कुड़वार,विधानसभा चंुनाव की राजनैतिक सरगर्मियाॅ धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। सभी उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के भरसक प्रयास में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। विधानसभा चंुनाव का पारा जैसे-जैसे चढ़ता जा रहा है, क्षेत्रों में वैसे-वैसे नेताओं की चहल कदमी बढ़ती जा रही है। जनपद की पाॅचों विधान सभा क्षेत्रों में सबसे दिलचस्प मुकाबला इसैाली विधान सभा क्षेत्र में है, जहाॅ कई राजनैतिक धुरंधरों व धनाढ्य वाहुबलियों की प्रतिष्ठाा दाॅव पर है। नये परिसीमन के बाद बदले समीकरण से इसौली की हृदय स्थली कुड़वार राजनैतिज्ञों का अखाड़ा बन गया है। जातिगत समीकरणों के आधार पर सपा ने अबरार खाॅ को, बसपा ने नरगिस नायाब को, भाजपा ने राम चन्द्र मिश्रा को तथा कांग्रेस ने मुईद अहमद को मैदान में उतारा है जबकि इसौली विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू के अनुज यश भद्र सिंह मोनू पीस पार्टी से, लोक मंच से निर्भय सिंह, कौमी एकता दल से मो0 इमरान, ब्राह्मण नेता पवन पाण्डेय के अनुज कृृष्ण कुमार उर्फ कक्कू पाण्डेय मोस्ट वैक वर्ड पार्टी से तथा कई निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। जातिगत समीकरणों के आधार पर उभरे तस्वीरों में चतुष्कोणीय संघर्ष के आसार हैं। परन्तु धुरन्धर व बाहुबली माफियाओं के मैदान में शिरकत करने से त्रिकोणीय संघर्ष की प्रबल सम्भावना है। बसपा अपने सिटिंग विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू को दर किनार कर पवन पाण्डेय को हरी झण्डी दिया था ,जिन्होंने चुनाव के पूर्व क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क कर बसपा के पक्ष में माहौल बनाया । परन्तु ऐन वक्त पर पवन पाण्डेय का टिकट काटकर रिजवान की पत्नी नरगिस नायाब को प्रत्याशी बना दिया । अपमान का बदला लेने तथा बसपा को सबक सिखाने के लिये अपने भाई कक्कू पाण्डेय को, तो चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने यश भद्र सिंह मोनू को मैदान में उतार कर अपने आधार वोट बैंक के सहारे सबकी गणित को बड़बड़ा दिया। सपा- बसपा- भाजपा भी अपने आधार मतों को संजोय रखने के लिए मसक्त कर रही है तो कांग्रेस अपने क्ष्ेात्रीय नेताओं की नूरा कुश्ती से परेशान हैं। सपा प्रत्याशी अबरार खाॅ अपने स्वजातीय मत व पार्टी के परम्परागत वोट यादव मत के सहारे अपने को अजेय मान रहे हैे। जबकि बसपा अपने दलित मतों के सहारे मुस्लिम मतों पर डोरे डाल अपनी जीत पक्की करने की चाह में हैं। वहीं भाजपा को अपने सवर्ण मतों के साथ हिन्दूवादी मतों का धु्रवीकरण करने की प्रयास में है। कांग्रेस को अपनी नैया पार लगाने को राहुल गाॅधी व स्टार प्रचारक प्रियंका गाॅधी बाड्रा के जादुई करिष्मे का भरोसा है। इसी कड़ी में कक्कू पाण्डेय ने भाजपा व बसपा मतों में तथा मोनू सिंह सपा व भाजपा मतों में सेंध मारी कर मुकाबला रोचक बना दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com