Archive | November 11th, 2011

संदेश को राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों में बच्चों के बीच प्रसारित करना चाहिए था

Posted on 11 November 2011 by admin

आज ‘शिक्षा दिवस’ के अवसर पर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों को दिये गये संदेश को बच्चों के बीच न प्रसारित कर स्वयं अपना संदेश प्रधानाध्यापकों के माध्यम से पढ़वाने का मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का कृत्य न सिर्फ फासिस्ट मानसिकता का परिचायक है बल्कि प्रधानमंत्री जैसे सर्वोच्च लेाकतांत्रिक पद का अपमान भी है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि केन्द्र सरकार के मुखिया के नाते प्रधानमंत्री का संदेश बच्चों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत बन सकता था और यदि मुख्यमंत्री सुश्री मायावती चाहतीं तो अपने संदेश के साथ ही प्रधानमंत्री के संदेश को भी बच्चों तक पहुंचा सकती थीं। परन्तु उन्होने सभी लोकतांत्रिक और केन्द्र-राज्य सम्बन्धों की गरिमा को पूरी तरह धूल धूसरित करते हुए प्रधानमंत्री के पद को अपमानित करने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही है कि ऐसी ओछी मानसिकता वाली महिला प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज है।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि केन्द्र ने अभी शिक्षा का अधिकार कानून लागू करने के साथ ही 7हजार करोड़ की धनराशि मुहैया करायी है। इसके साथ ही 11हजार नये विद्यालयों के निर्माण एवं 23हजार नये शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। केन्द्र सरकार सर्व शिक्षा अभियान एवं मिड-डे-मील के लिए धन उपलब्ध करा रही है परन्तु आत्म प्रचार की भूखी मुख्यमंत्री सुश्री मायावती केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये क्रान्तिकारी बदलावों की तरफ से जनता का ध्यान हटाना चाहती हैं और खुद सारा श्रेय लेना चाहती हैं। उनका मकसद ‘‘राज्य के अन्दर एक स्वयंभू राज्य’’ स्थापित करना है। जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था में कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अमर स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को ‘‘शिक्षा दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यू0पी0ए0 सरकार ने ही किया था, इसलिए प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह के संदेश को राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों में बच्चों के बीच प्रसारित करना चाहिए था परन्तु मुख्यमंत्री सुश्री मायावती इसमें भी राजनीति तलाश कर रही हैं और एक प्रेरणादायक संदेश से बच्चों को महरूम करके उन्होने स्वयं अपनी जीवन गाथा उन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी आलोचना करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘गुसी पीस प्राइज’ से सम्मानित होंगे सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री एम. के. नारायणन

Posted on 11 November 2011 by admin

jagdish-gandhiसिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल श्री एम.के. नारायणन को आगामी 24 नवम्बर को फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘‘गुसी पीस प्राइज’’ से सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि फिलीपीन्स के राष्ट्रपति महामहिम श्री बेनीगनो एस. एक्युनो-तृतीय इन दोनों प्रख्यात भारतीय हस्तियों को एशियन नोबेल प्राइज कहे जाने वाले फिलीपीन्स के अत्यन्त प्रतिष्ठित सम्मान ‘‘गुसी पीस प्राइज’’ प्रदान कर सम्मानित करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने हेतु डा. गाँधी 20 नवम्बर को फिलीपीन्स के लिए रवाना होंगे एवं आपके साथ श्री राज शेखर चन्दोला एवं श्री शिशिर श्रीवास्तव, हेड, सी.एम.एस. पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कैरियर काउंिन्सलिंग (पी.डी.सी.सी.) भी फिलीपीन्स जायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि फिलीपीन्स सरकार द्वारा 24 नवम्बर को ‘‘गुसी डे आॅफ इण्टरनेशनल फ्रेण्डशिप’’ के रूप में मनाया जा रहा है एवं इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। सम्मान समारोह के एक दिन पूर्व 23 नवम्बर को डा. जगदीश गाँधी रिजल मेमोरियल जाकर फिलीपीन्स के उन योद्धाओं के प्रति अपना सम्मान प्रगट करेंगे जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान की इम्पीरियल आर्मी के विरूद्ध युद्ध लड़ा था। इसके पश्चात डा. गाँधी फिलीपीन्स के महामहिम राष्ट्रपति के साथ लंच में शामिल होने के लिए मनीला स्थित राष्ट्रपति भवन जायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘एशियन नोबेल प्राइज’ के रूप में प्रतिष्ठित ‘‘गुसी पीस प्राइज’’ से दो महान भारतीय हस्तियों को सम्मानित किया जाना देश के लिए गर्व की बात है। डा. गाँधी का सम्पूर्ण जीवन बच्चों के लिए समर्पित है तथापि पिछले 52 वर्षों में अपने अतुलनीय प्रयासों से आपने विश्व स्तर पर ‘विश्व के दो अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य’ की आवाज बुलन्द की है एवं विश्व एकता व विश्व शांति की दिशा में पूरे विश्व में जागरूकता जगाई है एवं ‘‘गुसी पीस प्राइज’’ के माध्यम से डा. जगदीश गाँधी द्वारा बच्चों के अधिकारों व विश्व एकता व शांति हेतु पिछले 52 वर्षों से किये जा रहे अथक प्रयासों को विश्व स्तर पर एक और सम्मान से नवाजा जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री एम.के. नारायणन एक अवकाश प्राप्त आई.पी.एस. पुलिस अधिकारी हंै तथा वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रह चुके हैं। केन्द्र तथा राज्य सरकारों को सुरक्षा मामलों में उचित परामर्श देने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। श्री नारायणन अपने संवैधानिक दायित्वों को सफलतापूर्वक निभाने के लिए जाने जाते हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि विश्वविख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी पूरी निष्ठा एवं दृढ़ता से सिर्फ सी.एम.एस. के ही नहीं अपितु पूरे देश व विश्व के बच्चों में जीवन मूल्य, मानव कल्याण, विश्व बन्धुत्व एवं ईश्वर भक्ति के उच्च आदर्शों को समावेश करने में संलग्न हैं। आप ही के अथक प्रयासों का प्रतिफल है कि विश्वविख्यात सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने गिनीज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है एवं वर्ष 2002 में सी.एम.एस. को यूनेस्को द्वारा ‘शांति शिक्षा पुरस्कार’ से नवाजा गया। डा. गाँधी को अब तक देश व विश्व स्तर पर अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विराट ब्राहम्ण महासम्मेलन की तैयारी

