Archive | February 7th, 2012

फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने अब तक लगभग 32.72 लाख रूपये जब्त किये

Posted on 07 February 2012 by admin

  • आबकारी प्रवर्तन दल द्वारा चार जनपदों में डाले गये छापे के दौरान 195 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए 8 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया
  • आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में लगभग 1124 मामलों में 21 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 116 मामलों में 7 एफ0आई0आर0
  • अन्य 17 मामलों में 7 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले लगभग 36 हजार व्यक्ति चिन्हित
  • 6 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत 22 हजार से अधिक व्यक्ति पाबन्द
  • 6855 संवेदनशील केन्द्र चिन्हित किये गये
  • 368 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 61 अवैध असलहे, 53 कारतूस तथा 127 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी/आयकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 4 जनपदों- ललितपुर, गोरखपुर, वाराणसी एवं बरेली में डाले गये छापे के दौरान 5673 लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए 8 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 1124 मामलों में 21 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 116 मामलों में कार्यवाई करते हुए 7 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 19 मामलों में6 तथा अन्य 17 मामलों में 7 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 61 अवैध असलहे एवं 53 कारतूस जब्त करते हुये 22390 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 127 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 6130 लाइसेंसी हथियार जमा/ निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 35320 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया। उन्हांेने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 6855 संवेदनशील केन्द्रों की पहचान की गयी तथा 368 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री नारायण ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 15.18 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4199 अवैध असलहे एवं 6495 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 19831 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 10570 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्री नारायण ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.44 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2967 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 5640 मामलों में 1973 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 887 मामलों में 266 तथा अन्य 3111 प्रकरणों में 728 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 4.26 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2.34 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी जिसमें 1.93 लाख लीटर देशी शराब, 29240 लीटर विदेशी एवं लगभग 10 लीटर बीयर जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 32.72 करोड़ रूपये जब्त करते हुए 231 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी किये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Sri Akhilesh Yadav (State President,Samajwadi Party,U.P) addressing an election campaign meeting at Mahmoodabad (Sitapur)

Posted on 07 February 2012 by admin

6-02-e

Comments (0)

10 जिलों के 55 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों द्वारा प्रचार सायं 5.00 बजे से बन्द

Posted on 07 February 2012 by admin

1.70 करोड़ से अधिक मतदाता 862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे
प्रथम चरण में पर्याप्त पुलिस बल की होगी तैनाती

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के पहले चरण में 10 जिलों के 55 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8 फरवरी को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व उम्मीदवारों द्वारा प्रचार रोक दिये जाने के अनुपालन में आज सायं 5.00 बजे तक प्रचार बन्द हो गया है। आयोग ने यह निर्देश दिये हैं कि प्रचार अवधि समाप्त होने के पश्चात् जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि राजनैतिक महानुभाव, पार्टी कार्यकर्ता तथा प्रचारक जो विधान सभा क्षेत्र के बाहर के हैं और जो निर्वाचन क्षेत्र के वोटर नहीं हैं वह निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाएं। इसके लिए कम्युनिटी हाल/अतिथि गृहों/लाॅंज आदि में रहने वालों की जाॅंच की जाय। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर क्षेत्र के बाहर से आने वाले वाहनों की जांॅच की जाय।    उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने आज यहाॅं यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में कुल 862 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कुल 1.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 93 लाख से अधिक पुरूष मतदाता तथा लगभग 78 लाख महिला मतदाता हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत को देखते हुए 532 अतिरिक्त नये पोलिंग स्टेशन के साथ कुल 18 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन पहले चरण में बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 18 हजार से अधिक ईवीएम प्रयोग की जाएंगी। प्रथम चरण में 10 विधान सभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है अतएव इन क्षेत्रों में 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्री नारायण ने बताया कि पहले चरण के मतदान कराने हेतु लगभग सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस चरण के लिए 18108 पोलिंग पार्टियां कल से पोलिंग स्टेशनों हेतु प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बल जिलों में पहुंच चुके हैं। इस चरण में पर्याप्त पुुलिस बल तैनात की गई हैं जिनमें सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तथा पी.ए.सी. बल शामिल हैं।
श्री नारायण ने बताया कि मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची मतदाताओं को उपलब्ध करा दी गई हैं, यदि किसी कारण किसी मतदाता को मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं हुई है, वह एसएमएस द्वारा ऐपिक नम्बर से मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in  पर भी अपना नाम टाइप करके अपने मतदेय स्थल की सूचना प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

