प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री अब्दुल मन्नान के खिलाफ लोकायुक्त जांच मे शिकायत पर नियुक्त वारिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुधीर जायसवाल के नेतृत्व मे उनके निर्वाचन क्षेत्र मे संण्डीला पंहुचकर आरोंपों की जांच की जिसमे मतदाता सूची में फर्जी वाणा जमीन पर नाजायज कब्जा रिसतेदारों और अपने चहीतो को सहित दर्जनों मामलों में जांच की और हकीकत से रुबरु हुये। लोकायुक्त की जांच टीम 11ः45 पर पराग डेरी के प्रोडक्ट पुराने तहसील के बाहर दुकान पर बैठे दुकान मालिक अंगूरी शंकर सिंहा के भाई विजय शंकर मिले जिनकी दुकान का उदघाटन मंत्री जी ने किया था। सवालों का जवाब नही दे पाये न ही आवंटन के कागज दिखा सके। यहाॅ बाद जांच टीम 02 बजे उन्नाव रोड पर स्थित अमर नाथ और विश्वनाथ की 6 दुकानों मे से 2 पर मंत्री के चाचा फजलू का कब्जा हैं। विश्वनाथ के अनुसार हमारे पास पक्की रजिस्ट्री है। परन्तु 2 दुकानों पर उनका कब्जा नाजायज कब्जा हैं तहसील थानें के बीच की जमीन पर भी निर्माण कार्य करवा रहे है। जिसे रुकवाया गया। इस सम्बंध में मण्डी सचिव को भी फटकार लगायी। स्टे के बावजूद निर्माण कार्य कैसे हो रहा है। ये जमीन पेट्रोल पम्प और मण्डी समिति के बीच की है। कार्ट मे केश है और उसपर स्टे भी है। जांच टीम नें लेखपाल सेसमस्त जानकारी ली और सचिव हरिश्चन्द्र के बयान लिये। शिकायत कर्ता अनुराग त्रिपाठी ने कहा जिला प्रशासन सभी कार्यवाही मे लीपापोती कर रहा है। महिला अस्पताल मे सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य निजी हैसियत से कर रहे है। डी0एम ए0के सिंह राठौर ने बताया कि हमसे 9 दिसम्बर तक आख्या मांगी गयी है। निर्धारित तिथि को हम भेजेगे। जांच टीम को जब जनपद की मीडिया ने घेरा और सभी फर्जी वाणेा पर जानकारी चाही तो जवाब नही दिया बगैर जवाब दिये जांच टीम चली गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com