Posted on 11 November 2011 by admin

100_2102जनपद की प्रतिष्ठित और सबसे पुरानी एक दषक से ब्राहमणों की हितसाधना मंे लगी हुई भगवान परषुराम सभा के प्रयासों से एक विराट ब्राहम्ण महासम्मेलन का आयोजन 25 दिसंबर को जनपद के राजकीय इंटर काॅलेज में शुरू करने का अभियान चल रहा है। जिसमें सचिव भगवान परषुराम सभा के केके द्विवेदी ने बताया कि सभी ब्राहम्ण मनिषियों से चाहे वह गरीब हो या अमीर अधिकारी हो या मजदूर हम सहयोग लेकर ब्राहम्णांें में एकता का संकल्प लेकर सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं। इसमें ब्राहम्ण सभा के सभी ब्राहम्ण विद्धान अपने अपने विचार प्रकट करके ब्राहम्णों को एकता के सूत्र में बांधे और उनकी कमियों को भी उजागर करने मेे सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का स्वरूप बृहद होगा और इसके परिणाम भी जनपद में दूरगामी होगे। इस अवसर पर सचिव केके द्विवेदी के अलावा एडवोकेट उमेष बाजपेई, कीर्ति प्रकाष अवस्थी, रामनाथ द्विवेदी, गंगा पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फाइलों में बन्द ब्लाइंड मर्डर केस, कैसे और कब होगा इनका खुलासा, क्या जनपद मे आयेगा कोई रोबिनहुड

Posted on 11 November 2011 by admin

जनपद हरदोई में हत्याओ का सिलसिला थम नहीं रहा किसी का खुलासा होता तो कोई मामला पुलिस की फाइलों में कैद होकर रह जाता फिर कुछ समय बाद उसमें फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस को गुमनाम अंधेेरे में कैद कर दिया जाता है। उनमें लावारिष जो रेलवे लाइन के पास मिलती है वो भी किसी का भाई पिता या पति के रुप में होता है। कोई विस्तृत क्षेत्र्र नहीं केवल हरदोई से कौढ़ा स्टेषन के बीच सप्ताह में दो शव मिलने का औसत है जो महीने मे 8 या 10 शव कई सालों से प्राप्त हो रहे है। लावारिष के रुप मे कभी भी कहीं पर उनकी षिनाख्त नहीं हो पा रही, कोई भी विज्ञापन या पोस्टर चस्पा करके जानकारी लेने की कोषिष नही की जाती। केवल ट्रेन से गिरकर मृत्यु होने का कारण बताया है। गंभीरता पूर्वक आर0पी0एफ या जी0आर0पी इन्हंे क्यों नही लेती। ऐसे प्रकरण मे इनके पास से कोई पहचान या रेलवे टिकट भी नहीं मिलता है वजह केवल एक ही होती है कि गिरनेे से मृत्यु हुई और फाइल बंद कर दी जाती है। यही हाल जनपद पुलिस का है। कोतवाली देहात मे एक लेखपाल को पीट पीट कर मार डाला गया, सुरसा ब्लाक मे एक युवक की हत्या हो जाती है, बिलग्राम मे डाक्टर की हत्या एक नहींे दो नहीं दर्जनो मामलों मे पुलिस का रवैया उदासीन रहा। इन केसो का खुलासा अभी तक नही हो पाया है। इस सम्बंध मंे एएसपी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि कहीं कोई निदोष न फंस जाये इसलिये पूरी जांच करके ही खुलासा किया जाएगा। केवल इसी वर्ष 4 मई को लेखपाल की महेंद्र नगर मे हत्या हुई, षिवपार महोलिया में व्यापारी की हत्या 25 मई को, 6 जून को सुरसा मे युवक की हत्या ,19 जून को बिलग्राम मे डाक्टर की हत्या , 15 फरवरी को साण्डी में 7 अक्टूबर को पहाड़पुर में 10 अक्टूबर को रहेलिया मे 28 सितम्बर को गोटरिया में आखिर कब होगा इनका खुलासा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के बच्चों के नाम संदेश में शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया

Posted on 11 November 2011 by admin

प्रगतिशील विचार एवं शिक्षा पाने का संकल्प अपने स्व0 दादाजी से प्राप्त किया - माननीया मुख्यमंत्री जी

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने शिक्षा दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के बच्चों के नाम भेजे संदेश में कहा है ‘‘मुझे खुशी है कि आज मैं अपने राज्य के बच्चों से सीधे बात कर रही हॅू। इस पत्र के माध्यम से मैैं आप सब से शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में चर्चा करना चाहती हँू।‘‘
माननीया मुख्यमंत्री जी ने अपने पत्र में लिखा है ‘‘मैं आप सभी के सामने भारतरत्न डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर को उदाहरण के रूप में रखना चाह रही हँू। भारत के संविधान के निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने देश के संविधान में 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया था। डाॅ0 अम्बेडकर ने अपने छात्र जीवन में गैर बराबरी की दूषित परम्पराओं एवं समाज में प्रचलित कुरीतियों का बहादुरी से सामना करते हुए अपनी बेमिसाल लगन और दृढ़ संकल्प शक्ति से उच्च शिक्षा एवं प्रतिष्ठा अर्जित की। अपनी इसी लगन और संकल्प के कारण वे देश के महान व्यक्ति बने।‘‘
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा है ‘‘प्यारे बच्चों, मुझे भी एक साधारण सरकारी स्कूल में पढ़ने का मौका मिला। यह मेरे दादाजी स्व0 श्री मंगला उर्फ मंगल सेन जी के प्रगतिशील विचार एवं संकल्प थे कि वे अपने पोतों की तरह अपनी पोतियों को भी जरूर पढ़ा-लिखा कर होनहार बनायेंगे। मैं अपनी मेहनत व लगन के साथ-साथ अच्छा काम करके सफलता प्राप्त करने के अपने स्वभाव के कारण बचपन से ही लगातार आगे बढ़ती रही और अपने भाइयों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करती रही। अन्ततः दिल्ली विश्वविद्यालय से बी0ए0 व बी0एड0 तथा एल0एल0बी0 की उच्च डिग्री हासिल करने के बाद मैंने सरकारी स्कूल में अध्यापिका की नौकरी की। आगे चलकर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मैंने जीवन प्रारम्भ किया और आज आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े प्रदेश, उत्तर प्रदेश की मैं चैथी बार मुख्यमंत्री हँू। मेरा मानना है कि आप सब भी शिक्षा के माध्यम से महान बन सकते हैं और देश, प्रदेश और समाज की सेवा कर सकते हैं।‘‘
माननीया मुख्यमंत्री जी के मुताबिक डाॅ0 अम्बेडकर के द्वारा दी गयी संवैधानिक व्यवस्था का ही परिणाम है कि आज प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार मिला है और हमनेे अपने प्रदेश में भी शिक्षा का हक दिलाने का संकल्प लिया है। इस हक को दिलाने के लिए हमारे प्रदेश में मुफ्त शिक्षा, मुफ्त पुस्तकें, दोपहर का भोजन, लक्ष्य समूह के बच्चों को यूनीफार्म आदि की व्यवस्था की गयी है। हमने ’शिक्षा के हक’ को दिलाने के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली भी बनायी है।
पत्र के अन्त में उन्होंने लिखा है ‘‘प्यारे बच्चों ! आप सब जानते हैं कि आज से कुछ समय पहले यह सब सुविधायें हर जगह नहीं थी। हमारी यह कोशिश रही है कि प्रदेश के बच्चे, चाहे वे किसी धर्म या जाति के हों, चाहे अमीर या गरीब हों, बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी कर सकें। मैं आप सब से उम्मीद रखती हूं कि आप सब विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होकर एक भयमुक्त वातावरण में पढ़े, अपने सवालों को शिक्षकों के सामने रखें और पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करें, ताकि आप अपने अन्दर निहित क्षमताओं को पूरी तरह से विकसित कर सकें। प्रदेश के समस्त नौनिहालों के लिए मेरा बहुत-बहुत प्यार और आशीर्वाद।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानमंत्री को पत्र लिख मुख्यमंत्री प्रदेष वासियों को गुमराह कर रही है- राजनाथ सिंह

