भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने एनआरएचएम घोटाले के गवाहों की हो रही लगातार मौतोेें के पीछे बहुत बड़ी साजिश का शक जताया है। इसलिए इस पूरे मामले की जांच बहुत बारीकी से कराने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया है। जिससे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। उन्होने कहा कि सीबीआई की जांच पर अब लोगों का भरोसा डगमगा रहा है क्योकि सीबीआई इस घोटाले के बडे़ और असली साजिशकर्ता को बचा रही है।
सीबीआई के द्वारा जांच की जा रही एनआरएचएम घोटाले की गुत्थी के पीछे 8000 करोड के घोटाले का मामला है। जिसमें मुलायम सिंह से लेकर मायावती के कार्यकाल में लूट मचाई गई है। घोटाले की नींव मुलायम सिंह के शासनकाल में पड़ी और मायावती की सत्ता में ये न सिर्फ बदस्तूर जारी रही बल्कि नई बुलंदी पर पहुंची। अब इस घोटाले को छुपाने के लिए सबसे बडी साजिश रची जा रही है। जिसके चलते दो पूर्व सीएमओ डाॅ विनोद आर्य और डाॅ वीपी सिंह की हत्या हुई, एक डिप्टी सीएमओ डाॅ वाईएच सचान की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई और अब सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील वर्मा की आत्महत्या। जो ये साफ करती है कि इस करोडों-अरबों की लूट में जांच तो बस बड़े मुहरों को बचाने का खेल मात्र है।
श्री कलराज मिश्र जी ने कहा कि ये जांच का खेल तब तक चलता रहेगा जब तक कि इस मामले से जुडे रसूखदारों को क्लीनचिट नहीं दी जाती है। नियंत्रण एवं महालेखा परिक्षक ने अपने आॅडिट में साफ कहा है कि एनआरएचएम की लूट का खेल मुलायम सिंह के शासन में शुरू हुआ था और मायावती के शासन में भी जारी है। इसकेे कारण गरीब, मासूम तक पहुंचने वाली दवा खुद भ्रष्टाचार की बीमारी से ग्रस्त हो गई। आज तक इस मर्ज का दवा नहीं ढूढ़ी जा सकी, क्यांेकि इस मर्ज की थाह लेने वाला डाॅक्टर ही नहीं चाहता कि ये मर्ज को कैेसे ठीक किया जाय। भाजपा का स्पष्ट मानना है कि इस मर्ज का इलाज अब देश के सबसे बडे सर्जन यानी प्रधानमंत्री की देख-रेख में किया जाना चाहिए। बीजेपी को पूरा विश्वास है अगर जांच निष्पक्षता से हुई तो मुलायम सिंह और मायावती जेल में जायेंगे। जिन्हे कांग्रेस अब तक बचाती आ रही है। यूपीए की सरकार घोटाले के बडे़ गुनाहगारों को पकडने की बजाय छोटे गुनाहगारों पर कार्रवाई कर इसे निपटाना चाहती हैं।
श्री कलराज मिश्र ने बहुत तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि इन हत्याओं के पीछेे एक बड़ी साजिश है। जिन्ह़़ंे या तो सुराग दबाने के लिए रास्ते से हटाया जा रहा है या फिर इस घोटाले के असली सूत्रधार तक न पहुंचने देने के लिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com