Archive | February, 2012

भाजपा कार्यक्रम (चुनावी जनसभाएं) 28 फरवरी, 2012

Posted on 28 February 2012 by admin

म0 श्री लालकृष्ण आडवाणी जी
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत सरकार    12.50 बजे पुवायां (वि0स0), शाहजहांपुर में जनसभा
14.25 बजे लखीमपुर सदर (वि0स0) में जनसभा

मा0 श्री राजनाथ सिंह जी
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा    11.35 बिल्सी (वि0स0), बदायूं में जनसभा
12.30 बजे पलिया (वि0स0), लखीमपुर में जनसभा
13.50 बजे ठाकुरद्वारा (वि0स0), मुरादाबाद में जनसभा
14.40 बजे नौगावां सादात (वि0स0), ज्योतिबाफुलेनगर में जनसभा
15.35 बजे चांदपुर (वि0स0), बिजनौर में जनसभा

मा0 कलराज मिश्र जी
सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    गाजियाबाद और मेरठ में चुनावी भ्रमण

मा0 श्री विनय कटियार जी,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    फैजाबाद में स्थानीय कार्यक्रम

मा0 मुख्तार अब्बास नकवी जी,
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    12.00 बजे रामपुर नगर (वि0स0) में जनसभा
14.00 बजे बुकनाला, संभल (वि0स0), भीमनगर में जनसभा
15.10 बजे सिरसीनगर, संभल (वि0स0), भीमनगर में जनसभा

मा0 सुश्री उमाभारती जी
पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेष    11.30 बजे चमरव्वा (वि0स0), रामपुर में जनसभा
12.30 बजे मिलक एवं रामपुर (वि0स0) में जनसभा
13.30 बजे बिलासपुर (वि0स0), रामपुर में जनसभा
14.15 बजे मीरगंज (वि0स0), बरेली में जनसभा
15.15 बजे बरेली (वि0स0) में जनसभा
16.00 बजे फरीदपुर (वि0स0), बरेली में जनसभा
17.00 बजे कटरा (वि0स0), शाहजहांपुर में जनसभा
17.30 बजे तिलहर (वि0स0), शाहजहांपुर में जनसभा
18.30 बजे शाहजहांपुर (वि0स0) में जनसभा

मा0 सूर्य प्रताप शाही जी
प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा    मुरादाबाद और जेपी नगर में बैठक एवं जनसम्पर्क

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उमा का ऐलान, बंद होंगे सारे कत्लखाने

Posted on 28 February 2012 by admin

हसनपुर/असमौली/संभल - भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती ने ऐलान किया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो सारे कत्लखाने बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने राष्ट्रवादी ताकतों से एकजुट होकर भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर वह एकजुट नहीं हुए तो उत्तर प्रदेश नष्ट हो जाएगा। सुश्री भारती यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित कर रही थीं।
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के आदमपुर में सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने ऐलान किया की भाजपा की सरकार बनने पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में सारे कत्लखाने बंद कर दिए जाएंगे और उन्हें चलाने वाले जेल जाएंगे। असमौली विधानसभा के एचैड़ा कंबोह में उमा ने कहा कि जिंदा गाय तो क्या कागज पर बनी गाय की तरफ आंख उठाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं संभल विधानसभा के हयातनगर में आयोजित स्वागत सभा में सुश्री भारती ने खुली घोषणा की कि यहां के सभी कत्लखानों को बंद कर मांस निर्यात के कारोबार पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के इस सघन दौरे में उमा ने खुला आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों में सपा और बसपा की सरकारों में यहां गाय की जान, नारी की इज्जत और गरीब की रोटी पर खुलेआम डाका डाला गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश लूटखोरों और अपराधियों का पनाहगाह बन गया। भाजपा की सरकार बनी तो यह गुंडई नहीं चलने दी जाएगी। जिन्हें जेल में होना चाहिए था, वे सपा और बसपा के टिकट पर विधानसभा पहुंच गए।
आदमपुर में उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता की बदहाली देखकर ही मैं पार्टी मे वापस आई हूं। उत्तर प्रदेश पर माया और मुलायम की गिद्ध दृष्टि है। इनके राज में खेतों में खाद पानी, उद्योगों को बिजली, नारी को सुरक्षा और बच्चों को पढ़ाई-दवाई नसीब नहीं हुई। सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों उत्तर प्रदेश चुनाव को मुद्दों से भटका रहे हैं। इस चुनाव का मुद्दा था अपराध, भ्रष्टाचार और मंहगाई। लेकिन कांग्रेस के साथ मिलकर सपा और बसपा ने मुसलमानों के आरक्षण को मुद्दा बना दिया क्योंकि वे जानते हैं कि अपराध, भ्रष्टाचार और मंहगाई के सवाल पर प्रदेश की जनता उनको खारिज कर देगी। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए उत्तर प्रदेश का विकास जरूरी है, इसलिए देश को बचाने के  लिए उत्तर प्रदेश को बचाना जरूरी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हमें मौका दिजिए हम प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे

