Archive | January 25th, 2012

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012

Posted on 25 January 2012 by admin

दूसरा चरण

    दूसरे चरण में कुल 1201 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे।
    आज नामांकन पत्रों की जांच की गयी।
    जांच के दौरान 57 नामांकन पत्र निरस्त किये गये।
    1144 नामांकन पत्र वैध पाये गये।
    नाम वापस लेने की अन्तिम तिथि  27 जनवरी है।

तीसरे चरण का नामांकन

    तीसरे चरण में आज 191 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
    तीसरे चरण में अब तक कुल 249 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
    नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 28 जनवरी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चैथे चरण का नामांकन

Posted on 25 January 2012 by admin

    प्रदेश के विधानसभा निर्वाचन में चैथे चरण के 11 जिलों के 56 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 25 जनवरी से प्रारम्भ हो रही है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह 11.00 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जायेगी।
    चैथे चरण में 5 मण्डलों-लखनऊ, फैजाबाद, कानपुर, चित्रकूटधाम, एवं इलाहाबाद के 11 जिलों-हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, छत्रपति शाहूजी महराजनगर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी।
    चैथे चरण में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 1.73 करोड़ है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या लगभग 96.46 लाख महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 77.66 लाख है।
    चुनाव वाले जनपदों में लगभग 13 हजार पोलिंग सेन्टर तथा लगभग 18 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 19 हजार ईवीएम का प्रयोग होगा।
    मतदान 19 फरवरी को होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

JDU(Janata Dal United) Candidate List for UP Election 2012

Posted on 25 January 2012 by admin

picture-025picture-027

Comments (0)

लगातार मौतो के पीछे बहुत बड़ी साजिश का शक जताया

Posted on 25 January 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने एनआरएचएम घोटाले के गवाहों की हो रही लगातार मौतोेें के पीछे बहुत बड़ी साजिश का शक जताया है। इसलिए इस पूरे मामले की जांच बहुत बारीकी से कराने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया है। जिससे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। उन्होने कहा कि सीबीआई की जांच पर अब लोगों का भरोसा डगमगा रहा है क्योकि सीबीआई इस घोटाले के बडे़ और असली साजिशकर्ता को बचा रही है।
सीबीआई के द्वारा जांच की जा रही एनआरएचएम घोटाले की गुत्थी के पीछे 8000 करोड के घोटाले का मामला है। जिसमें मुलायम सिंह से लेकर मायावती के कार्यकाल में लूट मचाई गई है। घोटाले की नींव मुलायम सिंह के शासनकाल में पड़ी और मायावती की सत्ता में ये न सिर्फ बदस्तूर जारी रही बल्कि नई बुलंदी पर पहुंची। अब इस घोटाले को छुपाने के लिए सबसे बडी साजिश रची जा रही है। जिसके चलते दो पूर्व सीएमओ डाॅ विनोद आर्य और डाॅ वीपी सिंह की हत्या हुई, एक डिप्टी सीएमओ डाॅ वाईएच सचान की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई और अब सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील वर्मा की आत्महत्या। जो ये साफ करती है कि इस करोडों-अरबों की लूट में जांच तो बस बड़े मुहरों को बचाने का खेल मात्र है।
श्री कलराज मिश्र जी ने कहा कि ये जांच का खेल तब तक चलता रहेगा जब तक कि इस मामले से जुडे रसूखदारों को क्लीनचिट नहीं दी जाती है। नियंत्रण एवं महालेखा परिक्षक ने अपने आॅडिट में साफ कहा है कि एनआरएचएम की लूट का खेल मुलायम सिंह के शासन में शुरू हुआ था और मायावती के शासन में भी जारी है। इसकेे कारण गरीब, मासूम तक पहुंचने वाली दवा खुद भ्रष्टाचार की बीमारी से ग्रस्त हो गई। आज तक इस मर्ज का दवा नहीं ढूढ़ी जा सकी, क्यांेकि इस मर्ज की थाह लेने वाला डाॅक्टर ही नहीं चाहता कि ये मर्ज को कैेसे ठीक किया जाय। भाजपा का स्पष्ट मानना है कि इस मर्ज का इलाज अब देश के सबसे बडे सर्जन यानी प्रधानमंत्री की देख-रेख में किया जाना चाहिए। बीजेपी को पूरा विश्वास है अगर जांच निष्पक्षता से हुई तो मुलायम सिंह और मायावती जेल में जायेंगे। जिन्हे कांग्रेस अब तक बचाती आ रही है। यूपीए की सरकार घोटाले के बडे़ गुनाहगारों को पकडने की बजाय छोटे गुनाहगारों पर कार्रवाई कर इसे निपटाना चाहती हैं।
श्री कलराज मिश्र ने बहुत तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि इन हत्याओं के पीछेे एक बड़ी साजिश है। जिन्ह़़ंे या तो सुराग दबाने के लिए रास्ते से हटाया जा रहा है या फिर इस घोटाले के असली सूत्रधार तक न पहुंचने देने के लिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मैक्स ने ‘‘सारे हफ्ते लगे रहो…वीकेंड पर पड़े रहो‘‘ अभियान को किया तेज

