भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गोयल ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने व्यापारी हितों के संबंध में जो बात कल कही है वह निराधार है। मुलायम सिंह का यह कहना कि सूबे का पूरा व्यापारी समाज सपा के साथ है यह कोरा झूठ है। जहां तक सपा प्रमुख का यह कहना कि सपा व्यापारी समाज की रक्षा करेगी तो हम व्यापारी उनकी सरकार के दौरान व्यापारियों की हत्याएं, अपहरण, वसूली आदि उत्पीड़न की घटनाओं को भूले नहीं हैं। सपा सरकार के दिए गए जख्म अभी हरे हैं भरे नहीं। मुलायम राज को याद करते ही व्यापारी भयभीत हो जाता है। उस समय सपा आतंक का पर्याय बन गई थी।
श्री गोयल ने कहा कि सपा की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में व्यापारियों का अपहरण उद्योग धंधा हो गया था। व्यापारियों की हत्याएं हुई, व्यापारियों से लूट सपा-बसपा सरकार की प्रमुखता रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा व बसपा राज में पिछले सात-आठ वर्षो में गुण्डातंत्र व लूटतंत्र ने दुकानदार व्यापारी वर्ग को नीबू की तरह शिकंजे में कस कर निचाड़ो है। जहां सपा ने खुली हमारी-बंद तुम्हारी व हल्ला बोल का नारा दिया। गुण्डागर्दी चरम पर थी। वहीं माया राज में चैतरफा लूटतंत्र कायम हो गया। कई गुना टैक्स दरें, व्यापारी संगठनों को कुचलने, व्यापारियों पर लाठी, झूठे मुकदमों व पुलिसिया उत्पीड़न ने अत्याचार की हदें पार कर दीं। श्री गोयल ने कहा कि केन्द्र में कांगे्रस के भ्रष्टतंत्र ने मंहगाई को गर्त में धकेला, अब विदेशी कम्पनियों को खुदरा व्यापार में लाकर आत्मघाती निर्णय के साथ-साथ देश के 5-6 करोड़ छोटे गरीब दुकानदारों व उनसे जुडे 20 करोड़ लोगों को बर्बादी की ओर धकेल जा रहा है।
श्री गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार में सदैव सभी वर्गो के साथ-साथ व्यापारी व छोटे दुकानदारों कीे सुरक्षा व सम्मान के साथ न्यायसंगत निर्णय हुए हैं। भाजपा की प्रदेश में सरकार बनना सुनिश्चित है। भाजपा की सरकार बनने पर छोटे दुकानदारों को हिसाब-किताब के झंझट से मुक्त एकमुश्त समाधान कर व्यवस्था, उनकी सुरक्षा व सम्मान के साथ सरलतम कर प्रक्रिया, पड़ोसी राज्य दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा के समान टैक्स दरें, गरीब ठेले, पटरी वालों व छोटे दुकानदारों को मामूली व्याज दर पर ऋण, हर प्रकार के लाइसेन्स, नवीनीकरण समय सीमा में वृद्धि, पुलिसिया उत्पीड़न व इंस्पेक्टर राज से मुक्ति हेतु कड़े उपाय, व्यापारी संगठनों व प्रतिनिधियों से विचार विर्मश कर व्यापार हित में भागादारी, दैवी आपदा पर दुकानदारों को क्षतिपूर्ति, 65 वर्ष के उपरान्त पेंशन योजना, भामाशाह पुरस्कार योजना, पंजीकृत व्यापारियों की दुर्घटना बीमा राशि में वृद्धि, मंडी समिति में भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश व एक मुश्त समाधान योजना पर विचार, कुटीर धंधांे में बनी 500 रू0 तक की वस्तुएं कर मुक्त करने के साथ-साथ प्रदेश में व्यापार बढ़ाने हेतु व्यापार विकास व व्यापारी कल्याण आयोग की स्थापना करेगी। व्यापार व उद्योग को हर स्तर पर अपराध व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
प्रेस वार्ता में वरिष्ठ व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल, व्यापार प्रकोष्ठ के सुधीर हलवासिया, मनीष खेमका, गोपाल अग्रवाल, हरि अग्रवाल, प्रभु जालान, अनीता अग्रवाल, उमेश चांदना एवं हैदर अब्बास चाॅंद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com