Posted on 28 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने आज बरेली में राहुल गांधी के बयान पर प्रहार करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि हमें मौका दिजिए हम प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा कि पहले देश की तस्वीर बदले जहां उनकी सरकार है। कांगे्रस ने देश में घोटालों और भ्रष्टाचारियो की तस्वीर बना दी है। केन्द्र सरकार कुप्रबन्धन की शिकार है। उसके कई मंत्री जेल में हैं देश के गृह मंत्री भी जांच के शिकंजे में हैं। श्री मिश्र ने कहा कि केन्द्र के वित्त मंत्री जब-जब महंगाई के नियंत्रण की बात करते हैं महंगाई नियंत्रण से बाहर होती जाती है। केन्द्र में हमारी भी सरकार रही है हमने मूलभूत सुविधाओं को विस्तार किया वहीं महंगाई भी नियंत्रण मंे थी। आम आदमी राहत महसूस कर रहा था।
श्री मिश्र ने कहा कि कांगे्रस के लोग इस चुनाव में हताश व निराश हो चुके हैं। इसलिए जहां आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं वहीं अपरोक्ष रूप से राष्ट्रपति शासन का भय भी दिखा रहे हैें। प्रदेश की मायावती सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अल्पसंख्यकों के लिए लागू योजनाओं में जमकर घोटाला किया गया है। वहीं चीनी मिलों को बेचने में मायावती सरकार ने घोटाला करते हुए एक व्यवसायी को औने पांैने दाम पर चीनी मिलें बेच दी।  वहीं नोयडा में कोडि़यों के भाव किसानों की जमीन को बेच दी। मायावती मुलायम दोनों जहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं और कांगे्रस के अहसान तले दबे हैं। बसपा के तो आधे मंत्री लोकायुक्त की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए।
श्री मिश्र ने कहा कि शिक्षा विभाग में टीईटी में जो घोटाला हुआ है जिसमें कई गिरफ्तारियां हुई। एनआरएचएम घोटाले में अभी कितने लोगों के ऊपर कार्रवाई होगी पता नहीं कितने लोगों को जेल होगी यह पता नहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मा0 लोकायुक्त द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन पर मा0 लोक निर्माण मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं

Posted on 28 February 2012 by admin

मा0 मंत्री के रूप में श्री सिद्दीकी द्वारा किये गये किसी भी कार्य, निर्णय या प्रदान किये गये अनुमोदन के संबंध में आरोप नहीं लगाया गया