Posted on 25 January 2012 by admin

हिन्दी फिल्मों और विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण करने वाले भारत के सबसे लोकप्रिय चैनल मैक्स ने सप्ताहांत के दौरान दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों को प्रचारित करने के लिए अपने नए अभियान ‘‘सारे हफ्ते लगे रहो…वीकेंड पर पड़े रहो‘‘ को आॅन-ग्राउंड प्रसारित करने की योजना बनाई है। मैक्स ने इस संचार अभियान को हाल ही में अपने चैनल पर शुरू किया था। इस अभियान के माध्यम से मैक्स सप्ताहांत पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों की दर्शक संख्या अधिक-से-अधिक बढ़ाना चाहता है।

‘‘सारे हफ्ते लगे रहो…. वीकेंड पर पड़े रहो‘‘ अभियान की शुरूआत मैक्स पर वीकेंड के दौरान प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के प्रति दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई थी। मैक्स पर सप्ताहांत के दौरान सदाबहार सुपरहिट फिल्मों का प्रसारण किया जाता है। वीकेंड प्रोग्राम्स को प्रोमोट करने के लिए टेलीविजन, सोशल मीडिया और आॅनलाइन मंच पर 3 श्रृंखलाओं को पेश किया गया था। ये तीनों हास्य विज्ञापन फिल्में केन्द्रीय संचार थीम पर आधारित थी और इसमें दिखाया गया था कि पूरे सप्ताह काम में व्यस्त रहने के बाद सप्ताहांत पर मैक्स पर दिखाई जाने वाली ब्लाॅकबस्टर फिल्मों को देखना, खुद को तरोताजा करने कर सबसे बेहतर उपाय है।

अब इस अभियान को आॅनग्राउंड (पर्दे से बाहर) शुरू करने के लिए मैक्स ने वीकेंड पर विभिन्न माॅल्स में विशिष्ट कार्यक्रमों को पेश करने की योजना बनाई है। इसके तहत 11 शहरों - मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, नागपुर, जयपुर, वाराणसी, मेरठ और आगरा में स्थित माॅल में इस अभियान को शुरू किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर मैक्स माॅल में एक बेडरूम/हाॅल सेटअप स्थापित करने जा रहा है। यहां पर एक टीवी स्क्रीन लगाई जाएगा, जिस पर दर्शक पूरे दिन आराम से बैठकर मैक्स पर प्रसारित होने वाली फिल्मों को देख सकेंगे। इसका उद्देश्य मैक्स पर वीकेंड के मनोरंजक कार्यक्रमों को प्रोमोट करना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पेंशनर 28 जनवरी तक बचत विवरण व पैन नम्बर की सूचना दें

Posted on 25 January 2012 by admin

समय से सूचना न देने पर पेंशन से आयकर कटौती होगी

मुख्य कोषाधिकारी बाई.सी. यादव ने सूचित किया है कि आगरा कोषागार से पेंशन पा रहे समस्त पेंशनर्स से वित्तीय वर्ष 2011-12 का अपना आयकर आगणन कोषागार कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया था परन्तु अभी तक अनेक पेंशनर्स ने आगणन कोषागार कार्यालय मे उपलब्ध नही कराया है।
श्री यादव ने कहा है कि इस वित्तीय वर्ष 2011-12 में प्राप्त की गयी पेंशन/आय से आयकर कटौती में छूट प्राप्त करने हेतु बचतों का विवरण एवं पैन नम्बर की छायाप्रति सहित कोषागार आगरा में 28 जनवरी 2012 तक अवश्य प्रस्तुत कर दें अन्यथा आयकर विवरण एवं पैन नम्बर की छाया प्रति प्राप्त न होने पर पेंशन से आयकर कटौती की कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व विधायक को आया गुस्सा, कर ली हाथी की सवारी

