समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि पांच साल में बसपा सरकार ने सिर्फ अत्याचार किया है। जनहित के कामों से परहेज किया है। समाजवादी पार्टी सरकार ने अपने समय जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी, उन्हें ठप्पकर दिया। किसानों को बर्बाद कर दिया। व्यापारियों, वकीलों, शिक्षकों का दमन किया है। नौजवान बेरोजगारी के शिकार है। इस भ्रष्ट और अन्यायी सरकार को विधान सभा चुनावों में हटा देना है और समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाना है। विपक्षियों की जमानतें तक जब्त करा देना है।
श्री यादव आज पटियाली, कंाशीरामनगर, छिबरामऊ, कन्नौज और कानपुर नगर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने नौजवानों को देश की पूंजी बताते हुए उनसे अपने मताधिकार का बढ़चढ़ कर प्रयोग करने का आव्हान किया। श्री यादव ने याद दिलाया कि 18 वशर््ा की आयु में मताधिकार देने की मांग सर्वप्रथम समाजवादी नेता डा0 राममनोहर लोहिया ने उठाई थी। हम सबने भी उसके लिए संघशर््ा किया था। जेल तक गए थे। आज जो नौजवानों को अधिकार मिला है वह समाजवादियों के संघशर््ा का ही परिणाम है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बसपा सरकार के काले कारनामो से सभी वाकिफ है। समाजवादी पार्टी की सरकार में जिन नौजवानों को नौकरी नहीं दे सकें उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया गया, लड़कियों की पढ़ाई छूटने न पाए इसलिए कन्या विद्याधन योजना चलाई। दवा-पढ़ाई मुफ्त की। व्यापारियों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाई। चंुगी समाप्त की। नए विष्वविद्यालयों की स्थापना की। एक लाख शिक्षकों/शिक्षामित्रों का चयन किया।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही गरीब किसानों का 50 हजार रूपए तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। एक हजार रूपया बेरोजगारी भत्ता देगें। गरीब आदमी कैंसर, किडनी, लीवर और दिल की बीमारियों का इलाज मंहगा होने से इलाज नहीं करा पाते हैं। उन्हें मुफ्त चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। खिलाडि़यों को उचित सम्मान दिया जाएगा उन्हें नौकरी या धंधे के लिए मदद दी जाएगी। राज्यकर्मियों को तीन प्रमोशन दिए जाएगें।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान मुसलमान भाइयों का हुआ है। बुनकर बर्बाद हुए है। उनके माल को बेचने का और सस्ता सूत दिलाने का इंतजाम नहीं हुआ पिछली समाजवादी सरकार में बुनकरों को जो सुविधाएं मिल रही थी, फिर बढ़ाकर दी जाएगी। उन्होने मुस्लिमों को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने, सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयेाग की सिफारिश्ेां लागू कराने तथा उनके मदरसों-कब्रिस्तानों की सुरक्षा-सुविधाएं देने का भी वायदा किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com