Archive | January, 2012

हैट्रिक के फिराक में बसपा विधायक मगेलू राम दस करोड़ से भी अधिक सम्पत्ति के मालिक

Posted on 25 January 2012 by admin

विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के  लिए  आज बीस प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के  प्रत्याशी व दो बार से लगातार रह रहे विधायक भगेलू राम की सम्पत्ति दस करोड़ से भी अधिक है। उक्त जानकारी आज  कादीपुर विधान सभा प्रत्याशी  भगेलू राम ने नामांकन के दौरान अपने शपथ पत्र में बताया। इसके अतिरिक्त एक पेट्रोल पम्प के भी मालिक हैं। शपथ पत्र के अनुसार  चल सम्पत्ति में आठ करोड़ तिहत्तहर लाख चैरासी हजार दो सौ सैंतालिस रुपया तथा अचल सम्पत्ति में एक करोड़ पच्चीस लाख की सम्पत्ति तथा दसके अतिरिक्त एक पेटोªल पम्प के भी मालिक हंै। दस वर्ष पूर्व विधयाक चुने गये कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के भगेलू राम कादीपुर तहसील में वकालत करते थे और एक साईकिल के मालिक थे और आज दस वर्ष बाद दो बार लगातार विधायक चुनने के बाद उनकी  कुल सम्पत्ति दस करोड़ से भी अधिक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी, 2012 को

Posted on 25 January 2012 by admin

महामहिम श्री राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी करेंगे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश में आगामी 25 जनवरी 2012 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार इस अवसर पर प्रत्येक बूथों पर विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले मतदाताओं को शपथ दिलाई जायेगी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के महामहिम श्री राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी भाग लेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल महामहिम श्री राज्यपाल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सृजन प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात् उसका अवलोकन करेंगे। मण्डलायुक्त, लखनऊ श्री प्रशांत त्रिवेदी श्री राज्यपाल एवं अतिथियों का स्वागत करेंगे। इसके पश्चात् महामहिम श्री राज्यपाल मतदाताओं को शपथ दिलायेंगे। उन्होंने बताया कि श्री राज्यपाल द्वारा मतदाता सूची सर्च इंजन व एसएमएस आधारित सूचना प्रेषण व्यवस्था, सी0डी0, सोविनियर तथा मतदान लोगो का विमोचन किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि श्री राज्यपाल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार तथा मतदान पहचान पत्रों का वितरण भी किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा, प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्रा, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त भी समारोह को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् महामहिम श्री राज्यपाल का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग की ब्राण्ड एम्बेस्डर श्रीमती मालिनी अवस्थी/एनएसएस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण होगा। लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार सागर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने जिलों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बूथ लेबल आफीसर (बी0एल0ओ0) द्वारा बूथ पर प्रातः 11ः00 बजे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वी0आर0सी0) पर सायं 3ः00 बजे तथा जिला मुख्यालयों पर सायं 5ः00 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में युवाओं तथा महिलाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित जिलों के कालेजो/महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाये। सभी केन्द्रों पर मतदाताओं को बैज लगाया जायेगा तथा मतदाता शपथ दिलायी जायेगी।
श्री सिन्हा के अनुसार स्कूल/कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन कराया जायेे, इस प्रयोजन हेतु कालेजों के प्रधानाचार्य/निदेशकों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली जाये। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों की विभिन्न समाचार पत्रों की पेपर कटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई जाये तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस), एनसीसी तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड के वालेन्टियर्स का पूरा सहयोग प्राप्त किया जाये। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रमुख/स्थानीय समाचार पत्रों आदि में संबंधित जिले के जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन हेतु आयोग के निर्देशों के अनुरूप जिला तहसील तथा पोलिंग सेन्टर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्तों तथा सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी आयोग के निर्देशों से अवगत कराया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व सन्ध्या पर सभी नागरिकों विशेषकर नये मतदाताओं को बधाई दी

