प्रदेश के विधानसभा निर्वाचन में चैथे चरण के 11 जिलों के 56 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 25 जनवरी से प्रारम्भ हो रही है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह 11.00 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जायेगी।
चैथे चरण में 5 मण्डलों-लखनऊ, फैजाबाद, कानपुर, चित्रकूटधाम, एवं इलाहाबाद के 11 जिलों-हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, छत्रपति शाहूजी महराजनगर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी।
चैथे चरण में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 1.73 करोड़ है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या लगभग 96.46 लाख महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 77.66 लाख है।
चुनाव वाले जनपदों में लगभग 13 हजार पोलिंग सेन्टर तथा लगभग 18 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 19 हजार ईवीएम का प्रयोग होगा।
मतदान 19 फरवरी को होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com