Posted on 11 November 2011 by admin

011भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री राजनाथ ंिसह ने आज जन स्वाभिमान यात्रा के दूसरे दिन गोंडा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री द्वारा बात-बात पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखना जनता को गुमराह करना व धोखा देना बताया। श्री सिंह ने कहा कि एक तरफ प्रदेश की मुख्यमंत्री खाद की कमी को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखती है वहीं दूसरी तरफ  जब प्रदेश स्तर पर खाद की उपलब्धता को लेकर विभागीय समीक्षा होती है तो प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री द्वारा दावा किया जाता है कि खाद की कहीं कोई कमी नहीं है और खाद की उपलब्धता का स्तर 100 फीसदी है। शासन के स्तर पर परस्पर विरोधी स्वर सुनाई दे रहे हैं। जिसका स्पष्टीकरण बसपा सरकार को देना चाहिए।
श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन में व्याप्त भ्रटाचार के कारण ही किसानों को खाद की यह कृत्रिम कमी का सामना करना पड़ रहा है। यह सरकार न केवल किसान विरोधी है बल्कि गरीब और बेरोजगार लोगों की भी विरोधी है। यदि ऐसा नहीं होता तो गरीबों को रोजगार देने के उद्देष्य से चलायी जा रही योजना ‘मनरेगा’ में उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रूपये का भ्रटाचार नहीं हुआ होता। प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र की मानीटरिंग कमेटी ने बलरामपुर, गोण्डा समेत प्रदेश के कई जनपदों में ‘मनरेगा’ में धांधली के मामले पकड़ें है। बलरामपुर में तो ‘मनरेगा’ की धनराशि में से प्रदेश सरकार ने 10 करोड़ के कलेंडर, बाल्टी और कुर्सी खरीद डाली। गोण्डा में भी करीब 5 करोड़ की मनमानी खरीद हुईं। केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा में हुई धांधली की जांच के लिए सी.बी.आई. की जांच की संस्तुति की गई है, मगर प्रदेश सरकार सी.बी.आई. जांच से भाग रही है। यदि प्रदेश सरकार का दामन दागदार नहीं है तो वह सी.बी.आई. से क्यों घबरा रही है। बसपा सरकार ने दो दिन पहले गन्ने का सरकारी समर्थन मूल्य 240-250 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया जो कि प्रदेश के किसान संगठनों एवं राजनीतिक दलों की अपेक्षाओं से काफी कम है। इन सभी की मांग कम से कम 300 रूपये प्रति क्विंटल से लेकर 350 रूपये प्रति क्विंटल की थी। मंहगाई और अन्य समस्याओं के चलते गन्ने के लागत मूल्य में यानि इनपुट कास्ट में 35-40 फीसदी की वृद्धि हुई है जबकि प्रदेश सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य सिर्फ 17-18 फीसदी ही बढ़ाया है। भाजपा ने प्रदेश के गन्ना किसानों से वायदा किया है कि यदि वह विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता में आती है तो किसानों को गन्ने की कीमत कम से कम 300 रूपये प्रति क्विंटल दी जायेगी। जानकारी प्राप्त हुई कि प्रदेश के कई स्थानों पर गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। यहां वर्ष 2007 तक के भुगतान अभी तक लम्बित है। मैं प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि वह गन्ना किसानों के सभी बकाये का भुगतान अविलम्ब करे। प्रदेश का किसान इस समय खाद की भयंकर किल्लत का सामना कर रहा है। खाद की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने में यह सरकार पूरी तरह असफल रही है। खाद की कमी के चलते किसानों को यूरिया की बोरी 297 रूपये के स्थान पर 700 रूपये में खरीदनी पड़ रही है और ‘डाई’ तो एक हजार रूपये में भी किसानों को नहीं मिल पा रही है।
श्री सिंह ने कहा कि यदि भाजपा प्रदेश में सत्ता में आई तो ‘मनरेगा’ में हुई सभी धांधली और घोटाले की सी.बी.आई. जांच करायेगी। आज के समाचार पत्रों में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का यह बयान प्रकाशित हुआ है, जिसमें उन्होंने अन्ना हजारे और विपक्षी दलों की आलोचना की है कि हम लोगों को भ्रटाचार पर मुखर होने की क्या जरूरत है? श्री सिंह ने कहा कि कांगे्रस अध्यक्षा को आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए क्योंकि सरकार वह चला रही हैं अथवा चलवा रही हैं। अतः जिम्मेदारी भी उन्हीं की बनती है।
कांग्रेस अध्यक्ष को सबसे पहले यह सवाल केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार से पूछना चाहिए कि क्या जरूरत थी 2जी स्पेक्ट्रम अलोकेशन में 1,76000 करोड़ का घोटाला करने की, क्या जरूरत थी काॅमन वेल्थ गेम के आयोजन में 80,000 करोड़ रूपये का गबन करने की, आदर्श हाउसिंग सोसायटी प्रकरण में घोटाला करने की। श्रीमती सोनिया गांधी यह जवाब दे कि यूपीए शासनकाल में हुए घोटालों पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है? और जब प्रदेश में भ्रष्टाचार का विरोध हो रहा है तो वे विपक्षी दलों पर आरोप लगा रही है। पहले तो कांग्रेस पार्टी द्वारा खुलकर भ्रटाचार किया जाता है और जब पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन होता है तो कांग्रेस द्वारा विपक्ष को नसीहत दी जाती है। कांग्रेस पार्टी का शासनकाल भ्रष्टाचार के कारनामों से भरा पड़ा है और देश की जनता अब इस भ्रटाचार से मुक्ति चाहती है। और भ्रष्टाचार के संदर्भ में कांग्रेस और बसपा की दुरभि संधि को जनता भलिभांति समझ चुकी है और आगामी चुनाव में इसे ध्वस्त करेगी।
जनसभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, राष्ट्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री विनोद पाण्डेय, पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 महेन्द्र सिंह, बावन सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह, पंकज चैधरी, सुभाष त्रिपाठी, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
यह यात्रा आज बलरामपुर से प्रारम्भ होकर जयप्रभा ग्राम गोण्डा, इटियाथोक, गिलौली, सुभाषपुर, गोण्डा, डुमरियाडीह, बलेश्वर गंज, वजीरगंज, नवाबगंज, कटरा, धधौवा, विक्रमजोत, छावनी, हरैया, महराजगंज, कप्तानगंज, दुधौरा, गोटवा होते हुए बस्ती पहुंची। जिसमें तीन बड़ी जनसभाओं और अनेक स्वागत सभाओं को संबोधित किया।  कल यह यात्रा बस्ती से प्रारम्भ होकर नौगढ़ तक जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जन स्वाभिमान यात्राओं से मिल रहा अपार जनसमर्थन जनक्रान्ति का रूप ले चुका है

