समाजवादी पार्टी ने अब अंतिम चरण के मतदान के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में पूरा जोर लगा दिया है। चुनावी सभाओं में आ रही भारी भीड़ समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनता के रूझान को स्पष्ट जता रही है। इसके वरिष्ठ नेता लगातार चुनावी दौरे पर है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 28 फरवरी,2012 मंगलवार को जनपद मुरादाबाद,बदायूॅ और रामपुर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें। नेता विरोधी दल जनपद पीलीभीत, शाहजहाॅपुर और बरेली में जनसभाएं करेगें जबकि प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जनपद में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में सघन प्रचार करेगें।
समाजवादी पार्टी प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव मंगलवार को 10Û40 बजे ग्राम परौली थाना बिल्सी जिला बदायूॅ में विधान सभा क्षेत्र बिसौली के प्रत्याशी श्री आशुतोष मौर्य उर्फ राजू तथा विधानसभा बिल्सी के प्रत्याशी श्री विमल कृष्ण अग्रवाल के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करेगें। उनकी दूसरी चुनावी सभा 11Û55 बजे विशप मण्डल इन्टर कालेज, बरेली में होगी। उनकी तीसरी महत्वूपर्ण सभा रामपुर में किले का मैदान में 1Û10 बजे होगी जहाॅ से पूर्व मंत्री मो0 आजम खाॅ प्रत्याशी है।
नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश विधान सभा श्री शिवपाल सिंह यादव पीलीभीत में 12Û25 बजे कस्बा बरखेड़ा में श्री हेमराज वर्मा, 1Û35 बजे कस्बा गडि़यां रंगीन, विधान सभा कटरा जनपद शाहजहाॅपुर में श्री राजेश यादव और 2Û35 बजे राजपुर कलां, विधान सभा आंवला, जनपद बरेली में श्री महिपाल सिंह यादव के पक्ष में मतदाताओं से मतदान की अपील करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव मंगलवार को लखीमपुर जनपद में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में 7 जनसभाओं को सम्बोधित करेगें। श्री यादव 10Û15 बजे पब्लिक इन्टर कालेज का मैदान, सम्पूर्णानगर में श्री कृष्णगोपाल पटेल विधान सभा पलिया, 11Û05 बजे निघासन चैराहे के पास का मैदान (झंडी रोड) में डा0 आर0ए0 उस्मानी (विधान सभा निघासन), 11Û50 बजे पब्लिक इन्टर कालेज का मैदान, गोला में श्री विनय तिवारी (विधान सभा गोला), 12Û50 बजे श्री कृष्ण राठौर का खाली खेत का मैदान, मोहम्मदी में मो0 इमरान अहमद (विधान सभा मोहम्मदी), 2Û05 बजे सिसैया चैराहे का मैदान में श्री यशपाल चैधरी (विधान सभा धौरहरा) 3Û00 बजे श्री संतराम वर्मा का खाली खेत का मैदान, मितौली में श्री सुनील कुमार भार्गव (विधान सभा कस्ता) तथा 3Û50 बजे श्रीनगर तेहुवा गांव कर्बला के पास का मैदान में श्री राम शरण भार्गव (विधान सभा श्रीनगर) के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com