समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में हो रहे चुनाव के तीसरे चरण तक पहुॅचते-पहुॅचते 2012 का मिशन लेकर निकले लोग गुस्से में कुर्ता उतार रहे है। प्रदेश के मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी को प्रचण्ड समर्थन देकर चैथे चरण का आगाज कर दिया है। लेकिन उधार के कमान्डरों से जंग नहीं जीती जाती। कांग्रेस बसपा ने समाजवादी पार्टी को सरकार बनाने से रोकने के लिए उधार के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। प्रदेश के लोगांें पर पांच वर्श तक जुल्म अत्याचार, उत्पीड़न करने वाली सरकार के दिन थोड़े बचे हैं। बसपा की भ्रश्ट सरकार को उखाड़ फेंको।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों को समय पर खाद, पानी, बिजली नहीं मिली। किसानों को ब्लैक में खाद और बदले मंे लम्बी लाइने,ं ऊपर से पुलिस की लाठियां मिली। किसानों को धान, गेहूॅ, आंवले का उचित मूल्य नहीं मिला। राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में पांच हजार करोड़ रूपए की लूट की गयी, डिप्टी सीएमओ, डा0 सचान की हत्या हो गयी और आज तक हत्या की जिम्मेदारी तय कर पाने में बसपा सरकार नाकाम रही।
श्री यादव ने कहा कि बसपा की सरकार में मायावती ने जीवित अवस्था में मूर्तियों को लगाकर समूचे प्रदेश केा पत्थर का प्रदेश बना दिया है। उन्हें थोड़ी बहुत सजा चुनाव आयोग ने दे दी है। बाकी सजा मतदाता समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में साइकिल का बटन दबाकर दे देगें। समूचे प्रदेश में समाजवादी पार्टी को रोकने की साजिशें चल रही है। जैसे-जैसे चुनावी चरण पूरे होंगे और समाजवादी पार्टी का ग्राफ बढ़ता जायेगा उनका गुस्सा बढ़ता जायेगा।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गो की हितैशी है। सबके सम्मान और विकास का ख्याल रखेगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुस्लिम भाई अच्छी तरह से जानते हैं कि रंगनाथ मिश्र आयोग और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कांग्रेस लागू नहीं होने दे रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इसे हूबहू लागू किया जायेगा। लड़कियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा मुफ्त, 10वीं पास छात्र/छात्राओं को टेबलेट और 12वीं पास को लैपटाप दिया जायेगा। नौजवानों के लिए नौकरियों के अवसर बेरेाजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन योजना पुनः लागू होगी। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षामित्रों, प्राथमिक शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों, किसान मित्रों और आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com