Posted on 01 December 2011 by admin
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्वाचन अघिकारियो को ये दिशानिर्देश दे दिया गया कि अमिट स्याही का कोई भी बूंद उगली पर लगाते समय जमीन पर न गिरने दिया जाये । मतदान स्याही की पूरी हिफाजत करे इसलिये प्याली को चैडी तली बाली पात्र मे मिट्टी या रेत से तीन चैथाई भाग को मिट्टी मे दवाकर रखे । फिर प्लास्टिक की सींक से मतदाता की उगली पर लगाये इस सींक को निशान लगाते समय नीचे की तरफ लम्बाई से रखकर पकडे नही तो स्याही नीचे जायेगी और उपयोगिता करने वाले पर गिरेगी । यदि मतदाता के बाये हाथ की तर्जनी उगली न हो तो बाये हाथ की ही मध्यमा, अनामिका अंगूठे पर लगाये यदि दोनो हाथो की उगली न हो तो दाहिने पैर की उगली पर स्याही लगाये ये दिशानिर्देश सहायक निर्वाचन अधिकारी को मिल चुका है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 December 2011 by admin
जिले में ऐच आई वी पाजिटिव रोगीयो संख्या में काफी बढोत्तरी हो चुकी है केवल जिला अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार जहाॅ 2004 मे 1 रोगी था उनमे अब 92 की वृद्वि हो गई । जिनमे 30 महिला एवं वाकी पुरूष है । स्वास्थ्य विभाग इसे रोकने मे अक्षम साबित हो रहा है एच आई वी (हयूमेन इमो डिफीसियेन्सी वायरस) एक्वायरड सिंडोम ही एडस का मुख्य कारण बनता है जिसके पाजिटिव लक्षण को ही एडस कहा जाता है । से शरीर मे प्रवेष करता है सीडी 4 सेलस पर हमला बोलता है जिससे शरीर धीरे धीरे विनाष की ओर जाता है डाक्टरो के अनुसार प्रति व्यक्ति 500 मे से 100 सीडी 4 सेलस पाये जाते है । जब ये समाप्त होने लगती है तब शरीर की प्रतिरोधात्मे क्षमता खत्म होकर बीमारी को दावत दे बैठता और डायरिया बुखार खाॅसी टीबी निमोनिया फिर एडस पीडित व्यक्ति कहलाकर जान गवा बैठता है । एडस सर्वे उ0 प्र0 के कार्यालय जनपद मे सर्वोदय आश्रम संस्था खगेष्वर पुरवा के आकडो की बात माने तो जनपद मे 400 महिला सेक्स वर्कर महिला मौजूद है जिनमे एफएसडब्ल्यू जिनमे 286 की निषानदेही तय है समलेेंगिक पुरूष (एमएसएम) संख्या 300 है । परियोजना प्रबन्धक प्रभात तिवारी, परामर्षदाता मनोज वर्मा के मुताबिक सबसे ज्यादा एचआईबी के वाहक है । एफएसडब्ल्यू मे 4 महिलाये और 5 पुरूषो को जागरूकता अभियान मे लगाया गया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 December 2011 by admin
देश के रिटेल मार्केट मे विदेषी निवेष पर व्यापारी संगठन लामबन्द होकर सरकार के विरूद्व खडे हो गये है व्यापार संगठन एवं अखिल भारतीय उघोग व्यापार संगठन ने हरदोई बन्द का नारा दिया । जिलाध्यक्ष विमलेष कुमार दीक्षित ने बाताया प्रातःआठ बाजे से सभी दुकाने बन्द है । दस बाजे से जुलूस निकाला शहर का भ्रमण किया और दो बाजे आखिल भारतीय उधोग व्यापार मडल के जिलाध्यक्ष सुरेन्द कुमार गोर के साथ प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा बाजार बन्दी का स्वागत किया । अन्ना टीम के सदस्य अमित गुप्ता ने बन्द का स्वागत किया एंव सर्मथन दिया इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी ए0के0 सिह ने कहा व्यापारी स्वतः बन्द करे तब तो ठीक है किसी को भी जबरदस्ती बन्द कराने की इजाजत नही दी जायेगी । कानून व्यवस्था बिगडने पर प्रशासन सख्त कदम उठायेगा
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com