Posted on 11 November 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जन स्वाभिमान यात्राओं से मिल रहा अपार जनसमर्थन जनक्रान्ति का रूप ले चुका है। पार्टी कार्यकर्ता और आमजन की सहभागिता से उत्साहित इन यात्राओं में 13 नवम्बर को नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी आ रहे हैं।
पार्टी मुख्यालय पर बातचीत में प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इन यात्राओं को मिल रहे अपार जनसमर्थन से स्पष्ट है कि लोग उ0प्र0 की अपराध एवं भ्रष्टाचार में सिर से पैर तक डूबी हुई बसपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर सुशासन, सुरक्षा, समृद्धि के सशक्त विकल्प के रूप में प्रदेश की जनता स्वीकार कर रही है। कल से राजनाथ सिंह के नेतृत्व में द्वितीय चरण की यात्रा बहराइच से तथा कलराज मिश्र के नेतृत्व में यात्रा हमीरपुर से प्रारम्भ हुई। आज क्रमशः यह यात्राएं बलरामपुर से प्रारम्भ होकर बस्ती तथा कानुपर से प्रारम्भ होकर इटावा पहुंची हैं। 13 नवम्बर को श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में चल रही जन स्वाभिमान यात्रा में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पडरौना में तथा कलराज मिश्र के नेतृत्व में चल रही जन स्वाभिमान में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज हरदोई में संबोधित करेंगी।
उन्होंनेे बताया कि इसी प्रकार 14 नवम्बर को श्री कलराज मिश्र के नेतृत्व में यात्रा में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्मृति ईरानी, सण्डीला (हरदोई) से उन्नाव तक की जनसभाओं को संबोधित करेंगीं। 15 नवम्बर को राजनाथ सिंह नेतृत्व में चल रही यात्रा में स्मृति ईरानी सम्मिलित होंगी। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर को श्री राजनाथ के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा में पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा एवं कलराज मिश्र के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा में मुख्तार अब्बास नकवी विशेष रूप से सम्मिलित होंगे। 17 नवम्बर को अयोध्या में दोनों यात्राओं के समापन के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, उपाध्यक्ष विनय कटियार, मुख्तार अब्बास नकवी, महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही समेत प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी संबोधित करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि 9 नवम्बर से 17 नवम्बर के बीच श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली द्वितीय चरण की जन स्वाभिमान यात्रा बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, फैजाबाद जिलों से होते हुए लाखों मतदाताओं तक भ्रष्टाचार, अपराध, अहंकार, तानाशाही के खिलाफ जन जागरण करते हुए यात्रा अयोध्या पहुंचेगी।
इसीप्रकार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र की नेतृत्व वाली जनस्वाभिमान यात्रा अपने दूसरे चरण में हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर, कानपुर देहात, औरैय्या, इटावा, सिकोहाबाद, मैनपुर, कन्नौज, फर्रूखाबाद, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, हरचंदपुर, जगदीशपुर, फैजाबाद से होते हुए लाखों मतदाताओं तक सशक्त भारत का संकल्प व संदेश देते हुए यात्रा अयोध्या पहुंचेगी। श्री पाठक ने बताया कि उ0प्र0 में पिछले कई वर्षो से बसपा-सपा-कांगे्रस के भ्रष्टाचार एवं अपराध के संयुक्त उपक्रम में ताला लगाने का समय आ गया हेै। 17 नवम्बर को होने वाले विजय संकल्प समागम में उ0प्र0 के भ्रष्टाचार के सिहांसन में आखिरी कील ठोंकने के संकल्प के साथ सुशासन एवं राम राज्य का शंखनाद होगा।
श्री पाठक ने बताया कि 18 नवम्बर को श्री लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा उ0प्र0 में प्रवेश करेगी। 18 नवम्बर को जनचेतना यात्रा बिजनौर, नजीमाबाद, नगीना, धामपुर, अफजलगढ़ में रहेगी। 19 नवम्बर को यह यात्रा रामपुर, मुरादाबाद, जे0पी0नगर,गजरौला, गढमुक्तेश्वर, हापुडत्र पिलखुंवा, गाजियाबाद में रहेगी। रामपुर एवं गाजियाबाद में श्री आडवाणी जी विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 20 नवम्बर को यह जनचेतना यात्रा का समापन दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इस अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को श्री आडवाणी संबोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मजदूर भूखमरी के कगार पर है

