Archive | December 5th, 2011

जिलाधिकारी ने 14 पर्यवेक्षणीय अधिकारियो का नवम्बर माह का वेतन रोका

Posted on 05 December 2011 by admin

तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के अन्तर्गत उचित दर की दुकानों पर लगाये गये 14 पर्यवेक्षणीय अधिकारी अपनी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये, जिसके कारण जिलाधिकारी अजय चैहान ने इन सभी 14 पर्यवेक्षणीय अधिकारियों का माह नवम्बर 2011 का वेतन रोक दिया है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी ने सचेत किया है कि जनपद की समस्त उचित दर की दुकानों पर लगाये गये पर्यवेक्षणीय अधिकारीगण निर्धारित पर्यवेक्षण तिथियों में अपनी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें और निर्धारित प्रारूप पर वितरण की सूचना सम्बन्धित कार्यालयों में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें । यदि उनके द्वारा अपनी ड्यूटी नही की जाती है तो उनका वेतन रोकने सम्बन्धी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

20 Days Long Pad -Yatra against Human Rights Violations in Uttar Pradesh reached Bareilly covering 250+ KM

Posted on 05 December 2011 by admin

img_00131Mayawati Government has crossed every limit of inefficiency and mis-governance. If one count upon the ill/mis-deeds, one will say Mayawati Govt. has lost all moral right to continue in government.
Rapes murders, loot, corruption all have made life of general public miserable. Breaking all records over the years, number of complaints from UP remained highest with NHRC. Crime records of the State again poorest in the whole country.
29+ elected legislators/ministers are involved in heinous crimes. Long list of scams and all this have only erosion the trust of general public in democratic system in the state.
Team of Human Rights Cell under leader ship of Sudhir Aggarwal, National Convener reached Bareilly(UP) on  05th Dec., 2011. To be noted that  Sudhir Aggarwal and his team is on Pad-yatra from 27th Nove.,2011 started from BJP office , Lucknow  covering villages, kasbas and cities, will reach BJP Head office , New Delhi on 16th Dec.,2011 covering 500+KM . On their way, team is interacting with masses, organizing sabhas, issueing litretures, holding press conferences to create awareness of human Rights as guaranteed by Constitution of India.
Shailender Thakur, Rakesh Khanna, Ravi Satija, Ritesh Tomar, Dinesh Jindal, Dinesh Shastri, Brijesh Bhutani and many others are dedicatedly and actively participating in the Abhiyan.
img_00531Since 27th Nov.,2011, the day Pad-Yatra was flagged-off by Smt. Kiran Maheshwari ji, Hon’ble National General Secretary, BJP, Team of Human Rights cell has covered areas, villages, kasbas in and around Hajrat Ganj, Mahavir Park, Raipur, Bakshi Ka Talab, Tikari, Behar Karari, Fakalpur, Etonja,nwada, Banoga, Ataria, Kavran, sahjanpur,  Godhana, Athraula, Kuchara Bangla,Biju Amore, Maninapur,  Sirsauli, Singhauli, Madaripur, Jatora, Manpara, Sitapur,Chadar, Maholi, Village Neri, Shahajahan pur, Farid pur and many more villages on their way to Bareilly covering 250+KM.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष ने स्थलीय निरीक्षण में बुन्देलखण्ड पैकेज के तहत कराये गये कार्याें को सराहनीय व संतोषजनक पाया

Posted on 05 December 2011 by admin

  • बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समग्र विकास हेतु राज्य सरकार के 10,685 करोड़ रू0 के पैकेज के मांग के सापेक्ष केन्द्रीय योजना आयोग द्वारा मात्र 1596 करोड़ रू0 की धनराशि स्वीकृत
  • बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास हेतु स्पेशल एरिया इंसेन्टिव पैकेज घोषित किया जाये
  • छोटे किसानों हेतु बकरी पालन योजना विशेष लाभकारी
  • बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाये

मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने आज एनेक्सी मीडिया सेन्टर में प्रेस प्रतिनिधियों को केन्द्रीय योजना आयोग के दो दिवसीय झांसी दौरे के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समग्र विकास हेतु केन्द्र सरकार से 10,685 करोड़ रू0 के पैकेज की मांग की थी, जिसके सापेक्ष वर्ष 2009 में मात्र 3,506 करोड़ रू0 का पैकेज स्वीकृत किया गया। जिसमें से मात्र 1,596 करोड़ रू0 का ए0सी0ए0 (अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता) स्वीकृत किया गया, शेष अंश चालू योजनाओं के अन्तर्गत है। उन्होंने बताया कि अब तक जितनी धनराशि स्वीकृत है, उसके सापेक्ष 76 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है और 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हैं तथा शेष कार्य भी अपने अन्तिम चरण में हैं।
मुख्य सचिव ने बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के त्वरित विकास हेतु केन्द्रीय योजना आयोग से स्पेशल एरिया इन्सेन्टिव पैकेज की मांग की गयी। इसके साथ बुन्देलखण्ड क्षेत्र की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यहां के किसानों के लिए ऋण माफी योजना भी लागू करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि आयोग को बुन्देलखण्ड पैकेज में पेयजल व सिंचाई की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा है। इस क्रम में राज्य सरकार द्वारा कमान्ड ट्यूबवेल, निजी नलकूपों के ऊर्जीकरण आदि के प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति देने को कहा गया।
मुख्य सचिव ने बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में नहरों की लाइनिंग का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे 20 से 25 प्रतिशत पानी नुकसान होने से बच जायेगा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में डी0पी0ए0पी0 व नान-डी0पी0ए0पी0 ब्लाकों के वर्गीकरण की वर्तमान व्यवस्था को समाप्त किया जाये और पूरे क्षेत्र को डी0पी0ए0पी0 क्षेत्र के लिए अनुरूप सुविधायें उपलब्ध करायी जायें।
मुख्य सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 500-1000 की आबादी के ग्रामों को जोड़ने की योजना के प्रस्ताव तत्काल स्वीकृत की जाये। इसी प्रकार राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के मजरों के विद्युतीकरण के प्रस्ताव को भी शीघ्र मंजूर किया जाये। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने बुन्देलखण्ड पैकेज के तहत कराये गये विभिन्न कार्याें के स्थलीय निरीक्षण मंे कार्याें को संतोषजनक व सराहनीय पाया।
पथरई कैनाल के निरीक्षण में जिसकी लाइनिंग का कार्य 04 करोड़ रू0 की लागत से कराया गया है, से पूर्व में 1056 हेक्टेअर भूमि की सिंचाई के स्थान पर अब दुगने क्षेत्र की सिंचाई हो सकेगी।
निरीक्षण में किसानों को सिंचाई हेतु एच0डी0पी0 पाइप वितरण की योजना विशेष लाभकारी पायी गयी। इससे पानी का किसी प्रकार रिसाव नहीं होता है और खेत को पूरा पानी सिंचाई हेतुु मिलता है। स्थलीय निरीक्षण में वन विभाग की चैकडैम व वनीकरण की योजना से आस-पास के गांवों में भूगर्भ जल स्तर काफी ऊपर पाया गया। इसी प्रकार बरूआ सागर में राष्ट्रीय औधानिक मिशन के तहत साइट्रस प्रजाति के पौधों के रोपण के भी काफी लाभदायक परिणाम देखने को मिले।
मुख्य सचिव ने बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में डगवेल कुओं के साथ 03 इंच वाले ट्यूबवेल को भी स्वीकृति दी जाये। उन्होंने बताया कि कुछ कुएं गिरने की शिकायत पायी गयी थी। निरीक्षण में इसका कारण जल्दी व ज्यादा बारिश होना पाया गया। इस वर्ष बारिश 12 जून से शुरू हो गई थी। उन्होंने बताया कि डगवेल 10-15 मीटर गहरे व 4-6 मीटर व्यास के होते हैं और इसके निर्माण में 90 से 120 दिन का समय लगता है। बारिश जल्दी होने के कारण चिनाई का कार्य समय से नहीं हो पाया। इस कारण कुछ कुएं गिर गये थे। अब इन सारे कुओं का निर्माण शीघ्र करा दिया जायेगा, क्योंकि निरीक्षण में छोटे किसानों के लिए यह कुएं सिंचाई व पेयजल हेतु काफी उपयोगी पाये गये।
मुख्य सचिव ने बताया कि बकरी पालन योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को 01 बकरा व 10 बकरी प्रदान करने का प्राविधान था। शुरू में बकरियों के मरने की सूचना प्राप्त हुई थी। जांच में इसका कारण प्रारम्भ में बकरियों को बगैर टीकाकरण के वितरित करना पाया गया। इस प्रकरण में ललितपुर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा 03 पशु चिकित्साधिकारियों को निलम्बित किया गया तथा झांसी के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा 02 पशु चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 13 हजार बकरियां छोटे किसानों को वितरित की जा चुकी हैं। केन्द्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष ने भी अपने निरीक्षण में इस योजना को काफी फायदेमन्द पाया है। नयी नस्ल की बकरियां देने से किसान एक साल में 50 हजार रू0 तक की आमदनी कर सकता है।
मुख्य सचिव ने बताया कि सालारपुर योजना में टेंडर अनियमितता के सम्बन्ध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सकरवा डैम के निरीक्षण में 05 डैम में से एक डैम ज्यादा बारिश के कारण गिरा पाया गया, इसका शीघ्र निर्माण करा दिया जायेगा। निरीक्षण में चेकडैम सिंचाई के लिए बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी पाये गये। उन्होंने बताया कि पथरई डैम के विस्थापितों को बसाया जा रहा है। इसके आबादी क्षेत्र के पास 02 कुएं भी बनाये गये। निरीक्षण में इन कुओं में पानी पाया गया। डैम के विस्थापितों को 2001 व 2005 में मुआवजा वितरित किया जा चुका है।
मुख्य सचिव ने बताया कि बुन्देलखण्ड पैकेज के तहत जितनी भी योजनाओं में विकास कार्य कराये जा रहे हैं, उसका विवरण लाभार्थीवार उस जिले की वेबसाइट पर दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में 07 मुख्य मण्डियों के निर्माण में से 06 मण्डियों के स्थल चयन का कार्य पूर्ण हो गया है तथा छोटी मण्डियों में से 80 प्रतिशत के भूमि चयन का कार्य पूर्ण हो गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है

