Archive | February 19th, 2012

कोई व्यक्ति खुश नहीं है, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा संसाधनों का अभाव है

Posted on 19 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी आज विरोधियों पर जमकर गरजे, कांग्रेस, बसपा को भ्रष्टाचारी व सपा को अत्याचारी करार देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में तो बसपा लखनऊ में लूटमार कर रही है।
श्री गडकरी ने दिबियापुर में भाजपा प्रत्याशी शिवप्रताप राजपूत के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में नितिन गडकरी ने खुद को किसान का बेटा बताते हुए अपनी बात शुरू की। यूपी की बदहाली पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की जमीन देखकर दूसरे प्रदेशों को ईष्र्या होती है लेकिन गंदी सियासत करने वालों ने इसे इस दशा में पहुंचा दिया कि कोई व्यक्ति खुश नहीं है, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा संसाधनों का अभाव है। अटल सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करने के साथ ही उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जमकर खिल्ली उड़ाई।
श्री गडकरी ने कहा कि बटला हाउस प्रकरण उठाते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर आतंकियों की मौत पर ही सोनिया के आंसू क्यों आते हैं। शहादत देने वाले पंडित मोहन चंद्र शर्मा के परिवार की वह लोग चिंता क्यों नहीं करते। शहादत देने वालों की अवहेलना व आतंकवादियों के प्रति संवेदना। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक गरीबी हटाओ का नारा दे रहे हैं लेकिन अब तक गरीबी क्यों नहीं हटी। सीधे तौर पर इसके लिए जनता को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब तक जाति की सियासत होगी तब तक विकास नहीं होगा और न ही यूपी की तस्वीर सुधरेगी। सपा शासन में हुए अत्याचार व कांग्रेस, बसपा सरकार के भ्रष्टाचार के प्रमुख बिंदुओं को उठाते हुए उन्होंने राममंदिर निर्माण का वादा भी दोहराया। यह भी घोषणा की कि भाजपा पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कटौती नहीं होने देगी। कांग्रेस हटाओ आतंकवाद मिटाओ का नारा देते हुए उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। प्रत्याशी शिवप्रताप राजपूत, जिलाध्यक्ष अनिल गुप्त, पूर्व विधायक केके राज आदि ने भी सभा को संबोधित किया। अध्यक्षता अटल बिहारी चतुर्वेदी व संचालन डा. ओपी सिंह ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी विभाग ने आज 5478 लीटर अवैध शराब बरामद की

Posted on 19 February 2012 by admin

  • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 1305 मामलों में 48 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • 10 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116   के तहत 7271 व्यक्ति पाबन्द
  • 184 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 35 अवैध असलहे, 26 कारतूस तथा 83 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 5478 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 3747 लीटर देशी एवं 1731 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 1305 मामलों में 48 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 119 मामलों में कार्यवाई करते हुए 32 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 15 मामलों में 4 तथा अन्य 1 मामलों में 4 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 35 अवैध असलहे एवं 26 कारतूस जब्त करते हुये 7271 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 83 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 10 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 184 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 16.95 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4927 अवैध असलहे एवं 7590 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 23 हजार से अधिक लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11895 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 7 लाख से अधिक मामलों में कार्यवाई करते हुए 3321 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7508 मामलों में 2134 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 4320 प्रकरणों में 1175 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 5.85 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग  2.97 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग  34.89 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने आज मतदान किया

Posted on 19 February 2012 by admin

dsc_007617113111भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पी0डब्लू0डी0 कार्यालय राजभवन के सामने,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने नगर निगम कार्यालय लालबाग, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नवयुग डिग्री कालेज राजेन्द्र नगर, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद लालजी टण्डन ने पुलगामा स्कूल सोंधीटोला तथा महापौर डा0दिनेश शर्मा ने पूनम शिक्षा निकेतन आई0टी0 कालौनी ऐशबाग में आज मतदान किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी सभाये

Posted on 19 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी कल 20 फरवरी को कानपुर जनपद के कैण्ट तथा महोबा जनपद के चरखारी वि0स0 में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कल 20 फरवरी को कांशीरामनगर के कासगंज, मैनपुरी जनपद के भोगांव, जालौन जनपद के माधोगढ़, झांसी जनपद के गरौठा, कानपुर जनपद के विठूर तथा सीमामऊ में विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र कल 20 फरवरी को महोबा जनपद के चरखारी, कानपुर नगर के गोविन्दनगर वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही कल 20 फरवरी को कानपुर जनपद के कल्यानपुर, गोविन्दनगर में जनसम्पर्क तथा महोबा जनपद के चरखारी वि0स0 की चुनावी सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बढ़ते मतदान प्रतिशत के लिए प्रदेश वासियों को बधाई दी है

