Categorized | लखनऊ.

कांग्रेस सबको साथ लेकर देश के विकास और खुशहाली के एजेण्डे पर काम कर रही है

Posted on 12 February 2012 by admin

डालीगंज रेलवे क्रांिसंग पर ऊपरगामी सेतु निर्माण को मुद्दा बनाते हुये आज कांग्रेस पार्टी ने आश्वस्त किया है कि वे इसकी राह में आने वाली रूकावटों को दूर कराकर जनता को परेशानियों से निजात दिलायंेगे। लखनऊ उत्तर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. नीरज बोरा के समर्थन में डालीगंज क्रासिंग के निकट आयोजित विजय संकल्प सभा में उमड़ी भीड़ को यह आश्वासन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दिया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि बसपा-भाजपा और सपा की उधेड़बुन केवल सत्ता के लिए है और उनके पास न कोई नीति है न एजेण्डा। कांग्रेस सबको साथ लेकर देश के विकास और खुशहाली के एजेण्डे पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में गैर कांग्रेसी सरकारों को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब जान चुकी है कि कौन भ्रष्ट है और कौन अपराधी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी विकास का पैमाना होती है परन्तु लखनऊ के लोग सफाई, सड़क, सीवर, बिजली-पानी आदि की बुनियादी समस्या झेल रहे हैं। उन्होंने लखनऊ-सीतापुर को जोड़ने वाली चार लेन सड़क के निर्माण हेतु केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये चार सौ नब्बे करोड़ की धनराशि के लिए यूपीए अध्यक्षा को धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि हर हाल में डालीगंज का ओवरब्रिज बनवाया जायेगा तथा कांग्रेस एक-एक वोट की कीमत विकास के माध्यम से अदा करेगी।
सिनेतारिका एवं कांग्रेस की स्टार प्रचारिका सुश्री नगमा ने यूपी के दो चरण में हुए भारी मतदान को उत्साहजनक बताते हुए कहा कि अब जनता पूरी तरह बदलाव को तैयार है। उन्होंने भाजपा को साम्प्रदायिक तथा सपा-बसपा को एक ही थैली का चट्टा-बट्टा बताया और कहा कि अन्य दलों से अलग सोनिया व राहुल सत्ता नहीं बल्कि आम-आवाम का दुःख दर्द मिटाने की लड़ाई में निकले हंै। यूपी के पिछड़ेपन के लिए गैर कांग्रेसी सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के समय विकास के मामले में उप्र का स्थान छठवां था जबकि आज सोलहवें स्थान पर पहुंच गया है। नीरज बोरा को सुयोग्य प्रत्याशी बताते हुए उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए सुश्री नगमा ने कहा कि डा. बोरा के नेतृत्व में नया इंकलाब आयेगा।
छोटे पर्दे के मशहूर हास्य कलाकार अनिरूद्ध मद्धेशिया द्वारा प्रस्तुत चुनावी चुटकुलों से सराबोर मतदान की अपील ने उपस्थित भीड़ को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर दिया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुये डा. नीरज बोरा ने कहा कि डालीगंज रेलवे क्रासिंग ऊपरगामी सेतु निर्माण की राह में भाजपा व बसपा ने रोड़े अटकाए हैं। उन्हांेने कहा कि प्रतिदिन अड़तालिस टेªनों के आवागमन के कारण इस क्रासिंग का फाटक अक्सर बन्द रहता है और वैकल्पिक मार्ग की दूरी अधिक होने के कारण जनता घण्टों जाम की समस्या झेलती है। रेलमंत्री को हमने ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि वे प्राथमिकता प्रदान करते हुये सेतु निर्माण की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी करायें।
जनसभा में पूर्व विधायक डी.पी. बोरा, शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला, महामंत्री राजेन्द्र पाण्डेय, आर.बी. सिंह, श्रीमती शैल सिंह, कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के चेयरमैन अरशी रज़ा, उ.प्र. कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के वाइस चेयरमैन बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, प्रदेश संयोजक अमरनाथ अग्रवाल, शहर अध्यक्ष नवीन जायसवाल, सेवा दल के चेयरमैन शाहकार अब्बास जैदी, डालीगंज वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम बाजपेयी, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन डा. सनाउलहक, उ.प्र. कांगेस व्यापार प्रकोष्ठ के जावेद खान ‘फिरोज’ रविप्रकाश गुप्ता, सैफ उस्मानी सैफी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्याम नारायण तिवारी, आर.बी. हल्दिया, गंगा सिंह, अरविन्द यादव सहित उपस्थित लोगो ने ‘जय हो’ के नारे के साथ पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
इसके पूर्व डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान के क्रम में आज कांग्रेस प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने नेहरू वाटिका, रिमोट सेसिंग कालोनी जानकीपुरम, सेक्टर एच., सीएसआईआर कालोनी, एल.पी.एस. व डालीगंज के अधिकतर इलाकों में घर घर जाकर वोट मांगे। जनसम्पर्क अभियान में सर्वश्री अरविन्द अग्रवाल, शिवशंकर अवस्थी, सुरेश तिवारी, प्रदीप मिश्रा, बजरंग प्रसाद शुक्ल, तेज कुमार यादव, रमेश्ंा लोधी, जितेन्द्र गुप्ता, डा. आर.एस. राय, कान्ति सिंह, राजेश अवस्थी, डा. कृष्ण गोपाल, सतीश वर्मा, रिक्की सिंह आदि ने डा. बोरा के नेतृत्व में जनता से मुलाकात कर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा।
उ.प्र. कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ, शहर कांगे्रस कमेटी, कांग्रेस फ्रन्टल संगठनों, नीरज बोरा फैन्स क्लब के लोगों ने आज अलग-अलग इलाकों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इसी श्रृंखला में वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती बिन्दू बोरा ने सुश्री अंजुम खान, मोहिनी राजपूत, डा. ममता, डा. पुष्पा शर्मा, प्रिया चैधरी, प्रतिभा, रजनी, पूजा चैधरी, शोभा देवी, मीना तिवारी, बबली बाजपेई, सरिता शुक्ला, हेमलता, मनीषा डेविड, सारिका वर्मा, आराधना तिवारी, मिथलेश सिंह, नीलम श्रीवास्तव, फरीदा खान, ज्योति सिंह, रेखा, रानी सिंह के साथ विभिन्न्ा क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर डा. बोरा को कामयाब बनाने की अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in