Posted on 11 November 2011 by admin

जनस्वाभिमान यात्रा के नायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि पूरब का मानचेस्टर रहा प्रमुख औद्योगिक केन्द्र कानपुर की पहचान अब बीमार औद्योगिक केन्द्र के रूप में हो गई है। इसके लिए सपा-बसपा-कागें्रस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि  मजदूर भूखमरी के कगार पर है। प्रदेश में औद्योगिक विकास शून्य की ओर है। उ0प्र0 बीमार व पिछड़ा प्रदेश होकर रह गया है। पूरे प्रदेश में दलित उत्पीड़न चरम सीमा पर है। बीमारियाँ जानलेवा रूप लेती जा रही है। उनको रोकने का कोई ठोस प्रबन्ध नहीं हो पा रहा है।
उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती की दोषपूर्ण कार्यशैली के कारण किसान मजदूर व्यापारी शिक्षक, विद्यार्थी सब के सब तबाह है। रवि की बुआई के लिए किसानों को खाद बीज पानी बिजली की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। बिचैलियों के माध्यम से धान की खरीद हो रही है। किसान को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। उनके पास रिकवरी आ रही है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश में हजारों किसानों ने आत्महत्या कर ली। आज किसान खेती छोड़कर भागने को मजबूर है।
श्री मिश्र ने कहा कि पिछले दस वर्षों के सपा-बसपा शासन ने प्रदेश के स्वाभिमान को रौंदा है तथा दोनों ने भ्रष्टाचार के माध्यम से प्रदेश का दोहन किया है। सपा सरकार में ’’जबरा मारे रोवे न दे’’ की वाली हालात थी। दरोगा कोतवाल को कौन कहे एसपी तक को कार्यालय से खींच कर मारा गया।  अपहरण अराजकता आम बात थी। इन सबसे छूटकारें के लिए लोगों ने बसपा की सरकार बनायी लेकिन हालत और बूरे हो गये। बसपा के मंत्री विधायक मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार कर रहे है। पूरे प्रदेश में दिन दहाड़े सरेआम हत्याएं हो रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले अधिकारी को पागल करार दिया जा रहा है। उन्होंने डीआईजी डी.डी. मिश्र द्वारा लगाये गये आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तब हमने सड़क बिजली पानी खाद की व्यवस्था को प्राथमिकता दी थी, तथा किसानों के ऋण के लिए क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, व्यापारियों के टैक्स का सरली करण किया गया था किन्तु आज व्यापारी सैट-वैट-मैट से परेशान है। विरोध करने पर उसकी दिनदहाड़े हत्या हो रही है। पुनः हम सरकार में आने पर किसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण किसान बीमा तथा कन्याओ के लिए लाड़ली योजना लागू करेगें ।
श्री मिश्र ने कहा केन्द्र की काग्रेस सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार, घेाटाले पर घोटाले करती चली आ रही है। जिसके कारण महगाई चरम सीमा पर पहुँच गई। आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। सपा व बसपा के लोग सदन में केन्द्र सरकार के साथ होते हैं और अपना समर्थन देते हैं।  बाहर विरोध का नाटक करते हैं। दिल्ली में दोस्ती लखनऊ में दुश्मनी का खेल जारी है। जबकि टूजी स्प्रेक्ट्रम जैसे घोटाले में केन्द्र की कांग्रेस सरकार फसती है तो बचाने में अपना समर्थन देते है। यह प्रदेश की जनता के साथ छलावा है।
प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बसपा दुनिया की पहली सरकार है जिसके डेढ़ दर्जन मंत्री हटाये गयेे है। उनके ऊपर दुराचार, भ्रष्टाचार के आरोप लगे आज पूरा प्रदेश बेहाल है। उद्योगों का पलायन हो रहा है। जनता के ऊपर लगाये गये करो के पैसे से करोड़ों की मूर्तियाँ लगा दी गयी जब तक उ0प्र0 का मस्तक ऊँचा नहीं होगा। तक तक भारत का मस्तक ऊंचा नहीं होगा। यह जनस्वाभिमान यात्रा उ0प्र0 को बचाने के लिए निकाली गई है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जनता अराजकता, अपहरण उद्योग, भ्रष्टाचार से छुटकारा पाने के लिए एक स्वच्छ सरकार की कल्पना की थी परन्तु बसपा सरकार जब सत्ता मंे आई तो साइकिल के गुंडे हाथी पर सवार होकर जनता को सरेआम लूटने लगे।
श्री शाही ने कहा कि कानपुर की औद्योगिक इकाई जिसके लिए उसकी पहचान थी जो अब बंद हो गई हैं। जनता भुखमरी के कगार पर है। इस सरकार के पास भ्रष्टाचार और अत्याचार करने से फुर्सत नहीं है। ये तीनों दल प्रदेश की जनता को गुमराह करके येन-केन-प्रकारेण अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में अपराधी सीना ताने सरेआम चल रहे है। भ्रष्टाचार सरकार का संस्कार हो गया है। बिना पैसा दिये कोई काम नहीं हो रहा है जनता त्रस्त है, सरकार मस्त है जनता बेहाल मंत्री मालामाल है। चुनाव चाहें जब हो अब बसपा जायेगी भाजपा आयेगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ कोविन्द ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री दलितों की हितैषी है तो बतायें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितने दलितों पिछड़ो बिना पैसे के नौकरी दी। कितने स्कूल खोले, कितने अस्पताल खोले और कितने नये उद्योग लगाये।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी शिवप्रताप शुक्ला, स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार, पे्रमलता कटियार, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, , स्वतंत्र देव सिंह देवेन्द्र सिंह भोले, सुजीत सिंह टीका, दिनश दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है