Posted on 19 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर ने बढ़ते मतदान प्रतिशत के लिए प्रदेश वासियों को बधाई दी है। श्री तोमर ने कहा कि जागरूक, सतर्क मतदाता ही प्रदेश की भ्रष्ट व्यवस्था को बदल सकता है। श्री तोमर ने कहा कि युवा, महिला, पिछड़ा वर्ग तथा सभी नागरिकों ने उत्साहित होकर मतदान किया है व इसे बढ़े मत प्रतिशत का रूझान भाजपा के पक्ष में है।
श्री तोमर ने कहा कि चतुर्थ चरण की 56 सीटों में से लगभग 30 सीटों पर भाजपा विजयश्री प्राप्त करेगी तथा अन्य सीटों पर भाजपा विपक्षी दलों को मजबूत टक्कर देगी। उन्होंने कहा कि इससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि पार्टी इस बार भारी अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जीत दर्ज करने जा रही है। क्यांेकि जनता भ्रष्टाचार, गुंडाराज और कुशासन के विरोध में इस बार मतदान किया है। और भाजपा के विकास, सुशासन और सुरक्षा जैसे बुनियादी मुद्दे पर जनता ने अपना वोट डाला है। श्री तोमर ने कहा यह उत्साह भाजपा के मुद्दों को आमजन का समर्थन है।
श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस,सपा और बसपा इस चुनाव में आम लोगों को गुमराह करने के लिए साजिश रची थी। उसके खिलाफ लोगों ने अपना आक्रोश कर मतदान कर जाहिर किया है। खास तौर पर जिस तरह से कांग्रेस, सपा और बसपा ने मिलकर मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति अपनाते हुए उन्हे संविधान की अवहेलना करते हुए आरक्षण दिया और पिछडे वर्ग के खिलाफ साजिश रची जनता का गुस्सा इस पर भी फूटा। श्री तोमर ने का कि कांग्रेस,बसपा और सपा के कुशासन से मुक्ति के लिए भी ये भारी वोटिंग है। कुल मिला कर उत्तर प्रदेश की जनता ने अब शासन सत्ता पर तानाशाही या एक परिवार का राज नहीं चाहती बल्कि वो लोकतंत्र के जरिए विकास व सुशासन चाहती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

If You Want To Hear Empty Promises Go Listen To Mayawati, Mulayam : Rahul Gandhi

Posted on 19 February 2012 by admin

Shri Rahul Gandhi said on Sunday that he was not making any promises to the people because his intentions were clear and when intentions are clear, one does not need to make promises. If you want to listen to promises, you can attend the meetings of Mulayam Singh and Mayawati because the leaders there do not work– they make promises and steal you money.

Addressing a rally in Etah on Sunday, the Congress general secretary said that the farmers work all day in the fields. Land was cheap about 15-20 years ago but the cost has escalated now. Normally, when one sells his land, he gets the market price but in UP, the government forces the farmer to give his land to builders at throwaway prices. If the farmer protests, he is made to face bullets.   Shri Gandhi said that farmers were always prepared to give their land for roads and other developmental projects but wanted the right price for their land. In Haryana, farmers get the market price but when I went to Tappal, Bhatta Parsaul , the officers told me that the protestors were not farmers but Naxalites. If a farmer raises his voice in UP he is called a Naxal.

Shri Rahul Gandhi asked the people if they had benefited by casting their vote for SP, BSP and BJP in the past years– a thousand voices said ‘No’.   Shri Gandhi further said that the Congress had proved itself with its performance. “We gave you MNREGA, national highways, loan waiver for farmers, weavers’ package, Bundelkhand package and the NRHM. You have given 22 years to these parties and now give us 5 years and you will yourself vote for the Congress after that,” he said.

He said that the real benefit of the Congress schemes were visible in states like Andhra Pradesh, Kerala and Maharashtra. In Andhra Pradesh, women were able to find their names  on the internet and got employment through MNREGA. “But Mayawati says that this is all natak,” he said.  He explained that the Congress started the Rs 60,000 loan waiver scheme when farmers told us that banks were shutting doors on them. We are now giving the food security bill under which every poor family will get 35 kgs of food grains every month. But Mayawati says it is all natak, he added.

Attacking Mulayam Singh Yadav, Shri Gandhi said that he is now promising free electricity. The people of Amethi told me that there is no electricity but only the bill that comes regularly. Besides, where will he give electricity from? From the skies? There has been no new power plant in the past 22 years and he was chief minister thrice.

