भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने आज बरेली में राहुल गांधी के बयान पर प्रहार करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि हमें मौका दिजिए हम प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा कि पहले देश की तस्वीर बदले जहां उनकी सरकार है। कांगे्रस ने देश में घोटालों और भ्रष्टाचारियो की तस्वीर बना दी है। केन्द्र सरकार कुप्रबन्धन की शिकार है। उसके कई मंत्री जेल में हैं देश के गृह मंत्री भी जांच के शिकंजे में हैं। श्री मिश्र ने कहा कि केन्द्र के वित्त मंत्री जब-जब महंगाई के नियंत्रण की बात करते हैं महंगाई नियंत्रण से बाहर होती जाती है। केन्द्र में हमारी भी सरकार रही है हमने मूलभूत सुविधाओं को विस्तार किया वहीं महंगाई भी नियंत्रण मंे थी। आम आदमी राहत महसूस कर रहा था।
श्री मिश्र ने कहा कि कांगे्रस के लोग इस चुनाव में हताश व निराश हो चुके हैं। इसलिए जहां आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं वहीं अपरोक्ष रूप से राष्ट्रपति शासन का भय भी दिखा रहे हैें। प्रदेश की मायावती सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अल्पसंख्यकों के लिए लागू योजनाओं में जमकर घोटाला किया गया है। वहीं चीनी मिलों को बेचने में मायावती सरकार ने घोटाला करते हुए एक व्यवसायी को औने पांैने दाम पर चीनी मिलें बेच दी। वहीं नोयडा में कोडि़यों के भाव किसानों की जमीन को बेच दी। मायावती मुलायम दोनों जहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं और कांगे्रस के अहसान तले दबे हैं। बसपा के तो आधे मंत्री लोकायुक्त की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए।
श्री मिश्र ने कहा कि शिक्षा विभाग में टीईटी में जो घोटाला हुआ है जिसमें कई गिरफ्तारियां हुई। एनआरएचएम घोटाले में अभी कितने लोगों के ऊपर कार्रवाई होगी पता नहीं कितने लोगों को जेल होगी यह पता नहीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com