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मा0 लोकायुक्त को अवगत कराया गया है कि लोक निर्माण मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के विरूद्ध उनके (मा0 लोकायुक्त) द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन पर नियमानुसार शासन द्वारा कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं है।
यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस संबंध में मा0 लोकायुक्त को प्रेषित पत्र में उल्लिखित किया गया है कि उ0प्र0 लोकायुक्त तथा उपलोकायुक्त अधिनियम, 1975 की धारा 12(4) के अन्तर्गत मा0 लोकायुक्त के प्रतिवेदन में वर्णित संस्तुतियों के आधार पर श्री सिद्दीकी के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना विधिक रूप से सम्भव नहीं है। क्योंकि श्री सिद्दीकी के विरूद्ध जो आरोप लगाये गये हैं वे मा0 मंत्री के रूप में उनके द्वारा किये गये किसी कार्य अथवा निर्णय या प्रदान किये गये किसी अनुमोदन के विषय में नहीं हैं। जबकि उ0प्र0 लोकायुक्त तथा उपलोकायुक्त अधिनियम, 1975 की धारा 7 के अन्तर्गत मा0 लोकायुक्त के स्तर से किसी लोकसेवक के विरूद्ध लगाये गये उन्हीं आरोपों के विषय में जांच अथवा संस्तुति की जा सकती है, जिनमें ऐसे लोकसेवक द्वारा किया गया कोई कृत्य अथवा उनके द्वारा प्रदत्त अनुमोदन के आधार पर की गई किसी कार्यवाही का बिन्दु अन्र्तग्रस्त हो।
प्रवक्ता ने बताया कि मा0 लोकायुक्त से यह अनुरोध भी किया गया है कि वे अपने स्तर से परिवादी को अवगत करा दें कि उनके समक्ष प्रस्तुत आरोपों जैसे एजुकेशन सोसायटी का गठन, स्टाम्प शुल्क आदि की देयता के विषय में सुसंगत अधिनियमों/नियमों के अन्तर्गत सक्षम प्राधिकारी/अधिकारी के समक्ष कार्यवाही करने अथवा प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु परिवादी स्वतंत्र है।
शासकीय प्रवक्ता के अनुसार श्री सिद्दीकी के विरूद्ध मा0 लोकायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किये गये शिकायती पत्र में श्री सिद्दीकी के सम्बन्धियों द्वारा क्रय की गई भूमि के मूल्य एवं सम्पत्ति के मूल्य के स्टाम्प शुल्क की देयता एवं सोसायटी रजिस्ट्रेशन ऐक्ट के तहत एजुकेशन सोसायटी के गठन एवं सोसायटी द्वारा अर्जित की गई सम्पत्ति आदि के विषय में आरोप लगाये गये हैं। उन्होेंने कहा कि इन मामलों में सुसंगत अधिनियमों/नियमों के अन्तर्गत सक्षम प्राधिकारी/अधिकारी के समक्ष परिवादी द्वारा परिवाद प्रस्तुत किया जा सकता है तथा यह विषय मा0 लोकायुक्त को प्रदत्त क्षेत्राधिकार की परिधि में नहीं आता है।
प्रवक्ता ने बताया कि शासन द्वारा मा0 लोकायुक्त को प्रेषित पत्र में इस ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है कि यदि किसी लोकसेवक के विरूद्ध उसकी ज्ञात आय के स्रोतों से अधिक सम्पत्ति का कोई आरोप है तो इस हेतु मा0 लोकायुक्त सक्षम प्राधिकारी नहीं है। इस विषय में सुसंगत अधिनियमों/नियमों के अन्तर्गत विहित प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही करने हेतु परिवादी या कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र है।
प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि श्री सिद्दीकी के विरूद्ध लगाये गये आरोपों में मंत्री के रूप में उनके किसी कृत्य अथवा अनुमोदन के विषय में आपत्ति नहीं उठायी गयी है अतः यह आरोप मा0 लोकायुक्त के विधिक क्षेत्राधिकार की परिधि में न आने के कारण उनके विषय में की गई जांच एवं संस्तुतियों पर कार्यवाही किये जाने से विधिक असमंजसपूर्ण स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना है। अतः इस सन्दर्भ में शासन स्तर पर कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं है। शासन ने इस प्रकरण निक्षेपित किये जाने का भी अनुरोध किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस - चुनावी जनसभा