Posted on 05 December 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बुंदेलखंड पैकेज को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार की बयानबाजियों को चुनावी स्टंट बताया और कहा कि केन्द्र ने मनरेगा के भ्रष्टाचार में भी इसी तरह की बयानबाजी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद हृदय नारायण दीक्षित ने आज रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि केन्द्र की कांगे्रस व राज्य की बसपा सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है। बसपा केन्द्र की भ्रष्ट सरकार का समर्थन कर रही है। केन्द्र राज्य की भ्रष्ट बसपा सरकार को संरक्षण दे रही है। जनहित के कार्यो से दोनो का कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा केन्द्र और राज्य मजहबी आरक्षण को लेकर भी मिलीजुली लड़ाई लड़ रहे हैं। मजहबी वोट बैंक को लेकर तीनों दलों में होड़ है लेकिन तीनों अल्पसंख्यकवादी हैं। कांगे्रस-सपा-बसपा तीनों ही दल भ्रष्टाचार व उ0प्र0 के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार हैं।
श्री दीक्षित ने कहा कि घोटाला करना ही केन्द्र सरकार की एकमात्र उपलब्धि  है। राज्य की बसपा सरकार में भी घोटाले रोज खुल रहे हैं। दोनों ही भ्रष्टाचारी सरकारों में आपसी समझौता है। दोनो एक दूसरे के खिलाफ बयान देते हैं। लेकिन आपस में मिले रहते हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस व बसपा अलोकप्रिय हो चुके हैं। सपा का माफियाराज जगजाहिर है। बुंदेलखंड में बसपा सरकार ने भ्रष्टाचार किया है। विकास के सभी कार्यो के लिए आवंटित धनराशि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। जनता तीनों को दण्डित करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कैबिनेट मन्त्री के खिलाफ मोके पर जांच आरोंपो की पड़ताल