National Rural Health Mission (NRHM) Scam has spread from Uttar Pradesh to Rajasthan and Maharashtra. -Dr. Kirit Somaiya

Posted on 07 February 2012 by admin

NRHM Scam has crossed Uttar Pradesh border and spread to Rajasthan and Maharashtra. The Congress Government had met with similar type of NHRM Scams in Rajasthan and Maharashtra also.  Presently under the Court directives CBI is investigating NRHM Scam of Uttar Pradesh. The NRHM formed to provide health services to downtrodden has met with corruption charges in Uttar Pradesh.  Dr. Kirit Somaiya has asked question to Congress – why this has happened in Rajsthan also.

108 ambulances purchased under NRHM by the Rajasthan Government are also facing charges of corruption.

•    Non-transparent contract to ZIQITZA Health Corporation Limited.

•    Supplying ambulances and also supportive medical services.

•    The Company is registered in Mumbai.

•    Directors of the Company belong to Congress Union Minister’s/leader’s family.

•    Terms and conditions were amended to accommodate those Congress leaders’ families.

•    The contract through competitive bidding designed to favour ZIQITZA Health Corporation Limited.

Dr. Kirit Somaiya asked Congress to response.

•    Disclose name of the Directors, son of a Union Minister involved.

•    Full details about the company, beneficiaries, etc.

•    Reasons for designing the terms and conditions to accommodate ZIQITZA.

•    Explanation – why relaxation was made specifically for ZIQITZA.

•    Status of inquire and investigation.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Mayawati’s Brother Anand Kumar Group’s Air/Aviation Company

Posted on 07 February 2012 by admin

3Now Mayawati’s friends and family have formed a civil aviation company to carry on Airline and Air Transport business in any part of the world. Indiana Air Private Limited is the company formed by Mayawati’s Brother’s Group Company in 2011 with the Ministry of Corporate Affairs, Government of India. Dr. Kirit Somaiya, BJP National Secretary and Chairman, Scam Expose Committee has released the documents, Memorandum of Association, Articles of Association, the Registration Certification, etc. of Indiana Air Private Limited at Lucknow.  He also disclosed the documentary evidences of connection of Indiana Air Private Limited with Anand Kumar’s (Mayawati’s brother) Company.

It may be noted that BJP has exposed 300 bogus companies of Mayawati’s family and friends Group. Today Dr. Somaiya has released a list of few more companies of this Group registered in 2011.

One of these companies is Indiana Air Private Limited -

•    Registered with Registrar of Companies, Delhi, Government of India.
•    Address – Parmesh Corporate Tower, Karkardoma, Delhi

The main objects are

1.    To carry on business, in any part of the world as an airline and air transport and to provide air transport services and carry out all other forms of aerial work, whether on charter terms or otherwise, and to carry on any other trade or business or do anything which is calculated to facilitate or is auxiliary to or associated with such business.

2.    To buy, sell, manufacture, recondition, repair, alter, improve, manipulate, prepare for market, let and take on hire, and generally deal in all kinds of aircraft and other apparatus of every description capable of being flown or navigated in the air whether powered or not.

3.    Repairs and servicing of aircraft

The Corporate Affairs Ministry after due diligence, processing with all the documents, capacity/capabilities of the company sanction/grants registration to a company. In case of Indiana Air Private Limited with major 5 objects the Corporate Affairs Ministry has granted sanction.

Dr. Somaiya has charged that to carry on airlines and air transport business to buy, sale, manufacture aircraft, etc. to have airlines in any part of the world, a group/company must have capacity of hundreds crores of rupees.

The Indiana Air Private Limited is linked to Anand Kumar through web of companies.