Posted on 28 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 28 फरवरी को बरेली, खीरी एवं मुरादाबाद में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी पूर्वान्ह 10.30बजे से      11.30बजे तक जनपद बरेली में जनसम्पर्क करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह 12.00 से 12.40बजे तक जनपद बदायूं के आंवला में, अपरान्ह 1.20बजे से 2.05बजे तक जनपद लखीमपुरखीरी के मोहम्मदी में एवं अपरान्ह 2.15बजे से 3.00बजे तक जनपद शाहजहांपुर के श्रीनगर में, अपरान्ह 4.00बजे से सायं 4.45बजे तक जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कल दिनांक 28फरवरी को जनपद भीमनगर के चंदौसी में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मंे आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
केन्द्रीय कानून मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी एवं सांसद श्री पी0एल0 पुनिया जी कल दिनांक 28फरवरी को बदायूं, दातागंज, कटरा एवं तिलहर विधानसभा क्षेत्र कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी कल दिनांक 28फरवरी को जनपद रामपुर के स्वार, नवाबगंज, चमरौवा एव पीलीभीत व रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सतपाल महराज जी कल दिनांक 28फरवरी को बदायूं, बढ़पुर, शाहजहांपुर एवं नगीना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Uttar Pradesh are voting to regain their self respect and on basic issues

Posted on 28 February 2012 by admin

In the five phases of elections held so far in Uttar Pradesh, every trend seems to suggest that after a long gap of 22 years the disenchanted and exploited people of Uttar Pradesh will provide the Congress Party with an opportunity to form a progressive, sensitive and honest government in the state. But the opposition parties seem to be perturbed by the massive popular support being received by the Congress party. Today, when the people of Uttar Pradesh are voting to regain their self respect and on basic issues like employment and development, the BJP is trying to use every trick in the book to push their communal and primitive agenda through.
It is saddening that a party like the Samajwadi Party which claims to have secular credentials has struck this devious and unholy alliance with the Bharatiya Janta Party.  It is in furtherance of this alliance that the Bharatiya Janta Party’s Varun Gandhi has become the spokesperson  and well wisher of the Samajwadi Party- this is the same Varun Gandhi who is facing the music for his hate-filled, venom spewing speech where he promised to chop of the hands and legs of people belonging to the  minority sections. Even though 128 seats ( i.e. more than 1/4th of the total seats in Uttar Pradesh) are yet to go  to the polls, in Varun Gandhi’s analysis which seems to be sponsored and motivated by this understanding between the SP and the BJP,  the Samajwadi Party would emerge as the single largest party. What is surprising and supremely ironical is that Varun Gandhi does not choose to repose the same confidence in his own party – the BJP as he does for the SP in terms of final tally of seats in the ongoing elections. Thereafter, there is an immediate statement by Akhilesh Yadav from the Samajwadi Party. Now any reasonable person would be able to see through this pre –planned series of events that the BJP and the SP are in cohorts with each other- one party having communal tendencies and the other casteist- with their common objective of trying (in vain) to halt the revival of the Congress Party and in effect the revival of the Aam Admi of Uttar Pradesh.  Both would benefit by splitting the “secular vote”  or by orchestrating some religious/communal strife by which the Hindu vote would consolidate towards the BJP and the Muslim vote towards the SP. And thereby the BJP and SP would achieve that the Uttar Pradesh is once again delivered to into the hands of anti-social and communal elements with a primitive, anti-development agenda. It was only in furtherance of this devious strategy that the BJP in cohorts with the BSP controlled state administrative machinery and the SP’s anti-social element tried to create strife between the Shias and Sunnis of Lucknow but they did not succeed in doing so.
On the one hand is BJP’s dramatics- they promise to fight against the criminalization of UP but have absolutely no qualms in doing business with the SP- a party notorious for its support to criminals. On the other hand we have the rank political opportunism of the SP which has been more than eager to participate in this “match fixing” of the worst kind. History stands testament and so do the secular populace of Uttar Pradesh that the perennial opportunist in Mulayam Singh Yadav saw absolutely no qualms in embracing one of the worst villains of the Babri Masjid Demolition- Kalyan Singh. Not only was he given a red carpet welcome but every wish of his was fully acceded to by the opportunistic Mulayam Singh Yadav. If you pay closer attention you shall also find that Mulayam Singh Yadav has always dithered from criticizing the Rashtirya Swayamsevak Sangh despite them openly branding minorities as “anti-nationals”.
Today when it is amply clear that the Congress party will emerge in a position to form the state government in Uttar Pradesh, the Samajwadi Party cannot swallow this bitter eventuality. Hence, they have formed this alliance with the BJP by which they intend to put all issues of development on the back burner and reignite communal strife.
The Congress party appeals to the voters of Uttar Pradesh and makes a fervent request to the Minorities of UP that they must all unite to defeat the unholy intentions of the SP and the BJP and must vote for the Congress party. It is the Congress party and the Congress party alone that can make the BJP bite dust. Those who have compromised on their so-called secular credentials and are hand in glove with the BJP can do little to stall the resurgence of the communal elements. It is with this hope that we once again appeal to the people of Uttar Pradesh that they reject the parties with a communal outlook and vote for a secular, clean and corruption-free government that only the Congress Party is in a position to provide in UP.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सबसे ज्यादा बौखलाहट कांग्रेस में दिखाई दे रही है