Posted on 25 January 2012 by admin

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री एस0वाई0 कुरैशी ने द्वितीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी नागरिकों विशेषकर हाल ही में पंजीकृत नये मतदाताओं को बधाई दी है तथा सभी मतदाताओं से यह अपील की है कि वे लोकतान्त्रिक निर्वाचन प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा बन कर इसे अधिकाधिक सफल बनायें। उन्होंने कहा है कि मतदाताओं की सहभागिता एक मजबूत, जीवंत और अधिक परिपूर्ण लोकतंत्र की ओर ले जायेगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने द्वितीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने सभी नागरिकों, विशेष कर, हाल ही में पंजीकृत हुए मतदाताओं को भेजे गये अपने संदेश में कहा है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राष्ट्र निर्माताओं द्वारा हम सब को दिये गये सवैधानिक अधिकारों को समर्पित है, जिसमें सभी धर्म, वर्ग, जाति, सम्प्रदाय, भाषा या सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से मतभेद किये बिना प्रत्येक भारतीय नागरिक को वयस्क मताधिकार का अधिकार प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग देश की लोकतांत्रिक संरचना की मर्यादा बनाये रखने में गर्व महसूस करता है तथा निर्वाचन प्रक्रिया में लोगों की अधिकाधिक सहभागिता के लिए प्रयासरत है।
श्री कुरैशी ने अपने संदेश में कहा है कि हाल ही में सम्पन्न हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात् आयोग ने देश के 75 करोड़ मतदाताओं की निर्वाचक नामावली तैयार करने में सफलता पायी है। उन्होंने संदेश में यह भी कहा है कि कुछ पात्र व्यक्ति अभी भी इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाये हैं। आयोग यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति पंजीकृत हो तथा पंजीकृत व्यक्ति अवसर आने पर सभी निर्वाचनों में हिस्सा लें। इस प्रकार मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए संविधान द्वारा दिये गये सर्वोत्तम उपहार का प्रयोग कर लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आज जो मतदाता शपथ लेंगे वह उनका हमारा स्वयं में, हमारे देश में तथा लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था का पुनः पुष्टीकरण है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज 5329 मामलों में 35 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 25 January 2012 by admin

लाल-नीली बत्ती के दुरूपयोग के 104 मामलों में दर्ज हुए 26 एफ0आई0आर0
11 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्तलगभग 21 हजार व्यक्ति सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द
119 अवैध असलहे एवं 108 कारतूस सीज
3 जनपदों में 4030 लीटर अवैध शराब बरामद
फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने आज जब्त किये 17.00 लाख रूपये

अब तक 5.72 लाख मामलों में कार्रवाई 2548 एफ0आई0आर0 दर्ज
लाल-नीली बत्ती, झण्डों के 4266 मामलों में 1842 एफ0आई0आर0
सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत लगभग 11.56 लाख व्यक्ति हुए पाबन्द

अभियान के तहत 3.00 लाख से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये 3202 अवैध असलहे एवं 4983 कारतूस सीज
आबकारी प्रवर्तन दल ने लगभग 1.75 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 5329 मामलों में 35 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 119 अवैध असलहे एवं 108 कारतूस जब्त करते हुये लगभग 21 हजार व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा की गई कार्यवाई के तहत आज 3 जनपदों-अलीगढ़, रामपुर एवं देवरिया में 4030 लीटर  अवैध शराब जब्त करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। फ्लाइंग स्क्वायड/ निगरानी दल द्वारा आज 17 लाख से अधिक रूपये जब्त किये गये।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 104 मामलों में कार्यवाई करते हुए 26 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 18 मामलों में 4 तथा अन्य 5 मामलों में 5 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्हांेने बताया कि हथियार बनाने वाले 231 अवैध कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 11362 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 23 हजार से अधिक व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया और 6914 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग  5.72 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2548 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 4266 मामलों में 1842 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। अन्य प्रकरणों के 2893 मामलों में 502 एफ0आई0आर0 भी दर्ज कराये गये हैं। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत लगभग 11.59 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 3202 अवैध असलहे एवं 4983 कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 14 हजार से अधिक लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले लगभग 6775 हजार अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 3.00 लाख से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा प्रदेश में अब तक लगभग 1.75 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 29.83 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि जब्त की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन आयोग ने गाजियाबाद के थाना नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर को तत्काल स्थानान्तरित करने के दिये निर्देश

Posted on 25 January 2012 by admin

चुनाव से संबंधित एवं फील्ड ड्यूटी से भी हटाया
इंस्पेक्टर के विरूद्ध सर्विस रूल के तहत सख्त कार्यवाई करने के निर्देश