•    Mayawati’s brother Anand Kumar and Sister-in-law Vichitralata own Ashish Constructions Pvt. Ltd. and Adept Realcon Pvt. Ltd.  These two companies are controlled by DKB Infrastructure Pvt. Ltd., a subsidiary of Anand Kumar’s Group.

•    Anand Kumar became owner of DKB Infrastructure through Agroha Savings Limited.

•    Agroha Savings is a group company of Anand Kumar and Mayawati’s friends and family.

•    Indiana Air Private Limited formed by the same Group.

•    Anand Kumar Group’s have around one dozens Promoters/Directors who have formed 300 companies, one of which is Indiana Air Private Limited.

Dr. Somaiya has demanded details and disclosure of the finance, financers and beneficiaries of Indiana Air Private Limited.

The details on what basis Government of India gave permission to this company for civil aviation/air transport business.

Special investigation of this benami company, investors/ beneficiaries.

Few more companies registered by Anand Kumar in 2011.

1. SDS FARMLANDS PRIVATE LIMITED
2. SDS HOUSING PRIVATE LIMITED
3. FRONT AGE INVESTMENTS PRIVATE LIMITED
4. S2R INFRADEVELOPERS PRIVATE LIMITED

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश व केन्द्र की सरकार की फर्जी घोषणाओं पर कटाक्ष

Posted on 07 February 2012 by admin

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं सांसद शत्रुहन सिन्हा ने टाण्डा विधानसभा प्रत्याशी शिवपूजन वर्मा के समथ्रन में विशाल जनसभा को भाजपा संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको अच्छा लगता है कि भाजपा ने अच्छा किया है तो भाजपा के प्रत्याशी शिवपूजन वर्मा को कम के फूल के सामने लगे बटन को दबाए। हमारी बातों में सत्यता है तो आप जरूरी हमारे प्रत्याशी को वोट करें, नहीं तो सत्यालगता है हमारी बात तो हमें नकार दें। प्रदेश व केन्द्र की सरकार की फर्जी घोषणाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि गांव में नदी नाला नहीं है तो भी कहेंगे कि आपके खेत में पुलिया बनवा देंगे।
श्री सिन्हा ने नवजवानों को आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी आगे बढ़ सकते हैं। आप सभी को अपने क्षेत्र में मेहनत, ईमानदारी और लगन से कार्य करना चाहिए। हमारी तरह आप लोग भी आगे बढ़ सकते हैं। सिने जगत से राजनीति में जयप्रकाश नारायण की पे्ररणा से आया और भाजपा से जुड़ा। काफी अरसे से सिने जगत से राजनीति में रहने के कारण लिम्का वर्ड बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज है। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान करते  हुए भाजपा प्रत्याशी को सफल बनाने की अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गांव, गंगा, गरीब और नारी की रक्षा के लिए भाजपा की सरकार बनाएं- उमा