Posted on 28 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि राज्य विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की बढ़त को अब निर्विवाद रूप से स्वीकार किया जा रहा है। जनता ने बसपा के विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी को ही मान्यता दी है। इससे सबसे ज्यादा बौखलाहट कांग्रेस में दिखाई दे रही है जिसके तमाम नाटकीय क्रियाकलापों और मीडिया पर छा जाने की तमाम कोशिशों के बावजूद जनता में कोई लहर उसके पक्ष में नहीं पैदा हुई। निराशा में कांग्रेस के युवराज ने अपने दल के नेताओं के नाम का ही कागज मंच पर सार्वजनिक रूप से फाड़ डाला। कांग्रेस की सरकार न बनने पर राष्ट्रपतिराज लगने की धमकी भी दी गई।
कांग्रेस के महासचिव प्रदेश में कांग्रेस की डूबती नाव को बचाने में असफल होने पर इस तरह खिसियाये हैं कि वे समाजवादी पार्टी और इसके नेता को ही हर मौके पर निषाना बना रहे है। उन्हें बसपाराज के कुशासन और अत्याचार से शिकायत नहीं, भाजपा की बंटवारे की राजनीति की फिक्र नहीं उन्हें चिन्ता समाजवादी पार्टी से है। श्री मुलायम सिंह यादव की नीति के चलते ही लोकसभा में भाजपा के दुबारा सिंहासन पर बैठने की आशा पूरी नहीं हो सकी। वे समाजवादी पार्टी पर हमला कर प्रदेश की प्रगति और धर्मनिरपेक्षता की जीत के विरोधी बन रहे है। समाजवादी पार्टी को अपने लिए किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।
यह कौन नहीं जानता है कि श्री मुलायम सिंह यादव अपनी बात के बहुत धनी हैं। वे जो कहते हैं उसे पूरा भी करते है। जब वे 14वीं विधान सभा काल में मुख्यमंत्री थे उन्होने केन्द्र सरकार की सहायता के बिना स्वयं संसाधन जुटाकर कन्या विद्याधन,  लोकतंत्र सेनानी पेंशन, बेकारी भत्ता जैसी योजनाएं शुरू की थी। मुसलमानों की पुलिस में 15 प्रतिशत तक भर्ती की थी। केन्द्र के दबाव के बावजूद प्रदेश में वैट नहीं लागू किया था और व्यापारियों को इंस्पेक्टर राज तथा चुंगी से मुक्ति दी थी।
कांग्रेसी नेता समाजवादी घोषणा पत्र में किए गए वायदों पर जो उंगली उठा रहे हैं वह उनके अज्ञान का सूचक है। उनका यह बयान बचकाना है कि श्री मुलायम सिंह यादव के दावें पूरे नहीं होगें। सच तो यह है कि श्री मुलायम सिंह यादव पर ही मुसलमानों को विश्वास है। जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आई मुसलमानों-पिछड़ों, दलितों, गरीबों सभी के हित के लिए काम करती रही है। कांग्रेस का तो चरित्र ही दोहरा है। केन्द्र में यूपीए सरकार ने ही सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग बनाया। सच्चर कमेटी ने बताया कि कांग्रेस राज में मुसलमानों की हालत दलितों से भी बदतर है। आईएएस-आईपीएस जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में मुस्लिमों की कम हिस्सेदारी के लिए कांग्रेस ही दोषी है। कांग्रेस समझ लें कि मुसलमानों की असली दोषी वही है। अच्छा हो कांग्रेस चुनाव के दौरान भ्रम पूर्ण, अनर्गल बयानबाजी न करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदान के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में पूरा जोर

