महामहिम श्री राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी करेंगे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश में आगामी 25 जनवरी 2012 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार इस अवसर पर प्रत्येक बूथों पर विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले मतदाताओं को शपथ दिलाई जायेगी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के महामहिम श्री राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी भाग लेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल महामहिम श्री राज्यपाल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सृजन प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात् उसका अवलोकन करेंगे। मण्डलायुक्त, लखनऊ श्री प्रशांत त्रिवेदी श्री राज्यपाल एवं अतिथियों का स्वागत करेंगे। इसके पश्चात् महामहिम श्री राज्यपाल मतदाताओं को शपथ दिलायेंगे। उन्होंने बताया कि श्री राज्यपाल द्वारा मतदाता सूची सर्च इंजन व एसएमएस आधारित सूचना प्रेषण व्यवस्था, सी0डी0, सोविनियर तथा मतदान लोगो का विमोचन किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि श्री राज्यपाल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार तथा मतदान पहचान पत्रों का वितरण भी किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा, प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्रा, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त भी समारोह को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् महामहिम श्री राज्यपाल का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग की ब्राण्ड एम्बेस्डर श्रीमती मालिनी अवस्थी/एनएसएस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण होगा। लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार सागर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह कहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने जिलों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बूथ लेबल आफीसर (बी0एल0ओ0) द्वारा बूथ पर प्रातः 11ः00 बजे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वी0आर0सी0) पर सायं 3ः00 बजे तथा जिला मुख्यालयों पर सायं 5ः00 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में युवाओं तथा महिलाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित जिलों के कालेजो/महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाये। सभी केन्द्रों पर मतदाताओं को बैज लगाया जायेगा तथा मतदाता शपथ दिलायी जायेगी।
श्री सिन्हा के अनुसार स्कूल/कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन कराया जायेे, इस प्रयोजन हेतु कालेजों के प्रधानाचार्य/निदेशकों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली जाये। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों की विभिन्न समाचार पत्रों की पेपर कटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई जाये तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस), एनसीसी तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड के वालेन्टियर्स का पूरा सहयोग प्राप्त किया जाये। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रमुख/स्थानीय समाचार पत्रों आदि में संबंधित जिले के जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन हेतु आयोग के निर्देशों के अनुरूप जिला तहसील तथा पोलिंग सेन्टर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्तों तथा सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी आयोग के निर्देशों से अवगत कराया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com