Posted on 07 February 2012 by admin

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं भाजपा लाओ-प्रदेश बचाओ की संयोजक उमाश्री भारती ने आज यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 में गाय-गंगा-गरीब और नारी की हालत खराब है। उन्होंने जनता खासकर ग्रामीण महिलाओं को आह्वान किया कि वे अपने सम्मान की रक्षा के लिए दुर्गा का रूप धारण कर भ्रष्टाचारी व अपराधियों की सरकार का सर्वनाश करें। सुश्री भारती खैराबाद के विशुनपुर चैराहा मैदान में भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्र के समर्थन में सभा को संबोधित कर रही थी।
इसके पूर्व सुश्री भारती नानपारा, मटेरा, महसी और विसवां में सभाओं को संबोधित किया।  उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कुर्सी पर बैठाकर अपने कंधों पर लाटकर हेलीपैड में मंच पर पहुंचाया। सभा में सपा के नेता पंकज लोधी सहित अनेक ग्राम प्रधानों और नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सुश्री भारती ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहाकि सपा-बसपा-कांगे्रस पर जमकर हमला किया। सभा में भारी संख्या में ग्रामीण महिलाओं को देखकर उत्साहित उमा भारती ने कहा कि उ0्रप्र0 में नारी का सम्मान सुरक्षित नहीं रह गया है। यहों थाने में औरतों के साथ बलात्कार हुए हैं। अपने अपमान का बदला लेने के लिए उ0प्र0 की नारी शक्ति जागृत होकर सत्ता बदलने के लिए संगठित हो गई है।
सुश्री भारती ने कहा कि प्रदेश में फैली गरीबी और बेरोजगारी का कारण भ्रष्टाचार है। भ्रष्टाचार से केवल ईमानदार आदमी ही बढ़ सकता है। प्रदेश का मुखिया अगर ईमानदार है तो नीचे तक व्यवस्था स्वच्छ होगी। सरकार के पास पैसा बहुत होता है लेकिन वह गरीबों
तक नहीं पहंुचता। गरीबों के हिस्से का पैसा दिल्ली में चिदम्बरम तथा कलमाड़ी जैसे हाथी खाते हैं। पिछड़ों के कोटे में से मुसलमानों के आरक्षण के सवाल पर उमाभारत ने कहा कि जिस तरह राम मंदिर बनाने के लिए हमने अयोध्या घेर लिया था वैसे ही दलित और पिछड़ी जातियों का हक बचाने के लिए संसद को घेर लेंगे। किसी समिति पर पिछड़े और दलित समय का हक कांगे्रस-सपा-बसपा को छीनने नहीं दुंगीं चाहे सड़क से संसद तक संघर्ष ही क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि दलितों और पिछड़ों की रहनुमाई का दावा करने वाली माया और मुलायम मुसलमानों के वोट के लालच में कांगे्रस के पिछलगू बन गए हैं।
सुश्री उमा भारती ने सभा में उपस्थित माताओं को दुर्गा बनकर भाजपा की सरकार बनावाएं। बुजुर्गो से जामवंत बनकर भाजपा को रास्ता दिखाने और युवाओं से बजरंग बली की सेना बनकर भ्रष्टाचार की लंका जलाने का आह्वान किया। सभा को भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्र व पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान तिवारी और पंकज लोधी सहित अनेक लोगों ने संबोतिधत किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हम उ0प्र0 में रामराज की स्थापना करेगे

