Archive | February 4th, 2012

Sri Akhilesh Yadav (State President,Samajwadi Party,U.P) at an Election Campaign at Duddhi,Renukoot,Obra,Robertsganj and Ghorawal

Posted on 04 February 2012 by admin

05-dudhi-sonbhadra09-6dudhi-sonbhadra

Comments (0)

झांसे में यदि आप पड़े तो पुनः पांच वर्ष आपको भुगतना पड़ेगा

Posted on 04 February 2012 by admin

r2भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह आज प्रदेश की चुनावी जनसभाओं में सपा-बसपा-कांगे्रस के कारनामांे के लिए उन्हें जमकर लताड़ा और जनता के बीच इनके सपा-बसपा-कांगे्रस की तिकड़ी के कारनामों का पर्दाफाश करते हुए आम जनता से भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि यदि जाति-पांत, वर्ग, सम्प्रदाय के भ्रामक झांसे में यदि आप पड़े तो पुनः पांच वर्ष आपको भुगतना पड़ेगा।
श्री सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू.पी.ए. सरकार अपना इकबाल खो चुकी है। सरकार केवल नियम और कानूनों से नहीं बल्कि विश्वसनीयता और जवाबदेही से चलती है। यदि केन्द्र सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों में अपनी जवाबदेही स्वीकार की होती तो सरकार के प्रति विश्वसनीयता का यह संकट पैदा ही नहीं हुआ होता। उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार के शासनकाल में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन यानि ;छत्भ्डद्ध योजना के क्रियान्वन में हजारों करोड़ों रूपए का घोटाला प्रकाश में आया। इतना बड़ा भ्रष्टाचार मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना संभव ही नहीं है। बसपा शासन में छोटा-मोटा भ्रष्टाचार तो निचले स्तर पर संभव है मगर जहां हजारों करोड़ रूपए का घोटाला हुआ है उसकी मुख्यमंत्री को खबर तक न हो यह संभव नहीं है।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जन अभियान छेड़ रखा है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए जारी अपने चुनावी घोषणा-पत्र में हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा और मुख्यमंत्री पद को भी लोकायुक्त की जांच के अन्दर लाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है और वोट बैंक की राजनीति में संलिप्त है। यदि आरक्षण देना है तो आर्थिक एवं सामाजिक पिछड़ेपन के आधार पर दिया जाना चाहिए। मजहब के आधार पर आरक्षण देश के संविधान की भावना के अनुरूप नहीं है।

श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1961 में ही कह दिया था कि मजहब आधारित आरक्षण न केवल एक भूल है बल्कि देश के लिए विनाशकारी भी साबित होगी। आज कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी ही पार्टी के नेताओं की सलाह अनुसुनी की जा रही है। श्री राजनाथ सिंह ने आम जनता से अपील की कि भाजपा ही एक मजबूत विकल्प है। विकास और सुशासन भाजपा ही दे सकती है। अतः आप सब भाजपा को सत्ता में लाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

We Will Not Ally With Thieves and Goondas : Rahul Gandhi

Posted on 04 February 2012 by admin

“We are winning elections and I will continue to work for you till my last drop of blood and sweat. Even if you give 2 or 4 seats to the Congress Party, we will not ally thieves and goondas. We will compromise only with the people of this state and I will be here for you,” Shri Rahul Gandhi said on Saturday, striking an emotional note with the audience.  He said that he cannot change the world but he can get respect for the people of UP.  Shri Gandhi added that he would never forget the love and respect that he had got from the people and would work for strengthening the state.  Addressing a rally in Pindra in Varanasi on Saturday, Shri Gandhi highlighted the lack of amenities in Uttar Pradesh by relating a personal incident. He said that when his mother had taken ill and was taken to a hospital for treatment, he and his sister Priyanka were very worried about her welfare because she was to undergo surgery.  “The hospital had good doctors, nurses and very good facilities but at that time a thought struck me that if my brothers in Uttar Pradesh were caught in a similar situation then they would have to face so many difficulties,” he said.  He said he wanted that if someone went to a hospital in UP, he would get good treatment, if a child went to school, he should get good education and if someone wanted a job he should get it but leaders here do not talk of all this—they just talk of caste and religion.  Shri Gandhi further said that like the legendary Arjun who had his focus fixed on the eye of the fish, his eyes are firmly fixed on the goal.  “I am blind to everything else. I cannot see the elections. I can only see the future of this state. It does not matter if the Congress gets only one seat in elections or 2 seats or 5 seats — all that matters to me is that UP must regain its lost glory,” he said.