Shri Gandhi further criticized Mulayam Singh for not visiting Bundelkhand during drought. “Now he is promising to turn it into Israel. The people there want Bundelkhand, water — not Israel. For five years Mayawati was chief minister but she did not visit a single village or mingle with the common man,” he said.

“Mulayam Singh claims to be a leader of Muslims but what has he done for them? We set up Sachchar Committee, sent scholarships but all this did not reach you. When we announced reservation Mulayam Singh criticized it saying it was insufficient,” he said.   Shri Gandhi further said that this is your money and there is no dearth of money either. In UP, the money gets stolen. The court has said that thousands of crores was stolen in the NRHM scheme. Mayawati sacked 22 ministers after they looted the money for five years and the BJP happily took them on board — the same BJP that took out yatra against corruption.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विभिन्न जनपदो में आज नौजवानों ने मतदान में गहरी रूचि दिखाई है

Posted on 19 February 2012 by admin

19-02-cसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 16वीं विधान सभा के चैथे चरण के मतदान के परिणाम बहुत ज्यादा समाजवादी पार्टी के अनुकूल रहे हैं। पिछले तीन चरणों में जो रूझान मतदाताओं का समाजवादी पार्टी के पक्ष में दिखाई पड़ रहा था, उसमें अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जनता ने अब त्रिशंकु विधान सभा  के खतरे को महसूस करते हुए समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है। ऐसा विश्वास हो चला है कि समाजवादी पार्टी को अब तक लगभग 140 से ज्यादा सीटो पर जीत हासिल होगी। समाजवादी पार्टी इस समर्थन एवं सहयेाग के लिए अपने मतदाताओं की बहुत आभारी है।
राजधानी सहित विभिन्न जनपदो में आज नौजवानों ने मतदान में गहरी रूचि दिखाई है इससे यह भरोसा होता है कि प्रदेश की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। राजधानी के 88191 युवा वोटरों की रूचि की अनदेखी नहीं की जा सकती है। ये वोटर ही भविष्य की उम्मीदों को दिशा देगें। समाजवादी क्रान्तिरथ के संघन जनसम्पर्क और युवाओं की समाजवादी आंदोलन में सक्रियता से श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा पुख्ता हुआ है। बड़ी संख्या में वोट डालने आए नौजवानों की बुनियादी चिन्ता सस्ती पढ़ाई, रोजगार और अच्छे कालेजों की है। समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में युवाओं की आकांक्षाओं को वाणी दी है।
समाजवादी पार्टी में इधर बड़ी संख्या में व्यापारी, अल्पसंख्यक, शिक्षक, वकील, किसान और पिछड़े समाज के लोग तथा संगठन जुड़े है और वे स्वतः समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार की कमान सम्हाल रहे हैं। समाजवादी पार्टी इनकी आभारी है और उम्मीद करती है कि उन सबके सक्रिय सहयोग से समाजवादी पार्टी निश्चित ही बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा अल्पसंख्यकों के धार्मिक आरक्षण नहीं, सामाजिक-आर्थिक संरक्षण की गारन्टी है