Posted on 11 November 2011 by admin

10-11-aसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर तरफ लूट मची हुई हैं हर काम में कमीशन वसूला जाता है। केन्द्र के संकेत पर बसपा राज में उत्तर प्रदेश को चरने के लिए हाथियों को छोड़ दिया गया है। इस पर कांग्रेस का दिखावटी गुस्सा है। सीबीआई, राज्यपाल और आयकर विभाग को  उत्तर प्रदेश के हालात पर गुस्सा क्यों नही आता है?
श्री यादव यहां पार्टी मुख्यालय में लखनऊ पूर्वी क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती जूही सिंह के नेतृत्व में स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक महासंघ, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों, प्रबंधकों, पिछड़ा वर्ग विकास एसो0 उत्तर प्रदेश एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं भाजपा, बसपा, कांग्रेस तथा लोकतांत्रिक कांग्रेस से आए सैकड़ों लोगों के समाजवादी पार्टी के सदस्यता ग्रहण समारोह के मौके पर सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी एवं धर्मेन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित थे। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष आज राष्ट्रीय लोकदल एवं अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा के कई पदाधिकारी भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने आगत साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों की सरगर्मी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। समाजवादी क्रान्तिरथ जनपदों में घूम रहा है। इस यात्रा को प्रबल समर्थन एवं सहयेाग मिल रहा है। भारी भीड़, जिसमें नौजवान, महिलाएं एवं अल्पसंख्यक बड़ी संख्या में शामिल है, इसमें उमड़ रही है। दूसरे दल बहुत पीछे छूट गए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा 16 नवम्बर,2011 को एटा में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के साथ चुनाव की रणभेरी बज जाएगी।
10-11-dउन्होने कहा कि मंहगाई और भ्रष्टाचार ने लोगों को तबाह कर दिया है। आम आदमी का जीना मुश्किल है। कर्ज और तंगहाली के शिकार किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे है। सरकार ने गन्ना और गेहूॅ के अपर्याप्त दाम निर्धारित किए हैं जिससे किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है। बसपा सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है।
श्री यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और केरोसिन के दाम बढ़ाकर गरीबी बढ़ाने और गरीबों को मिटाने का काम किया है। प्रदेश की बसपा सरकार भी इसमें साझीदार है। इन सरकारों ने खाद, पानी, बिजली जैसी बुनियादी चीजें तो मुहैया नहीं कराई है, स्मारकों, पार्को में पत्थरों के जंगल उगा दिए है। मुख्यमंत्री ने जिन्दा रहते अपनी और अपने माता पिता भी मूर्तियाॅ लगवाकर वह काम किया है जो अब तक किसी नेता ने नहीं किया है। पत्थर के 2 हजार से ज्यादा हाथी राजधानी में लगवा दिए। इन पर प्रति हाथी एक करोड़ रूपए का खर्च आया हैं। जनता के धन की यह लूट है।
समाजवादी पार्टी नेता ने कहा कि कांग्रेस और बसपा में प्रदेश के विकास से खिलवाड़ करने की मिलीभगत है। दोनों एक दूसरे की संरक्षक है। भाजपा सिर्फ सांप्रदायिकता का जहर फैलाने में माहिर है। जनता भ्रष्टतंत्र से छुटकारा पाने के लिए बेचैन है। प्रदेश में पूरी तरह तबाही और बर्बादी का आलम है। सीएमओ की हत्या होती है, डिप्टी सीएमओ की जेल में हत्या हो जाती है। डीआईजी की गिरफ्तारी हो जाती है। आईएएस अधिकारी आत्महत्या करने को मजबूर होता है। मंत्री, विधायक बलात्कार लूट और हत्या में जेल की हवा खा रहे हैं। लोकायुक्त की रिपोर्ट पर मंत्री बर्खास्त हो रहे हंै। प्रशासन पर मुख्यमंत्री का नियंत्रण नहीं रह गया हैं। इस अराजकता, भ्रष्टाचार और अत्याचार से तभी छुटकारा मिलेगा जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होने सभी का आवाहन किया कि वे अपनी पूरी निष्ठा से 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने में सक्रिय सहयोग करें।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों में सैन्य अधिकारी सर्वश्री कै0 डी0बी0 सिंह, सूर्य नारायण सिंह, पारसनाथ यादव, एच0एन0 यादव, एस0बी0 सिंह, समाजसेवी एवं शिक्षिका डा0 किरन सिंह, रीता सिंह,फूलचन्द्र यादव,  राधेश्याम गुप्ता, लल्लू सिंह डा0 संजय सिंह, डा0 रजनीश पाण्डेय एवं स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक महासंघ के संरक्षक डी0डी0 सिंह यादव, उपाध्यक्ष एस0के0 सिंह, लालजी यादव, बी0उी0 सिंह, वी0वी0 सिंह, फूल कुमारी महासचिव संतराम सिंह चैहान, सचिव अनिल कुमार सिंह, रंजीत सिंह, अशोक द्विवेदी, प्रबंधक हरिशंकर सिंह, अवधेश सिंह चैहान, एम0आई0 हुसैन, के0पी0 ओझा, सभाजीत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यालय प्रबंधक समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
लोकतांत्रिक कांग्रेस के महासचिव श्री श्याम बहादुर सिंह लहरी, कांग्रेस से सर्वश्री जैनेन्द्र सिंह, मो0 जावेद, इकबाल पूर्व जिलाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस गोरखपुर रवि शर्मा, जितेन्द्र सिंह, अवनीश गुप्ता, भाजपा से सर्वश्री उस्मान अहमद खाॅ, जयराम सिंह, डा0 संजय सिंह, राहुल सिंह, अनुराग पाण्डेय, शिवनन्दन सिंह, अशोक वर्मा बहुजन समाज पार्टी से सर्वश्री ललित वर्मा, कौशल पाण्डेय कौशलेन्द्र मिश्रा, अजय प्रधान,एडवोकेट, जितेन्द्र उपाध्याय, एस0एन0 गोस्वामी, संजय यादव, क्षत्रिय महासभा (यूथ बिग्रेड) के फैजाबाद मण्डल के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह, भूतनाथ व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष मो0 सुहैल वारसी, महामंत्री सुश्री प्रतिभा वर्मा, पिछड़ा वर्ग विकास एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव श्री रामपाल ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।
पाल बघेल धनगर महासभा के जिन लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली उनमें प्रमुख है सर्वश्री गेंदालाल आर्य धनगर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय  पाल बघेल महासभा मण्डलीय अध्यक्ष एवं नौकपाल सिंह बघेल जिलाध्यक्ष पाल बघेल धनगर महासभा तथा श्री प्रवेन्द्र बघेल। रालोद साॅसद श्रीमती सारिका बघेल के श्री गेंदालाल श्वसुर और भूपेन्द्र, भुवनेन्द्र तथा प्रवेन्द्र देवर है।