Shri Gandhi said that in 2004 when the Congress came to power at the centre, it made only one promise– that it would give a government for the people and it would lead the country towards the path of progress and we have fulfilled that promise.  He pointed out that when Congress launched MNREGA , Ms Mayawati termed it as a ‘natak’ while the BJP questioned where the money would come from. Whenever the Congress plans for the welfare of the poor, the BJP feels money is being wasted.  Shri Gandhi said that when the farmers said that debts were a major problem for them and the banks had shut its doors on them, the Congress brought the loan waiver scheme worth Rs 60,000 crores and opened the doors of the banks again. The opposition again criticized the scheme.  He further said that the people of UP should go to other Congress-ruled states to see the progress that farmers, labourers and women had made. “In UP, Mayawati says it is natak whereas the real natak is by the magic elephant that eats up all your money in Lucknow and that of the cycle which shows false hopes and gets punctured,” he said.  He said that whenever the country has progressed, it has been because of its people who toil day and night. “My labour is nothing compared to the labour that you put in. You are the ones who feed the nation and the Opposition raises question when we do something for you,” he added.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अराजकता एवं भ्रष्टाचार का भांगड़ा कर लोगों को मुंगेरीलाल के सपने दिखा रहे

Posted on 04 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (राज्यसभा) अरूण जेटली एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आज रामलीला मैदान रामपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कागें्रस-सपा-बसपा तिकड़ी की जमकर खिंचाई की। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार टीम की कैप्टन है। सपा-बसपा-कांग्रेस तीनों पार्टियां भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एकजुट भी हैं और एक दूसरे को बचाने में भी लगी हैं। श्री जेटली ने कहा कि 0प्र0 में सरकार में आने पर हम जहां एक तरफ पिछड़े वगों के आरक्षण के कोटे को बांटने के षडयंत्र को समाप्त करेंगे वहीं दूसरी तरफ अगड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों की तरक्की के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे।

श्री जेटली ने 2-जी मामले में आज निचली अदालत द्वारा दिए गए फैसले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि 1लाख 76 हजार करोड़ के इस घोटाले के जिम्मेदार यदि चिदम्बरम नहीं तो कौन ? श्री जेटली ने एक बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने स्पेक्ट्रम आवंटन के 122 लाइसेन्स निरस्त कर दिए हैं। इससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि स्पेक्ट्रम आवंटन में खुली लूट हुई है और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में जिस समय का जिक्र किया गया है उस समय कांग्रेस नेतृत्व के समय की सरकार सत्ता में थी। इसलिए सरकार को यह बताना होगा कि इस लूट का जिम्मेदार कौन है। श्री जेटली ने लोगों से अपील की कि भाजपा ही आम आदमी को विकास, न्याय और सुशासन दे सकती है। उन्होंने भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केन्द्रीय चुनाव प्रबन्धन प्रभारी श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार का भांडा और प्रदेश सरकार के घोटालों का घड़ा फूट चुका है। आज रामपुर में पश्चिमी 0प्र0 के चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल दल जातिवादी एवं सम्प्रदायवाद के सहारे सिंघासन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहेहैं। जातिवाद एवं सम्प्रदायवाद की मानसिकता घोटालों एवं भ्रष्टाचार से ज्यादा खतरनाक अपराध है।

