Categorized | UP Elections

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 21111 मामलों में 31 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 16 February 2012 by admin

  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 117 मामलों  में 4 एवं अन्य 21 मामलों में 17 एफ0आई0आर0
  • 13311 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116   के तहत 15850 व्यक्ति पाबन्द
  • 234 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 59 अवैध असलहे, 41 कारतूस तथा 49 कारखाने सीज
  • आयकर विभाग के फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा आज 00.18 करोड़ रूपये जब्त किये

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 3596 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 3540 लीटर देशी एवं 56 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। आयकर विभाग के फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा आज 00.18 करोड़ रूपये जब्त किये।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने आज यहाॅं दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 21111 मामलों में 31 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 117 मामलों में कार्यवाई करते हुए 4 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 21 मामलों में 17 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 59 अवैध असलहे एवं 41 कारतूस जब्त करते हुये 15850 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 49 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 13311 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 234 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 16.61 लाख से अधिक व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4771 अवैध असलहे एवं 7432 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 22469 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11637 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.76 लाख से अधिक मामलों में कार्यवाई करते हुए 3171 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7027 मामलों में 2044 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 999 मामलों में 300 तथा अन्य 3236 प्रकरणों में 827 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक 5 लाख 40 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2.84 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 34.64 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in