आज से आठवें दिन 6मार्च को प्रत्याशी के नसीब का पिटारा खुलने वाला है। होली के ठीक दो दिन पहले उम्मीदवार का लेखा जोखा खोलने के लिए प्रशासन की तैयारी मुकम्मल इन्तजाम करने में जुट गयी है प्रशासन की तरफ से जो तैयारी चल रही है। आम जन के वहाँ पर पहुँचने के सारे रास्ते बन्द कर दिये जायेंगे वहाँ केवल वही दाखिल हो सकेंगे जिन पर प्रशासन का पहचान पत्र दिया जायेगा। प्रशासन की तरफ से जो खाका तैयार किया जा रहा है उसका ब्यौरा कुछ-कुछ इस प्रकार से आ रहा है। उसके मुताबिक तीनों शेडों में गिनती शुरू की जायेगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 मेजे सजाई जायंेगी इसके अलावा नतीजों की तस्वीर भी 22राउण्ड की गिनती के बाद ही शुरू की जायेगी। सबसे ज्यादा 27राउण्ड की गिनती सवायजपुर विधानसभा के लिये की जायेगी। इसके अलावा सण्डीला, हरदोई सदर, बिलग्राम-मल्लावाँ, बालामऊ के लिए वोटों की गिनती 25 राउण्ड चलेगी, शाहाबाद सीट के लिए 23 राउण्ड, गोपामऊ एवं साण्डी के लिए 22 राउण्ड की गिनती की जायेगी। इस प्रकार प्रशासनिक खाका मौजूदा समय में यही उपलब्ध हो रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com