श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस-सपा-बसपा चुनावी चौपाल पर मजहबी आरक्षण की अराजकता एवं भ्रष्टाचार का भांगड़ा कर लोगों को मुंगेरीलाल के सपने दिखा रहे हैं। यह दल अपने शासनकाल के घोटाले, भ्रष्टाचार, अपराध एवं महंगाई पर आपराधिक चुप्पी क्यों साधे हुए हैं ? उत्तर प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि इनके शासनकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, बेराजगारी, आतंकवाद क्यों बढ़ा। श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस ने जातिवाद के साथ भी घोटाला कर डाला है। किसीसैम को बढ़ई, ’जार्जको गंगवार, ’लारेन्सको लोधी, ’साइमंडको सैनी बनाकर पेश कर रही है। कांग्रेस को जब जातिवाद सम्प्रदायवाद का इतना जुनून सवार है तो वह श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका बढ़ेरा को भी धर्म जाति लोगों को बता देती।

श्री नकवी ने कहा कि भाजपा धर्म-जाति के आधार पर नहीं राष्ट्रवाद और विकासवाद के संकल्प के साथ लोगों के बीच है। सुशासन एवं सभी की विकास का हमारा लक्ष्य है, हम समाज को तोड़ कर नहीं जोड़ कर देश की तरक्की चाहते हैं। जबकि सपा-बसपा कांग्रेस समाज में विखराव-टकराव कर सत्ता के सिंहासन पर कब्जा करने की साजिश कर रहे हैं। श्री नकवी ने कहा कि ना मजहबी जुनून, ना घोटाला, ना भ्रष्टाचार, भाजपा देगी साफ सुथरी सरकार।

श्री नकवी ने कहा हम मुसलमानों को भी यकीन दिलाना चाहते हैं कि वोट के सौदागरों और राजनैतिक शोषकों के चक्रव्यूह से बाहर निकलंे, आर्थिक, सामाजिक शैक्षणिक मुद्दो पर अपने वोटों को दें। आंकलन करें कि पिछले 60 वर्षो में उनकी बदहाली के जिम्मेदार कौन हैं, किसने उनके वोटों और सामाजिक-आर्थिक सरोकार का शोषण किया है। वोटों का फैसला मजहबी जुनून या जातिवादी जहर से नहीं बल्कि देश एवं अपने भविष्य को ध्यान मे ंरखकर होना चाहिए। भाजपा मुसलमानों की सुरक्षा एवं समृद्धि की गारंटी देती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बीजेपी किसी भी दूसरी पार्टी से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेगी

Posted on 04 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है। बीजेपी किसी भी दूसरी पार्टी से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेगी। क्योकि भाजपा उत्तर प्रदेश की शासन सत्ता का  स्वाभाविक हकदार है। उन्होने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल उत्तर प्रदेश में भविष्य के लिएसुनहरे स्वप्न दिखा रहे हैं, लेकिन वह कांगे्रस के वर्तमान की चर्चा नहीं कर रहे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश के मलियाना कांड की चर्चा करते हुए कहा कि लोग 22 साल पुराने कांग्रेस सरकार को बुरा ख्वाब मानते है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी अपने भाषण में क्यों नहीं अपने आदर्श राज्य का जिक्र करते हंै ? क्योकि सत्य यह है कि कांग्रेस शासित राज्यों में आदर्श राज्य नहीं बल्कि भ्रष्ट राज्य कायम है। उन्होने कहा कि महाराष्ट्र क्यों पिछड़ गया है ? आंध्र प्रदेश पिछडने के साथ जल भी रहा है। राजस्थान के गोपालगड में 12 अल्पसंख्यकों की पुलिस की गोलियों से जाने गई ?  कांग्रेस सरकार हर जगह फ्लाप है चाहे वो राज्य हो या केन्द्र।
श्री शहनवाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा बिहार की तरह ही सरकार बनायेगी। उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा के अपराध का विकल्प बनी, घोटालों का विकल्प बनी पर बीजेपी विकास का विकल्प बनेगी अपराध या भ्रष्टाचार का नहीं।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में शहनवाज हुसैन ने कहा कि अब संचार मंत्रालय सम्भालने वाले कपिल सिब्बल पहली बार चर्चा में तब आए जब वो संसद के अंदर एक भ्रष्टाचारी न्यायाधीश का बचाव कर रहे थे। और उनका ये सिलसिला आज भी जारी है। जो आज भी 2जी जैसे भ्रष्टाचार का बचाव कर रहे है। और 2जी में उन्होने जीरो लाॅस की बात कही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा दिखाएगी स्वराज से सुराज का रास्ता-आडवाणी