Posted on 28 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी ने अब अंतिम चरण के मतदान के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में पूरा जोर लगा दिया है। चुनावी सभाओं में आ रही भारी भीड़ समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता के रूझान को स्पष्ट जता रही है। इसके वरिष्ठ नेता लगातार चुनावी दौरे पर है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 28 फरवरी,2012 मंगलवार को जनपद मुरादाबाद,बदायूॅ और रामपुर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें। नेता विरोधी दल जनपद पीलीभीत, शाहजहाॅपुर और बरेली में जनसभाएं करेगें जबकि प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जनपद में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सघन प्रचार करेगें।
समाजवादी पार्टी प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव मंगलवार को 10Û40 बजे ग्राम परौली थाना बिल्सी जिला बदायूॅ में विधान सभा क्षेत्र बिसौली के प्रत्याशी श्री आशुतोष मौर्य उर्फ राजू तथा विधानसभा बिल्सी के प्रत्याशी श्री विमल कृष्ण अग्रवाल के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करेगें। उनकी दूसरी चुनावी सभा 11Û55 बजे विशप मण्डल इन्टर कालेज, बरेली में होगी। उनकी तीसरी महत्वूपर्ण सभा रामपुर में किले का मैदान में 1Û10 बजे होगी जहाॅ से पूर्व मंत्री मो0 आजम खाॅ प्रत्याशी है।
नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश विधान सभा श्री शिवपाल सिंह यादव पीलीभीत में 12Û25 बजे कस्बा बरखेड़ा में श्री हेमराज वर्मा, 1Û35 बजे कस्बा गडि़यां रंगीन, विधान सभा कटरा जनपद शाहजहाॅपुर में श्री राजेश यादव और 2Û35 बजे राजपुर कलां, विधान सभा आंवला, जनपद बरेली में श्री महिपाल सिंह यादव के पक्ष में मतदाताओं से मतदान की अपील करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव मंगलवार को लखीमपुर जनपद में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में 7 जनसभाओं को सम्बोधित करेगें। श्री यादव 10Û15 बजे पब्लिक इन्टर कालेज का मैदान, सम्पूर्णानगर में श्री कृष्णगोपाल पटेल विधान सभा पलिया, 11Û05 बजे निघासन चैराहे के पास का मैदान (झंडी रोड) में डा0 आर0ए0 उस्मानी (विधान सभा निघासन), 11Û50 बजे पब्लिक इन्टर कालेज का मैदान, गोला में श्री विनय तिवारी (विधान सभा गोला), 12Û50 बजे श्री कृष्ण राठौर का खाली खेत का मैदान, मोहम्मदी में मो0 इमरान अहमद (विधान सभा मोहम्मदी), 2Û05 बजे सिसैया चैराहे का मैदान में श्री यशपाल चैधरी (विधान सभा धौरहरा) 3Û00 बजे श्री संतराम वर्मा का खाली खेत का मैदान, मितौली में श्री सुनील कुमार भार्गव (विधान सभा कस्ता) तथा 3Û50 बजे श्रीनगर तेहुवा गांव कर्बला के पास का मैदान में श्री राम शरण भार्गव (विधान सभा श्रीनगर) के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुश्री मायावती का असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है