Posted on 05 December 2011 by admin

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री अब्दुल मन्नान के खिलाफ लोकायुक्त जांच मे शिकायत पर नियुक्त वारिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुधीर जायसवाल के नेतृत्व मे उनके निर्वाचन क्षेत्र मे संण्डीला पंहुचकर आरोंपों की जांच की जिसमे मतदाता सूची में फर्जी वाणा जमीन पर नाजायज कब्जा रिसतेदारों और अपने चहीतो को सहित दर्जनों मामलों में जांच की और हकीकत से रुबरु हुये। लोकायुक्त की जांच टीम 11ः45 पर पराग डेरी के प्रोडक्ट पुराने तहसील के बाहर दुकान पर बैठे दुकान मालिक अंगूरी शंकर सिंहा के भाई विजय शंकर मिले जिनकी दुकान का उदघाटन मंत्री जी ने किया था। सवालों का जवाब नही दे पाये न ही आवंटन के कागज दिखा सके। यहाॅ बाद जांच टीम 02 बजे उन्नाव रोड पर स्थित अमर नाथ और विश्वनाथ की 6 दुकानों मे से 2 पर मंत्री के चाचा फजलू का कब्जा हैं। विश्वनाथ के अनुसार हमारे पास पक्की रजिस्ट्री है। परन्तु 2 दुकानों पर उनका कब्जा नाजायज कब्जा हैं तहसील थानें के बीच की जमीन पर भी निर्माण कार्य करवा रहे है। जिसे रुकवाया गया। इस सम्बंध में मण्डी सचिव को भी फटकार लगायी। स्टे के बावजूद निर्माण कार्य कैसे हो रहा है। ये जमीन पेट्रोल पम्प और मण्डी समिति के बीच की है। कार्ट मे केश है और उसपर स्टे भी है। जांच टीम नें लेखपाल सेसमस्त जानकारी ली और सचिव हरिश्चन्द्र के बयान लिये। शिकायत कर्ता अनुराग त्रिपाठी ने कहा जिला प्रशासन सभी कार्यवाही मे लीपापोती कर रहा है। महिला अस्पताल मे सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य निजी हैसियत से कर रहे है। डी0एम ए0के सिंह राठौर ने बताया कि हमसे 9 दिसम्बर तक आख्या मांगी गयी है। निर्धारित तिथि को हम भेजेगे। जांच टीम को जब जनपद की मीडिया ने घेरा और सभी फर्जी वाणेा पर जानकारी चाही तो जवाब नही दिया बगैर जवाब दिये जांच टीम चली गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘‘आगरा विकासः मेरा योगदान‘‘ अभियान में नागरिको का भारी उत्साह

Posted on 05 December 2011 by admin

photo1‘‘आगरा विकासः मेरा योगदान‘‘ अभियान में नागरिको का भारी उत्साह

मण्डलायुक्त अमृत अभिजात की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार‘‘ आगरा विकास: मेरा योगदान ‘‘ (AGRA DEVELOPMENT AND  MY CONTRIBUTION) अभियान की लगभग चार घण्टे चली बैठक में स्थानीय नागरिकों तथा संस्थाओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया और रचनात्मक सोच के साथ सुझाव और अपने अपने योगदान पर चर्चा की। विभिन्न क्षेत्रों में विकास हेतु 11 समूहों का गठन किया गया है। सभी समूहों की ओर से पावर पाइन्ट प्रस्तुति द्वारा समस्या, सुझाव और समाधान पर सार्थक चर्चा हुई।
श्री अमृत अभिजात ने कहा कि यह प्रसन्नसा की बात है कि आगरा के विकास के लिए स्वयं नागरिक आगे आकर हर सम्भव सहयोग के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि बहुत मेहनत के बाद सुझाव और कार्य योजनाओं का विवरण नागरिकों ने प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक इस अभियान से जुडकर अपना सहयोग दे सकता है।
उन्होंने कहा कि प्राप्त सुझावों को वर्किंग ग्रुपो में समूहवार बैठक कर क्रियान्वयन किया जायेगा। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा, पर्यटन, आदि क्षेत्रों जन सहयोग की अनेक सम्भावनाओं की ओर भी ध्यान दिलाया।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज की तारीख में विजन न बनाकर आगामी बीस वर्षो की आवश्यकताओं को देखतें हुए प्रोजेक्ट बनायें। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कार्यो की नियमित समीक्षा भी की जायेगी।
डी. आई.जी. असीम अरूण ने यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, निर्धारित टेस्ट के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने पुलिस पट्रोलिंग सिस्टम आदि के वारे में जानकारी दी।
टूरिज्म एण्ड हैरीटेज कन्जरवेशन समूह की ओर से राजीव नारायण ने पार्किंग सुविधा, कनेक्टीविटी, यमुना नदी विकास (River cruise) पर्यटन बन्धु गठन , पर्यटन उत्सव, उद्यान उत्सव आदि के बारे में बताया।
‘‘पर्यावरण सुधार योजना‘‘ ग्रुप की ओर से श्री रमन ने यमुना प्रदूषण नियन्त्रण, वैट लैण्ड विकास विद्यालयों में पर्यावरण शिक्षा, तथा नगर की सीवर, सफाई, वृक्षारोपण आदि पर विस्तार से जानकारी दी।
लीड बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द गुप्ता ने बताया कि जनपद में इस वर्ष अब तक 30 नई बैंक शाखांए खुल चुकी है और मार्च तक 20 अन्य नई शाखाएं खुलेगी। किसान सुविधा केन्द्र की स्थापना इसी माह की गई है। दो हजार से अधिक आबादी के 310 ग्रामों में बैकिंग सुविधा मार्च 2012 तक शुरू हो जायेगी। गत वर्ष 5 हजार की आबादी पर एक बैंक शाखा थी जो अब 4 हजार की आबादी पर एक बैंक शाखा हो गई है। इस वर्ष 3875 करोड के ऋण में से 1800 करोड रूपया कृषि क्षेत्र के लिए है और किसान केडिट कार्ड से जनपद सन्तृप्त हो गया है।