Posted on 07 February 2012 by admin

dsc_0122भारतीय जनता पार्टी के राश्ठªीय अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने जौनपुर जनपद के जफराबाद विधानसभा अन्तर्गत जलालपुर स्थ्ति बयालसी इण्टर कालेज के प्रांगण में निशाद पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में एक विषाल जन सभा को  सम्बोधित करते हुए कहा कि1947 के बाद जब नेहरू जी देष के प्रथम प्रधानमंत्री बने अपने पहले भाशण में उन्होने गरीबो और पिछड़ो की बात कही । उनके बाद उनकी पुत्री इन्दिरा गाॅधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया। उसके बाद राजीव गांधी ने भी गरीबो की बात की। 2012 में राहुल गांधी भी गरीबो पिछड़ो की बात कर रहे है।
सबसे ज्यादा पिछड़ापन षिक्षा के क्षेत्र में है। सभी को षिक्षा के समान अवसर नही मिल रहे । 21वीं सदी का भवीश्य आई0टी0 क्षेत्र से जुड़ा है। हमारे देष के नवजवानो का भविश्य उच्च षिक्षा से ही सवारा जा सकता है। लेकिन आज देष में हजारो की तदाद में किसान आत्महत्या कर रहे है। 50 हजार मेगा वाट की बिजली की कमी देष के अन्दर है, देष के अन्दर चारो तरफ बेरोजगार बढ रहे है। मै अटल जी की राजग सरकार में महाराश्ट्र षासन में लोक निर्माण मंत्री रहा। मेरे द्वारा प्र्रधानमंत्री अटल जी के र्निदेष पर हाइवे का जाल पूरे देष में बिछाया गया । 55 से ज्यादा पूलो का निर्माण किया गया जिसमे सरकारी धन मात्र 5 करोड़ था बाकी स्वयं देष की जनता के सहयोग से 4 लेन हाइवे का जाल बिछाया गया। अमेरिकी पूर्व राश्ट्रपति जान एफ कनेडी का एक व्यक्तव्य मेरे कार्यालय में टगां था जो मेंरा प्रेरणा स्त्रोत था(अमेरिका के रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमेरिका धनवान है) अगर देष के किसानो के परिश्रम से तैयार उत्पादन षहर में नही पहुचेगे तो किसान के परिश्रम का उचित मुल्य उसे नही मिल पायेगा। आज देष में 18 हजार करोड़ का अनाज हर साल सड़ जाता है। कोल्ड स्टोर न होने के कारण से सब्जीयां सड़ जाती है । कन्नौज में आलू किसान अपने उत्पादन को सड़को पर फेक रहे है। मायावती ने 10 हजार करोड़ रूपया पार्को व मुर्तियो में बरबाद कर दिया है लकिन गांव व किसान की स्थित बदतर बनी हुई है। एक लाख सत्तर हजार गांव को हमने अटल जी के समय अच्छी सड़के बनवाकर गांव को षहर से जोड़ा। राश्ट्रीय राजमार्ग योजना का पहला अध्यक्ष था। आज देष षिक्षा, खेती व रोजगार के क्षेत्र में बहुत पिछड़ गया है। मै किसान का बेटा हूं , मै किसान के दर्द को समझता हुं , मेरे माता पिता विधायक नही थे । मै सामान्य कार्यकर्ता की तरह पार्टी के बैनर पोस्टर लगाता था। भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है। इसी कारण मेरे जैसा कार्यकर्ता पार्टी का राश्ट्रीय अध्यक्ष बन सका । सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का एक मात्र सपना अपने पुत्र अखिलेष यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।
कांग्रेस मां बेटे की पार्टी है। कांग्रेस अध्यक्ष का पद गांधी परिवार के लिए आरक्षित है। चिदम्बरम, प्रणब मुख्र्जी मंत्री तो बन सकते है लकिन कांग्रेस अध्यक्ष बनने का सपना भी नही देख सकते।
वहीं बसपा में मायावती मालिक बाकी उनके नौकर है। हमे प्रेरणा पं0 दीनदयाल जी से मिलती है। हम समाज के अन्तिम व्यक्ति का विकास चाहते है । हमने व्यक्तिगत रूप से 10 हजार लोगो को रोजगार दिया है। हमारे यहां जमीन उपजाऊ नही है। श्री गडकरी ने जनता की तरफ इषारा करते हुए कहा कि उ0प्र0 उपजाऊ भूमि और सिंचाई के मामले में भाग्यषाली है। परन्तु यहां का किसान दु.खी है और आत्महत्या कर रहा है। सपा0 बसपा कांग्रेस आपका भला नही कर सकती। क्योकि मुलायम को अखिलेष यादव को रोजगार देना है, सोनिया गांधी को राहूल गांधी कांे रोजगार देना है। आज किसानो को खाद नही मिल रही । खाद की ब्लैक मार्केटिंग चल रही है। श्री गडकरी ने जौनपुर जनपद के नवजवानो को महाराश्ट्र आने का न्योता देते हुए कहा कि विकास देखना है तो हमारे यहां आ कर देखो। हमारे यहा गन्ने के किसान गन्ने की खोवी व भूसी से 150 करोड़ की बिजली महाराश्ट्र में उत्पादन कर रहे है । इसमे भाजपा के कार्यकर्ताओ को बड़ी मात्रा में हमने रोजगार देने का काम किया है। राहुल के भीख मांगने के बयान पर श्री गडकरी ने कहा कि आज उ0प्र0 का नवजवान भीख मांगने के कगार पर पहुच गया है तो इसके पीछे सबसे बड़ी दोशी कांग्रेस पार्टी व उसकी गलत नीतिया है। दिल्ली में लूट मची है, एक लाख 76 हजार का टू जी स्प्रैट्रम घोटाले की राषि से देष में षिक्षा, स्वास्थ्य व बच्चो के लिए स्कूल मुहया कराये जा सकते थे। कांग्रेस के लोग केवल लक्ष्मी के भक्त है । कामन वेल्थ गेमो ंके आयोजन में बाथरूम टाईलस जैसा 120 करोड़ का सामान 920 करोड़  में आस्ट्रेलिया से मगाया गया। हम संसद से सड़क तक कांग्रेस के भ्रश्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। जब संसद में हम कटमोषन प्रस्ताव लाते है तो सपा बसपा कांग्रेस के सबसे बड़े हितैसी बन जाते है। यही दल उ0प्र0 के चुनाव में एक दूसरे के साथ नूरा कुुस्ती कर रहे है। बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि आप दिल्ली लूटो हम यू0पी0 लूटेगेे। आपने मुलायम के गुण्डो के राज कांे हटाया, आपने सपा सरकार हटाने का अवसर मायावती को दिया। गुण्डयी का विकल्प उगाही नही हो सकता।
लखनऊ से विषेश विमान भेज कर मायावती के लिए जुतियां लायी जाती है। यही मायावती का सर्वहारा समाज का विकास है। मायावती बताये कि उन्होने अपने षासन काल में कितने गरीब दलीतोे को रोजगार प्रदान किया। जबकि भाजपा की सोच विकास के मामले में बहुत स्पश्ट है। हमारे आर्दष पं0 दीनदयाल उपाध्याय के अन्तोदय के विचार में समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति को भगवान का दर्जा देने की बात कही गयी है। हमारी सोच का आधार है, हमे राज नही समाज बदलना है इसी सोच पर हम चल रहे है। यही हमारा चिन्तन है । यह कृश्ण, बुद्ध कवि व महान राजनेताओ की भूमि है। यहां नदी है और उपजाऊ भूमि है। फिर भी यहां का किसान दुखी है। सपा बसपा की जाति की राजनीति ने उ0प्र0 को बरबाद कर के रख दिया है। आप अपनी लड़की की षादी के समय लड़के वालो के परिवार को ठोक बजा कर देखते है इसी तरह आने वाली 15 फरवरी को भी उसी जिम्मेदारी के साथ ठोक बजाकर आप को सरकार का निर्माण करना है।
मायावती की पार्टी किराने की दुकान है। माया के मंत्री असमंजस में जीते है, सोनिया गांधी के पार्टी के 6 मुख्यमंत्री भी सोनिया गांधी से सम्पर्क नही कर सकते । लेकिन भाजपा ही ऐसा राजनीतिक दल है जिसका सामान्य कार्यकर्ता भी राश्ट्रीय अध्यक्ष से मिल सकता है। भाजपा का समाजिक आर्थिक चिन्तन हमारा मिषन है, दबे पिछड़े व अति पिछड़ो को ऊपर उठाना हमारा मकसद है। इस देष के सनसाधनो पर पहला अधिकार अति पिछड़ो व गरीबो का है। जैसे बिहार में हमने अति पिछड़ो को ऊपर उठाने का कार्य किया है वैसा ही अवसर मिलने पर उ0प्र0 में करेगे। हम जाति वाद को समाप्त कर के सबको बराबरी का अधिकार देना चाहते है । हम जाति की नही विकास की बात करते है । हम यू0 पी0 को बदल सकते है । यह चुनाव गरीबो पिछड़ो व अति पिछड़ो के भविश्य का फैसला करने वाला है। उ0प्र0 में भाजपा के लिए अन्डर करैन्ट चल रहा है। उ0प्र0 में हमारी सरकार बनने जा रही है। हम उ0प्र0 में रामराज की स्थापना करेगे। परन्तु किन्ही कारणो वष अगर हम सरकार नही बना पाये तो विपक्ष में बैठना पसन्द करेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी जनसभाये