Posted on 28 February 2012 by admin

अपने करीबी सहयोगी श्री नसीमुद्दीन सिद्दकी के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही से इंकार किये जाने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है।
एक दर्जन से से भी अधिक विभाग देख रहें श्री सिद्दकी पर लगे आरोपों की सी0बी0आई0 जांच के लिए लोकायुक्त ने स्पष्ट तौर पर सिफारिश की थी। लोकायुक्त माननीय उच्चतम न्यायायल के माननीय न्यायमूर्ति रहें हैं और उन्होंने आरोपों की गहराई में जाने के बाद ही उसकी गम्भीरता को देखते हुए सी0बी0आई0 से जांच कराये जाने की अनुशंसा की थी, किन्तु मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बजाय जिस तरह से इस पूरे मुद्दे को ढण्डे बस्ते में डालने का कार्य किया और इस पूरे प्रकरण को पत्र के माध्यम से लोकायुक्त को वापस कर दिया, इससे उन लोगों को घोर निराशा हुयी होगी जो माननीय मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी तरह के कदम की तनिक भी उम्मीद रखतें थे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन््रद त्रिपाठी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री सुश्री मायावती श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पाक-साफ ही मानतीं हैं तो भी उनको लोकायुक्त की सिफारिशों की मुताबिक सी0बी0आई0 से जांच कराने में क्या दिक्कत है। इससे कम से कम दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता। लेकिन मुख्यमंत्री खुद इन आरोपों की असलियत से वाकि़फ हैं। इसीलिए किसी भी सक्षम एजेन्सी से जांच कराने से डर रहीं हैं।
त्रिपाठी ने कहा कि उनको सबसे बड़ा भय इस बात से है कि उनके सबसे बड़े करीबी मंत्री पर लगे आरोपों की सच्चाई यदि जनता के सामने आ गयी तो उसके काले छींटे खुद मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के दामन पर भी पडे़ंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतगणना हेतु प्रशासनिक तैयारियों की उल्टी गिनती प्रारम्भ हुई

Posted on 28 February 2012 by admin

आज से आठवें दिन 6मार्च को प्रत्याशी के नसीब का पिटारा खुलने वाला है। होली के ठीक दो दिन पहले उम्मीदवार का लेखा जोखा खोलने के लिए प्रशासन की तैयारी मुकम्मल इन्तजाम करने में जुट गयी है प्रशासन की तरफ से जो तैयारी चल रही है। आम जन के वहाँ पर पहुँचने के सारे रास्ते बन्द कर दिये जायेंगे वहाँ केवल वही दाखिल हो सकेंगे जिन पर प्रशासन का पहचान पत्र दिया जायेगा। प्रशासन की तरफ से जो खाका तैयार किया जा रहा है उसका ब्यौरा कुछ-कुछ इस प्रकार से आ रहा है। उसके मुताबिक तीनों शेडों में गिनती शुरू की जायेगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 मेजे सजाई जायंेगी इसके अलावा नतीजों की तस्वीर भी 22राउण्ड की गिनती के बाद ही शुरू की जायेगी। सबसे ज्यादा 27राउण्ड की गिनती सवायजपुर विधानसभा के लिये की जायेगी। इसके अलावा सण्डीला, हरदोई सदर, बिलग्राम-मल्लावाँ, बालामऊ के लिए वोटों की गिनती 25 राउण्ड चलेगी, शाहाबाद सीट के लिए 23 राउण्ड, गोपामऊ एवं साण्डी के लिए 22 राउण्ड की गिनती की जायेगी। इस प्रकार प्रशासनिक खाका मौजूदा समय में यही उपलब्ध हो रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in