Posted on 04 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने देवरिया जनपद के पथरदेवा विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आम जनता से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही को जिताने की जोरदार अपील की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश में स्वराज से सुराज का रास्ता दिखाएगी क्योंकि अन्य पार्टियों ने भारत की गौरवशाली परम्परा को क्षतिग्रस्त किया है। यही ऐसा देश है जहां के केन्द्रीय मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाते है। आज केन्द्र की कांग्रेस सरकार को सदन में नेताओं और मीडिया की आलोचना तो सहनी ही पड़ती है साथ ही न्यायालयों की भी फटकार पड़ती है।
श्री आडवाणी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को वोट बैंक समझती रही है लेकिन मुसलमानों की भलाई के लिए आज तक इसने कोई भी काम नहीं किया है। एन0डी0ए0 के कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय मंहगाई नहीं थी। जनता सुखी और प्रसन्न थी। वर्तमान सरकार से देश की प्रतिष्ठा को काफी धक्का लगा है। देश के विभाजन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि विभाजन के समय 500 रजवाड़ों को भारत या पाकिस्तान को चुनने की आजादी दे दी गयी। यहीं से देश के दुर्दशा की नींव पड़ी। 20वीं सदी में आधी सदी अंग्रेजों के कब्जे में रही आधी सदी कांग्रेस के। इस सदी में भारत अपनी क्षमता के अनुरूप विकास नहीं कर पाया।
श्री आडवाणी ने कहा कि 40 दिन के सुराज यात्रा को भारतीय जनता पार्टी को केरल और तमिलनाडु जैसे क्षेत्रों में अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ जहां से पार्टी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इससे प्रतीत होता है कि लोग भ्रष्टाचार से ऊब चुके हैं। और बदलाव चाहते हैं। अयोध्या के राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करना चाहिए और भव्य राम मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए। 20वीं सदी में यह मंदिर नहीं बन सका किन्तु 21वीं सदी में कोई ताकत राम मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 का चुनाव क्षेत्रवाद और जातिवाद में सिमट कर रह गया है। उ0प्र0 के ही चुनाव से देश की राजनीतिक भविष्य तय होगा। भारत का भविष्य बनाने के लिए उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस को कहीं भी समर्थन नहीं मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होने सपा और बसपा को भी देश के विकास में रोड़ा मानते हुए कहा कि उन्हें भी जनता अपना समर्थन न दे क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने ही आजादी के 63 वर्षों में 44 वर्षों तक राज किया है। अब जब कि कांग्रेस पार्टी के लोग घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं कि उ0प्र0 में 22 वर्षों से कांग्रेस की सरकार न बनने से विकास कार्य अवरूद्ध है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उ0प्र0 की सरकार केन्द्र सरकार से भ्रष्टाचार का मुकाबला कर रही है।
श्री आडवाणी ने कहा कि जिन प्रदेश में भाजपा की सरकार है वहां आम आदमी खुशहाल है। उन्होंने पुनः अपील की प्रदेश के विकास और खुशहाली के लिए भारी बहुमत से आप भाजपा की सरकार बनाएं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मथुरा से सांसद व राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव जयंत चैधरी को एमआईटी स्कूल आॅफ गर्वनमेट ने बेस्ट पालिर्यामेंट्रिªयन अवार्ड से सम्मानित किया