Posted on 25 January 2012 by admin

photo-news-no-04साण्डी विधानसभा से घोषित प्रत्याशी सपा का टिकट कटने से खफा हो गये और पूर्व विधायक शिवप्रसाद वर्मा ने सोमवार को वसपा का दामन थामकरके हाथी की सवारी करने की घोषणा कर दी है। कैबिनेट मन्त्री अब्दुल मन्नान की मौजूदगी मे उन्होने कहा कि सपा से टिकट कटने की पीडा को उन्होने रोते रोते बयान किया और कहा कि अन्तिम समय मे हमसे टिकट छीना गया है अब सपा को हराना ही हमारा मकसद रहेगा। मन्त्री मन्नान ने उनका घर वापसी पर स्वागत किया। प्रेस वार्ता मे पूर्व विधायक शिवप्रसाद ने कहा कि उनका घोषित टिकट काटकर राजेश्वरी को दिया गया है और पार्टी ने हमे धोखा दिया है ये सुनकर हमारी हालत ऐसी बिगड गई कि हम लखनऊ के एक अस्पताल मे एक माह तक भर्ती रहे और अपने चिकित्सक से अनुमति लेकर आप लोगो के बीच मे आये है। अपनी पीड़ा व्यक्त करके वो रो पडे़ और कहा कि अब हम डोर टू डोर अपने अपमान का बदला लोगो को बताकर सपा को हराऊगाॅ। सपा प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करके उसे जीतने नही दूगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पांच बजे के बाद भी कतार मे लगे होने पर आप वोट डाल सकेंगें

Posted on 25 January 2012 by admin

विधानसभा चुनाव 2012 को अगर आप पहले से जाकर अपनी लाइन मे लग जाते है जिसका निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का है तो समय समाप्त होने पर भी अगर आप लाइन मे खडे है तो आपको निराश नही होना पडेगा। आप अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकेगे। इसके अलावा महिलाओ को कुछ अलग से प्राथमिकताये देने को चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है इसमे नियम ये आया है कि मतदात लाइन मे एक पुरूष और एक महिला को मताधिकार का प्रयोग करने का मौका पहले दिया जाता था, अबकि बार आयोग द्वारा एक पुरूष के बाद दो महिलाओ को वोट करने का  प्रयोग करने का सुअवसर मिल रहा है निर्वाचन अधिकारियो के अनुसार इसी प्रकार की अन्य सुविधाये भी दी जा रही है। मताधिकार का समय 8 बजे से शाम 5 बजे तक का है परन्तु यदि कतार लगी रहती है और आप 5 बजे के पहले आजाते है तो मत का प्रयोग करने का सुअवसर आप को मिलेगा इससे आप को वन्चित नही रखा जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव कार्य मे लापरवाही पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर गाज

Posted on 25 January 2012 by admin

जीआईसी मे पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण कार्य ते उपबेसिक शिक्षा अधिकारी मीरा सक्सेना तथा चार खण्ड शिक्षा अधिकारियो मे बेहन्दर ब्लाक के सुरेश चन्द्र खण्ड शिक्षा अधिकारी, भरावन की सुमन पान्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी, मल्लावा की पूनम वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी, माधौगंज की नीलम वर्मा की रिजर्व मास्टर ट्रेनर नामित करके समय से उपस्थिति रहने का निर्देश दिया गया था। परन्तु वे लोग समय से नही पहुच सके तब सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी ने पाचो अधिकारियो को प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अनुपस्थित रहने पर इसे गम्भीरता से लिया, और आदेश निर्गत किया कि इनका 20 जनवरी का वेतन रोक दिया जाये तथा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण भी मांगा गया। सन्तोषजनक उत्तर यदि नही दिया गया तो दण्डात्मक कार्यवाही के लिये शासन को लिखा जायेगा। सीडीओ की इस कार्यवाही से बेसिक शिक्षा विभाग मे खलबली मच गई है। इस सम्बन्ध मे जब बीएसए द्वारा जानकारी ली गई तो इन्होने बताया कि सत्बन्धित उपबेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियो को कार्यवाही से अवगत करा दिया गया है, सीडीओ द्वारा तीन दिन मे जवाव मांगा गया है। स्मरणीय है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 जनवरी से 22 जनवरी तक दो पालियो मे चल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चन्दन की 2 कुन्टल लकड़ी के साथ एक दबोचा गया

Posted on 25 January 2012 by admin

सण्डीला तहसील कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम को एक कार से 2 कुन्टल लकडी समेत एक को दवोच लिया। सूचना पर पहुची पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही प्रारम्भ की। पुलिस ने जानकारी प्राप्त की कि लकडी की कीमत लगभग चार लाख के आसपास है घटना अतरौली रोड पर एक एम्बेसडर कार जिसमे चन्दन की लकडी कन्नौज ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। एसएसआई टी0एन0 त्रिपाठी तथा एसएसआई बी0एन0 सिह की अगुवाई मे पुलिस ने घेरावन्दी करके मुसौला गाॅव के पास कार को रोका। पकडे गये युवक के पास 17210 रूपये और दो मोबाइल बरामद किये। युवक ने अपना नाम स्वतन्त्र कुमार कटियार निवासी यूसुफ नगर उन्नाव बताया। पुलिस के अनुसार काफी समय से चन्दन की लकडी की तस्करी होने की सूचनायंे मिल रही थी। लकडी को लेकर उसे सील कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in