Comments (0)

प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण संदेश को प्रसारित किये जाने में मुख्यमंत्री सुश्री मायावती राजनीति तलाश रही हैं

Posted on 11 November 2011 by admin

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह के देश भर के प्राइमरी स्कूलों में स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले संदेश को देश के तमाम गैर कांग्रेस शासित राज्यों में बच्चों के बीच प्रसारित किये जायेंगे, किन्तु उ0प्र0 एक ऐसा राज्य है जहां प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण संदेश को प्रसारित किये जाने में मुख्यमंत्री सुश्री मायावती राजनीति तलाश रही हैं। राज्य सरकार का यह कदम न सिर्फ निन्दनीय है बल्कि किसी भी हालत में बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस संदेश में प्रधानमंत्री श्री सिंह के अपने जीवन के उन दिनों का संस्मरण है जब वह प्राइमरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और किस कठिनाइयों और संघर्षों से उन्हें गुजरना पड़ा। बच्चों को प्रेरित करने वाले इस संदेश में लिखा है कि ‘‘जब मैं गांव के प्राइमरी स्कूल जाता था तो गांवों में न तो बिजली थी और न ही पक्की सड़कें थीं। यातायात के साधन नहीं थे। मैं पैदल स्कूल जाता था। लेेकिन मैंने कठिन परिश्रम किया जिसका मुझे ईनाम मिला और मैंने इसी कठिन परिश्रम के बदौलत कामयाबी हासिल की और भारत के महत्वपूर्ण पदों तक पहंुचा।’’ उक्त प्रेरणादायी संदेश को आगामी 14नवम्बर को देश भर के सभी प्राइमरी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के माध्यम से बच्चों के बीच प्रसारित किया जाना है।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह के उक्त संदेश को उ0प्र0 के तीन लाख प्राइमरी स्कूलों में प्रसारित कराने हेतु राज्य सरकार के पास संसाधन नहीं है और उसने अपनी असमर्थता व्यक्त कर दी है, जबकि मुख्यमंत्री की फोटोयुक्त संदेश की होर्डिंग्स को स्कूलों के बाहर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री को प्राइमरी स्कूलों के होनहार बच्चों के बीच प्रधानमंत्री के इस प्रेरणादायी संदेश केा पहुंचाने में भी राजनीति सूझ रही है, जो कि किसी भी तरह उचित नहीं है। देश के भावी कर्णधारों को प्रधानमंत्री के इस प्रेरणाप्रद संदेश से वंचित करना मुख्यमंत्री की तानाशाही रवैये का परिचायक है। उ0प्र0 के 3 लाख प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के साथ मुख्यमंत्री सुश्री मायावती अन्याय कर रही हैं।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी भूल रही हैं कि प्रदेश के 3 लाख प्राइमरी स्कूलों में, जहंा प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह का संदेश प्रसारित किया जाना है, उन स्कूलों में सबसे अधिक गरीब, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे ही शिक्षा ग्रहण कर करते हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री के इस प्रेरणादायी संदेश से वंचित रखने का सीधा अर्थ एक ओर जहां उनके विकास में बाधा डालना है वहीं बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व की ‘गरीब, दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक विरेाधी’ मानसिकता का परिचायक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in