद में उन्होने कहा कि मुस्लिम आरक्षण जड़ से खत्म हो हिन्दूओं के पुरातन इतिहास से इसका सबक लेना होगा आज भी उसी मानसिकता वाले लोग गलत फैसले लेकर हम पर लाद रहे हैं। वोट देने से पहले सोंचे कि हमारा भविष्य किधर है। प्रवीण तोगडि़या जब पिहानी में सभा कर रहे थे तो धूप का आनन्द लेते स्थानीय नेताओं के साथ सुरक्षाकर्मी पुलिस वाले भी उंघ रहे थे। सभा का संचालन विश्वहिन्दू परिषद के जिला मन्त्री कृष्णपाल जोशी ने किया मौके पर जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सहित तमाम विश्व हिन्दू परिषद के नेता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in