1.70 करोड़ से अधिक मतदाता 862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे
प्रथम चरण में पर्याप्त पुलिस बल की होगी तैनाती
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के पहले चरण में 10 जिलों के 55 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8 फरवरी को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व उम्मीदवारों द्वारा प्रचार रोक दिये जाने के अनुपालन में आज सायं 5.00 बजे तक प्रचार बन्द हो गया है। आयोग ने यह निर्देश दिये हैं कि प्रचार अवधि समाप्त होने के पश्चात् जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि राजनैतिक महानुभाव, पार्टी कार्यकर्ता तथा प्रचारक जो विधान सभा क्षेत्र के बाहर के हैं और जो निर्वाचन क्षेत्र के वोटर नहीं हैं वह निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाएं। इसके लिए कम्युनिटी हाल/अतिथि गृहों/लाॅंज आदि में रहने वालों की जाॅंच की जाय। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर क्षेत्र के बाहर से आने वाले वाहनों की जांॅच की जाय। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने आज यहाॅं यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में कुल 862 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कुल 1.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 93 लाख से अधिक पुरूष मतदाता तथा लगभग 78 लाख महिला मतदाता हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत को देखते हुए 532 अतिरिक्त नये पोलिंग स्टेशन के साथ कुल 18 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन पहले चरण में बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 18 हजार से अधिक ईवीएम प्रयोग की जाएंगी। प्रथम चरण में 10 विधान सभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है अतएव इन क्षेत्रों में 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्री नारायण ने बताया कि पहले चरण के मतदान कराने हेतु लगभग सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस चरण के लिए 18108 पोलिंग पार्टियां कल से पोलिंग स्टेशनों हेतु प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बल जिलों में पहुंच चुके हैं। इस चरण में पर्याप्त पुुलिस बल तैनात की गई हैं जिनमें सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तथा पी.ए.सी. बल शामिल हैं।
श्री नारायण ने बताया कि मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची मतदाताओं को उपलब्ध करा दी गई हैं, यदि किसी कारण किसी मतदाता को मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं हुई है, वह एसएमएस द्वारा ऐपिक नम्बर से मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर भी अपना नाम टाइप करके अपने मतदेय स्थल की सूचना प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com