नर्गिस नायाब
इसौली विधान सभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी नर्गिस नायाब ने अपने चुनावी अभियान में क्ष्ेात्र के मतदाताओं से सम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र की विकास करने एवं जनता की समस्याओं के निस्तारण का पूरा भरोसा दिलाया। क्षेत्र के गाॅव कतकौली, देहली मुबारकपुर, कानूपुर टिकरिया, कुतुबपुर, बीसापुर , सरैया पूरे साउॅ आदि गावों में प्रत्येक घरों में जाकर मतदाताओं से मिली तथा उनसे अपने चुनाव निशान हाथी के सामने वाली बटन दबाने की अपील की। जन सम्पर्क में रिजवान उर्फ पप्पू भाई, अशोक, अख्तर अहमद प्रधान, राम कलप यादव, अरविन्द, दयाराम यादव आदि साथ रहे।
अनूप सण्डा
सुलतानपुर विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी एवं विधायक अनूप सण्डा ने भुलकी, नकराही, सोनबरसा, परउपुर, लाला का पुरवा, धरौली, छतौना व झरियावाॅ आदि गाॅवों का अपने समर्थकों अब्दुल मन्नान, सलाउद्दीन,ज्ञान प्रकाश जायसवाल, मुकेश दुवे, डा0 उदय नाथ यादव ,अशोक वर्मा, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल के साथ सघन दौरा किया। नेता मुलायम सिंह यादव के द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार गरीबों, मजलूमों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करने की बात करते हुए साईकिल के सामने वाली बटन दबाने की अपील की।
संदीप तिवारी उर्फ पिण्टू
सुलतानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस युवा प्रत्याशी संदीप तिवारी उर्फ पिण्टू ने अपने साथियों के साथ रुद्र नगर, माल गोदाम, मोहल्ले के क्षेत्रों का सघन दौरा राधेरमण मिश्र, राम चन्द्र रावत, आशिक हुसैन रिजवी, रियाज प्रधान, कमल श्रीवास्तव, पं0 राम चन्द्र शुक्ला, ठाकुर प्रसाद के साथ बृहद रुप से जन सम्पर्क किया। क्षेत्र में जन सम्पर्क के दौरान जज्जौर गाॅव वासियों से कहा कि राहुल गाॅधी के सपनों को साकार करना है जिससे प्रदेश का चहुमुखी विकास हो सके। यहाॅ के लोगों से कहा कि राज कुमार यादव लेखपाल की जघन्य हत्या को लेकर युवा प्रत्याशी संदीप तिवारी ने ही सर्व प्रथम आवाज उठाई थी। उस समय सामन्ती ताकतों के खिलाफ आवाज उठाने वाला और कोई नही पिण्टू तिवारी ही था। जिसे सुलतानपुर की जनता भूली नहीं है। आज समय आ गया है कि युवा प्रत्याशी एवं क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करने वाले संतीप तिवारी के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे के सामने वाली बटन दबा कर जितावें।
कृष्ण कुमार उर्फ कक्कू पाण्डेय
एम0बी0सी0आई0 समर्थित इसौली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ कक्कू पाण्डेय ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के विकास करने की बात कही। जनसम्पर्क क दौरान चुनाव चिन्ह केतली को बताना नही भूल रहे हैं। क्षेत्र के पारा बाजार चैराहे पर एक जन सभा को संबोधित करते हुए बामसेफ के पूर्व अध्यक्ष स्वदेश कुमार कोरी ने कहा कि इसौली से कृष्ण कुमार उर्फ कक्कू पाण्डेय भारी मतों के अन्तर से विजयी हो रहे हैं। उन्होंने ने जातीय समीकरण का हवाला देते हुए कहा कि बसपा सुप्रिमों से कोरी समाज नाखुश होकर कोरी समाज कक्कु पाण्डेय के पक्ष में मतदान करेगा। क्षेत्र के 41 हजार ब्राम्हण तथा 65 हजार पिछड़े वर्ग के मतदाता तथा 44 हजार कोरी समाज के मतदाता इस चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। जिससे एम0बी0सी0आई0 प्रत्याशी कक्कू पाण्डेय भारी मतों के अन्तर से जीत कर विधान सभा पहुॅचेगें। मतदाताओं से जन सम्पर्क के दौरान कक्कू पाण्डेय ने उन्हें भरोेसा दिलाया कि उनके मान,सम्मान तथा स्वाभिमान की रक्षा करने में कभी पीछे नहीं रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com