Posted on 04 February 2012 by admin

jc-mitपुणे स्थित एजुकेशन संस्थान महाराष्ट्रª इन्स्टीच्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी ;एमआईटीद्ध ने श्री जयंत चैधरी की संसदीय क्रियाकलाप और एक जागरूक सांसद के तौर सराहना की। उतर प्रदेश और आम जन की समस्याओं से संबंधित सर्वाधिक प्रश्नों को संसदीय पटल पर रखने और जनसमस्याओं से संसद को रूबरू कराने के उल्ल्ेाखनीय प्रयासों को देखते हुए उन्हें पुणे में एक भव्य समारोह के दौरान शुक्रवार को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
एमआईटी महाराष्ट्रª के प्रतिष्ठित व अग्रणीय शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणी में माना जाता है। जिसके चेयरमेन पूर्व चुनाव आयुक्त श्री टी एन शेषण है। ऐसे में एमआईटी ने जनहित से जुडे मुद्दों और जनसरोकार से जुडे प्रयासों के लिए माननीय जयंत चैधरी को इस सम्मान से नवाजा है।
15वीं लोकसभा में निर्वाचित हुए श्री चैधरी ने दो बर्षों के समय में ही संसद की कार्रवाई में 82 फीसदी की रिकार्ड उपस्थिति दर्ज कराई और 33 डिबेट में शामिल हुए। साथ ही इन्होंने अबतक 114 प्रश्न संसद में उठाए।
श्री जयंत चैधरी ने किसानों के विकास को भारत का असली विकास बताते हुए संसद में प्राइवेट मेंम्बर बिल . भूमि अधिग्रहण बिल अगस्त 2011 . पेश किया।
उल्लेखनीय है कि श्री जयंत चैधरी ने लंदन स्कूल आॅफ इकोनाॅमिक्स एंड पाॅलिटिकल साइंस से अकाउंट एण्ड फाइनांस बिषय से स्नातकोतर की शिक्षा ग्रहण की।
इन्होंने ना सिर्फ अपनी उच्च शिक्षा का इस्तेमाल देश और क्षेत्रवासियों के लिए किया बल्कि एक सफल और कर्तव्यनिष्ठ सांसद की तरह हर मौके पर प्रदेश के जरूरतमंदो और किसानों की समस्याओं को संसद के समक्ष रखकर निदान के लिए हमेशा प्रयासरत रहे।
श्री जयंत ना सिर्फ युवाओं की पहली पसंद बने बल्कि प्रदेेश के किसानों की समस्याओं के दूरगामी समाधान और अपने प्रयासों की वजह से लोकप्रिय किसान नेता चैधरी चरण सिंह के विरासत को आगे बढाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मान्यवर श्री कांशीराम जी की प्रतिमाओं को ढके जाने सम्बन्धी समाचार भ्रामक एवं तथ्यों से परे

Posted on 04 February 2012 by admin

अनुरक्षण कार्य के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल पर स्केफोल्डिंग लगायी गयी

