विधानसभा चुनाव 2012 को अगर आप पहले से जाकर अपनी लाइन मे लग जाते है जिसका निर्धारित समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का है तो समय समाप्त होने पर भी अगर आप लाइन मे खडे है तो आपको निराश नही होना पडेगा। आप अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकेगे। इसके अलावा महिलाओ को कुछ अलग से प्राथमिकताये देने को चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है इसमे नियम ये आया है कि मतदात लाइन मे एक पुरूष और एक महिला को मताधिकार का प्रयोग करने का मौका पहले दिया जाता था, अबकि बार आयोग द्वारा एक पुरूष के बाद दो महिलाओ को वोट करने का प्रयोग करने का सुअवसर मिल रहा है निर्वाचन अधिकारियो के अनुसार इसी प्रकार की अन्य सुविधाये भी दी जा रही है। मताधिकार का समय 8 बजे से शाम 5 बजे तक का है परन्तु यदि कतार लगी रहती है और आप 5 बजे के पहले आजाते है तो मत का प्रयोग करने का सुअवसर आप को मिलेगा इससे आप को वन्चित नही रखा जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com