भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इलाहाबाद जनपद के फूलपुर वि0स0 में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बाटला हाऊस कांड का मामला उठाकर उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल का साम्प्रदायिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस द्वारा यह दावा किया जाना कि बाटला हाऊस कांड की तस्वीरें देखकर उनकी अध्यक्षा को आंसू आ गए थे साबित करता है कि वोटों के लिए कांग्रेस संवेदनाओं की भी राजनीति करती है। कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट करे कि सोनिया जी के आंसू किसके लिए बहे? उनकी संवेदना बाटला हाऊस में मारे गए आतंकियों के प्रति थी या घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के प्रति। जिस कांग्रेस पार्टी के नेता आतंकियों के मारे जाने पर आंसू बहाते हैं और मारे गए आतंकियों के घरों में जाते हैं उनके हाथों मंे देश और प्रदेश की बागडोर सुरक्षित नहीं रहेगी।
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुनावी माहौल का साम्प्रदायिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए चुनाव आयोग को तत्काल इसका संज्ञान लेना चाहिए ताकि उत्तर प्रदेश का चुनावी माहौल विषाक्त न हो और साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े। बसपा सरकार द्वारा पिछले पांच सालों में सरकारी धन का जमकर दुरूपयोग हुआ है। धन के दुरूपयोग के साथ-साथ नियुक्तियों एवं भर्तियों में भी कई बड़े घोटाले हुए हैं। अभी शिक्षा विभाग में हुई नियुक्तियों में घोटाले के मामले को लेकर अदालत ने शिक्षा निदेशक को सजा सुनाई है। मेरा मानना है कि बसपा सरकार में हुए हर घोटाले के पीछे सत्ता में उच्चतम पदों पर बैठे लोगों का हाथ है। इसलिए जब भाजपा की सरकार बनेगी तो पिछले पांच वर्षों में हुए सभी घोटालों की एक जांच आयोग गठित कर सघन जांच की जाएगी और किसी भी दोषी भ्रष्टाचारी को बख्शा नही जाएगा।
श्री राजनाथ ंिसंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। जिस उत्साह से चुनावों में जनता मतदान कर रही है वह इस बात का संकेत है कि वह बसपा के कुशासन से मुक्ति चाहती है। केवल भाजपा ही जनता को इस कुशासन से मुक्ति दिला सकती है इसलिए मुझे आशा है कि इस चुनावों में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com