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने मान्यवर श्री कांशीराम जी की प्रतिमाओं को लखनऊ में ढके जाने सम्बन्धी समाचार को पूरी तरह भ्रामक एवं तथ्यों से परे बताया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर स्थापित मान्यवर श्री कांशीराम जी की प्रतिमाओं को ढके जाने के लिए न तो भारत निर्वाचन आयोग ने कोई आदेश दिये और न ही लखनऊ के जिला प्रशासन ने ऐसी कोई कार्रवाई की।
प्रवक्ता ने कहा कि सन्दर्भित समाचार में जिस प्रतिमा को ढके जाने का उल्लेख किया गया है, वह गोमती नदी के बंधे पर स्थित सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल में स्थापित है। इस सम्बन्ध में सही तथ्य यह कि वर्तमान में उक्त स्थान पर अनुरक्षण का आवश्यक कार्य प्रगति पर है। अनुरक्षण कार्य के दौरान वहां किसी पर्यटक को कोई चोट न लगे और अनुरक्षण संबंधी कार्य भी बगैर किसी बाधा के सम्पन्न कराया जा सके, इसे ध्यान में रखते हुए उक्त स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्केफोल्डिंग लगायी गयी है।
सरकारी प्रवक्ता ने यह भी बताया कि लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर मान्यवर श्री कांशीराम जी की प्रतिमायें स्थापित हैं। इनमें बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, बौद्ध विहार शांति उपवन, स्मृति उपवन (मान्यवर श्री कांशीराम जी सांस्कृतिक स्थल) तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल के परिसर में स्थापित प्रतिमाओं के साथ-साथ गोमती नदी के बंधे के नीचे भागीदारी भवन को जाने वाली सड़क पर स्थापित प्रतिमा सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि इन समस्त स्थानों पर स्थापित मान्यवर श्री कांशीराम जी की प्रतिमाओं को ढका नहीं गया है। उन्होंने कहा कि इन समस्त तथ्यों के मद्देनजर जिस किसी भी व्यक्ति ने प्रतिमाओं को ढके जाने की बात कही, उससे स्पष्ट हो जाता है कि उस व्यक्ति को सही स्थिति की जानकारी नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अब प्रदेश में बदलाव की लहर चल पडी है

Posted on 04 February 2012 by admin

प्रमुख मंत्री चैधरी अजित सिंह ने उत्तर प्रदेश चुनावों में जनता के जागरूकता की सराहना करते हुए कहा अब प्रदेश में बदलाव की लहर चल पडी है। प्रदेश की जनता मायावती शासन से त्रस्त हो चुकी है और बदलाव चाहती है।

इस मौके पर आल इंडिया युुनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सांसद मौलाना बदरूद्दीन अजमल ने राष्ट्रीय लोक दल  को समर्थन दिया। मौलाना अजमल नें कहा कि वे राष्ट्रीय लोक दल को पूर्ण सहयोग करेंगे और पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे।

मौलाना बदरूउद्दीन अजमल ने समाज व देश को बदलने के लिए मुसलमानों के विकास की बात कही और माना कि माननीय चैधरी अजित सिंह के नेतृत्च वाली पार्टी ही प्रदेश में किसान, अल्पसंख्यकों, पिछडों व मुसलमानों का हित व विकास करेगी। देवबंदी नेता मौलाना अजमल ने कहा कि प्रदेश में मुसलमानों के समुचित विकास व उत्थान के लिए कांग्रेस सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को अपना पूरा समर्थन देते हुए उत्तर प्रदेश में मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे और पार्टी के पक्ष में अपना पूरा प्रचार भी करेगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय लोक दल एंव कांग्रेस ने हमेंशा ही अल्पसंख्यकों और मुसलमानों का भला किया है और आगे भी यही उनका विकास और उत्थान करेंगे अतः इस गठबंधन को पूरा समर्थन देते हुए आल इंडिया युुनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट इनके पक्ष में प्रचार करेगा।
माननीय श्री अजित सिंह ने मौलाना बदरूउद्दीन अजमल द्वारा चुनावों में मुस्लिम मतदाताओं के हित के लिए उन्हें अपना सही नेता चुनने में मदद और मतदाताओं को उनकी हितैषी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के पक्ष में समर्थन देने के लिए जागरूक करने के लिए बधाई दी।
इस मौके पर श्री चैधरी अजित सिंह ने मौलाना बदरूउद्दीन अजमल को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक दल मजबूती के साथ मायावती की भ्रष्ट सरकार को चुनावों में पराजित कर उत्तर प्रदेश में सुशासन लाएगी और जीत के बाद किसानों, मुसलमानों, अल्पसंख्यकों व पिछडों के विकास की दिशा सुनिश्चित करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनावी सरगर्मियाॅ बढ़ी, राजनैतिक धुरंधरों की प्रतिष्ठा दाॅव पर