गत दिनों गाजियाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली नगर गाजियाबाद श्री एस0एल0 मौर्य के विरूद्ध कैश सीजर में अनियमितता बरतने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। प्राप्त शिकायतों की जांच डी.आई.जी. एस.टी.एफ. द्वारा करायी गयी।
एस.टी.एफ. की जांच रिपोर्ट के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग ने थाना प्रभारी कोतवाली नगर गाजियाबाद श्री एस0एल0 मौर्य को उनके वर्तमान पद से तत्काल स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने यह भी निर्देश दिये हैं कि श्री मौर्या की विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 में चुनाव से संबंधित कोई ड्यूटी न लगाई जाय और न ही उनकी कहीं फील्ड में तैनाती की जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012

Posted on 25 January 2012 by admin

दूसरा चरण

    दूसरे चरण में कुल 1201 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे।
    आज नामांकन पत्रों की जांच की गयी।
    जांच के दौरान 57 नामांकन पत्र निरस्त किये गये।
    1144 नामांकन पत्र वैध पाये गये।
    नाम वापस लेने की अन्तिम तिथि  27 जनवरी है।

तीसरे चरण का नामांकन

    तीसरे चरण में आज 191 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
    तीसरे चरण में अब तक कुल 249 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
    नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 28 जनवरी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चैथे चरण का नामांकन

Posted on 25 January 2012 by admin

    प्रदेश के विधानसभा निर्वाचन में चैथे चरण के 11 जिलों के 56 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 25 जनवरी से प्रारम्भ हो रही है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह 11.00 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जायेगी।
    चैथे चरण में 5 मण्डलों-लखनऊ, फैजाबाद, कानपुर, चित्रकूटधाम, एवं इलाहाबाद के 11 जिलों-हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, छत्रपति शाहूजी महराजनगर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी।
    चैथे चरण में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 1.73 करोड़ है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या लगभग 96.46 लाख महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 77.66 लाख है।
    चुनाव वाले जनपदों में लगभग 13 हजार पोलिंग सेन्टर तथा लगभग 18 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 19 हजार ईवीएम का प्रयोग होगा।
    मतदान 19 फरवरी को होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

JDU(Janata Dal United) Candidate List for UP Election 2012

Posted on 25 January 2012 by admin

picture-025picture-027

Comments (0)

लगातार मौतो के पीछे बहुत बड़ी साजिश का शक जताया

Posted on 25 January 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने एनआरएचएम घोटाले के गवाहों की हो रही लगातार मौतोेें के पीछे बहुत बड़ी साजिश का शक जताया है। इसलिए इस पूरे मामले की जांच बहुत बारीकी से कराने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया है। जिससे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। उन्होने कहा कि सीबीआई की जांच पर अब लोगों का भरोसा डगमगा रहा है क्योकि सीबीआई इस घोटाले के बडे़ और असली साजिशकर्ता को बचा रही है।
सीबीआई के द्वारा जांच की जा रही एनआरएचएम घोटाले की गुत्थी के पीछे 8000 करोड के घोटाले का मामला है। जिसमें मुलायम सिंह से लेकर मायावती के कार्यकाल में लूट मचाई गई है। घोटाले की नींव मुलायम सिंह के शासनकाल में पड़ी और मायावती की सत्ता में ये न सिर्फ बदस्तूर जारी रही बल्कि नई बुलंदी पर पहुंची। अब इस घोटाले को छुपाने के लिए सबसे बडी साजिश रची जा रही है। जिसके चलते दो पूर्व सीएमओ डाॅ विनोद आर्य और डाॅ वीपी सिंह की हत्या हुई, एक डिप्टी सीएमओ डाॅ वाईएच सचान की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई और अब सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील वर्मा की आत्महत्या। जो ये साफ करती है कि इस करोडों-अरबों की लूट में जांच तो बस बड़े मुहरों को बचाने का खेल मात्र है।
श्री कलराज मिश्र जी ने कहा कि ये जांच का खेल तब तक चलता रहेगा जब तक कि इस मामले से जुडे रसूखदारों को क्लीनचिट नहीं दी जाती है। नियंत्रण एवं महालेखा परिक्षक ने अपने आॅडिट में साफ कहा है कि एनआरएचएम की लूट का खेल मुलायम सिंह के शासन में शुरू हुआ था और मायावती के शासन में भी जारी है। इसकेे कारण गरीब, मासूम तक पहुंचने वाली दवा खुद भ्रष्टाचार की बीमारी से ग्रस्त हो गई। आज तक इस मर्ज का दवा नहीं ढूढ़ी जा सकी, क्यांेकि इस मर्ज की थाह लेने वाला डाॅक्टर ही नहीं चाहता कि ये मर्ज को कैेसे ठीक किया जाय। भाजपा का स्पष्ट मानना है कि इस मर्ज का इलाज अब देश के सबसे बडे सर्जन यानी प्रधानमंत्री की देख-रेख में किया जाना चाहिए। बीजेपी को पूरा विश्वास है अगर जांच निष्पक्षता से हुई तो मुलायम सिंह और मायावती जेल में जायेंगे। जिन्हे कांग्रेस अब तक बचाती आ रही है। यूपीए की सरकार घोटाले के बडे़ गुनाहगारों को पकडने की बजाय छोटे गुनाहगारों पर कार्रवाई कर इसे निपटाना चाहती हैं।
श्री कलराज मिश्र ने बहुत तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि इन हत्याओं के पीछेे एक बड़ी साजिश है। जिन्ह़़ंे या तो सुराग दबाने के लिए रास्ते से हटाया जा रहा है या फिर इस घोटाले के असली सूत्रधार तक न पहुंचने देने के लिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मैक्स ने ‘‘सारे हफ्ते लगे रहो…वीकेंड पर पड़े रहो‘‘ अभियान को किया तेज