Posted on 07 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी कल 7 फरवरी को महराजगंज जनपद के सिसंवा, देवरिया जनपद के पथरदेवा, रामपुर कारखाना, मऊ जनपद के मऊ वि0सभा, जनपद गाजीपुर के मोहम्दाबाद विधान सभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कल 7 फरवरी को आजमगढ़ विधानसभा, गोपालपुर, सगड़ी, बरहज, खड्डा विधानसभाओं में चुनावाी जनसभाओं को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डा0 मुरली मनोहर जोशी कल 7 फरवरी को जौनपुर जनपद के शाहगंज, वाराणसी जनपद के रोहनियां, मिर्जापुर जनपद के चुनार तथा वाराणसी कैण्ट एवं वाराणसी दक्षिणी में जनसभाओं को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज कल 7 फरवरी को आजमगढ़ जनपद के लालगंज, गोरखपुर जनपद के बांसगांव तथा महराजगंज के पनियारा बाजार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (राज्यसभा) अरूण जेटली कल 7 फरवरी को लखनऊ में रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वैकया नायडू एवं भाजपा सांसद हेमामालिनी कल 7 फरवरी को बलिया जनपद के बैरिया, भाटपार रानी, रूद्रपुर तथा कुशीनगर जनपद के पडरौना वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री म0प्र0 उमाश्री भारती कल 7 फरवरी को महराजगंज जनपद के सिसंवा में राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी जी के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सुश्री उमा भारती देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना, मऊ विधानसभा तथा गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद वि0स0 को संबोधित करंेगी।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ कल 7  फरवरी को खडडा, रामकोला, हाटा, सिकन्दरपुर, चैरी-चैरा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगेे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के पिछड़ेपन का कारण सपा-बसपा-कांगे्रस पाटियांे की नीतिया