Posted on 04 February 2012 by admin

कुड़वार,विधानसभा चंुनाव की राजनैतिक सरगर्मियाॅ धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। सभी उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के भरसक प्रयास में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। विधानसभा चंुनाव का पारा जैसे-जैसे चढ़ता जा रहा है, क्षेत्रों में वैसे-वैसे  नेताओं की चहल कदमी बढ़ती जा रही है। जनपद की पाॅचों विधान सभा क्षेत्रों में सबसे दिलचस्प मुकाबला इसैाली विधान सभा क्षेत्र में है, जहाॅ कई राजनैतिक धुरंधरों व धनाढ्य वाहुबलियों की प्रतिष्ठाा दाॅव पर है। नये परिसीमन के बाद बदले समीकरण से इसौली की हृदय स्थली कुड़वार राजनैतिज्ञों का अखाड़ा बन गया है। जातिगत समीकरणों के आधार पर सपा ने अबरार खाॅ को, बसपा ने नरगिस नायाब को, भाजपा ने राम चन्द्र मिश्रा को तथा कांग्रेस ने मुईद अहमद को मैदान में उतारा है जबकि  इसौली विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू के अनुज यश भद्र  सिंह मोनू पीस पार्टी से, लोक मंच से निर्भय सिंह, कौमी एकता दल से मो0 इमरान, ब्राह्मण नेता पवन पाण्डेय के अनुज कृृष्ण कुमार उर्फ कक्कू पाण्डेय मोस्ट वैक वर्ड पार्टी से तथा कई निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।  जातिगत समीकरणों के आधार पर उभरे तस्वीरों में चतुष्कोणीय संघर्ष के आसार हैं। परन्तु धुरन्धर व बाहुबली माफियाओं के मैदान में शिरकत करने से त्रिकोणीय संघर्ष की प्रबल सम्भावना है। बसपा अपने सिटिंग विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू को दर किनार कर पवन पाण्डेय को हरी झण्डी दिया  था ,जिन्होंने  चुनाव के पूर्व क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क कर बसपा के पक्ष में माहौल बनाया । परन्तु ऐन वक्त पर पवन पाण्डेय का टिकट काटकर रिजवान की पत्नी नरगिस नायाब को प्रत्याशी बना दिया । अपमान का बदला लेने तथा बसपा को सबक सिखाने के लिये अपने भाई कक्कू पाण्डेय को, तो चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने यश भद्र सिंह मोनू को मैदान में उतार कर अपने आधार वोट बैंक के सहारे सबकी गणित को बड़बड़ा दिया। सपा- बसपा- भाजपा  भी अपने आधार मतों को संजोय रखने के लिए मसक्त कर रही है तो कांग्रेस अपने क्ष्ेात्रीय नेताओं की नूरा कुश्ती से परेशान  हैं। सपा प्रत्याशी अबरार खाॅ अपने स्वजातीय मत व पार्टी के परम्परागत वोट यादव मत के सहारे अपने को अजेय मान रहे हैे। जबकि बसपा अपने दलित मतों के सहारे मुस्लिम मतों पर डोरे डाल अपनी जीत पक्की करने की चाह में हैं। वहीं भाजपा को अपने सवर्ण मतों के साथ हिन्दूवादी मतों का धु्रवीकरण करने की प्रयास में है। कांग्रेस को अपनी नैया पार लगाने को राहुल गाॅधी व स्टार प्रचारक प्रियंका गाॅधी बाड्रा के जादुई करिष्मे का भरोसा है।  इसी कड़ी में कक्कू पाण्डेय  ने भाजपा व बसपा मतों में तथा मोनू सिंह सपा व भाजपा मतों में सेंध मारी कर मुकाबला रोचक बना दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in