जीआईसी मे पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण कार्य ते उपबेसिक शिक्षा अधिकारी मीरा सक्सेना तथा चार खण्ड शिक्षा अधिकारियो मे बेहन्दर ब्लाक के सुरेश चन्द्र खण्ड शिक्षा अधिकारी, भरावन की सुमन पान्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी, मल्लावा की पूनम वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी, माधौगंज की नीलम वर्मा की रिजर्व मास्टर ट्रेनर नामित करके समय से उपस्थिति रहने का निर्देश दिया गया था। परन्तु वे लोग समय से नही पहुच सके तब सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी ने पाचो अधिकारियो को प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अनुपस्थित रहने पर इसे गम्भीरता से लिया, और आदेश निर्गत किया कि इनका 20 जनवरी का वेतन रोक दिया जाये तथा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये स्पष्टीकरण भी मांगा गया। सन्तोषजनक उत्तर यदि नही दिया गया तो दण्डात्मक कार्यवाही के लिये शासन को लिखा जायेगा। सीडीओ की इस कार्यवाही से बेसिक शिक्षा विभाग मे खलबली मच गई है। इस सम्बन्ध मे जब बीएसए द्वारा जानकारी ली गई तो इन्होने बताया कि सत्बन्धित उपबेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियो को कार्यवाही से अवगत करा दिया गया है, सीडीओ द्वारा तीन दिन मे जवाव मांगा गया है। स्मरणीय है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 जनवरी से 22 जनवरी तक दो पालियो मे चल रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com