समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 16वीं विधान सभा के चैथे चरण के मतदान के परिणाम बहुत ज्यादा समाजवादी पार्टी के अनुकूल रहे हैं। पिछले तीन चरणों में जो रूझान मतदाताओं का समाजवादी पार्टी के पक्ष में दिखाई पड़ रहा था, उसमें अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जनता ने अब त्रिशंकु विधान सभा के खतरे को महसूस करते हुए समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है। ऐसा विश्वास हो चला है कि समाजवादी पार्टी को अब तक लगभग 140 से ज्यादा सीटो पर जीत हासिल होगी। समाजवादी पार्टी इस समर्थन एवं सहयेाग के लिए अपने मतदाताओं की बहुत आभारी है।
राजधानी सहित विभिन्न जनपदो में आज नौजवानों ने मतदान में गहरी रूचि दिखाई है इससे यह भरोसा होता है कि प्रदेश की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। राजधानी के 88191 युवा वोटरों की रूचि की अनदेखी नहीं की जा सकती है। ये वोटर ही भविष्य की उम्मीदों को दिशा देगें। समाजवादी क्रान्तिरथ के संघन जनसम्पर्क और युवाओं की समाजवादी आंदोलन में सक्रियता से श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा पुख्ता हुआ है। बड़ी संख्या में वोट डालने आए नौजवानों की बुनियादी चिन्ता सस्ती पढ़ाई, रोजगार और अच्छे कालेजों की है। समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में युवाओं की आकांक्षाओं को वाणी दी है।
समाजवादी पार्टी में इधर बड़ी संख्या में व्यापारी, अल्पसंख्यक, शिक्षक, वकील, किसान और पिछड़े समाज के लोग तथा संगठन जुड़े है और वे स्वतः समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार की कमान सम्हाल रहे हैं। समाजवादी पार्टी इनकी आभारी है और उम्मीद करती है कि उन सबके सक्रिय सहयोग से समाजवादी पार्टी निश्चित ही बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com