Posted on 19 February 2012 by admin

dsc07384भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता एवं मजहबी आरक्षण के ’’फुंके कारतूस,, से मुस्लिम वोटों का शिकार करने वाले शिकारी खुद अपने ही राजनैतिक चालबाजी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि  कांगे्रस-सपा-बसपा मुस्लिम वोटों के शोषकों और शिकारियों से आज मुसलमान अपनी गरीबी, बेरेजगारी, अशिक्षा और पिछड़ेपन का सूद-ब्याज के साथ हिसाब मांग रहा है। यह वे दल हैं जो वर्षो से मुसलमानों को अपनी राजनैतिक बैसाखी बनाकर सत्ता के सिंहासन तक पहुंचते रहे हैं।
श्री नकवी ने मुरादाबाद के मूंण्डा पाण्डे में अल्पसंख्यकों की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आठ वर्षो तक कांगे्रस और बसपा, सपा अल्पसंख्यकों के आर्थिक-सामाजिक-शैक्षणिक हालात पर आंख बंद कर सत्ता का सुख भोगती रही, यह पार्टियां अब चुनाव आते ही फिर एक बार ’’आरक्षण की अफीम पिलाकर,, अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों को वोटों पर कब्जे की साजिश रही है, जो कि मुसलमानों की जागरूकता के चलते नाकाम हो रही है।
श्री नकवी ने आरक्षण का अलाप करने वाले दलों को आईना दिखाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आठ वर्षो से मुसलमानों की नौकरियों में हिस्सेदारी 42प्रतिशत घटी है। जबकि यह भागीदारी मध्य प्रदेश में 31प्रतिशत, बिहार में 38 प्रतिशत, गुजरात में 34 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 24प्रतिशत बढ़ी है। यह वे भाजपा शासित राज्य हैं जहां धार्मिक आरक्षण की राजनैतिक शगूफे के बिना भी मूसलमानों को प्रगति की मुख्य धारा में तेजी से शामिल करने की ईमानदार राजनैतिक इच्छाशक्ति के चलते समाज का यह हिस्सा तरक्की का एकसास कर रहा है।
श्री नकवी ने कहा कि कांगे्रस के अपने साठ वर्षो की नाकामी के दस्तावेज ’’सच्चर कमेटी, रंगनाथ मिश्र कमेटी,, की रिपोर्ट कांगे्रस दफ्तर के गोदामों की शोभा बढ़ा रही है। देश के अल्पसंख्यकों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक प्रगति में पूरी तरह नाकाम रही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार फिर े एक बार मुस्लिम वोटों के राजनैतिक शोषण का षडयंत्र में लग गई है। इस बार यह पिटा-पिटाया फार्मूला बुरी तरह फेल हो रहा है। अपनी नाकामी और अल्पसंख्यकों में ऐसे दलों के प्रति आक्रोश से बौखलाए दल ’’बाटला हाऊस-बुखारी हाऊस,, की परिक्रमा के साथ आतंकवाद का भी साम्प्रदायीकरण कर रहे हैं।
श्री नकवी ने कहा कि उ0प्र0 में कांगे्रस-बसपा-सपा जिस तरह से मुसलमानों को आरक्षण का ’’सब्ज बाग,, दिखाने की होड़ में लगे हैं। उससे एक बात स्पष्ट हो गई है कि यह दल अल्पसंख्यकों के पिछड़ेपन और गरीबी, के परम्परागत राजनैतिक शोषण पर ही आज भी विश्वास  रखते हैं। इनकी राजनैतिक इच्छा शक्ति समाज के इस वर्ग की आर्थिक, सामाजिक प्रगति में नहीं है, बल्कि अपनी ’’सत्ता की कुर्सी आरक्षण,, में ज्यादा है।
श्री नकवी ने कहा कि इस बार उ0प्र0 में भाजपा की सरकार बन रही है, सरकार बनाने में मुसलमानों की भागीदारी होनी भी चाहिए और दिखनी भी चाहिए। भाजपा अल्पसंख्यकों के धार्मिक आरक्षण नहीं, सामाजिक-आर्थिक संरक्षण की गारन्टी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही सारे फर्जी केस खत्म किए जाएगें और बसपा सरकार के काले कारनामो की जांच कराई जाएगी

Posted on 19 February 2012 by admin

19-02-dसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश में बसपा जैसी बेईमान सरकार कोई दूसरी नहीं हुई है। इसमें ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। बिना पैसे किसी का कोई काम नहीं हुआ है। इसने फर्जी केस लगाकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का बहुत उत्पीड़न किया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही सारे फर्जी केस खत्म किए जाएगें और बसपा सरकार के काले कारनामो की जांच कराई जाएगी।
श्री यादव ने आज जनपद इटावा के जसवंतनगर सहित भरथना, इटावा और महराजपुर (कानपुर नगर) विधान सभा क्षेत्रों में 5 चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गुण्डई का नामो निशान भी नहीं रहेगा। गुण्डों की जगह जेल में होगी। यदि समाजवादी पार्टी के किसी कार्यकर्ता नेता ने गुण्डई की तो उसे कड़ी सजा मिलेगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ं उत्तर प्रदेश के विकास के लिए नए बिजलीघर और उद्योग धंधे लगेगें। किसानों के 50 हजार तक के कर्ज माफ होगें। सहकारी समितियों से उन्हें 4 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलेगा। चार बीमारियां ऐसी हंै जिनका इलाज बहुत मंहगा है। आम आदमी उनका इलाज नहीं करा पाता है। ये हंै किडनी, लीवर, हार्ट, कैंसर इनके मुफ्त इलाज की व्यवस्था होगी।
मुस्लिम भाईयों को उन्होने आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार उन्हें सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयेाग की सिफारिशों के अनुसार आरक्षण की सुविधाएं देगी। उनके मदरसों, धार्मिक स्थलों का संरक्षण होगा। रोजी रोटी से उर्दू जुड़ेगी।
लखनऊ “बसपा सरकार घोटालो की सरकार है। इसका सबसे बड़ा घोटाला राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का है जिसमें दो सीएमओ की हत्या हुई। घोटाले के रहस्य न खुलें इसलिए जेल जैसी सुरक्षित जगह में भी एक डिप्टी सीएमओ की निर्मम हत्या हो गई। विभाग से संबंधित अब तक 6 लोगों की इस सिलसिले में मौतें हो चुकी हैं। सीबीआई जांच की आंच मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुॅच रही है। हम इस भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए ही कई महीनों से जनता के बीच पहुॅच रहे है।“
ये उद्गार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज कानपुर नगर और कानपुर देहात के अतिरिक्त जालौन जनपद में अपनी जनसभाओं में व्यक्त किए। उन्होने समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की ताकि प्रदेश में एक मजबूत बहुमत वाली सरकार बन सके। उन्होने कहा कि बसपा सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए अस्पताल, पढ़ाई के लिए स्कूल कालेज और पुस्तकालय तो खुलवाए नहीं उसने 40 हजार करोड़ रूपए के पत्थर के बड़े-बड़े हाथी बनवाकर 600 एकड़ जमीन भी बर्बाद कर दी।
श्री यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार और अत्याचार से हर आदमी बसपाराज में दुःखी है। इस सरकार ने बदले की भावना से काम करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को फर्जी केसों में फंसाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी बसपाराज के फर्जी केस खत्म करेगी और जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर बनाए गए पार्को, स्मारकों में अस्पताल और स्कूल कालेज खोलेगी। जिन नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पाएगा उन्हें एक हजार रूपए महीने का बेकारी भत्ता दिया जाएगा। मुस्लिम भाईयों को आबादी के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा। किसानों को 50 हजार रूपए तक कर्ज माफ होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अ0भा0 कंाग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 19 February 2012 by admin

अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी कल दिनांक 20फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से    2 बजे तक कानपुर में कंाग्रेस प्रत्याषियों के पक्ष में जनसम्पर्क करेंगे। अपरान्ह 3 बजे से 3.40 बजे तक जनपद कानपुर नगर के बिल्हौर में तथा अपरान्ह 3बजे 4.40 बजे तक घाटमपुर में कांग्रेस प्रत्याषियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 दिग्विजय सिंह एवं वरिष्ठ नेता उम्मेद सिंह निषाद कल दिनांक 20फरवरी को पूर्वान्ह 11.15 बजे जनपद महोबा के वि.स. क्षेत्र महोबा में, अपरान्ह 12.30 बजे जनपद हमीरपुर के वि.स. क्षेत्र हमीरपुर में, अपरान्ह 2 बजे जनपद कानपुर देहात के वि.स. क्षेत्र रसूलाबाद में, अपरान्ह 3.25 बजे कानपुर नगर के वि.स. क्षेत्र कल्याणपुर तथा सायं 6 बजे जनपद कानपुर के वि.स. क्षेत्र कानपुर कैंट में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री सलमान ख्ुार्शीद एवं फिल्म अभिनेता संजय दत्त कल दिनांक 20फरवरी को पूर्वान्ह 11.15 बजे जनपद फिरोजाबाद के वि.स. क्षेत्र जसराना में, अपरान्ह 12.15 बजे वि.स. क्षेत्र सिरसागंज में, अपरान्ह 1.15 बजे वि.स. क्षेत्र शिकोहाबाद में, अपरान्ह 2.15 बजे वि.स. क्षेत्र फिरोजाबाद में, सायं 4.15 बजे जनपद आगरा के वि.स. क्षेत्र  आगरा उत्तरी में एवं सायं 5.30 बजे वि.स. क्षेत्र आगरा दक्षिणी में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में सांसद पी0एल0 पुनिया, सांसद अजहरूद्दीन, अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की सदस्य नगमा कल दिनांक 20फरवरी को पूर्वान्ह 11.15 बजे जनपद औरैया के वि.स. क्षेत्र दिबियापुर में, अपरान्ह    12.30 बजे वि.स. क्षेत्र औरैया में तथा अपरान्ह 2 बजे जनपद जालौन के वि.स. क्षेत्र कालपी में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राशिद अलवीएवं सांसद अशोक तंवर जी कल दिनांक 20फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद ललितपुर के वि.स. क्षेत्र मेहरौनी में, अपरान्ह 12 बजे जनपद जालौन के वि.स. क्षेत्र उरई में, अपरान्ह 1 बजे जनपद हमीरपुर के वि.स. क्षेत्र राठ में, अपरान्ह 2 बजे जनपद महोबा के    वि.स. क्षेत्र चरखारी में तथा अपरान्ह 3 बजे जनपद झांसी के वि.स. क्षेत्र बबीना में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in