Posted on 07 February 2012 by admin

r3भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रªªीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने आज अम्बेडकरनगर के आलापुर, आजमगढ़ के अतरौलिया, मऊ जनपद के मधुवन, गाजीपुर जनपद के जखनियां व जमनियां विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के पिछड़ेपन का कारण सपा-बसपा-कांगे्रस पाटियांे की नीतियों को जिम्मेदार बताया।
श्री सिंह ने कहा कि बसपा सरकार के शासनकाल में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ी है। जिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए जनता ने बसपा को सत्ता सौंपी थी उसे रोकने में वह पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। क्योंकि हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में हुई हैं। नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरों ;छब्त्ठद्ध के आकंड़ों के अनुसार वर्ष 2010 में अकेले उत्तर प्रदेश में 4401 हुई है। जबकि अपहरण के 6321 मामले 2010 में दर्ज किए गए। हालात तो इतने बिगड़ चुके हैं कि पुलिस थानों में भी बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। हत्या, बलात्कार और अपहरण जैसी कई घटनाओं में बसपा से जुड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं।
श्री सिंह ने कहा कि जब सरकार का इकबाल सामाप्त हो जाता है तो उसकी की प्रशासन पर से पकड़ भी समाप्त हो जाती है। बसपा शासनकाल में पुलिस के जवानों में असंतोष पनपा है। ईमानदार पुलिस अधिकारियों को प्रताड़ना सहनी पड़ी है और यहां तक कि श्क्प्ळश् जैसे पदों पर बैठे अधिकारियों को सरकार के खिलाफ बयान देने पर मजबूर होना पड़ा है। भ्रष्टाचार के कारण उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार दोनों के दामन दागदार हुए हैं। बसपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे को अधिक भ्रष्ट बता रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के महासचिव श्री राहुल गांधी कहते है कि हाथी पैसा खा रहा है लेकिन सवाल यह उठता है कि हाथी का पैसा खाना उन्हें कब से दिखाई देना प्रारम्भ हुआ? कांग्रेस के शासनकाल में देश के गरीब के घर चूल्हें की आग ठण्डी पडी़ है। महंगाई ने गरीबों के लिए ही समस्या नहीं पैदा की है बल्कि आम आदमी की भी क्रय शक्ति घटाई है। इसके बावजूद महंगाई के विषय में श्री राहुल गांधी कुछ नहीं बोलते।
श्री भाजपा की सरकार यदि प्रदेश में बनी तो किसानों का एक लाख रूपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा। उन्हें एक प्रतिशत की ब्याज दर से कृषि ऋण दिया जाएगा तथा खाद, पानी और बिजली से लेकर किसानों को जिन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in