Posted on 25 January 2012 by admin

हिन्दी फिल्मों और विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण करने वाले भारत के सबसे लोकप्रिय चैनल मैक्स ने सप्ताहांत के दौरान दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों को प्रचारित करने के लिए अपने नए अभियान ‘‘सारे हफ्ते लगे रहो…वीकेंड पर पड़े रहो‘‘ को आॅन-ग्राउंड प्रसारित करने की योजना बनाई है। मैक्स ने इस संचार अभियान को हाल ही में अपने चैनल पर शुरू किया था। इस अभियान के माध्यम से मैक्स सप्ताहांत पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों की दर्शक संख्या अधिक-से-अधिक बढ़ाना चाहता है।

‘‘सारे हफ्ते लगे रहो…. वीकेंड पर पड़े रहो‘‘ अभियान की शुरूआत मैक्स पर वीकेंड के दौरान प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के प्रति दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई थी। मैक्स पर सप्ताहांत के दौरान सदाबहार सुपरहिट फिल्मों का प्रसारण किया जाता है। वीकेंड प्रोग्राम्स को प्रोमोट करने के लिए टेलीविजन, सोशल मीडिया और आॅनलाइन मंच पर 3 श्रृंखलाओं को पेश किया गया था। ये तीनों हास्य विज्ञापन फिल्में केन्द्रीय संचार थीम पर आधारित थी और इसमें दिखाया गया था कि पूरे सप्ताह काम में व्यस्त रहने के बाद सप्ताहांत पर मैक्स पर दिखाई जाने वाली ब्लाॅकबस्टर फिल्मों को देखना, खुद को तरोताजा करने कर सबसे बेहतर उपाय है।

अब इस अभियान को आॅनग्राउंड (पर्दे से बाहर) शुरू करने के लिए मैक्स ने वीकेंड पर विभिन्न माॅल्स में विशिष्ट कार्यक्रमों को पेश करने की योजना बनाई है। इसके तहत 11 शहरों - मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, नागपुर, जयपुर, वाराणसी, मेरठ और आगरा में स्थित माॅल में इस अभियान को शुरू किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर मैक्स माॅल में एक बेडरूम/हाॅल सेटअप स्थापित करने जा रहा है। यहां पर एक टीवी स्क्रीन लगाई जाएगा, जिस पर दर्शक पूरे दिन आराम से बैठकर मैक्स पर प्रसारित होने वाली फिल्मों को देख सकेंगे। इसका उद्देश्य मैक्स पर वीकेंड के मनोरंजक कार्यक्रमों को प्रोमोट करना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in