——–2

2/

‘‘एग्रीकल्चर एण्ड रूरल इनोवेशन‘‘ ग्रुप की ओर से कमल जीत सिंह ने ग्रामों को गोद लेने की योजना, कृषि, उद्यान, प्रसंस्कण, डेयरी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आदि पर कार्य योजना की जानकारी दी।
हैल्थ ग्रुप के एस0के0 कालरा ने मेडिकल चार्टर के विकास की आवश्यकता बताते हुए हैल्थ चार्टर, वायो मेडिकल वेस्ट, स्कूलों में हैल्थ प्रोग्राम, आदि के बारे में बताया। एस.एन. मेडिकल कालेज में सुविधाओं के बारे में डा0 प्रजापति ने जानकारी दी।
इन्फ्रास्टकचर ग्रुप में अजीत फौजदार व के.सी. जैन ने आधार भूत सुविधाओं के विकास और उनकी उपयोगिता पर चर्चा की। सोशल सेक्टर ग्रुप में तूलिका कपूर ने शिक्षा, यूथपार्क, खेल सुविधाओं का विकास आदि जन समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया।
ई-गवनेंस तथा आई.टी. सेवाओं के गु्रप की ओर से अरूण गुप्ता ने ई-सुविधा केन्द्र, लोकवाणी, सोशल मीडिया, ई-विजनेस केन्द्र आदि की जानकारी दी। देवाशीष ने जल प्रबन्धन और सफाई पर चर्चा की। उद्योग और व्यापार समूह की ओर से राजेश गोयल ने नया औद्योगिक क्षे़त्र बनाने, नान पालुटिंग उद्योगों की स्थापना आदि पर जानकारी दी। शिक्षा तथा संस्थागत विकास समूह में प्रवण शर्मा ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार, पुस्तक मेले, साहित्यिक मेले आदि के बारे में विस्तार से बताया।
यातायात प्रबन्धन और पुलिस-सुरक्षा ग्रुप के डा0 आनन्द राय ने पब्लिक यातायात प्रणाली को मजबूत बनाने, एकल मार्ग, इलैक्ट्रानिक सिंगनल, आटो रिक्शा शैल्टर,होर्डिंग फ्री जोन आदि अनेक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। डा0 संजय चतुर्वेदी ने धन्यवाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने दूरदर्शन के वरिष्ठ संवाददाता ए0के0वाट के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted on 05 December 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने लखनऊ दूरदर्शन के वरिष्ठ संवाददाता श्री ए0के0वाट के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
सुश्री मायावती जी ने स्वर्गीय ए0के0वाट के शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है।
ज्ञातव्य है कि श्री वाट का आज उनके लखनऊ स्थित आवास पर प्रातः हृदय गति रूकने से निधन हो गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2011
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in